गुरुवार, 28 मार्च 2019

जैसलमेर अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

जैसलमेर  अडोर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

समय की मांग है अंग्रेजी माध्यम  स्कूल,शिक्षा के साथ मानसिक बौद्धिकता को प्राथमिकता दे- सालेहमोहम्मद





जैसलमेरA शिक्षा के क्षेत्र में जैसलमेर शहर को गुरुवार अडोर इंटरनेशनल स्कूल की सौगात मिली।शहर स्थित गांधी कॉलोनी में गुरुवार को राज्य सरकार के काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,विधायक रूपराम मेघवाल,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता कैलाश खत्री,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने गुरुवार को स्कूल का विधिवत फीता काट जनता को समर्पित की।।अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल सरंक्षक एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर और स्कूल के निदेशक प्रदीप चौधरी ने अतिथियों को स्कूल की व्यवस्थाओं और विशेषताओं से अवगत करवाया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्कूल प्रबंधन पूर्व सभापति अशोक तंवर,प्रदीप चौधरी, ममता शर्मा,किरण शर्मा ,कविता शर्मा ने  साफा,माला और शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा का आधुनिकरण का दौर है।उच्च स्तरीय शिक्षा की जेसलमेर में जरूरत है।उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ अंग्रेजी की शिक्षा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है।।सालेह मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान में जेसलमेर में शिक्षा और स्कूलों के स्तर में व्यापक सुधार के प्रयास किये जा रहे है।ताकि जेसलमेर के बच्चे पढ़लिखकर यही नोकरी लगे  ।उन्होंने वर्तमान परिस्थितियो का जिक्र करते हुए कहा कि यहां विभिन पदों पर अन्य जिलो से लोग लगते है।प्रोबेशनल काल पूरा होते ही  ट्रांसफर करके चले जाते है हमारे सरकारी संस्थान चाहे वो हॉस्पिटल हो या स्कूल खाली हो जाते है। यह परिपाटी तभी रुकेगी जब स्थानीय बालक बालिकाए पढ़ लिख कर सरकारी सेवा में आयेगे । उन्होंने कहा कि जेसलमेर के विकास के साझा प्रयास किये जा रहे है। आने वाले समय मे जेसलमेर विकसित जिलो की श्रेणी में सुमार होगा।।कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि जिले ।जिले को उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाली शिक्षा की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि विशाल भूभाग पर फैले हमारे जिले में स्कूल खोलने और स्टाफ लगाने का काम चुनोतीपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्वरूप बदल गया है।।समय की मांग के अनुसार नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।आज शिक्षा का महत्व बढ़ गया है।।तकनीकी शिक्षा के साथ भाषा ज्ञान भी जरूरी हो गया।।समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि जिले में बालिका शिक्षा का स्तर बहुत कम है।बालिकाओं को शिक्षित करने की पहल करनी होगी।।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल खोलने के साथ पूर्ण ईमानदारी से बच्चो पर मेहनत कर परिणाम दे।।समारोह को प्रधान अमरदीन फकीर ,सभापति कविता कैलाश खत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला ने भी संबोधित किया।।कार्यक्रम में शहर के विभिन समाजो के मौजिज लोग उपस्थित थे।समारोह में स्कूल निदेशक प्रदीप चौधरी ने स्वागत उद्बोधन और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी और कविता शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें