जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शहिद राजेन्द्रसिंह के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंच शहीद राजेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की उन्होंने शहिद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,उन्होंने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधवाया और सांत्वना दी ,शेखावत ने कहा की मरुभूमि वीरो की धरती हैं जिसकी कोख से राष्ट्र रत्न निकलते हैं ,सरहदी जिले का इतिहास हे मातृ भूमि पर न्योच्छावर हो जाना ,उन्होंने कहा की राजेंद्र सिंह ने शहीद पूनम सिंह , शहीद जय सिंह की परम्परा को आगे बढ़ाया , शेखावत के साथ पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सहित कई नेता,व अधिकारी है साथ ।
जैसलमेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शहिद राजेन्द्रसिंह के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंच शहीद राजेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की उन्होंने शहिद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,उन्होंने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधवाया और सांत्वना दी ,शेखावत ने कहा की मरुभूमि वीरो की धरती हैं जिसकी कोख से राष्ट्र रत्न निकलते हैं ,सरहदी जिले का इतिहास हे मातृ भूमि पर न्योच्छावर हो जाना ,उन्होंने कहा की राजेंद्र सिंह ने शहीद पूनम सिंह , शहीद जय सिंह की परम्परा को आगे बढ़ाया , शेखावत के साथ पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सहित कई नेता,व अधिकारी है साथ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें