शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया

नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया
नागौर: मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर नाबालिग को मुक्त करवाया

नागौर. राजस्थान के नागौर  जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करीकरने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग लड़कीको भी मुक्त कराया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की भी उम्मीद है.

मजदूरी कराने के बहाने लाए थे नागौर

पुलिस के अनुसार बीते दिनों पंजाब की एक महिला ने नागौर में अपनी नाबालिग बेटी को बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि पंजाब से मंजीत कौर, राजू एवं सतनाम सिंह ने मजदूरी के बहाने उसकी लड़की को नागौर लेकर आए, जहां उन्होंने उसे हुड़ीया इलाके में बेच दिया. शिकायत के बाद एसपी विकास पाठक ने मानव तस्करी विरोधी टीम के साथ किशोरपुरा गांव में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को नाबालिग लड़की वहां मिल गई. पुलिस टीम ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक महीने पहले उसे और दो अन्य लड़कियों को उनके पड़ोसी मंजीत कौर, सतनामसिहं व राजू गंगानगर उन्हें नागौर में मजदूरी के लिए लाए थे.मामले मे यह भी खुलासा हुआ कि तीनों आरोपियों ने हुड़ीया निवासी गिगाराम जाट के घर पर उन तीनों लड़कियों को बंधक बनाकर रखा था. नाबालिग लड़की ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसे जस्साराम को 70 हजार रुपए में बेच दिया था और उसकी जबरदस्ती शादी भी करवा दी थी. पीड़िता ने बताया कि करीब 20-25 दिनों तक जस्साराम उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार  करता रहा. मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवा दिया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बलात्कार करने वाले आरोपी जस्साराम जाट व मानव तस्करी के धंधे में लिप्त गिगाराम जाट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिगाराम गच्छीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. इसके बाद गच्छीपुरा थाने के एएसआई अयूब खान व महिला कांस्टेबल संतोष ने पंजाब के कोटकपुरा से मंजीत कौर को गिरफ्तार (arrest) किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें