बाड़मेर, *पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील*
*बाड़मेर, 18 अगस्त।*
जिला प्रशासन ने आमजन से लूनी नदी के बहाव क्षेत्र एवं अन्य पानी भराव इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मौजूदा समय में लूनी नदी में पानी की आवक चल रही है। ऐसे में खतरे की आशंका वाले इलाकों से आमजन को दूर रहें। पानी के बहाव वाले इलाकों में पैदल अथवा वाहन के जरिए रपट पार करने की कोशिश नहीं करें। उन्होने अभिभावकों एवं स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी बच्चों को पानी भराव वाले इलाकों से दूर रहने के लिए समझाइश करने का अनुरोध किया है। साथ ही विद्युत पोल एवं कहीं पर टूटे हुए तार होने पर उनसे दूर रहने रहने के लिए कहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को लूनी नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं।
*बाड़मेर, 18 अगस्त।*
जिला प्रशासन ने आमजन से लूनी नदी के बहाव क्षेत्र एवं अन्य पानी भराव इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मौजूदा समय में लूनी नदी में पानी की आवक चल रही है। ऐसे में खतरे की आशंका वाले इलाकों से आमजन को दूर रहें। पानी के बहाव वाले इलाकों में पैदल अथवा वाहन के जरिए रपट पार करने की कोशिश नहीं करें। उन्होने अभिभावकों एवं स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी बच्चों को पानी भराव वाले इलाकों से दूर रहने के लिए समझाइश करने का अनुरोध किया है। साथ ही विद्युत पोल एवं कहीं पर टूटे हुए तार होने पर उनसे दूर रहने रहने के लिए कहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को लूनी नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारीयो का धेयान सिर्फ शहर की रपट पर रहता है बाकी गावो में जाकर पुछो किसी ने आकर बोला है कि पानी आ रहा है अधिकारी सिर्फ बयानबाजी कर सकते है बजावास to भीमरलाई जो एक ग्राम पंचायत के ही गाँव है और उसके बीच मे से लूनी नदी बहती है उन गाँव वालों से किसी ने भी सम्पर्क नही किया और ग्राम पंचायत से बजावास वालो का सम्पर्क टूट चुका है फिर भी कोई सूचना नही है अगर एक दिन पहले उनको सूचना मिलती तो ग्रामीण पंचायत के काम कर लेते और वो टाइम पर राशन की दुकान से राशन ले लेते पर क्या करे गरीब लोगों की ओर गारामीणो की कोन चुने सब सिर्फ समाचारों में आने के लिये बोलते हैं
जवाब देंहटाएं