गुरुवार, 28 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची

लोकसभा चुनाव-2019: बारमेर से मानवेन्द्र सिंह   , जोधपुर से वैभव गहलोत ,CEC की बैठक में सभी नामों पर बनी सहमति, कभी भी आ सकती है सूची


लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में 10 जनपथ पर चल रही कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में सभी सीटों पर सहमति बन गई बताई जा रही है. अब सूची किसी भी समय जारी हो सकती है. बारमेर से कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अजमेर से रिजू झु्ंझुनूंवाला, पाली से बद्री जाखड, नागौर से ज्योति मिर्धा और जोधपुर से वैभव गहलोत जालोर से रत्न देवासी,का नाम लगभग तय बताया जा रहा है.


गुरुवार शाम को सीईसी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सभी सीटों पर सहमति बन चुकी है. जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा पार्टी ने सभी अच्छे और जीताऊ नाम तय किए हैं. अब सूची किसी भी वक्त सामने आ सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें