बुधवार, 21 अगस्त 2019

जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा हमारा गड़ीसर .और खिल उठे गड़ीसर के निर्मल घाट*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और  ग्रुप फॉर पीपल  के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा हमारा गड़ीसर .और खिल उठे  गड़ीसर के निर्मल घाट*


जैसलमेर

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर गड़ीसर  की सफाई को लेकर एकजुट हुए जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल के साथ शहरवासियों के जोश, जज्बे और जुनून से एकबार फिर से बदहालहमारा गड़ीसर  निखर उठा। ग्रुप फॉर पीपल  और जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद,सेव लाइफ सेव ड्राइव टीम ,ग्रुप की महिला विंग  तथा जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी  के तत्वावधान में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ , संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। अभियान सवेरे 6  बजे शुरू हुआ तथा तीन घंटे तक चले सफाई अभियान में शहरवासियों ने तालाब के भीतरी भाग में बिखरी पॉलीथिन तथा पत्थर हटाने के साथ तालाब में जमा झाडिय़ों कचरे को हटाया। देखते ही देखते तालाब साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान के दौरान हर शख्स में उत्साह में नजर रहा था। वहीं ग्रुप की महिला विंग  ने तालाब के भीतरी भाग में सफाई के बाद मिट्टी हटाकर किनारों को स्वच्छ किया।तालाब के निर्मल घाटों को साफ़ किया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता अपनी टीम के साथ तन्मयता से श्रमदान में जुटे रहे ,

*सौंदर्यीकरण में मांगा सहयोग*

श्रमदान मेेंं जिला कलेक्टर नामित मेहता  ने ग्रुप फॉर पीपल ,शहरवासियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों विभिन्न संगठनों का श्रमदान अभियान के सफलतम  आयोजन पर  धन्यवाद दिया। मेहता  ने कहा कि गड़ीसर तालाब शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, हम जिस रूप में इसे देखना चाहते थे वो रूप आज दिख रहा हैं,भविष्य में गड़ीसर तालाब के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की सेवा का ज़ज़्बा हो तो कुछ भी असम्भव नहीं हैं ,आज युवाओ का जोश देखते बन रहा था । 

स्वच्छता अभियान के बाद तालाब की जो तस्वीर सामने आई वह काफी सुखद थी। तालाब के किनारे पूरी तरह से गंदगी से मुक्त हो गए। इधर, वर्षों से सफाई नहीं होने से बदहाल निर्मल घाट भी बुधवार को श्रमदान के दौरान निखर उठा। निर्मल घाट को शहरवासियों ने करीब आधे घंटे में ही एकदम स्वच्छ कर दिया।

*ग्रुप फॉर पीपुल्स की निगरानी*

अभियान की शुरुआत से ही ग्रुप फॉर पीपल  के कार्यकर्ता और जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित शहर के कई संगठन ,प्रशासनिक अधिकारी यूनिसेफ ,महिला विंग  प्रतिनिधि  तालाब पर मौजूद रहे। कलेक्टर स्वयं भी कचरा झाडिय़ां प्लास्टिक हटाते रहे। अभियान के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर स्वयं सेवको  को जोश दिलाते रहे।


*पुलिस की टुकड़ी भी जुटी सफाई अभियान में*

अभियानमें पुलिस के जवानों ने भी सहभागिता निभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा  के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तालाब के पाल पर उगी बबूल की झाडिय़ों को हटाया। इसके अलावा उस एरिया में फैले कचरे को हटाया। गड़ीसर  के सौंदर्य को बहाल कर दिया ,

*साथी हाथ बढ़ाना*

तालाब के किनारों पर बड़े बड़े पत्थर पड़े थे, छोटे पत्थरों को तो लोग आसानी से उठाकर फेंक रहे थे मगर वहां रखा एक बड़ा पत्थर हटाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्स्यो और बास्केटबॉल अकेडमी के खिलाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उस बड़े पत्थर को किनारे से हटाया। पुरे तालाब परिसर में बाबुल की झड़िया और पेड़ मस्शकत के बाद काटे गए ,तालाब के मुख्य मार्ग पर उगे बबुल की  झाड़ियों  को भी काटा गया ,पेड़ो की छंगाई की गयी 


*डस्टबीन रखने के निर्देश*

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर को गड़ीसर तालाब परिसर में बड़ी तादाद में डस्टबीन रखवाने के निर्देश दिए ,


*सिविल डिफेन्स और पुलिस लगेगी*

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने गड़ीसर तालाब पर अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए तालाब पर सिविल डिफेन्स और पुलिस विभाग के जवानो की सामूहिक गस्त के निर्देश दिए 

*फैक्ट फाइल*

*तीन  घंटे श्रमदान*

06 बजे प्रारंभ हुआ श्रमदान

05 सौ लोगों ने किया श्रमदान

10 संगठनों की रही भागीदारी

03  घंटे चला श्रमदान

05  ट्रेक्टर की रही अभियान में

07 टन के करीब कचरा हटाया

*हमारा संकल्प निखरे गड़ीसर का वैभव रहे बरकरार*

पांच सौ के करीब सरकारी कर्मचारियों, संगठन सदस्यों और युवाओ  ने किया श्रमदान, उत्साह इतना कि निर्धारित समय से पहले पहुंचे शहरवासी, तालाब किनारे से झाड़ियां हटाई, किनारे हुए साफ, प्लास्टिक, पॉलीथिन अन्य कचरा हटाया,गड़ीसर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव को बरकरार रखने का संकल्प लिया 

*ये बने अभियान में सहभागी*

जैसलमेर  के ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियो ,पुलिस विभाग ,कर्मचारियों ,महाविद्यालय  के एन सी सी छात्रों  ,बास्केटबॉल अकेडमी के खिलाड़ियों ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ संगठन ,ग्रुप की महिला विंग ,नगर परिषद ,जिला परिषद ,स्वयंसेवी संगठनों, ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई   इस अवसर पर जिला कलेक्टर नामित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा  ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,उप खंड अधिकारी अजय चारण ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , पूर्व सभापति अशोक तंवर ,आयुक्त सुखराम खोखर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर पंवार ,बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,सहायक निदेशक राजेंद्र कुमार चौधरी ,पूर्व सभापति सुमार खान ,बाल कल्याण समिति के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री  ,नवीन  भाटिया ,राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,सत्यजीत खत्री ,गणपत सिंह सोलंकी ,पंकज तंवर ,नत्थू सिंह चौहान,ऋषि तेजवानी ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास  ,अशोक कुमार सोलंकी ,प्रदीप गौड़ ,प्रदीप भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,प्रेम सिंह मिलन,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रेम लता चौहान ,बाल  कल्याण समिति सदस्य करुणा केला ,सनोफर अली ,पार्षद अरुणा देवड़ा ,कैंसर सेे जंग जीती महिला पुलिसकर्मी सुनीता धतरवाल ,श्रीमती किरण भाटी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी, तरुण वाधवानी ,पतांजलि योग के चुन्नीलाल माली ,मंगल भाटी ,महेंद्र कुमार भाटी,झिनझिनयाली से दलपत सिंह,रामगढ़ से गुल मोहम्मद सहित ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता  सहित सेकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


*कलेक्टर ने किया निरीक्षण*

कलेक्टर नमित मेहता ने सफाई अभियान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तालाब के मूल स्वरुप को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई ,उन्होंने इसे रमणीक स्थान के रूप में विकसित करने कर योजना पर शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिया  ,उन्होंमे कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की बात कही  उनके साथ आयुुक्त सुखराम खोखर  ,जब्बर सिंह चौहान ,सहायक अभियंता पुरखाराम गर्ग थे ,


*ये लिए निर्णय*

तालाब के एक और रेलिंग का काम होगा

तालाब की बाउंडरी को पूरा किया जायेगा

तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत होगी

तालाब की पाल पर बगीचा विकसित होगा

 तालाब परिसर में प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगा 

अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए जवानो का पहरा लगेगा 

तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य होगा।

तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें लगेगी।

जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश होगी।

तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे

विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएंगे

तालाब के चारों रिंग  रोड बनाई जाएगी  होगी



































































रविवार, 18 अगस्त 2019

बाड़मेर राहगीरों का अपहरण कर सोने की मुर्कियों लूट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफतार

बाड़मेर राहगीरों का अपहरण कर सोने की मुर्कियों लूट के मामले में मुख्य आरोपी
गिरफतार 

दिनांक 5.8.2019 को प्रार्थी श्री लालूराम पुत्र पेमाराम जाति जाट निवासी बायतू चिमनजी ने उपस्थित थाना होकर  एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मैं बायतू से कानोड सडक पर खडा था एक बिना नम्बरी सफेद रंग की ब्रिजा कार आकर मेरे पास रूकी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे मुझे जबरदस्ती कार में बिठा कर अपहरण कर मेरे कानों में पहनी हुई सोने की मुर्किया एंव 700 रूपये लूट कर कुछ दूरी पर जाकर मुझे सडक किनारे फैक दिया वगैरा पर प्रकरण संख्या 126/2019 धारा 365,323,392/34 भादस में दर्ज कर अज्ञात वाहन एंव मुलजिमानों की तलाष पतारसी शुरू की गई।
          इसी दरमियान दिनांक 10.8.2019 को प्रार्थी नारणाराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी लापला ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि मैं सोमेसरा से नौसर जाने वाली सडक किनारे खडा था एक बिना नम्बरी सफेद रंग की ब्रिजा कार आकर मेरे पास रूकी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे मुझे जबरदस्ती कार में बिठा कर अपहरण कर मेरे कानों में पहनी हुई सोने की मुर्किया एंव 1600 रूपये लूट कर कुछ दूरी पर ले जाकर मुझे सडक किनारे उतारकर गाडी  लेकर डंडाली कर तरफ भाग गये थे। वगैरा पर प्रकरण संख्या 130/2019 धारा 365,323,392/34 भादस में दर्ज कर अज्ञात वाहन एंव मुलजिमानों की तलाष पतारसी शुरू की गई। 
                 मामलों की गम्भीरता को देखते हुए श्री षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर खीमसिंह भाटी एंव वृताधिकारी वृत बाडमेर विजयसिंह चारण के निर्देषन  में श्री वभूतसिंह सउनि मय कानि.डालूराम, कानि.उदाराम, कानि.नेनूराम, कानि.वालाराम, चालक कानि.सुरेन्द्र खोखर की टीम गठित की जाकर निर्देषों की पालना में अज्ञात मुलजिमानों की तलाष पतारसी थाना हल्का एंव अन्य थानों के हल्का क्षेत्र में की गई तथा आवष्यक तकनिकी सहायता ली गई । मूखबिर मामूर किये गये लगातार तलाष पतारसी कर आज दिनांक 18.08.2019 को सरहद मौखावा खूर्द गुडामालानी से उक्त वारदातों के मुख्य आरोपी बाबूलाल पुत्र महिंगाराम जाति देवासी निवासी मोखावा खूर्द पुलिस थाना गुडामालानी को दस्तयाब कर गहनता पुर्वक पुछताछ की जाने पर आरोपी ने अपने साथी महेन्द्र कुमार पुत्र देदाराम जाति मेगवाल निवासी एड सिणधरी,राजूराम पुत्र पूराराम जाति मेगवाल निवासी एड सिणधरी के साथ मिलकर दिनांक 5.8.2019 को सरहद बायतू एंव दिनांक 10.8.2019 को सरहद तिलवाडा,चीबी गिडा,नौसर बायतू में सिलसिलेवार राहगीरों का अपहरण कर लूट की वारदात को अन्जाम देने की बात स्वीकार कबूल की है।  एंव लूटी गई सोने की मुर्किया अषोक कुमार सोनी निवासी सिणधरी को देना बताया है एंव गहनता पूर्वक पुछताछ जारी है।

 अवैध शराब जब्त करने में सफलता
  षिवराज मीना, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्री तेजुसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम नकुलसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी खाखरलाई रोड़ सिवाना के कब्जा से 480 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री खेतसिंह हैड कानि. 440 पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतलानुसार सरहद थोब में मुलजिम सोमराज पुत्र हरूराम जाति विष्नोई निवासी जाम्बा के कब्जा से 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।



बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत छात्रावासों में पौधारोपण

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत छात्रावासों में पौधारोपण


हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत रविवार को बाड़मेर शहर मे स्थित विभिन्न समाजो द्वारा संचालित छात्रावासों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए।

हमारी विधानसभ हरित विधानसभा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को गांव गांव व ढाणी ढाणी स्तर पर पहुँचाया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि हमारा प्रदेश हरित हो इसके लिए हमे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना होगा ताकि हमारा प्रदेश हरे भरे प्रदेशों की श्रेणी में शुमार हो सके ।
इसी कड़ी में बाड़मेर के राईका छात्रावास, मल्लीनाथ छात्रावास, चारण छात्रावास, राजपूत छात्रावास, राजपुरोहित छात्रावास, मेघवाल छात्रावास, रावणा राजपूत छात्रावास जागिड़ समाज के छात्रावास में पौधारोपण किया । इस दौरान राठौड़ ने विद्यार्थियों व युवाओं से अपील करते हुए कहा हम युवाओ को आगे आकर पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा जिससे हमारा बाड़मेर खुशहाल हो ।

रामदेवरा शराबबंदी को लेकर तर्क अपने अपने,सरकार ने कहा वादा निभाया,समिति ने कहा मुकर गई सरकार

रामदेवरा शराबबंदी को लेकर तर्क अपने अपने,सरकार ने कहा वादा निभाया,समिति ने कहा मुकर गई सरकार*

*BNT खास खबर*

*रामदेवरा में शराबबंदी को लेकर रामदेवरा सेवा समिति के बापू आनंद सिंह तंवर 13 दिन से अनशन पर है इन दिनों उनका अनशन अस्पताल में जारी है।।समिति की मांग है कि रामदेवरा में तीन किलोमीटर दायरे से शराब की दुकान बाहर लगाई जाए। आबादी क्षेत्र में दुकान नही हो ।पिछली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामदेवरा प्रवास पर ही थे उन दिनों समिति आंदोलनरत थी।गहलोत ने शराब की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश जारी किए।।जिस पर आबकारी विभाग ने नई दुकानों का आवंटन आबाद क्षेत्र से बाहर करने का दावा किया।।रामदेवरा  में तीन शराब की दुकान है ।जिला प्रशासन की माने तो तीनों दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर बताई गई है।रामदेवरा कस्बे में शराब का गोदाम था उसे भी हटा लिया है।इधर समिति इस बात पर अड़ी है कि दुकान तीन किलोमीटर दायरे से बाहर हो ।इधर समिति का कहना हे गोदाम अभी भी रामदेवरा ने संचालित हो रहा हे ,गोदाम से शराब बिक्री चालू हे ,।चूंकि रामदेवरा कस्बे के दायरे तीन किलोमीटर से कम है।।आबकारी विभाग ने आबादी क्षेत्र से बाहर दुकानों की लोकेशन पास की।।जिला प्रशासन   का कहना है कि आबादी क्षेत्र से बाहर दुकान आवंटित की है।इससे अधिक बाहर दुकानों को नही ले जाया जा सकता।ऐसा तभी सम्भव होगा जब राज्य सरकार रामदेवरा में पूर्ण शराबबंदी लागू करे।।वर्तमान लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई।राज्य सरकार इस रिपोर्ट से संतुष्ट है।।अलबत्ता रामदेवरा के लोग रामदेवरा में शराबबंदी की मांग कर रहे है जिसके लिए अनशन पर है।।राज्य सरकार समिति के अनशन पर संज्ञान नहीं ले रही।।बापू आनंद सिंह तंवर बेदाग छवि और राजस्थान सहित आसपास के राज्यो में लोगो के पूजनीय है।जिला प्रशासन को समिति और राज्य सरकार के बीच कड़ी बनकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।प्रशासन को एक कमिटी बनाकर वार्ता करनी चाहिए।।ताकि मामला सुलझे।।

जैसलमेर लौद्रवा तीर्थ जैन मंदिर की अद्भूत षिल्प कला को देख कर जिला कलक्टर मेहता अािभभूत हुए

जैसलमेर लौद्रवा तीर्थ जैन मंदिर की अद्भूत षिल्प कला को
देख कर जिला कलक्टर मेहता  अािभभूत  हुए

जैसलमेर। भाटी वंषीय शासकों की राजधानी जैसलमेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विष्व विख्यात प्राचीन तीर्थ स्थली लौद्रवापुर जैन मंदिर में नलिनी विमान के आकार में षिल्प कला ,दिव्य स्तम्भों से सुसज्जित जिन मंदिर का रंग मण्डप ,तौरण द्वार की अनूठी कारीगरी ,कला सौंन्दर्य अपने आप में गौरवषाली है। जिला कलक्टर नमित मेहता व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मेहता तथा उनके भ्राता कुणाल मेहता ने रविवार को यहां परिवार सहित लौद्रवा पहुंच कर कसौटी पत्थर से निर्मित सहस्त्रफणा ,चिन्तामणी पाष्र्वनाथ भगवान की मूर्ति के दर्षन ,पूजा-अर्चना कर अमन ,चैना सुख-षांति एवं खुषहाली की मंगल कामना की।
जिला कलक्टर मेहता के सपरिवार सदस्यगणों ने लौद्रवा तीर्थ स्थित मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष अधिष्टायक नागदेवता की गुफा  , प्राचीन रथ सहित अधिष्टायक घण्टाकर्ण महावीर देव ,दादा गुरुदेव की प्रतिमाओं के दर्षन किये। उन्होंने वहां पर श्रृद्धालुओं के लिये उपलब्ध कराई जा रही आवासीय व्यवस्था का भी अवलांेकन किया। इसके बाद जिला कलक्टर मेहता ने लौद्रवा तीर्थ स्थित प्रवीण खौड़ा परिवार द्वारा बनाई गई भोजनषाला का अवलोकन किया। यहां पर उन्हें जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी शेरसिंह राखेचा ने बताया कि यहां भ्रमण पर आने वाले सभी देषी-विदेषी सैलानी श्रृद्धालुओं को शुद्ध सात्विक भोजन करवाया जाता है । इस अवसर पर जिला कलक्टर मेहता सपरिवार ने लौद्रवा में सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण किया। लौद्रवा तीर्थ पहुंचने पर श्री मेहता का श्री जैसलमेर लौद्रवपुर पाष्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों ने उनका तिलक ,माला , मांगलिक श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर परम्परागत ढंग से हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके पर  ट्रस्ट के सह मंत्री नेमीचंद जैन ,कौषाध्यक्ष शेरसिंह राखेचा ,क्षेत्रीय सभाध्यक्ष राजमल जैन , मुख्य व्यवस्थापक विमल जैन ,रमेष जैन, आनन्द राखेचा ,नवीन राखेचा ,महेन्द्र जैन ,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डाॅ.दाउलाल जैन , समाजसेवी त्रिलौकचंद खत्री , चन्द्रभान ,डाॅ. उमेष पषुपालन अधिकारी , हीरालाल साधवानी समाजसेवी भीमाराम ,मोहन सोनी ,पूर्व पार्षद प्रताप खत्री के साथ ही समाजसेवी महेन्द्रभाई बाफना तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

दमपुर(श्रीगंगानगर) - प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या*

दमपुर(श्रीगंगानगर) - प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या*

*घमुड़वाली थाना क्षेत्र के मांझूवास में की आत्महत्या, कीटनाशक पीकर दोनों ने जीवन लीला की समाप्त।*

दोनों ही मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं, घमुड़वाली पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों के शवों को घमुड़वाली के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी रखवाया गया, प्रेमी जोड़े की उम्र बीस से 22 वर्ष बताई जा रही है, घमुड़वाली थाना क्षेत्र की घटना।

बाड़मेर, *पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील*

बाड़मेर, *पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील*

*बाड़मेर, 18 अगस्त।*
जिला प्रशासन ने आमजन से लूनी नदी के बहाव क्षेत्र एवं अन्य पानी भराव इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मौजूदा समय में लूनी नदी में पानी की आवक चल रही है। ऐसे में खतरे की आशंका वाले इलाकों से आमजन को दूर रहें। पानी के बहाव वाले इलाकों में पैदल अथवा वाहन के जरिए रपट पार करने की कोशिश नहीं करें। उन्होने अभिभावकों एवं स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी बच्चों को पानी भराव वाले इलाकों से दूर रहने के लिए समझाइश करने का अनुरोध किया है। साथ ही विद्युत पोल एवं कहीं पर टूटे हुए तार होने पर उनसे दूर रहने रहने के लिए कहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को लूनी नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए  हैं।

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, नहीं हुई शिनाख्त*

बाड़मेर। ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, नहीं हुई शिनाख्त*

बाड़मेर। शहर के जैसलमेर रोड़ स्थित बीएसएफ गेट नम्बर दो के ठीक सामने जोधपुर से बाड़मेर आ रही मालानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक के शव के पास से लादूराम पुत्र रतनाराम जाट निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर के नाम का आधार कार्ड मिला है, हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक के पास से मिले फोन से संपर्क साधकर मृतक की शिनाख्त में जुटी है।