शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल का वृक्षारोपण कार्यक्रमः-वृक्ष धरती का श्रृगांर है-जिला कलक्टर, बाड़मेर

 बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल का वृक्षारोपण कार्यक्रमः-वृक्ष धरती का श्रृगांर है-जिला कलक्टर, बाड़मेर
     
बाड़मेर महावीर इन्टरनेशनल, के 46 वंे स्थापना दिवस के सप्ताह समारोह के उपलक्ष में महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर एवं महिला थाना बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम महिला थाना बाड़मेर के परिसर में श्रीमान हिमांशु गुप्ता जिला कलक्टर बाड़मेर एवं श्रीमान शिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया गया और इस अवसर पर जिला कलक्टर बाड़मेर एवं   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वृक्ष को मौली बांध कर भावनात्मक भाव प्रकट करते हुए कहा कि इसका पालन बच्चे की तरह करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है बाड़मेर के प्रत्येक नागरिक को अपने घर के आगे कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि जब भी आपको पुलिस प्रषासन के सहयोग की आवष्यकता होगी हमारा सहयोग सदैव आपको रहेगा। महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे लिए प्राण वायु का काम करता है। घर के आस पास वृक्ष होने पर व्यक्ति की आयु में सात वर्ष की वृद्धि होती है। महिला थानाधिकारी दीक्षा चैहान,संजीव बारासा, गौतम डूंगरवाल रमेष धारीवाल, सम्पत लूणिया, पुरूषोŸाम पंवार,शैतानसिंह,सोहन चैपड़ा,मांगीलाल गोठी, दिनेष भंसाली, दिनेष बोहरा, मुकेष अमन जोगराज वडेरा, मुकेष माली, महिला थाना के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक-एक पौधारोपण कर उनके रख रखाव का संकल्प लिया।
                                                                           

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे शनिवार को

बीस सूत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करें-जिला कलक्टर

अधिकारी विभागों से लक्ष्य प्राप्त करें

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीसूका कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप मासिक कार्य योजना तैयार कर उसकी उपलब्धि अर्जित करें एवं सभी सूत्रों में   ‘‘ ए ‘‘ ग्रेडिंग अर्जित करावें। उन्हांेनें संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने विभागों से बीसूका में वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने की शीघ्र कार्यवाही कर उसके अनुरूप कार्य योजना को तैयार कर सूत्रों में लक्ष्यांे की पूर्ति सुनिष्चित करावें।

       जिला कलक्टर मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के आवंटित लक्ष्यों की सूचना शीघ्र देंवे ताकि उसके अनुरूप प्रगति की समीक्षा की जा सकें। उन्होंने हिदायत दी कि प्रत्येक सूत्र में मासिकवार ‘‘ ए ‘‘ ग्रेडिंग को हासिल करना सुनिष्चित करें।

       उन्हांेने विषेष रूप से रूटीन टीकाकरण, अनुसूचित जाति छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, सहायता प्राप्त अनुसूचित जन जाति परिवारों के सूत्र में लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने आगामी बैठक में सभी सूत्रों में प्रगति लाने पर विषेष जोर दिया।

       बैठक में बीसूका प्रभारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने माह जून तक की सूत्रवार प्रगति से अवगत कराया।

----000----

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम

विद्यालय जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे शनिवार को 

     जैसलमेर, 12 जुलाई। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद शनिवार, 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आईजीएनपी काॅलोनी जैसलमेर का उद्घाटन करेंगे।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री के प्रोटोकाॅल के दायित्व के लिए तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट को दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री 14 जुलाई को विधानसभा क्षैत्र पोकरण के भ्रमण पर रहेंगे।

----000----

स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 के आयोजन व तैयारी संबंधी बैठक सोमवार को

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह 2019 (15 अगस्त) के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार, 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया कि वे स्वाधीनता दिवस को सफलता पूर्वक मनाने के संबंध में सुझावों सहित इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

----000----

नगर विकास न्यास की ओर से जिला कलक्टर ने वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए 12 लाख 50 हजार का चैक दिया

     जैसलमेर, 12 जुलाई। मिलिट्री स्टेषन जैसलमेर के वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए नगर विकास न्यास जैसलमेर की ओर से 25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता राषि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को उनके कक्ष में कर्नल ए मुख्यालय 12 रेपिड कर्नल प्रबल घोष को प्रथम किष्त की राषि के रूप 12 लाख 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। इस मौके पर सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, सहायक अभियंता साहबराम जोषी भी उपस्थित थें।

       जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि वार म्यूजियम के पास शहीद स्मारक निर्माण के लिए सहायता राषि तीन किष्तों मे प्रदान की जायेगी, जिसमें प्रथम किष्त के रूप में 12 लाख 50 हजार की सहायता राषि का चैक प्रदान किया गया। दूसरी किष्त की सहायता राषि 10 लाख रूपये का चैक प्रथम किष्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पष्चात दिया जायेगा तथा तृतीय किष्त कार्य पूर्ण होने के पष्चात यू.सी. प्राप्त होने पर 2 लाख 50 हजार की राषि दी जायेगी।

       कर्नल प्रबल घोष ने नगर विकास न्यास द्वारा शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सहायता राषि देने पर आभार जताया।

----000---

जिले में जल शक्ति अभियान के क्रियान्वयन

के लिए नोडल एवं सह नोडल अधिकारी नियुक्त

     जैसलमेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जिले में जल शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष को संयोजन कम नोडल अधिकारी लगाया है। इनके मोबाईल नम्बर 9983219251 है।

       आदेष के अनुसार जयमलसिंह इंदलिया अधीक्षण अभियंता वाटरषेड व सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इंदलिया के मोबाईल नम्बर 9414002113 है तथा गुप्ता के मोबाईल नम्बर 9829123554 है। ये अधिकारी जलशक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारी को कार्य आवंटन के आदेष जारी करने के सक्षम अधिकारी होंगे।

*जैसलमेर महिला, बच्चों एवं कमजोर वर्गो के खिलाफ होने प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के दिये निर्देश*

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन*

*थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने के दिये निर्देश* 

*जैसलमेर महिला, बच्चों एवं कमजोर वर्गो के खिलाफ होने प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के दिये निर्देश*

*आमजन एवं पुलिस के बिच समन्वय बनाये रखने हेतु "पुलिस जन मित्र" बनाने के दिये निर्देश*

थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ0 किरन कंग द्वारा आज दिनांक 12.07.2019 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त थानाधिकारियों/वृताधिकारियों की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, जयनारायण मीणा, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे। समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई

*थाना स्तर पर पैण्डेसी कम करने के निर्देश*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना की पैण्डेसी पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कम करने के निर्देश दिये तथा थाना पर दर्ज प्रकरणों में तुरंत अनुसंधान कर पीडित को न्याय दिलवाने की बात कही।

*विभिन्न शीषर्को में कार्यवाही करने के निर्देश*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में इसदादी कार्यवाही, लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही, एमवी एक्ट की कार्यवाही, अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही, सम्पति संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिकाधिक करने, स्थाई वारंटियों/भगौडों एवं पीओ को गिरफतार करने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, केश ऑफिसर स्कीम के तहत चयनित प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिये।

*अपराधों में आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं पीएमएस व सीसीटीएनएस के संबंध में दिये निर्देश*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपराधों के अनुसंधान में अधिकाधिक आधुनिक तकनीक प्रयोग करने, अनुसंधान किट का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा थानों के मुल्यांकन हेतु शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना पीएमएस पर सही अपडेशन समय पर करने के निर्देश दिये गये तथा थानाधिकारियों को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा इन्द्राज करने के निर्देश दिये।

*थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ रखे अच्छा व्यवहार, पीडित को दिलाये तुरंत न्याय, समस्त परिवादो को ऑनलाईन दर्ज करने के दिये निर्देश*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये तथा उनके द्वारा प्राप्त परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उनको तुरंत न्याय दिलाये तथा प्राप्त होने वाले सभी परिवादों को सीसीटीएनएस सॉफटवेयर पर इन्द्राज कर ऑनलाईन करें, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति अच्छी सोच जाग्रत हो सके।

*महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गो एवं बुजूर्गो के साथ अच्छा व्यवहार रखे*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाली महिलाओं, बच्चों एवं बुजूर्गों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखने की बात कही तथा उनसे प्राप्त परिवाद पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही।

*थाना पर आने वाले परिवादीयों की रिपोर्ट पर तत्काल प्रकरण दर्ज करे*
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को थाना पर आने वाले परिवादीयों के द्वारा पेश रिपोर्ट पर तत्काल प्रकरण दर्ज करें, इसमें किसी प्रकार की कोई टालमटोली नहीं करे, परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर उसे न्याय प्रदान करे।

*आमजन एवं पुलिस के बिच समन्वय बनाये रखने हेतु "पुलिस जन मित्र" बनाने के दिये निर्देश*

आमजन एवं पुलिस के बिच समन्वय बनाये रखने हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में "पुलिस जन मित्र" बनाने तथा अलग-अलग वाट्सएप्प ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए। जिससे आमजन व पुलिस में आपसी समन्वय बना रहेगा।
 
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में जनसहभागिता की मिटिग करने के निर्देश दिये ताकि आमजन से आपसी मेल मिलाप एवं सामजस्य स्थापित हो सके तथा समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने थाने पर सराहनीय कार्य करने की बात कही एवं अपने अधिनस्थ को भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

बाड़मेर पिस्टल नुमा देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पिस्टल नुमा देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार 


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर  षिवराज मीना के निर्देषानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री भाखरराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 11.07.2019 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से मिली ईत्तला पर सरहद टुकिया में एक एक सफेद रंग की वैगनार कार नं. जीजे 24 ए 7540 में सवार सुरेष कुमार उर्फ श्रवण कुमार पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी विष्नोईयों की ढाणी, केरिया पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर व हेमाराम पुत्र चैनाराम जाति जाट निवासी चिमनासर, पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो सुरेश कुमार से एक पिस्टल नुमा देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस, एक कारतूस का खाली खोखा तथा मुल. हेमाराम से 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा उनके पास मिली वैगनार कार को जब्त किया गया। जब्तसुदा देशी कट्टा व वैगनार कार के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण का अनुसंधान श्री जेठाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
2. श्री इन्द्राराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा भंवरलाई में मुलजिम शैतानसिंह पुत्र कमलसिंह जाति राजपूत निवासी भंवरलाई को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 लीटर हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

घ्वनि अधिनियम के तहत कार्यवाही
3. श्री खेताराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में नाहटा अस्पताल बालोतरा के पास मुलजिम गणपतलाल पुत्र मुकनाराम जाति माली निवासी जसोल  द्वारा अपने पीकअप वाहन में लगे टेप रिकार्डर को जोर जोर से बजाकर बीमार/आमजन को कर्णपीडा उत्पन्न करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप रिकार्डर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

4. श्री खेताराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में राज. माध्य. विधालय जसोल के पास मुलजिम मदन पुत्र चम्पालाल जाति भील निवासी कुडी द्वारा अपने टेक्सी वाहन में लगे टेप रिकार्डर को जोर जोर से बजाकर आमजन को कर्णपीडा उत्पन्न करते पाये जाने पर दस्तयाब कर टेप रिकार्डर जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

1. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री षिवराज मीना के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री सुरेन्द्र कुमार निपु थानाधिकारी षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा पुलिस थाना षिव पर दर्ज प्रकरण संख्या 139/2018 धारा 8/15, 17 एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुलजिम प्रभुराम पुत्र राउराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी रतेऊ पुलिस थाना गिड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
2. श्री भुटाराम उ.नि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 111/11.07.2019 धारा 341, 323, 354 भादसं मे मुलजिम चैथाराम पुत्र टेपराराम जाति मेगवाल उम्र 25 साल निवासी खन्डप व प्रकरण संख्या 113/02.07.2019 धारा 323, 354 भादस मे मुलजिम सोमाराम पुत्र रणछोडराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी राखी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

शांति भंग करते पाये जाने पर 3 गिरफ्तार
1. आज दिनांक 12.07.19 को श्री पुनमाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा जाखडो की ढाणी सनावडा में तेजाराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट निवासी सारणो का तला द्वारा अपने परिवार के साथ लडाई झगडा कर शांति भंग करते पाये जाने पर गैरसायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

2. श्री भंवरसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस जाब्ता द्वारा बमुकाम नागाणा मंदिर पर शांति भंग के आरोप में गैर सायल रमेश पुत्र पप्पाराम जाति गवारिया उम्र 22 साल निवासी कल्याणपुर तथा राजूराम पुत्र बंशीलाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी कल्याणपुर को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जा से  मोटरसाईकिल आरजे 19 जीएस 0474 यामाह फेजर को कागजात के अभाव मे धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज की गई ।

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें

बाड़मेर,जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करें 



बाड़मेर,10 जुलाई। जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। ताकि अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 15 जुलाई से 14 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला मुख्यालय, पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जिला प्रशासन, जिला परिषद्, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, स्थानीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सहयोग से 15 जुलाई को जल शक्ति एवं स्वच्छता प्रभातफेरी एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जल शक्ति एवं स्वच्छता ग्राम सभा, 22 जुलाई को राज्य के समस्त माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में जल शक्ति एवं स्वच्छता निबन्ध, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि 29 जुलाई को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों अथवा ग्राम पंचायत की ओर से चयनित किसी राजस्व ग्राम में जल शक्ति एवं स्वच्छता श्रमदान एवं पौधारोपण  कार्यक्रम एवं 14 अगस्त को प्रत्येक जिला, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जल शक्ति एवं स्वच्छता सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि आमजन जल संरक्षण एवं जल प्रबन्धन के बारे में आमजन ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो सकें। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, युवाओं, स्वंयसेवी संस्थाओं, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, एन.सी.सी., नेहरु युवा केन्द्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। रतनू ने बताया कि जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ-साथ समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

बाड़मेर शांति भंग करने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार

बाड़मेर शांति भंग करने के आरोप में कई लोग  गिरफ्तार 


(01) पुलिस थाना सिणधरी - आज दिनांक 10.07.2019 को श्री जेठाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा दौराने गष्त चार रास्ता सिणधरी पहुंचे तो जहां संदिग्ध अवस्था मे शराब के नशे मे एक व्यक्ति चैराये पर खडी मोटरसाइकलो के बीच छेडछाड करता हुआ पाया गया पुलिस पार्टी द्वारा नाम पता पूछने पर पुलिस पार्टी से उलझने लगा तथा मरने मारने पर उतारु होने लगा। जिस पर संदिग्ध अवस्था में किसी संज्ञेय अपराध कारित करने की फिराक में होने से गैरसायल प्रेमसिंह पुत्र दिपसिंह जाति राजपुत निवासी जागसा पुलिस थाना बालोतरा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

(02) पुलिस थाना बींजराड -दिनंाक 09.07.2019 को पुलिस थाना बींजराड पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गैर साल लालसिंह पुत्र हिम्मतसिंह जाति राजपुत निवासी गोहड का तला व देचलराम पुत्र उतमाराम जाति मेघवाल निवासी बादरे की गफन को गिरफतार कर आज दिनंाक 10.07.19 को तहसीलदार चैहटन के समक्ष पेष किया गया।

(03) पुलिस थाना समदडी - श्री षिवराज मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रतनलाल भार्गव बालोतरा व वृताधिकारी बालोतरा श्री छुगसिह सोढा के निर्देषन मे थाना समदडी में प्रकरण सं. 09/18.01.18 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट व 332, 353, 307 भादसं मे एक साल से फरार मुलजिम षिवषकर मुवाल पुत्र रामेष्वर लाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गीलो की ढाणी लामिया पुलिस थाना खाटुष्याम जिला सीकर व प्रकरण संख्या 120/09.07.19 धारा 379 भादस मे मुलजिम कानि सिंह पुत्र रतन सिंह जाति राजपुत निवासी मजल को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी भुटाराम उनि. के नेतृत्व में गठित ठीम के द्वारा मुलजिम को दस्तयाब कर पेष अदालत किया गया।
(04) मारपीट का आरोपी गिरफतार
(04) पुलिस थाना पचपदरा - दिनांक 06.07.2019 को प्रार्थी श्री मोहनराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी साजियाली ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 05.07.19 को शाम के वक्त मै मेरे परिवार जनो के साथ घर पर था तब पुरानी अदावदी को लेकर तुलछाराम पुत्र खरताराम, नरसिंगा पुत्र तुलछाराम, दाकुदेवी पत्नि तुलछाराम, किशना पुत्र वेहना व खेता पुत्र रावता जाट ट्रेक्टर पर सवार होकर हमारी पटा सुदा खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खडायी करने लगे तब मैने, मेरे भाई वीरमाराम वगैरा ने मना किया तो तुलछाराम वगैरा ने हमारे को जान से मारने की नियत से लाठिया, कुल्हाडिया व लोहे के सरियो से मारपीट शुरू कर दी मारपीट मे मेरे पिता भैराराम, मेरे भाई वीरमा की पत्नि,  वीरमाराम व मेरी माता के सिर फट गये व हाथ पैर फेकचर हो गये, इन लोगो ने मेरी माता व मेरे भाई की पत्नि के पहने कपडे फाडकर अर्धनग्न कर दिया रडे सुनकर पडौसी राजूराम वगैरा ने छुडाया मेरे पिता, भाई, भौजाई व माता को नाहटा अस्पताल लेकर आये जो भर्ती है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 132 दिनांक 06.07.19 धारा 143, 341, 323, 447, 354ख, 308 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण मे मुलजिम तुलछाराम पुत्र खरताराम व खेताराम पुत्र रावताराम जातियान जाट निवासीयान साजियाली द्वितीय को अनुसंधान अधिकारी श्री रूपाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा तलाश पतारसी कर आज दिनांक 10.07.2019 को गिरफतार किया गया है, जिन्हे कल दिनांक पेष अदालत किया जायेगा। मुलजिम तुलछाराम एक माह पूर्व एक अन्य महिला अत्याचार के प्रकरण मे गिरफतार हो चुका है। 

बाड़मेर बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न

बाड़मेर बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न 

 
बीएसएफ की इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल जूडो व ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न 9 ओर 10 जुलाई को 115 बीएन बीएसएफ नेहरू नगर बाड़मेर में आयोजित हुई। कार्यक्रम प्रदीप कुमार कमांडेंट 115 बटालियन के अध्यक्षता में सम्पन हुआ। प्रदीप कुमार कमांडेंट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्कर्ष खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना एक महत्वपूर्ण होता हैं जिसका उदाहरण पेश करने के लिए में समस्त खिलाड़ियों ओर कोचेज की प्रशंशा करता हु।  आयोजित करवाने के इस दौरान जूडो के शो मैच का आयोजन धनंजय ओर शनी के मध्य हुआ। इसके अंतर्गत भुज,गांधी नगर, बाड़मेर की सेक्टर की टीमों ने भाग लिया। जिसमे जूडो का परिणाम इस प्रकार रहा। 60 किलो भार वर्ग में ई नगोनी, 66 किलो भार वर्ग में पाबूराम गांधी नगर, 73 किलो भार वर्ग में परविन्द्र कुमार भुज, 81 किलो भार वर्ग सनी कुमार गांधी नगर, 90 किलो भार वर्ग में नरेन्द्र कुमार बाड़मेर, 100 किलो भार वर्ग में धनंजय गांधी नगर, प्लस 100 किलो भार वर्ग में आदित्य गांधी नगर, ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूडो में 18 अंको के साथ गांधी नगर सेक्टर चैंपियनशिप का विजेता रहा वही ताइक्वांडो में बाड़मेर सेक्टर विजेता रहा।   इसके साथ ताइक्वांडो में भी प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप डिप्टी कमांडेंट अजयवीरसिंह,आर के शर्मा, हेड कानिस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, मनी कुमार, जय भगवान, खेमाराम चौधरी भगराज चौधरी, माधव सियोल, तेजाराम हुडा ने भूमिका निभाई  

MP में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, राजस्थान में शादी करके ठगे 2.5 लाख रुपए और गहने

MP में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, राजस्थान में शादी करके ठगे 2.5 लाख रुपए और गहने
खरगोन में राजस्थान के एक युवक के साथ शादी का ड्रामा करके 2.5 लाख रुपए और सोने- चांदी के जेवर की ठगी करने का मामला सामने आया है. दुल्हन ने अपने तथाकथित जीजा और बहन के साथ मिलकर राजस्थान के प्रतापगढ़ थाने के एक गांव के युवक विष्णु पाटीदार के साथ शादी के नाम पर बड़ी ठगी की. खरगोन पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके तथाकथित जीजा और बहन को हिरासत में ले लिया है.

पीड़ित युवक से 2.5 लाख रुपए और जेवर ठगने के पहले युवती ने युवक के साथ 8 मार्च को राजस्थान में सगाई की, फिर 23 मार्च को खरगोन में एक मंदिर मे शादी की थी.


दुल्हन बनकर कथित जीजा और बहन के साथ मिलकर की ठगी 

खरगोन जिले के भगवानपुरा निवासी युवती और उसके तथाकथित जीजा ने मिलकर इस पूरी ठगी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ने राजस्थान के एक दलाल से संपर्क कर शादी के नाम पर ढाई लाख रुपए ठगने की साजिश रची. सगाई के समय 50 हजार और शादी के समय दो लाख रुपए लेने के बाद दुल्हन विदा तो हो गई लेकिन रास्ते में योजनाबद्ध तरीके से कार से पीछा कर लोगों ने दुल्हन को छुड़ाकर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला निवासी दुल्हे विष्णु पाटीदार से मारपीट की और उसे बिना दुल्हन के भगा दिया.

जीजा और दलाल भी हुए गिरफ्तार 

खरगोन पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके तथाकथित जीजा और दलाल को गिरफ्तार किया है जो अब सलाखों के पीछे हैं. फर्जी शादी की पटकथा राजस्थान के बांसवाड़ा की एक महिला दलाल के जरिए शुरू हुई. पीड़ित युवक ने राजस्थान के सुनील मीणा नामक दलाल से शादी के लिए सम्पर्क किया. खरगोन के दलाल विक्रम तथाकथित जीजा ने शादी का सौदा तय कराया. दोनों दलालों की मौजूदगी में युवक-युवती ने शादी का फैसला किया. इसी दौरान युवती और उसके तथाकथित जीजा ने शादी के लिए युवक और उसके परिजनों के सामने पैसों की डिमांड रखी और ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ. शादी के नाम ठगी को लेकर खरगोन कोतवाली टीआई का कहना है की योजनाबद्ध तरीके से ढाई लाख रुपए और जेवर की ठगी हुई है.
राजस्थान के पीड़ित युवक की शिकायत पर पहुंचे सलाखों के पीछे
पीड़ित युवक व परिजनों की ओर से प्रतापगढ़ के हथुनिया थाने पर झूठी शादी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राजस्थान पुलिस ने शादी के सूत्रधार बांसवाड़ा निवासी सुनील मीणा को सबसे पहले सुनील को उठाया. परत दर परत मामला उजागर हो गया. बीते दो दिनों से पुलिस ने सर्चिंग कर धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन और उसके तथाकथित जीजा को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लुटेरी दुल्हन अब अपने बचाव में अपने तथाकथित जीजा और बहन को दोषी बता रही है. दोनों को राजस्थान पुलिस के सुपुर्द है. पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच के साथ ढाई लाख रुपए और जेवर की रिकवरी में  जुट गई है.

नशेड़ी पति ने पत्नी को निर्वस्त्र कर घर से निकाला, पड़ोसी से कपड़े मांग पहुंची थाने

नशेड़ी पति ने पत्नी को निर्वस्त्र कर घर से निकाला, पड़ोसी से कपड़े मांग पहुंची थाने
नशेड़ी पति ने पत्नी को निर्वस्त्र कर घर से निकाला, पड़ोसी से कपड़े मांग पहुंची थाने
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति ज्यादातर समय नशे में रहता है. शराब और गांजा के नशे में आए दिन उनसे मारपीट करता है. शिकायत के अनुसार, एक दिन तो आरोपी ने नशे की हालत में पत्नी को घर से निकाल दिया. आरोप है कि शख्‍स ने घर से निकालने से पहले उन्‍हें निर्वस्‍त्र कर दिया था.

मामला भिलाई के महिला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है. महिला की शिकायत के अनुसार, अगस्त 2018 में आरोपी ने पत्‍नी को निर्वस्त्र कर पहले पीटा और उसके बाद घर से निकाल दिया. पीड़ि‍ता ने अपने पड़ोसी से कपड़े मांगकर पहने और पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा और लंबी काउंसलिंग के बाद 3 जुलाई 2019 को आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

वर्ष 2018 में हुई थी शादी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ि‍त महिला की शादी मई 2018 में हुई थी. उन्‍होंने पुलिस को बताया कि उसका पति आदतन नशा करता है. वह रोजाना शराब और गांजा पीकर उनके साथ मारपीट करता था. महिला ने आरोप लगाया कि सट्टा खेलने के लिए पति ने उनका मंगलसूत्र तक ले लिया. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. आरोप है कि 21 अगस्त 2018 को आरोपी नशे में घर पहुंचा और उनको निर्वस्त्र करके पीटा. इसके बाद आरोपी ने उन्‍हें बिना कपड़ों के ही घर से निकाल दिया.


...तो फिर पिता को किया फोन
शिकायत के अनुसार, महिला ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उनके पिता उन्‍हें मायके ले आए. वहां से पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग की. काउंसलिंग में महिला ने आरोपी के साथ रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

राजस्थान बजट २०१९-२० लाइव : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, यहां पढ़ें 20 बड़ी घोषणाएं

राजस्थान बजट २०१९-२० लाइव : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, यहां पढ़ें 20 बड़ी घोषणाएं
राजस्थान बजट २०१९-२० लाइव : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, यहां पढ़ें 20 बड़ी घोषणाएं


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. प्रदेश के ि‍वित्‍त मंत्री का कार्यभार संभालने वाले सीएम गहलोत ने मौजूदा कार्यकाल के पहले बजट में सौगातों को पिटारा खोल दिया. गहलोत के बजट भाषण में जयपुर में 21 करोड़ की लागत से करियर कॉउंसलिंग सेंटर बनाने के साथ महिलाओं के लिए 1000 करोड़ रुपये की लगात से इंदिरा प्रियदर्शनी निधि योजना की घोषणा की. युवाओं को स्वरोजगार के लिए 1 लाख रुपये तक कर्ज देने की घोषणा भी की गई. बजट में 75 हजार नई भर्तियों का ऐलान किया गया है. जयपुर में फेज-2 के तहत मेट्रो के विस्‍तार की भी बात कही गई है.

बजट की 20 बड़ी घोषणाएं



75 हजार नई भर्तियों की घोषणा.
ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग के लिए 1000 करोड़ के किसान कल्याण कोष बनाने का ऐलान.


राजस्थान में जनता क्लीनिक खोलने का प्रावधान.
पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने का ऐलान.​
किसानों को ब्याज मुक्त फसली लोन मिलेगा
Loading...

नेशनल गेम्स की तर्ज पर स्‍टेट गेम्स की शुरुआत.
राज्य में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू करने की घोषणा.
युवाओं को गांधी दर्शन से रुबरु कराने के लिए जयपुर में गांधी संस्थान बनाने की घोषणा.
शहीदों के परिवारोॆं को स्टांप ड्यूटी में छूट.
पदक विजेताओं को 25 लाख या 25 बीघा जमीन देने का ऐलान.
अस्पातलों में सीटी स्कैन और एमआरआई समेत 90 जांच मुफ्त कराने की घोषणा.
इस साल का पूरा कर्ज चुकाने वाले किसानों का ब्याज माफ.
2200 किलोमीटर सड़कों का निर्माण.
नवीन सौर और पवन ऊर्जा नीति के तहत हर घर पर सौर उर्जा पैनल लगाने काे बढ़ावा.
बिजली उत्पादन के लिए दस वर्षीय कार्ययोजना लागू करने की घोषणा.
आवारा पशुओं से आजादी के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला खोलने का ऐलान.
राजस्थान में चार नए राजमार्ग के निर्माण की घोषणा.
पुष्कर और नाथद्धारा में बिजली की लाइनें भूमिगत करने का प्रावधान.
बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का ऐलान.
अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की घोषणा. 

जैसलमेर क्रिकेट सटोरियो के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

जैसलमेर क्रिकेट  सटोरियो के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में पहली बार सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही*

*विश्‍व कप क्रिकैट मैच पर आनलाईन सट्टा खेलने वालों  के खिलाफ पुलिस थाना पोकरण की बडी कार्यवाही*

*एक मौबाईल फोन रूम रिर्काडिग सिस्टम,  13 की पैड मोबाईल फोन, 06 मोबाईल फोन जिसमें 02 एण्डॉईड मोबाईल, 04 की पैड मोबाईल, 02 एचपी कम्पनी के लैपटॉप मय चार्जर, तथा 04 मोबाईल चार्जर, 02 केलकुलेटर, 03 मैच का हिसाब लिखने के 03 रजिस्टर, एक स्पीकर को किया जब्‍त*

      कल दिनाक 09-07-19 को जरिये खास मुखबीर सुचना मिली की कस्‍बा पोकरण मे गांधी चौक पोकरण स्थित मोचीयां की गली में भंवरू उर्फ माईकल पुत्र बिलाकीदास जाति छंगाणी निवासी वार्ड न0 5 छंगाणियो की गली पोकरण के मकान मे वर्ल्ड कप भारत न्युजीलेण्ड सैमीफाईनल क्रिकेट मैच पर सटटा लगा रहे है। जो मोबाईल से लाईन जोडने के जरिये रूपयों, रनों ओवरों व हार जीत का दाव लेकर लाखों करोडों रूपया का सटटा खेलते हैं। खाई लगाई करते हैं। जो लाईन जोड कर भाव दे रहे हैं तथा फन्टरों को भी सटटा खिला रहे है। इस क्रिकेट मैच में भी उक्त लोग सटटा लगा रहे है। जिनसे काफी लोगों की जिन्दगी तबाह हो रही है।

*टीम का गठन*
जरिये मुखबिर इत्तला मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग के निर्देशानुसार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम गोदारा पोकरण सुपरवाजरि में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम दलपतसिंह उनि, मगाराम सउनि, नारायणसिंह हैड कानि व कानि सोहनराम, अमरेन्द्रसिंह, रमेश कुमार कानि गठित की गई।

*पुलिस टीम कार्यवाही*
 जिस पर टीम द्वारा गाधी चौक पोकरण मुखबीर की सुचना अनुसार भंवरू उर्फ माईकल के मकान के आगे पहूंचे तो मुकेश उर्फ रिंकु व्यास पुत्र नारायणलाल जाति व्यास निवासी पोकरण तथा 02-03 अन्य व्यक्ति निकलकर भाग गये कमरे में प्रवेश किया तो कमरे के अन्दर वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में बुक चलाने, गा्रहको को भी बुक चलाने के लिये लाईन जोडने, तथा फ्रन्टरों को भाव देनें के सटटों का हिसाब किताब मोबाईल फोन, लैपटॉप व डायरीयो में सेव है तथा सभी ग्राहकों के मौबाईल फोन रूम रिर्काडिग सिस्टम में सेव मिलने पर पुलिस थाना पोकरण में जुर्म धारा 3/4 आर पी जी ओ एक्ट व 66डी आई टी एक्ट  के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टे में उपयोग होने वाले कंप्यूटर, मोबाइल पैड एवं सट्टे से संबंधित लेखाजोखा के डोकोमेंट बरामद*
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए  कमरा में एक मौबाईल फोन रूम रिर्काडिग सिस्टम जिसमें कुल 13 की पैड मोबाईल फोन, तथा पास में 06 मोबाईल फोन जिसमें 02 एण्डॉईड मोबाईल, 04 की पैड मोबाईल, 02 एचपी कम्पनी के लैपटॉप मय चार्जर, तथा 04 मोबाईल चार्जर, 02 केलकुलेटर, 03 मैच का हिसाब लिखने के 03 रजिस्टर, एक स्पीकर मिले। बाहर मिले 06 मोबाईल फोन एवं मौबाईल फोन रूम रिर्काडिग सिस्टम के अन्दर मिले कुल 13 मोबाईल जिसमें NOKIA TA 1010 के 09 MOBILE,  NOKIA 1134 ds 03 MOBILE  तथा 04 मोबाईल चार्जर के जरीये ऑन लाईन जुआ एप्लीकेशन खेलना पाया गया उक्त मोबाईलो को कब्जा पुलिस लिया व कमरे मे किक्रेट सटे के हिसाब तीन रजिस्टर जिसमे एक रजिस्टर में दिनांक 02.07.2019 से 08.07.2019 तक के वर्ड कप मैचो के हिसाब के अलावा दिनांक 09.07.2019 के भारत न्यूजीलैण्ड क्रिकेट वर्ड कप मैच के सटटे का कुल 164000 रूपयो का हिसाब अकित है तथा दुसरे रजिस्टर में दिनांक 09.07.2019 को भारत न्यूजीलैण्ड मैच का खाया, भाव व लगाया का कुल 367000 रूपयो का हिसाब व तीसरे रजिस्टर में काट छाट करके राशि लिखी हुई है उक्त रजिस्टरो को कब्जा पुलिस लिया मुल्जिम मुकेश उर्फ रिंकू एंव अन्य सहयोगीयो क्रिकेट मैच पर  रूपयों का दाव लगाना व ग्राहको के लगाये गये दावों पर लगाये गये रूपयों का मोबाईल में रखना संचार इलेक्टोनिक उपकरणों के माध्यम से मोबाईल से फोन की लाईन का भाव की लाईन का कनेक्शन लेकर लोगों से क्रिकेट सटटे पर लगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर अनुसंधान सुरु किया गया।

*जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार*

जैसलमेर पुलिस थाना नोख द्वारा नाबालिग  के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार

*पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्रकार दर्ज*

*बलात्कारी द्वारा बलात्कार के बाद गर्भपात के लिए नाबालिक को दी गोलियाँ*

*बालिकाओं एवं महिलाओ के खिलाफ होने वाले अत्याचार एवं अपराधों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख*

*जिले में बालिकाओं एवं महिलाओ के खिलाफ होने वाले  अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही के निर्देश*

*घटनाक्रम*
 पुलिस थाना हल्का क्षेत्र में निवासरत नाबालिक बालिका द्वारा अपने परिवार के साथ दिनांक 20-06-2019 को उपस्थिति पुलिस थाना नोख होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैं मुरब्बे पर रहती हूँ।  आज से लगभग 04 माह पहले मैं मुरब्बे पर अकेली थी। जिस दौरान दिनेश डारा पुत्र मोहन डारा निवासी गज्जेवाला मेरी ढाणी आया और मेरे साथ जबरदस्ती खौटा काम किया तथा जाते वक्त दिनेश डारा मुझे धमकी देकर गया की इसका किसको बताना नही है मैंने डर से माता पिता को नही बताया आज से डेढ महिने पहले दिनेश डारा ने मुझे 05 गोलिया लाकर दी थी जिससे मेरे कुछ नही हुआ।उसके बाद आज से 04 दिन मेरे पेट दर्द होने पर नर्स को चेक करवाया तो पता चला कि में पेट से हु।  जिस पर माता पिता बीकानेर पीबीएम अस्पताल लाये जाहा पर मेरा एबोसन हो गया दिनेश डारा ने मेरे साथ खोटा काम किया वगेरा तथा पेट से होने पर ओब्रेशन के लिए गोलिया दी। जिस पर पुलिस थाना नोख में पोक्सो एक्ट एवं बलात्कार का प्रकरणरिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।

*टीम का गठन*
मामने की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना नोख हनुमानाराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

*पुलिस कार्यवाही*
निर्देशो की पालना में टीम द्वारा पुलिस थाना नोख के हल्का क्षेत्र व जिले के अन्य थाना क्षेत्र, बीकानेर एवं जोधपुर में तलाश की गई। दौराने तलाशी अपराधी दिनेश डारा पुत्र मोहन राम डारा उम्र 27 साल निवासी खेरूवाला पीएस नोख को कल दिनांक 09-07-2019 को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की तो उसके द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार करना तथा गर्भपात करवाने हेतु गोलिया देना स्वीकार करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नोख द्वारा बलात्कारी दिनेश को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

*टीम*
01 हनुमानाराम उनि थानाधिकारी नोख
02 अर्जुन राम हैड कानि न 635
03 मनोहर लाल हैड कानि न 66
04 ओमप्रकाश कानि न 483

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के उल्लंघन करने एव खाद्य पदार्थाे में मिलावट करने पर दोषियों के विरूद्व जुर्माना

 जैसलमेर, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के उल्लंघन करने एव खाद्य पदार्थाे में मिलावट करने पर दोषियों के विरूद्व  जुर्माना

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकरणों में दिए निर्णय में सुनाया जुर्माना
jurmana के लिए इमेज परिणाम
       जैसलमेर, 05 जुलाई। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 की उपधारा 2 का उल्लंघन करने पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णय अधिकारी जैसलमेर भागीरथ विष्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत किए गए प्रकरणांे में उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 51 व 52 के तहत फैसला सुनाते हुए दोषियों पर जुर्माना से दण्डित किया गया।

       अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 की उपधारा 2 का उल्लंघन करने पर फर्म मैसर्स अषोक कुमार बिसानी, गायत्री भाटिया मैसर्स पीबीसी एजेन्सी भाटिया मार्केट जैसलमेर, सुनिल अग्रवाल व मधु अग्रवाल पिंकसिटी आॅयल प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटेड जयपुर पर 1-1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। इसी प्रकार फरसाराम राठी मैसर्स दीपिका प्रोविजन स्टोर किले के पास पोकरण पर धारा 52 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये का, दोषी जोरवारसिंह राजपुरोहित मैसर्स ओम जोधपुर मिष्ठान भण्डार रामगढ पर धारा 51 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। इसी प्रकार दोषी मांगीलाल कुमावत मैसर्स रामदेव मिष्ठान भण्डार रामदेवरा पर धारा 51 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये, मगापूरी स्वामी मैसर्स रामदेव आईसक्रीम एवं आईस फैक्ट्री दरिया नाथ की बावडी जैसलमेर पर धारा 51 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये, दोषी किषनलाल सुथार मैसर्स ट्यूलिप होटल इन्दिरा काॅलोनी जैसलमेर पर धारा 51 के तहत 3 लाख रूपये का जुर्माना, दोषी स्वरूपसिंह राजपुरोहित मैसर्स श्रीराम स्वीट होम पोकरण पर धारा 51 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये तथा दोषी उगाराम कुमावत मैसर्स कुमावत किराण स्टोर गडीसर चैराहा जैसलमेर पर धारा 52 के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। दिए गए निर्णय के अनुसार मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संबंधित दोषियों से जुर्माना राषि वसूल कर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मद में चालान जरिये जमा करावें एवं चालान की प्रति अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय जैसलमेर में जमा करावें।

----000-----

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

15 जुलाई तक आवेदन करने

पर मिलेगा प्रथम किष्त का लाभ

       जैसलमेर, 05 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान पंजीयन की सतत प्रक्रिया में कभी भी भाग लेकर योजना का लाभ उठा सकते है। 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले किसानों को योजना की प्रथम किष्त का लाभ मिल सकेगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने किसानों को ई-मित्र के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करवाने के लिए जिले के उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को जानकारी देने के निर्देष दिए है।

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि किसानो तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए पटवार मण्डल स्तर तक इसका सघन प्रचार-प्रसार सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है ताकि हर किसान इस योजना के अन्तर्गत अपना आॅनलाईन आवेदन नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानंमत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हैक्टेयर तक राईडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाईडलाईन जारी कर दी है। पूर्व में किसान सम्मान निधि का फायदा उन्हीं किसानांे को मिल रहा था जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। उन्होंने बताया कि अब केन्द्र सरकार ने नई गाईडलाईन जारी कर भूमिहीन को छोडकर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न माध्यमों के जरिये किसानों तक यह जानकारी पहुंचाई जाये कि ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। पंजीकरण करवाने के लिए किसानांे को नजदीकी ई-मित्र केन्द्रों पर भूमि की जमाबंदी, आधार कार्ड और फोटो युक्त बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होना होगा।

       उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही गिरदावरों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य में विषेष रूचि दिखाकर सभी किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर आॅनलाईन पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेगंे।

      उन्हांेने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रूपये 3 किष्तों में जमा होगें। नई गाईडलाईन के अनुसार वर्तमान, पूर्व मंत्री, वर्तमान, पूर्व सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। वहीं राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंषनर्स, बोर्ड, निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए है हालांकि मस्टीटास्क स्टाॅफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं गु्रप डी के सरकारी कर्मचारियांे को इस योजना का फायदा मिलेगा। आयकर दाता किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माने गए है। इसके अलावा डाॅक्टर, इन्जिनियर, चार्टेड अकाउन्टेंट एवं आर्किटेक भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि उप निवेषन विभाग के काष्तकारों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए अत्यन्त शीघ्र पंजीयन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।

----000----

जरूरतमद बच्चो की सहायता के लिए पालनहार योजना

       जैसलमेर 5जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना संचालित है। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पालनहार योजना में 9 श्रेणी के बच्चे जिसमें निराश्रित पेंषन की पात्र विधवा माता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चे, अनाथ बच्चे ,पुर्नविवाहित विधवा माता के बच्चे, विषेष योग्य जन(दिव्यांग)माता-पिता के बच्चे, तलाक षुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे,कुष्ठ रोग से पींडित माता-पिता के बच्चे, एच0आई0वी0/एड््स पीडित माता पिता के बच्चे, मृृत्यु दण्ड /आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष तक की है के परिवारों को योजना के अन्तर्गत  लाभ प्रदान किया जाता है।

      उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे को 500 तथा 6 वर्ष या इससे अधिक आयु के 18 वर्ष तक के बच्चे को विद्यालय में अध्ययनरत होने पर 1000 प्रतिमाह की दर से लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होने बताया कि योजना के लाभ हेतु आवेदक को ई-मित्र केन्द्र/ राजीव सेवा केन्द्र पर जाकर आॅनलाईन आवेदन कराना होगा । इस हेतु अपने मूल दस्तावेज भामाषाह कार्ड, आधार कार्ड,अनाथ बच्चो का पालन पोषण करने का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैक खाता पास बुक ,विकलांग प्रमाण पत्र, राषन कार्ड ,परिचय पत्र  तथा बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र में नामांकित (2 वर्ष से अधिक तथा 5 वर्ष से कम आयु के ) या विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र(5 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम आयु के ) ले जाना होगा । योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहॅुचे इस हेतु जिला षिक्षा अधिकारियों से अपील हैं कि अपने अधीनस्थ संस्था प्रधानांे को इस संबंध में निर्देष प्रदान करावें कि विद्यालय में अध्ययनरत  ऐसे बच्चे जिनको पालनहार योजना से जोडा जा सकता है उनका  चिन्हीकरण कर योजना से जोडे जाने हेतु उनकी मदद कर उनका आवेदन करावें  ताकि वे परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके ।

जैसलमेर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आषाआंे के,247 रिक्त पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

जैसलमेर,  आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आषाआंे के,247 रिक्त पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
संबंधित इमेज

 जैसलमेर, 05 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर के अंतर्गत संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका/आषा सहयोगिनी के रिक्त पदों को भरने के निण् विज्ञापन जारी किया जा चुका है जिसमें जिले के 247 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उप निदेषक महिला एवं बाल विकास ने बताया कि संबंधित आंगनवाडी केन्द्रों के रिक्त पदों को भरने के निए बाल विकास अधिकारी के कार्यालयों से फार्म प्राप्त कर विज्ञापन तिथि से 15 दिवस के भीतर संपूर्ण भरा हुआ आवेदन जमा कराया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर/संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।



----000-----

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने नालों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा बरसात से पूर्व नालांे की पूर्ण सफाई करने के दिए निर्देष

 जैसलमेर, जिला कलक्टर ने नालों की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

बरसात से पूर्व नालांे की पूर्ण सफाई करने के दिए निर्देष

       जैसलमेर, 05 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में नगर का भ्रमण कर शहर में नालों की सफाई के लिए हो रहंे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं नालों मंे की गई सफाई को भी बारीकी से देखा। उन्हांेने नगर परिषद के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे 2-3 दिवस तक टीमें लगाकर युद्व स्तर पर कार्य करके नालांे की पूरी सफाई करवा दें ताकि बरसात के दौरान इन नालों से गंदा पानी ओवरफ्लो न हों।

       जिला कलक्टर मेहता ने नगर परिषद कार्यालय से नालों से सफाई का कार्य देखना शुरू किया। यहां पर नालों की सफाई की गई पाई गई एवं पट्टियां हटाई हुई थी। इस संबंध मंे उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे जहां सफाई हो गई है वहां पुनः पट्टियां लगानी शुरू कर दें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि 3-4 दिवस तक अधिषाषी अभियंता स्वंय गंदे नालांे के सफाई के कार्य की माॅनिटरिंग करेंगे एवं नालांे को पूरी तरह से साफ करवा देंगे। भ्रमण के दौरान आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही नगर परिषद के अधिषाषी एवं सहायक व कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता नगर निगम एन.के.जोषी भी साथ में थें।

       जिला कलक्टर ने गडीसर चैराहें के साथ ही जहां पर भी चेम्बर बने हुए है वहां पर नियमित रूप से सफाई कर्मचारी तैनात कर चेम्बर को साफ करने के निर्देष दिए। उन्होंने गडीसर पर नाले पर चेम्बर लगाने के निर्देष दिए। उन्हांेने रेलवे स्टेषन तक जा रहें गंदे नाले की सफाई कार्य को देखा एवं अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे नालें के अन्तिम छोर तक जेसीबी लगाकर पूर्ण सफाई करवा दें ताकि बरसात हाने पर नाले के पानी का फ्लो आसानी से चलता रहें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि 2-3 दिवस में इस कार्य का पूरा नहीं किया तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। उन्होंने नाले के अन्तिम छोर बाई पास तक जाकर पूरा देखा एवं जहां कचरा अधिक था वहां पर जेसीबी से पूर्ण सफाई करने के निर्देष दिए।

       उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को सख्त हिदायत दी कि वे नालों की सफाई के मामले में किसी प्रकार की  लापरवाही नहीं बरतें वहीं जहां पर भी सफाई की जा रहीं है उस मलबे को तत्काल ही ट्रेक्टर से उठाने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने जलदाय विभाग के सामने बरसात के दौरान भरे जाने वाले पानी की निकासी के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए, वहीं सम रोड पर मेरियट होटल के सामने सडक पर बरसाती पानी की निकासी की भी पूरी व्यवस्था करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कार्य को पूर्ण करावें एवं प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें।

       जिला कलक्टर ने गडीसर पाल पर हो रहे विकास कार्य का भी अवलोकन किया एवं ठेकेदार को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को तीव्र गति से करावें। आयुक्त नगरपरिषद ने नालों की हुई सफाई कार्य की विस्तार से जानकारी दी एवं विष्वास दिलाया कि 2-3 दिवस मंे सफाई कार्य को पूर्ण करवा देंगे।

अन्नपूर्णा रसोई का किया अवलोकन

      जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान गडीसर पर खडी अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया एवं वाहन के अन्दर तैयार किए गए भोजन को भी देखा एवं संबंधित कर्मचारी को निर्देष दिए कि वे स्वंय साफ-सुथरे कपडों में रहकर हाथों में ग्लब्स लगाकर भोजन को लोगों को परोसे। उन्होंने भोजन की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को कहा कि वे इस व्यवस्था की भी प्रभावी माॅनिटरिंग करें एवं जो लोग अन्नपूर्णा रसोई से नाष्ता एवं भोजन ले रहें है उनसे भी इसका फीडबैक लें।

----000----