शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक* *क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकल मिलने के बाद जोरदार स्वागत*

*बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक*

*क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकट मिलने के बाद जोरदार स्वागत*



*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस  प्रत्यासी की अधिकृत घोषणा के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का बालोतरा पचपदरा ,जसोल में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।।मानवेन्द्र सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा।।सुबह से विभिन क्षेत्रो से आये समर्थकों में फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए।
।इसके बाद मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ गृह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल माता रानी भटियाणी जी मंदिर  में  पूजा अर्चना की।।तत्पश्चात मानवेन्द्र सिंह ने  कुल देवीं नागाणा राय माता मन्दिर में विधिवत पूजा की। इसके बाद उन्होंने अमृत प्याऊ कल्याणपुरा,चारलाई में धार्मिक सामाजिक कर्र्यक्रम में शिरकत की वही आशापूर्णा मन्दिर,राणी रूपादे के पालिये,राव मल्लीनाथ मन्दिर दुदवा, घारू मेघ मन्दिर,मायाजाल,ब्रह्मधाम आसोतरा,नाकोड़ा भैरव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर धोक देकर जीत की कामना की।आसोतरा में गादीपति तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।


मानवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर  कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज एक  तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था . इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथ साथ पशुओं के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी।मानवेन्द्र सिंह के साथ विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकार्रता थे।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के 19 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

मानवेन्द्र सिंह बाडमेर से घोषित  कांग्रेस ने जारी की राजस्थान के  19  लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट




जयपुर। कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस पहली सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। राजस्थान की 25 सीटों में से 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

राजस्थान कांग्रेस के 19 प्रत्याशी घोषित:

बीकानेर से मदन गोपाल मेघवाल को टिकट
चूरू से रफीक मंडेलिया को टिकट
झुंझुनूं श्रवण कुमार को टिकट
सीकर सुभाष महरिया को टिकट
जयपुर ज्योति खंडेलवाल को टिकट
अलवर जितेंद्र सिंह को टिकट
भरतपुर अभिजीत कुमार जाटव को टिकट
करौली धौलपुर से संजय कुमार जाटव को टिकट
दौसा सविता मीणा को टिकट
टोंक सवाई माधोपुर से नमो नारायण मीणा को टिकट
नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकट
पाली से बद्रीराम जाखड़ को टिकट
जोधपुर से वैभव गहलोत को टिकट
बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को टिकट
जालौर से रतन देवासी को टिकट
उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को टिकट
बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा को टिकट
चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह ईडवा को टिकट
कोटा से रामनारायण मीणा को टिकट

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

बाडमेर चोहटन में दशवी कक्षा के प्रेमी युगल ने टांके में कूद आत्महत्या की

चौहटन
प्रेमी युगल ने टांके में कूदकर दी जान
युवक युवती ने पानी से भरे टांके में लगाई छलांग
प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की खबर
सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर
शव को टाँके से बहार निकालने का प्रयास किया शुरू
आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की शुरू
चौहटन थाना क्षेत्र के आंटिया सरहद में प्रेमी युगल के आत्महत्या की खबर
दोनों की मौत - दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा होने की सूचना

बाड़मेर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद

बाड़मेर  भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद 


बाड़मेर  श्रीमति राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान अवैध मादक पदार्थांे की तस्करी रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही करने व श्री खीमसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री विजयसिंह चारण के निर्देषानुसार श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के नेतृत्व में अलग अलग दो जगहों पर दबिस देकर भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध बरामद करने व थानाधिकारी गिड़ा द्वारा डोडा पोस्त जब्त कर कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया हैं।
श्री दीपसिंह चैहान उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने बताया कि आज दिनांक 27.3.19 को दौराने गष्त, हल्का भ्रमण के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मेगाराम पुत्र उगराराम जाति जाट गोदारा निवासी भुरटिया दक्षिणी मातासर हाल भाडखा पुरोहितान अवैध पोस्त डोडा का व्यापार करता हैं। आज उसकी ढाणी में पोस्त डोडा रखे हुए हैं। मुखबीर की ईतला पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए मेगाराम की ढाणी पहुंच मेगाराम की मौजूदगी में ढाणी की तलाषी ली गयी तो उसकी ढाणी में से 34 किलो ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम मेगाराम को गिरफ्तार किया। मेगाराम को उक्त पोस्त डोडा कहां से खरीदकर लाने बाबत पूछने पर बताया कि मैंने यह पोस्त डोडा रामसिंह पुत्र हनुमानसिंह जाति राजपुरोहित निवासी भाडखा पुरोहितान से खरीदा हैं। सूचना दी कि रामसिंह के घर आज इस समय भारी मात्रा में पोस्त डोडा व अफीम का दूध हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता रवाना होकर रामसिंह की ढाणी पहुंच रामसिंह की मौजूदगी में एनडीपीएसएक्ट के प्रावधानों की पालना करते हुए ढाणी की तलाषी ली गयी तो 26 किलोग्राम 800 ग्राम पोस्त डोडा व 880 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुलजिम रामसिंह को गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों अपराधियों के विरूध एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी के साथ पुलिस टीम
श्री ष्युसुफखां हैड कानि0, श्री गुलाबखां, श्री पदमपुरी, श्री महिपालसिंह, पवनकुमार, रेवन्तसिंह, श्रीमति प्रेमलता, दीपककुमार आदि पुलिस स्टाफ पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण
07 किलो डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
                      श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर गांव उदरोमोणियो की ढाणी, पूनियो का तला निवासी खेताराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट के रहवासी धर पर दबिष देकर  में घर में छिपाकर रखे 7 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिम खेताराम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना गिडा पर मुलजिम के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       

लोकसभा चुनाव - 2019 मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

लोकसभा चुनाव - 2019

मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी, पेड न्यूज व विज्ञापन अधिप्रमाणन पर प्रशिक्षण,

राज्य भर के संभागियों को वीसी से दिया गया प्रशिक्षण

राजसमन्द, 27 मार्च/ राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत बुधवार शाम प्रदेश भर के मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों, एमसीएमसी के सदस्यों, सभी जिलों के सूचना एवं जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों तथा विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति के सदस्यों व अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (सूजस) श्री पीपी त्रिपाठी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री संजीव सिन्हा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम तथा विशेषाधिकारी हरिशंकर गोयल ने संबंधित विषयों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों-निर्देशों, लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन सहित एमसीएमसी के कार्यकलापों व प्रक्रियाओं आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

वीसी से प्रशिक्षण के दौरान राजसमन्द के एनआईसी कक्ष में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी ) सुरेश कुमार खटीक,  भारत संचार निगम लि. के उप मण्डल अभियन्ता नीरज माथुर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट हिम्मतमल कीर, वरिष्ठ नागरिक एवं मीडिया एक्सपर्ट रमेशचन्द्र आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार साल्वी, दिनेश श्रीमाल एवं सहायक निदेशक (सूचना एवं जनसम्पर्क) आदि ने हिस्सा लिया।

वीसी के दौरान राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने संभागी प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने वीसी में मौजूद राजस्थान के सभी जिलों के संभागियों से बेहतर दायित्व निर्वहन का आह्वान किया।

सजग रहकर करें मॉनिटरिंग

वीसी में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना सर्टिफिकेशन जारी नहीं किए जा सकते हैं।

डॉ. जोगाराम ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर किसी उम्मीदवार या प्रत्याशी के पक्ष या समर्थन में कोई भी ब्लॉग लिख सकता है लेकिन यदि वह विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसका सर्टिफिकेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका खर्चा भी प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रकाशकों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे चुनाव से जुड़े सभी प्रकाशनों पर मुद्रक, प्रकाशक और संख्या जरूर प्रकाशित करें।

इस दौरान चुनाव विभाग के ओएसडी श्री हरिशंकर गोयल ने अधिकारियों को फेक न्यूज, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बारां, धौलपुर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद, जालौर सहित कई जिलों के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने सवाल कर जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान के लिए सभी 33 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है। आगामी 2 अपे्रल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद से कमेटी उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर और अधिक कड़ी निगरानी रखेगी।

---000---

लोकसभा चुनाव 2019 2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान -लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2019
2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान
-लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान


बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 से 9 अप्रैल तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा। उनके मुताबिक 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे की उपस्थिति मंे नामांकन पत्रांे की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके उपरांत 11 एवं 12 अप्रैल को निर्धारित समय तक नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे खड़े उम्मीदवारांे की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाड़मेर जिले के सात एवं जैसलमेर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र के 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसमंे बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इस बार सेक्टर अधिकारियों के वाहनों पर जीपीएस लगा होगा। इसके जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट का परिवहन होगा। गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समाचार पत्रांे एवं टीवी चैनलांे मंे इस आशय की सूचना प्रकाशित एवं प्रसारित करवानी होगी। उनके मुताबिक मत पत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में 2.5 सेंटीमीटर के आकार में अंकित किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो देना होगा।
वोटर पर्ची मतदान के लिए पहचान का आधार नहींः लोकसभा चुनाव मंे इस बार मतदाता वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर पाएंगे। इसके लिए मतदाताआंे को अपने साथ वोटर कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजांे मंे से एक दस्तावेज अपनी पहचान को साबित करने के लिए लाना होगा।
दिव्यांग मतदाताआंे के लिए विशेष प्रबंधः लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान केन्द्रांे तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उनको राजकीय वाहनांे से मतदान केन्द्रांे पर पहुंचाने के साथ ट्राइ साइकिलांे एवं रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बाड़मेर मंे लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे हुआ रेंडमाइजेशन
बाड़मेर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे गुरूवार को एनआईसी मंे लोकसभा चुनाव मंे इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला मुख्यालय पर ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से बीयू, सीयू एवं वीवीपेट का आनलाइन विधानसभा वार प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे उपयोग मंे लाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट शुक्रवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे वेयरहाउस से राजकीय महाविद्यालय मंे विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम मंे स्थानांतरित की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 2523 बीयू, 2523 सीयू एवं 2855 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट रखने के लिए अलग-अलग स्थान तय किया गया है। विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ईवीएम एवं वीवीपेट सूची के अनुसार नंबरों का मिलान करने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे की उपस्थिति मंे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ संबंधित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। इस दौरान सफलतापूर्वक रेंडमाइजेशन होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के पदाधिकारियों को एक-एक छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पीताम्बरदास डलोरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि सोहनलाल चौधरी, देवीलाल कुमावत, राजेन्द्र कुमार, नानकदास धारीवाल उपस्थित रहे। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह   , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची


लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सभी सीटों पर सहमति बन गई बताई जा रही है. अब सूची किसी भी समय जारी हो सकती है. बारमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अजमेर से रिजू झु्ंझुनूंवाला, पाली से बद्री जाखड, नागौर से ज्योति मिर्धा और जोधपुर से वैभव गहलोत जालोर से रत्न देवासी,का नाम लगभग तय बताया जा रहा है.


गुरुवार शाम को सीईसी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है. जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा पार्टी ने सभी अच्छे और जीताऊ नाम तय किए हैं. अब सूची किसी भी वक्त सामने आ सकती है.

जैसलमेर अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

जैसलमेर  अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

समय की मांग है अंग्रेजी माध्यम  स्कूल,शिक्षा के साथ मानसिक बौद्धिकता को प्राथमिकता दे- सालेहमोहम्मद





जैसलमेरA शिक्षा के क्षेत्र में जैसलमेर शहर को गुरुवार अडोर इंटरनेशनल स्कूल की सौगात मिली।शहर स्थित गांधी कॉलोनी में गुरुवार को राज्य सरकार के काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक रूपराम मेघवाल,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने गुरुवार को स्कूल का विधिवत फीता काट जनता को समर्पित की।।अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल सरंक्षक एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर और स्कूल के निदेशक प्रदीप चौधरी ने अतिथियों को स्कूल की व्यवस्थाओं और विशेषताओं से अवगत करवाया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्कूल प्रबंधन पूर्व सभापति अशोक तंवर,प्रदीप चौधरी, ममता शर्मा,किरण शर्मा ,कविता शर्मा ने  साफा,माला और शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा का आधुनिकरण का दौर है।उच्च स्तरीय शिक्षा की जेसलमेर में जरूरत है।उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ अंग्रेजी की शिक्षा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में जेसलमेर में शिक्षा और स्कूलों के स्तर में व्यापक सुधार के प्रयास किये जा रहे है।ताकि जेसलमेर के बच्चे पढ़लिखकर यही नोकरी लगे  ।उन्होंने वर्तमान परिस्थितियो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां विभिन पदों पर अन्य जिलो से लोग लगते है।प्रोबेशनल काल पूरा होते ही  ट्रांसफर करके चले जाते है हमारे सरकारी संस्थान चाहे वो हॉस्पिटल हो या स्कूल खाली हो जाते है। यह परिपाटी तभी रुकेगी जब स्थानीय बालक बालिकाए पढ़ लिख कर सरकारी सेवा में आयेगे । उन्होंने कहा कि जेसलमेर के विकास के साझा प्रयास किये जा रहे है। आने वाले समय मे जेसलमेर विकसित जिलो की श्रेणी में सुमार होगा।।कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जिले ।जिले को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि विशाल भूभाग पर फैले हमारे जिले में स्कूल खोलने और स्टाफ लगाने का काम चुनोतीपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल गया है।।समय की मांग के अनुसार नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।आज शिक्षा का महत्व बढ़ गया है।।तकनीकी शिक्षा के साथ भाषा ज्ञान भी जरूरी हो गया।।समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत कम है।बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल करनी होगी।।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल खोलने के साथ पूर्ण ईमानदारी से बच्चो पर मेहनत कर परिणाम दे।।समारोह को प्रधान अमरदीन फकीर ,सभापति कविता कैलाश खत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने भी संबोधित किया।।कार्यक्रम में शहर के विभिन समाजो के मौजिज लोग उपस्थित थे।समारोह में स्कूल निदेशक प्रदीप चौधरी ने स्वागत उद्बोधन और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी और कविता शर्मा ने किया।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

जैसलमेर पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेर  पक्षियों के परिंडे लगा ,मूक पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था की

जैसलमेरA  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने गर्मी शुरू होने से पहले ही पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्य शुरू कर एक पहल की। ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप फ़ॉर पीपल सदस्य  पर्वत सिंह भाटी और ग्रुप की टीम ने मंगलवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टे पर स्थित पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।भाटी ने बताया कि गर्मी के मौसम से पहले पहले पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था के लिए जगह जगह घने पेड़ो पर परिंडे लगाए जाकर जिम्मेदारी तय की जाएगी।प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने की व्यवस्था की गई है ।ग्रुप के साथ मिल कर शहर भर में दो हजार परिंडे लगाए जाएंगे।

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता 


  दिनांक 24.03.2019 को पीड़ित महिला ने थाना पर लिखित रिपोर्ट पेष कर मुकदमा दर्ज करवाया कि सिणधरी कस्बा में मुझे एक व्यक्ति मिला। जिसने मुझे कहा कि मैं भविश्य जानता हुं। तथा आपकी राषि को राहु लगा हुआ तथा भविश्य में आपके उपर संकट आने वाला है। इसके प्रभाव से आगामी तीन साल में आपकी एवं आपके पति की मृत्यु हो सकती तथा जादू टोना कर संकट दूर करने के बारे में बताया। तथा मुझे संकट दूर करने हेतु जादू-टोना करने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर अकेली देखकर मेरे पहनी हुई सोने की कंठी एवं 5100/- रुपये लूट लिये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण आरम्भ किया गया।  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमति राषि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में अन्वेशण अधिकारी श्री जेठाराम सउनि, श्री लूम्भाराम हेड कानि 714, श्री आईदानराम कानि 634, श्री मनोहरलाल कानि 1022, श्री भंवराराम कानि 1264, श्री वेलाराम कानि. 1631, वस्ताराम 430 की टीम द्वारा तत्परता से मुलजिमान की तलाष पतारसी कर घटना में षरीक मुलजिमान 1. दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ जाति जोगी निवासी सिणधरी हाल निवासी गादेसरा एवं 2. राजुनाथ पुत्र जवाहरनाथ जाति जोगी निवासी गोल उम्मेदाबाद को गिरफ्तार कर मुलजिमान के कब्जा से लूटी गई कंठी एवं रुपये बरामद किये गये है। तथा मुलजिमान को पेष अदालत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा मुलजिमान को 15 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये गये है।
तरीका वारदातः- मुलजिमान भोली भाली महिलाओं को धर्म के नाम पर भय दिखाकर झांसे में लेते है तथा स्वयं को ज्योतिश तथा भविश्य का जानकार बताकर कश्ट निवारण हेतु जादू टोना करने के नाम पर रुपये एंेठते है। तथा जादू टोना करने हेतु अकेली महिलाओं को सुनसान स्थान पर बुलाकर मौका देखकर महिलाआंें द्वारा पहना हुआ गहना लूटकर फरार हो जाते है।
छः स्थाई वारन्टी गिरफतार व निस्तारण करने मे सफलता
                   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री खीमसिह भाटी, श्री विजयसिह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देषन मंे गठित टीम श्री अमरसिह उनि. के नेतृत्व में  श्री  लुणाराम सउनि,  घमण्डाराम हैड कानि 479, श्री मोहनलाल कानि 672, श्री हनुमानराम हैड कानि 84, श्री शेरसिह 953, श्री नारायणसिह कानि 1456, श्री रावताराम कानि 252, श्री रतनसिह कानि 272, श्री जयराम कानि 1146 द्वारा वारन्टी पूराराम पुत्र विशनाराम जाति जाट निवासी गुमाने का तला पीएस बीजराड बाडमेर कोर्ट केष न. 673/09 श्रीमान ऐसीजेएम  साहब बाडमेर, रमेष उर्फ रेखाराम पुत्र जीयाराम जाति जाट निवासी कगाउ पीएस सदर बाडमेर कोर्ट केष नम्बर 560/09 अदालत श्रीमान ऐसीजेएम बाडमेर, लोगेखां पुत्र वागेखां मुसलमान निवासी खालतोवाला पीएस झिझनियाली जैसलमेर सीसी नम्बर 529/03 ,जो 17 वर्ष से फरार, हीरसिह पुत्र लक्ष्मणसिह जाति राणाराजपुत निवासी बाडमेर आगौर हाल कुम्बडिया पीएस गिराब बाडमेर सीसी नं. 243/12 ग्राम न्यायालय बाडमेर से फरार स्थायी वारन्टियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेष करने में सफलता प्राप्त की गई व स्थायी वारन्टी छेलसिह पुत्र नरेन्द्रसिह जाति रावणराजपुत निवासी नेहरू नगर बाडमेर ,जोगाराम पुत्र विषनाराम जाति जाट निवासी सेतराउ पीएस रामसर के स्थायी वारन्टो का निस्तारण करवाया गया इस प्रकार कुल 06 स्थायी वारन्ट का निस्तारण करवाया है।
बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष
  अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ की बैठक कार्यवाही का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.3.2019 को जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारियों व जिले के स्टेट होल्डर के अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति मंे बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ चलाये जाने के संम्बध में अभियान के बारे मंे जानकारी व कार्य योजना हेतु बैठक का आयोजन किया जाकर ज्यादा से ज्यादा नाबालिग बच्चों को स्क्रीनिंग किया जाकर बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु कार्यवाही की जाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस

राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस
राजस्‍थान: ससुराल से हुई गायब तो पीहर से युवक भी लापता, प्रेम-प्रसंग मान तलाश में जुटी पुलिस


अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. थाने में महिला के पति सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सीमा 3 जनवरी से गायब है और उसका पता नहीं चल पा रहा है. उसी दिन से विवाहिता के मायका पक्ष से एक युवक भी गायब है. सिरौली खुर्द तहसील तिजारा निवासी मोहनलाल फौजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका पुत्र संदीप कुमार (उम्र 20 वर्ष) 3 जनवरी से गायब है, उसका पता नहीं चल पा रहा है. दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज हुई है.

संदीप कुमार के पिता मोहनलाल फौजी का कहना था कि उनका पुत्र एनआईआईटी कॉलेज अलवर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था. वह अलवर शहर के मोती नगर में किराए के मकान में रहता था. वह 3 जनवरी से लापता है. रिश्तेदारी में और अन्य जगह भी पता किया लेकिन पता नहीं चला.

उल्लेखनीय है कि सीमा की शादी मालाखेड़ा निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी. युवती भी सिरौली खुर्द तिजारा तहसील की निवासी है. संदीप कुमार भी वहीं का रहने वाला है. युवक-युवती दोनों एक ही गांव के हैं. संदीप कुमार अविवाहित है और युवती का विवाह मालाखेड़ा में किया गया था. थाना अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि सुनील कुमार ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है इसके लिए टीम गठित की गई है. महिला के नैहर में और अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. सीमा जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी वहां भी तलाश की जा रही है.

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


डेढ़ साल पहले शादी के जोड़े में ससुराल आई विवाहिता का शव ऊंदरा गांव में फांसी के फंदे पर लटका मिला. महिला की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को फंदे से उतरवाया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका देने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस में कुम्हेर के नगला जीवना निवासी ओमवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी पुत्री विद्या उर्फ़ गुड़िया की शादी डेढ़ साल पहले चिकसाना क्षेत्र के मनोज जाट के साथ की थी. शादी के समय उन्होंने अपनी बेटी को अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर विदा किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही गुड़िया के ससुरालीजन उसके साथ मारपीट कर उससे नई नई मांग मायके से पूरी कराने के लिए प्रताड़ित करने लगे.

आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर गुड़िया पिछले 4 महीनों से अपने पीहर में रहने लगी. मायके वालों का आरोप है कि दो दिन पहले गुड़िया का पति मनोज जाट अपनी ससुराल नगला जीवना पहुंचा और आगे से कभी भी गुड़िया को परेशान नहीं करने का आश्वासन देकर वापस अपने गांव ऊंदरा ले गया. यहां आकर फिर से ससुरालवालों  ने गुड़िया के साथ मारपीट की और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी.

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज


लव मैरिज करके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले युवक-युवती ने करीब सात माह बाद ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक युवक युवती के परिजन दोनों की मौत की खबर सुनकर कोटा पहुंचे. एमबीएस की मोर्चरी में रखवाये गए दोनों के शवों का आज पोस्टमार्स्टम कर परिजनों का सुपर्द कर दिया गया. पुलिस को मिले सोसाइड नोट में दोनों ने मौत के कारणों का जिक्र नहीं किया लेकिन दोनों ने एक साथ अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. दोनों ने क्यों इस तरह अपनी जीवनलीला किस वजह से समाप्त की, पुलिस और घर वालों के लिए यह पहेली बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार लाखेरी निवासी ज्योति की नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान फरीदाबाद निवासी खुशप्रीत से पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू होने की बात भी सामने आ रही है. दोनों लव मैरिज के बाद कई माह से जमाल चौक पर किराए का कमरा लेकर निवास कर रहे थे. सोमवार को दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवार वाले आज कोटा पहुंचे. वहीं गुमानपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से बात की कि कहीं किसी की ओर से दोनों को लव मैरिज के बाद डराया-धमकाया तो नहीं जा रहा था.

सोमवार, 25 मार्च 2019

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*


जयपुर 25 मार्च। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में हनीट्रैप मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाक खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली निवासी एर्जेंट मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अनवर (42) निवासी 1867, गली पत्ते वाली, सुईवालान, पुलिस थाना चांदनी महल, दिल्ली को गिरफ्तार कर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर के समक्ष पेश कर अनुसंधान हेतु 29 मार्च तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
      श्री मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त मोहम्मद परवेज के पाक खुफिया एजेंसी के हैंडलर ऑपरेटरों से सीधे संपर्क जुड़े हुए हैं। अभियुक्त द्वारा विगत 18 वर्षों में 17 बार पाकिस्तान की यात्रा की है तथा अभियुक्त द्वारा सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाने में सहयोग हेतु आवश्यक मदद भारत निवास के दौरान एवं पाकिस्तान भ्रमण के दौरान की जाती रही है ।
     उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा दिल्ली पाक दूतावास से लोगों को जल्दी पाकिस्तानी वीजा दिलवाने का आश्वासन देकर पासपोर्ट, फोटो तथा रुपए ले लिए जाते थे । इसके बाद लोगों के पासपोर्ट एवं फोटो के आधार पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड मोबाइल सिम विक्रेता रिटेलरों से मिलीभगत कर जारी करवा कर सिमों को एक्टिवेट कराने के उपरांत उक्त मोबाइल नंबर पाक हैंडलिंग ऑपरेटरों को शेयर कर व्हाट्सएप डाउनलोड कर गोपनीय कोड भी शेयर किए जाते थे ।
      श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त भारतीय मोबाइल नंबरो पर पीआईओ द्वारा छद्म नाम से व्हाट्सएप संचालित कर सेना के जवानों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही थी । अभियुक्त को इस कार्य के लिए पाक खुफिया एजेंसी द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती थी। पूर्व में राष्ट्र विरोधी कार्यकलापों में लिप्त पाए जाने पर मोहम्मद परवेज को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*  

         जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक  मुकेशचन्‍द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्‍पेशल एक्‍ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी  ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।