मंगलवार, 26 मार्च 2019

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता

बाड़मेर जादू टोना करने के बहाने भोले भाले लोगों को फंसाकर गहना लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया गहना बरामद करने में सफलता 


  दिनांक 24.03.2019 को पीड़ित महिला ने थाना पर लिखित रिपोर्ट पेष कर मुकदमा दर्ज करवाया कि सिणधरी कस्बा में मुझे एक व्यक्ति मिला। जिसने मुझे कहा कि मैं भविश्य जानता हुं। तथा आपकी राषि को राहु लगा हुआ तथा भविश्य में आपके उपर संकट आने वाला है। इसके प्रभाव से आगामी तीन साल में आपकी एवं आपके पति की मृत्यु हो सकती तथा जादू टोना कर संकट दूर करने के बारे में बताया। तथा मुझे संकट दूर करने हेतु जादू-टोना करने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाकर अकेली देखकर मेरे पहनी हुई सोने की कंठी एवं 5100/- रुपये लूट लिये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण आरम्भ किया गया।  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमति राषि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री रतनलाल भार्गव, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में अन्वेशण अधिकारी श्री जेठाराम सउनि, श्री लूम्भाराम हेड कानि 714, श्री आईदानराम कानि 634, श्री मनोहरलाल कानि 1022, श्री भंवराराम कानि 1264, श्री वेलाराम कानि. 1631, वस्ताराम 430 की टीम द्वारा तत्परता से मुलजिमान की तलाष पतारसी कर घटना में षरीक मुलजिमान 1. दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ जाति जोगी निवासी सिणधरी हाल निवासी गादेसरा एवं 2. राजुनाथ पुत्र जवाहरनाथ जाति जोगी निवासी गोल उम्मेदाबाद को गिरफ्तार कर मुलजिमान के कब्जा से लूटी गई कंठी एवं रुपये बरामद किये गये है। तथा मुलजिमान को पेष अदालत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा मुलजिमान को 15 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेष दिये गये है।
तरीका वारदातः- मुलजिमान भोली भाली महिलाओं को धर्म के नाम पर भय दिखाकर झांसे में लेते है तथा स्वयं को ज्योतिश तथा भविश्य का जानकार बताकर कश्ट निवारण हेतु जादू टोना करने के नाम पर रुपये एंेठते है। तथा जादू टोना करने हेतु अकेली महिलाओं को सुनसान स्थान पर बुलाकर मौका देखकर महिलाआंें द्वारा पहना हुआ गहना लूटकर फरार हो जाते है।
छः स्थाई वारन्टी गिरफतार व निस्तारण करने मे सफलता
                   पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मध्य नजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री खीमसिह भाटी, श्री विजयसिह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के निर्देषन मंे गठित टीम श्री अमरसिह उनि. के नेतृत्व में  श्री  लुणाराम सउनि,  घमण्डाराम हैड कानि 479, श्री मोहनलाल कानि 672, श्री हनुमानराम हैड कानि 84, श्री शेरसिह 953, श्री नारायणसिह कानि 1456, श्री रावताराम कानि 252, श्री रतनसिह कानि 272, श्री जयराम कानि 1146 द्वारा वारन्टी पूराराम पुत्र विशनाराम जाति जाट निवासी गुमाने का तला पीएस बीजराड बाडमेर कोर्ट केष न. 673/09 श्रीमान ऐसीजेएम  साहब बाडमेर, रमेष उर्फ रेखाराम पुत्र जीयाराम जाति जाट निवासी कगाउ पीएस सदर बाडमेर कोर्ट केष नम्बर 560/09 अदालत श्रीमान ऐसीजेएम बाडमेर, लोगेखां पुत्र वागेखां मुसलमान निवासी खालतोवाला पीएस झिझनियाली जैसलमेर सीसी नम्बर 529/03 ,जो 17 वर्ष से फरार, हीरसिह पुत्र लक्ष्मणसिह जाति राणाराजपुत निवासी बाडमेर आगौर हाल कुम्बडिया पीएस गिराब बाडमेर सीसी नं. 243/12 ग्राम न्यायालय बाडमेर से फरार स्थायी वारन्टियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेष करने में सफलता प्राप्त की गई व स्थायी वारन्टी छेलसिह पुत्र नरेन्द्रसिह जाति रावणराजपुत निवासी नेहरू नगर बाडमेर ,जोगाराम पुत्र विषनाराम जाति जाट निवासी सेतराउ पीएस रामसर के स्थायी वारन्टो का निस्तारण करवाया गया इस प्रकार कुल 06 स्थायी वारन्ट का निस्तारण करवाया है।
बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष
  अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ की बैठक कार्यवाही का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.3.2019 को जिले के समस्त थानो के गठित टीम प्रभारियों व जिले के स्टेट होल्डर के अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति मंे बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विषेष अभियान ’’आॅपरेशन खुशी -प्प्’’ चलाये जाने के संम्बध में अभियान के बारे मंे जानकारी व कार्य योजना हेतु बैठक का आयोजन किया जाकर ज्यादा से ज्यादा नाबालिग बच्चों को स्क्रीनिंग किया जाकर बालश्रम की रोकथाम एवं गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु कार्यवाही की जाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें