रविवार, 6 अक्टूबर 2019

जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल ने बैटल एक्स डिविजन का पदभार सम्भाला

जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल ने बैटल 
एक्स डिविजन का पदभार सम्भाला 

 जैसलमेर मेजर जनरल राकेश कपूर विशिष्ट सेवा मेडल ने मेजर जनरल
टी के आइच से 01 अक्टूबर 19 को बैटल एक्स डिविजन के जनरल
आॅफिसर कमांडिग के रूप में पदभार संभाला।
जनरल आॅफिसर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र है ।
वह दिंसबर 1987 मे 63 कैवलरी रेजिमेंट में कमीशन हुए तथा उन्होंन े
44 आर्मड रेजिमेंट कमांड की है। जनरल आॅफिसर ने सभी अनिवार्य सैन्य
कोर्स  किए है तथा उनमें उतकृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही अमेरिका के वाॅर
काॅलेज से स्टाफ कोर्स  भी किया है। उनके पास विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ और
कमान अपाॅइंटमेंट में सेवा करने का एक व्यापक अनुभव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें