जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक मुकेशचन्द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्पेशल एक्ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक मुकेशचन्द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्पेशल एक्ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें