शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर: 35 दिन बाद SDM के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हनुमान बेनीवाल ने कहा- सलाखों के पीछे डलवाएंगे

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में रालोपा विधायकों से दुर्व्यवहार को लेकर नागौर एसडीएम सांगवान  के खिलाफ 35 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. ताऊसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर बसी बंजारा बस्ती में 25 अगस्त को अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हुआ था. नागौर एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने बवाल के दौरान अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहने के साथ-साथ पुलिस फोर्सको इशारा कर लोगों को पीटने के लिए उकसाया था, जिसके चलते एसडीएम के खिलाफ दीपांशु सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी एसडीएम पर जमकर निशाना साधा.

पुलिस ने बहुत देर से मुकदमा दर्ज किया-हनुमान बेनीवाल

नागौर एसडीएम दीपांशु सांगवान के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. 35 दिन बाद मामला दर्ज होने के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल  ने बयान दिया कि वे लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने बहुत देर से मुकदमा दर्ज किया. बेनीवाल ने कहा कि विधायकों की रिपोर्ट देने के बाद ये हाल है, तो जनता के मुकदमें क्या दर्ज होंगे. बेनीवाल ने कहा कि अब एसडीएम को सलाखों के पीछे डलवाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बंजारा समाज के एक किशोर की मौत मामले में भी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.गौरतलब है कि ताऊसर में बंजारा समाज के अतिक्रमण हाईकोर्ट के आदेश पर हटाने के दौरान काफी विवाद हुआ, उस दौरान एक जेसीबी चालक की मौत भी हो गई थी. साथ ही साथ दर्जनो बंजारा समाज के लोगों के घर भी टूट गए थे. विवाद होने के बाद हनुमान बेनीवाल व बंजारा समाज के लोगों ने इस मामले में धरने-प्रदर्शन किये थे. वहीं मामले में सरकार के राजस्व मंत्री को दखल देनी पड़ी थी और राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद ही धरने-प्रदर्शन खत्म किए गए थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें