शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार


एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
एसीबी ने 12 हजार रिश्वत राशि के साथ आबकारी विभाग के पीओ व कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एसीबी टीम   ने कार्रवाई करते हुए आबकारी कांस्टेबल और आबकारी पेट्रोलिंग ऑफिसर को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार ये कार्रवाई परिवादी राहुल सिंह भाटी की शिकायत पर की गई थी. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से तलाशी के दौरान 6 लाख 32 हजार, डोडा पोस्त व हिसाब की पर्चियां भी बरामद की हैं.

ये था पूरा मामला
एसीपी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी के पंजाबी ढाबे पर 3 अक्टूबर की शाम आरोपियों ने चेकिंग कर 1 किलो डोडा पोस्त और उसे पीसने की मिक्सी जब्त की थी, जिसे रिकॉर्ड पर नहीं लेकर पहले पचास हजार की मांग की गई. इस कार्रवाई के लिए सत्यापन 4 अक्टूबर को करवाया गया, जिसमें सौदा 15 हजार में तय हुआ. जिसके एवज में तीन हजार रुपए उसी समय ले लिए गए थे, बाकि शेष 12 हजार आज देना तय हुआ था. नागौर चौराहे पर आरोपी सरवन सिंह ने कार में आकर 12 हजार की रिश्वत राशि प्राप्त की, उसी समय एसीबी की टीम ने छापेमारी(Raid) कर उसे रंगे हाथों दबोच लिया.

आरोपी के पास से 1 किलो डोडा, 632000 रुपए और हिसाब की पर्चियां बरामद
आरोपी ने एसीबी की टीम को देखते ही रिश्वत राशि सड़क पर फेंक दी, जिसे उस समय उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद किया गया. वहीं दूसरे आरोपी लक्ष्मण सिंह को बीएसईबी ने गिरफ्तार कर थाने की बैरक की तलाशी ली गई. जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया. थाने की बेरी में करीब 1 किलो डोडा और 632000 रुपए और हिसाब की पर्चियां बरामद की गई. आज कार्रवाई के दौरान 6 लाख 32 हजार नगद तथा 12 हजार की रिश्वत राशि के साथ कुल 6 लाख 44 हजार 430 रुपए बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें