सोमवार, 4 मार्च 2019

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही : इमारत में पैंथर के घुसने से हड़कंप...

सिरोही. राजस्थान का हिल स्टेशन माउण्टआबू जो अपनी वदियों और फिजाओं के लिए मसुर है.जिसको देखने के लिए लोग दूर -दूर से आते है और अपने हॉलीडे को एंजॉय करते है.लेकिन कुछ दिनों से पैन्थर और भालू रिहायशी इलाको में घुमते नजर आ रहे है.वहीं बीती रात एक पैन्थर घर में ही घुस गया और बिना नुकसान पहुंचे वह से चला गया.यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

यह घटना ब्रह्माकुमारीज संस्था के पांडव भवन स्थित सुखधाम बिल्डिंग की है. जिसमें दरवाजे से होते हुए पेन्थर घर की अन्दर दाखिल हो गया. उस समय पहरेदारी कर रहे संस्था के सदस्यों ने देखा इसके बाद वह विचरण करते हुए बिना कोई नुकसान पहुंचाये चला गया.

 जानकारी के अनुसार हिल स्टेशन पर यू तो पैंथर के मूवमेंट की खबरें आती रहती है. 1 मार्च को देर रात करीब 1 बजे पैंथर  पांडव भवन के एक रूम में प्रवेश करता है. जहां वह कुछ ढूंढ़ता है. कुछ हलचल होने पर पैंथर तुरंत रूम से बाहर निकल कर जंगल की ओर भाग जाता है.  भालुओं के बाद अब पैंथर की आबादी क्षेत्र में आने की घटनाए बढ़  रही है.  माना जा रहा है की इस बार हुई काम बारिश के चलते जंगल में पानी कमी हो गई है. जिसके चलते जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में आबादी क्षेत्र में लगातार आ रहे है.  

रविवार, 3 मार्च 2019

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा
विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ के निचले हिस्से और पसली में चोट, जांच में हुआ खुलासा

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल जांच में यह सामने आया है कि उन्हें पैराशूट से जमीन पर लैंड करते वक्त रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से और पसली में चोट आई है. वह पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद शुक्रवार रात भारत लौटे हैं.

आर्मी के रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में हुई मेडिकल जांच में चोट की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है, लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट है. माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी होगी.

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद विंग कमांडर को कई मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ा रहा है. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वे अपने काम पर लौट सकें.

जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम का संकल्प लेकर दिया संदेष

 जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम  का संकल्प लेकर दिया संदेष
 सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत मैराथन का आयोजन
 

  सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत दिनांक 03 मार्च 2019 को गड़ीसर चैराहा से जिले के  युवा मतदाताओं ने मैराथन के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत मैराथन को खेल अधिकारी राकेष कुमार के निर्देषन में विकास अधिकारी पंचायत जैसलमेर किषन लाल विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर  रवाना
 किया ।
 जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के युवा मतदाताओं ने18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम थीम पर संकल्प लिया तथा वोटर लिस्ट में नाम सत्यापन का संदेष दिया। स्वीप कार्यालय के बसन्त छंगाणी ने बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के सातवें  दिन जिले के पुलिस विभाग,आई टी आई,डाईट, जिला खेल अधिकारी कार्यालयो से युवा मतदाताओं ने मतोत्सव का प्रचार-प्रसार किया । स्वीप कार्यालय के मांगीलाल सोनी, जयप्रकाष सारण, राजेन्द्रसिंह भाटी, सवाईलाल व षिवलाल उपस्थित रहे।

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक 


झालावाड 3 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की सुविधा से आम मतदाता को अवगत कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा ‘‘मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत अनूठी पहल करते हुए 25 फरवरी से 3 मार्च तक जिले में ‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह का आयोजन किया गया। 
‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह के तहत आयोजित मतोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिन जिला खेल अधिकारी द्वारा ‘‘18 के हो गए हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम’’ थीम पर मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक मैराथॉन का आयोजन किया गया। मैरॉथान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा एवं न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय पारस कुमार जैन ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना किया। मैराथॉन मामा-भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, निर्भय सिंह सर्किल से होते हुए राजकीय खेल संकुल जाकर सम्पन्न हुई।
मैराथॉन में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, पीटीएस के हैड कान्स्टेबल लालचन्द दांगी तथा पीटीएस के प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया। 

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश


पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए लगातार देशवासी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मूलतया कोटा निवासी एवं मुबंई प्रवासी मुर्तजा अली ने शहीदों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है. मुर्तजा ने पीएमओ में मेल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.
पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

जानकारी के अनुसार साइंटिस्ट मुर्तजा के मेल के जवाब में पीएमओ ने उन्हें दो तीन दिन में मिटिंग फिक्स करने का जवाब भेजा है. मुर्तजा यह राशि शहीदों परिवारों की मदद के लिए अपनी टैक्सेबल आय से देंगे. मूर्तजा दिव्यांग हैं. वे जन्म से नेत्रहीन हैं. उन्होंने कोटा के कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑटो मोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है. वे कोटा में स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं.

झालावाड़,विश्व वन्यजीव दिवस पर विद्यार्थियों ने ली वन्यजीव बचाने की शपथ

झालावाड़,विश्व वन्यजीव दिवस पर विद्यार्थियों ने ली वन्यजीव बचाने की शपथ


झालावाड़, 3 मार्च । विश्व वन्यजीव दिवस पर संकल्प अकेडमी झालावाड़ में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि आने वाली पीढ़ी वन्यजीव संरक्षण की मुख्य सूत्रधार है अतः इन्हे जागरूक करना अतिआवश्यक है, मानव आबादी बढ़ने के साथ वन्यजीवों के प्राकृतिक स्थान ख्त्म होते जा रहे है हैं । साथ ही अवैध शिकार व पेडांे की कटाई एंव अवैध वन्यजीवों के व्यापार नें इनको खात्मे केे कगार पर ला दिया है । संकल्प अकेडमी के संचालक उदय भान सिंह ने कहा कि वन्यजीवांे के संरक्षण के लिए जो योगदान जिले के लिए अनिल रोजर्स ने दिया वो अभूतपूर्व है इन्होंनंे जिले को वन्यजीव संरक्षण के लिए देश प्रमुख स्थानों पर ला दिया है । इस दौरान अनिल रोजर्स व उदय भान सिंह ने बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई ।

जैसलमेर जैसलमेर में फिर पकड़ा एक संदिग्ध, पांच मोबाइल, कई सिम और कम्पास बरामद

 
जैसलमेर में फिर पकड़ा एक संदिग्ध, पांच मोबाइल, कई सिम और कम्पास बरामद
जैसलमेर जैसलमेर में फिर पकड़ा एक संदिग्ध, पांच मोबाइल, कई सिम और कम्पास बरामद

जैसलमेर  पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में रविवार को फिर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास पांच मोबाइल और कई सिम समेत एक कम्पास भी बरामद हुआ है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के बाद उसे जेआईसी के सुपुर्द किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जैसलमेर जिले में हाई अलर्ट जारी है. इसी के चलते गत एक सप्ताह के भीतर जिले में कई संदिग्ध दबोचे जा चुके हैं.

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध अमजद अली पुत्र अमीर हुसैन उत्तर प्रदेश के गालिबपुर के राजापुरा का रहने वाला है. उसे एक ट्रेवल बस से पकड़ा गया है. अमजद ट्रेवल्स बस में सफर करने के दौरान रास्ते में जगह-जगह बस को रुकवा रहा था. बस में मौजूद लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह उनके सही जवाब नहीं दे रहा था. इससे उस पर बस चालक और लोगों का शक गहरा गया. बाद में उसे लाठी पुलिस के हवाले कर दिया गया

माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप
माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन सिरोही जिले के माउंट आबू में स्थित राजभवन से बेखौफ चोरों ने शनिवार रात को धावा बोलकर सात एंटीक बंदूकें चुरा ली. राजभवन में तीन-तीन सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. राजभवन में चोरी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.


जानकारी के अनुसार शनिवार रात को राजभवन में तीन सुरक्षा गार्ड ड्यूटी तैनात थे. उसके बावजूद चोर राजभवन में घुसपैठ कर वहां से सात एंटीक बंदूकें चुरा ले गए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी राजभवन के इंचार्ज ने पुलिस को बहुत देरी से सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा माउंट आबू पहुंचे और जिलेभर में नाकेबंदी करवाई. बाद में जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी भी राजभवन पहुंचे वहां का जायजा लिया.

बाड़मेर,1.13 लाख किसानांे का बायोमैट्रिक सत्यापन, बाड़मेर प्रदेश मंे द्वितीय स्थान पर

रन फोर वोट से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रन फोर वोट का आयोजन


बाड़मेर, 03 मार्च। लोकसभा चुनाव मंे अधिकाधिक मतदान एवं पात्र लोगांे के नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने के लिए जागरूकता का संदेश देने के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रन फोर वोट का आयोजन किया गया। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत समस्त मतदान केन्द्रांे पर संबंधित बीएलओ ने उपस्थित रहकर मतदाता सूचियांे मंे नए नाम जोड़ने एवं संशोधित करने संबंधित आवेदन प्राप्त किए।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने रन फोर वोट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राजस्थान पुलिस के जवानांे, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस, ओपन रेंजर, विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा आमजन ने 18 के हो गए हम, वोटर लिस्ट मंे नाम लिखवाएंगे हम सरीखे बैनरांे के माध्यम से आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रन फोर वोट कलेक्ट्रेट से स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल से होकर वापिस भगवान महावीर टाउन हाल मंे आकर संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि वंचित पात्र लोगांे के नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़ने एवं जोड़े गए नाम संशोधित करने का कार्य चल रहा है। उन्हांेने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मंे जुड़ने से पीछे नहीं रहे, इसके लिए अधिकाधिक लोगांे तक जागरूकता संदेश पहुंचाएं। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव मंे अवश्य मतदान करें। इसके लिए अधिकाधिक मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने स्वीप के अर्थ एवं मतदाता जागरूकता गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन तक जागरूकता संदेश पहुंचाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि जब से स्वीप गतिविधियांे की शुरूआत हुई है मतदान मंे इजाफा हुआ है। इस अवसर पर बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, पांचाराम चौधरी, आदर्श किशोर, मुभीछा सीनियर सैकंडरी विद्यालय गांधी चौक के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम विश्नोई, सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, त्रिलोक सेजू, बाबूलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
रन फोर वोट मंे शामिल हुए अधिकारीः जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुई रन फोर वोट मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, पांचाराम चौधरी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
मतदान केन्द्रांे पर विशेष अभियान आयोजितः बाड़मेर जिले में मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम के तहत रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन हुआ। इस दौरान पात्र वंचित लोगांे से मतदाता सूचियांे मंे नाम जोड़ने एवं नाम संशोधित करने संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर प्रशासनिक अधिकारियांे ने मतदान केन्द्रांे पर पहुंचकर संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इस दौरान 22 फरवरी को प्रकाशित हुई मतदाता सूचियां भी आमजन के अवलोकनार्थ रखी गई।

बाड़मेर,1.13 लाख किसानांे का बायोमैट्रिक सत्यापन, बाड़मेर प्रदेश मंे द्वितीय स्थान पर
-95 फीसदी किसानांे की पसंद बायोमैट्रिक, पारदर्शिता को मिला बढ़ावा
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 1 लाख 13 किसानांे ने अपनी ऋण माफी राशि के सत्यापन के साथ-साथ अपना बायोमैट्रिक सत्यापन करवाया है। बाड़मेर जिला प्रदेश मंे बायोमैट्रिक सत्यापन मंे द्वितीय स्थान पर है। जबकि जयपुर जिला 1.20 लाख किसानांे का सत्यापन करवाकर प्रथम स्थान पर है।
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डा. नीरज के. पवन के मुताबिक राजस्थान ऐसा पहला राज्य हैं जहां किसानों की ऋण माफी को त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से किया गया है। किसान की पहचान को सुनिश्चित करने के लिये आधार आधारित अधिप्रमाणन प्रक्रिया को अपनाया है, जिसमें किसान का अंगूठे के माध्यम से अपना बायोमैट्रिक सत्यापन करवाया जा रहा है। उनके मुताबिक खेती-किसानी का कामकाज करते समय अक्सर किसानों के अंगूठे के निशान हल्के पड़ जाते है। ऐसे मंे बायोमैट्रिक सत्यापन में कठिनाई होने का पूर्वानुमान करते हुए हमने ओटीपी माध्यम को भी किसान के अधिप्रमाणन की प्रक्रिया में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे अब तक 14 लाख 55 हजार किसानों ने अंगूठे के निशान के माध्यम से अपना बायोमैट्रिक सत्यापन करवाया है, जो कुल सत्यापन के 95 प्रतिशत से अधिक है। यह इस बात का स्पष्ट प्रतीक है कि हमारे प्रदेश का किसान पारदर्शी व्यवस्था में विश्वास करता है और वह ऐसी प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग लेता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ऋण माफी में यह सुनिश्चित किया गया है कि पात्र किसान की ही ऋण माफी हो और उसे उसके हक के अनुसार पूरी ऋण माफी का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि इसके लिये किसान के पक्ष में की जा रही ऋण माफी की राशि की गणना में संबंधित किसान को शामिल किया है। किसान के संतुष्ट होने पर ही किसान की ऋण माफी की जा रही है। बायोमैट्रिक सत्यापन के लिये किसान को नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सुविधा पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर होने वाला समस्त व्यय राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान को ऋण माफी के प्रत्येक स्टेप की जानकारी भी उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी दी जा रही है, जिससे किसान अपनी ऋण माफी के बारे में पूरी तरह से सचेत रहे। उन्होंने बताया कि अंगूठे के जरिए बायोमैट्रिक सत्यापन में जयपुर 1 लाख 20 हजार से अधिक किसानों के साथ प्रथम स्थान पर तथा बाड़मेर 1 लाख 13 हजार किसानों के साथ द्वितीय स्थान पर है। उनके अनुसार लोन वेवर पोर्टल पर अब तक 19 लाख 45 हजार से अधिक किसानों के 7986 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रकरण अपलोड कर दिये गये हैं। जबकि 15 लाख 30 हजार 356 किसानों ने अपनी ऋण माफी राशि के सत्यापन के साथ-साथ अपना बायोमैट्रिक सत्यापन कर दिया है। जिन किसानों ने अपना बायोमैट्रिक सत्यापन कर दिया है उनमें से 89 प्रतिशत किसानों को 5031 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान अपनी ऋण माफी की राशि की गणना से संतुष्ट नहीं है तो वह परिवेदना कमेटी के सम्मुख अपील कर अपना पक्ष रख सकता है।
बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल से मिली कामयाबीः बाड़मेर जिले मंे किसानांे की ऋण माफी के सत्यापन के साथ बायोमैट्रिक के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की पहल रंग लाई। उनके निर्देशन मंे सहकारी बैंकांे के कार्मिकांे, व्यवस्थापकांे एवं ई-मित्र संचालकांे के साझा प्रयासांे की बदौलत बाड़मेर जिले मंे अल्प समय मंे 1 लाख 13 हजार किसानांे ने अपना बायोमैट्रिक सत्यापन करवाया। प्रदेश मंे पहली बार बाड़मेर जिले मंे इसके लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर दो दिवसीय विशेष शिविर भी आयोजित किए गए। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियांे के जरिए इसकी प्रभावी मोनेटरिंग भी की गई।

जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे

राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना में बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्नः-
जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत खेलों को राज्य में बढावा देनें एवं खेल वातावरण तैयार करनें के स्वरूप आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल संघ एवं खेल प्रषिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुरूश वर्ग की बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल की विजेता टीमों को मेडल व ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं अध्यक्ष राजस्थान हैण्डबाॅल संघ नें अपने उदबोधन में बताया कि राजस्थान सरकार सभी क्षेत्रों में विभाग वार 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ विषेश रूप से खेलों के विकास को भी षामिल करते हुए बालिकाओं के लिये राज्य में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का भी आयोजन करवाया जा रहा है। राज्य सरकार खेलो और खिलाड़ियों के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडेगी साथ ही कहा कि जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों नें राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम देकर जो मुकाम हासिल किया है। उसको देखते हुए जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के भी प्रयास किये जायेगें। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर नें कहा कि मैं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुगीं एवं जिला परिशद के स्तर से खेलो के विकास कार्यो में हरसम्भव प्रयास करूगीं। पुरूश वर्ग के हैण्डबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला हैण्डबाॅल संघ नें खेल प्रषिक्षण केन्द्र की टीम को पराजित किया, एवं बास्केटबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र की टीम नें जिला बास्केटबाॅल संघ की टीम को परास्त कर ट्रोफी अपनें नाम की।
     100 दिवसीय कार्य योजना का प्रतिवेदन जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लक्ष्मण सिंह तंवर खेल अधिकारी द्वारा दिया गया। खेल संघों के प्रतिनिधी के रूप में उदबोधन देते हुए आषाराम सिन्धी नें खेलो के विकास के सम्बंध में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों की और से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करनें हेतु उपस्थित रहे उनमें प्रमुख रूप से बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरीष धनदे, वरिश्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, उपाध्यक्ष देवकीनन्दन षर्मा, फुटबाॅल संघ से सचिव मांगीलाल सौलंकी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुण्डा, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान, गु्रफ फौर पिपुल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी, खेल भामाषाह नवाब खाॅ एवं षोकत अलि एवं हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष कोजाराम चैहान उपस्थित रहे।
     100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत षिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार 5 मार्च 2019 को प्रातः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर एवं फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 5 मार्च से फुटबाॅल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।                                                                                           

जैसलमेर*सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाला मुलजिम गिरफतार*



 जैसलमेर*ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

 जैसलमेर*सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाला मुलजिम गिरफतार*

*देश के कई राज्यो में दर्जनों लोगों के साथ की ठगी*


          जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के द्वारा आर्थिक अपराधियों की धरपकड़ व उनके विरूद्ध सख्त करवाई करने आदेशानुशार  वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम  के निर्देशन में  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उ.नि. के नेतृत्व में लक्ष्मणराम हैड़ कानि. मय पुलिस टीम द्वारा मुल. विजेन्द्र मीणा को भंटिण्डा पंजाब से गिरफतार किया गया है।

          ज्ञात रहे कि दिनांक 08.05.2018 को पुलिस थाना लाठी पर प्रार्थी भगाराम विष्नोई निवासी धोलिया ने रिपोर्ट दी कि विकास मीणा नाम के व्यक्ति ने मेरे बच्चों व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरीयां दिलाने का झांसा देकर करीबन 22 लाख रूपये नगद की ठगी कर ले गया तथा दुबारा सम्पर्क करने पर अपना फोन बन्द कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया गया।

*पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान ठग की गिरफ्तारी*
          अनुसंधान के दौरान वर्तमान अनुसंधान अधिकारी नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी लाठी द्वारा मुलजिम विकास मीणा उर्फ विजेन्द्र मीणा का तकनीकी आधार पर पता कर लक्ष्मणराम हैड़ कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना कर मुलजिम विजेन्द्र मीणा पुत्र धनपालसिंह मीणा उम्र 46 साल निवासी नागल शेरपुर पुलिस थाना बालघाट जिला करोली हाल ओमेक्स सीटी भटिण्ड़ा पंजाब को भंटिण्डा पंजाब से ईनोवा गाड़ी सहीत दस्तयाब किया गया तथा थाना लाठी लेकर आये। मुलजिम विजेन्द्र मीणा से विस्तृत पुछताछ की गई तो मुलजिम ने प्रार्थी भगाराम के साथ ठगी करना स्वीकार किया तथा साथ ही देश भर में अलग अलग राज्यों में निम्नलिखित लोगों से भी ठगी करना स्वीकार किया है। मुलजिम के कब्जा से ठगी में प्रयुक्त दो लेपटोप, 13 मोबाईल फोन व सीमें बरामद की गई है। मुल्जिम समय-समय पर अपने स्थान परिवर्तन करना एवं जयपुर, सोनीपत, उना, भटिण्डा, दिल्ली, हिमाचल, संगरूर, आदि स्थानों पर रहकर दुरदर्शन का तकनीकी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे देकर लोगों से ठगी करना एवं मंहगे शौक रखने का आदि है। मुल्जिम ने निम्न वारदाते करना स्वीकार किया है।
01. भगाराम विश्नोई निवासी धोलिया से उसके बच्चो व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपये की ठगी करना।
02. दिनेश मीना निवासी नागल सुल्तानपुर जिला करोली से वन विभाग राजस्थान में भर्ती करवाने के नाम पर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना।
03. घोड़ीलाल मीना निवासी खेड़ा कल्याणपुर जिला अलवर से दिल्ली जल बोर्ड व रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.50 लाख रूपये की ठगी करना।
04.गिरीजी महाराज निवासी पिण्डवाडा जिला सिरोही के चेलो को सीपीडब्ल्युडी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.50 लाख रूपये ठगी करना।
05. भीमताल, उतराखण्ड में एक बंगाली डाक्टर से तीन बंगाली डाक्टरों के मेडीकल कॉउन्सिल उतराखण्ड में रजिस्टेषन के नाम पर करीबन 03 लाख की ठगी करना।
06. भीमताल, उतराखण्ड में माबर्ल कटींग के ठेकेदार श्यामलाल मीना से उसके रिष्तेदारों को वन विभाग उतराखण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर 04 लाख रूपये ठगी करना।
07. सतनामसिंह निवासी जिला उना हिमाचलप्रदेष से उसे व उसके दोस्त को डी.डी. न्युज में नौकरी दिलाने के नाम से उनसे 2.50 लाख रूपये ठगी करना। 
08. अशोक कुमार सेवानिवृत आर्मीमैन निवासी पलवल हरियाणा से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रूपये
09. सतपाल मीणा व उसके दोस्त के.के. निवासी जयपुर को षिमला हाईकोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने का झांसा देकर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना स्वीकार किया है।
        मुलजिम को कल न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिम से अनुसंधान जारी है और भी कई ठगीयों के राज खुलने की सम्भावना है।
          पुलिस टीम :- नेमाराम थानाधिकारी, लक्ष्मणराम मु.आ., पुखराज कानि., भागीरथ कानि. , दीपकुमार कानि., बुद्धाराम कानि., मुकेश बीरा मुख्य आरक्षक डीसीआरबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर व जोधपुर ग्रामीण स्पेशल टीम श्री देवाराम कानि का विशेष सहयोग रहा।
Attachments area

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास में संचालित एक राजकीय बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने वार्डन पर अभद्रता करने, घर का काम करवाने और वार्डन के पति व अन्य से जबरन दोस्ती करने का दबाव डालने के आरोप लगाए हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत में छात्राओं ने बताया कि वार्डन अश्लीलता करती है और अपने पति व एक अन्य से दोस्ती करने के लिए दबाव डालती है. छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखा कि वार्डन नीलकमल कुछ छात्राओं को फुसलाकर अपने घर ले गई, वहां वार्डन का पति उनसे अभद्र करने लगा. छात्राओं ने अपने प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि वार्डन का पति रामकेश शर्मा घर पर उनके साथ जबरदस्ती की और परेशान किया. बालिका ने आरोप लगाया कि आरोपी उससे दोस्ती करना चाहता था. बता दें कि प्रार्थना-पत्र में कई बालिकाओं ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं.

छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिकायत में बताया कि छात्राओं से वार्डन के पति ने प्रेम संबंध  बनाने के लिए दबाव बनाया. मामले की सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आया और बिना किसी देरी के पुलिस टीम एवं पटवारी अजय कुमार छात्रावास पहुंचे, जहां पुलिस टीम एवं पटवारी को भी छात्राओं ने मामले से अवगत कराया.

मामले का खुलासा जब हुआ जब प्रधानाचार्य सुखीराम एवं अलवर जिला मिस्त्री मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष धीरूभाई हॉस्टल में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने की खुशी में लड्डू बांटने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद वहां मौजूद छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखित शिकायत देकर वार्डन द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत से अवगत कराया.पीड़ित छात्राओं ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है, इसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बालिकाओं के बयान दर्ज किए है और मामले की जांच शुरू कर दी. देर रात वार्डन नीलकमल एवं उसके पति नरेश यादव तथा रामकेश शर्मा के खिलाफ 2 बालिकाओं ने लिखित शिकायत दी. वहीं थाना प्रभारी रविन्द्र कविया ने बताया कि मामले को 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल मामले की जांच आरपीएस अधिकारी नेहा अग्रवाल को जांच सौंपी गई है.

शनिवार, 2 मार्च 2019

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

IAF Pilot Abhinandan Varthman (ANI Pic)
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान से लौटने के बाद अपना दर्द बयां किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक खबर दी है कि अभिनंदन ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक पीड़ा तो नहीं दी गई, लेकन उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई।


बुधवार को एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराते वक्त मिग-21 बिसन में सवार अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभिनंदन करीब 50 से ज्यादा घंटे तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के उद्देश्य से जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर फायरिंग की। जिसका जवाब देने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने आसमान में उन्हें सीधी चुनौती दी। जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों को भाग खड़ा होना पड़ा।


इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल जाकर मुलाकात की। अभिनंदन शुक्रवार रात लगभग सवा नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली लौटे हैं।

ऐसे पाकिस्तान की सेना के हिरासत में आए अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से उस वक्त पकड़ लिया गया था जब नियंत्रण रेखा के उस पार उनका मिग-21 बिसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान उन्होंने एक पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। लेकिन, जब वे पैराशूट का इस्तेमाल कर नीचे उतरे तो उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तान के नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर में है और उन्हें पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया गया।

भारत वापस आने के बाद अब वायु सेना के पायलट अभिनंदन को ‘कूलिंग डाउन’ की प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा और ये चीजें अभी कुछ दिनों तक लगातार जारी रह सकती है। इस अभ्यास के तहत उन्हें मेडिकल पर्यवेक्षण में रखा जाएगा और एयर फोर्स की तरफ से काउंसलिंग कराई जाएगी।

भारत पहुंचने के बाद अभिनंदन को शुरुआती जांच से गुजरना पड़ा। उनका शनिवार को कुछ और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब वायुसेना की पहली प्राथमिकता अभिनंदन के स्वास्थ्य को सामान्य हालत में लाने की है।

जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना फलसूण्‍ड जिला जैसलमेर द्वारा दुकानदार के मारपीट करने वालो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही

 जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

 जैसलमेर दिनांक 28-02-2019 को कस्‍बा फलसण्‍ड के मुख्‍य बाजार में स्‍थित दुकान बीआर कलोथ स्‍टोर में घुसकर कपडा व्‍यापारी भोमाराम पुत्र बाबुराम दर्जी निवासी हेमसागर व बिच बचाव करने आये करनाराम पुत्र सांंगाराम दर्जी निवासी हेमसागर के साथ भूरदान चारण निवासी कजोई व दो अन्‍य ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिस फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों में भारी आक्रोश था दुकानदारों ने मुल्‍जिमानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिंह उपनिरीक्षक  मय जाब्‍ता द्वारा मुल्‍जिमानों की तलाश शुरु की तथा जिला साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त कर उक्‍त मुल्‍जिमानों को तकनिकी आधार पर ट्रेस कर तीनों मुल्‍जिमान भूरदान पुत्र सूरजमल दान चारण निवासी कजोई , रवि पुत्र मोहनदान चारण निवासी उंजला थाना पोकरण, नवीन चारण पुत्र कुमेरदान चारण निवासी भीखोडाई पुलिस थाना फलसूण्‍ड को घटना कारित करने के मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर दुकान में घुसकर मारपीट करने के संबंध में अनुसंधान शुरु किया गया। तथा मुल्‍जिानों द्वारा घटना में प्रयुक्‍त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों द्वारा मुल्‍जिमानों की तुरंत गिरफ्तारी करने पर फलसूण्‍ड पुलिस को धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब 
           

बाड़मेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के उपर अकूंष लगाने के लिए श्री रतनलाल भार्गव अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार छिपा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन में श्री तेजुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व मे बलदेवराम उ0नि0, पन्नाराम एएसआई, रावताराम एएसआई, अमरसिंह हैड कानि0 606, पेमाराम कानि0 586, मेहराराम कानि0 77, निम्बसिंह कानि0 220, डूंगराराम कानि0 928, दिनेष कुमार कानि0 1142, भंवरलाल कानि0 819, चन्द्रपालसिंह कानि0 869 मुकेष कुमार 1031, सुरेन्द्र कुमार कानि0 158, पेम्पसिंह कानि0 992 व जिला उदयपुर से कानि0 नरेन्द्रसिंह 539 की अलग अलग टीमे गठीत कर आवष्यक निर्देष प्रदान दिये गये थे। उक्त टीमो द्वारा आसुचना एवं तकनिकी सहायता  के माध्यम से तलाष पतारसी व सुरागरसी कर मुस्तबा सोमा पुत्र वगता जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी तलाब फली देवला पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, मोहन पुत्र रामाराम जाति गरासिया उम्र 30 साल निवासी सेलथो की फली निवासी मालप पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही, शंकर पुत्र ओगाराम जाति गरासिया उम्र 32 साल निवासी बेरस फली मालेला पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही व लादूराम पुत्र मालाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी कालम्बरी वरली पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। उक्त मुस्तबाओ से पुछताछ पर निम्न वारदाते अलग-अलग सदस्यो द्वारा मिलकर रात्री मे बन्द मकान व मन्दिरो मे वारदाते करना स्वीकार किया। इनसे कई ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। इनके द्वारा महिलावास पीएस सिवाना, माताजी का मन्दिर गूंगा पीएस षिव, गरीबनाथ मन्दिर षिव बाड़मेर, माता राणी भटीयाणी मन्दिर जोगीदास का गांव पीएस झिझनियाली, काली डूंगरी मन्दिंर पीएस कोतवाली जैसलमेर, दस दुकानो के पास माताजी का मन्दिंर जैसलमेर, जैसलमेर शहर मे मन्दिर व बन्द मकानो मे, सिरादेवी मन्दिर बावड़ी फलौदी जोधपुर ग्रामिण, चामुण्डा माता मन्दिर तखतगढ के पास पाली, बन्द मकान फालना पाली, बन्द मकान सुमेरपुर पाली, बन्द मकान पिण्डवाड़ा सिरोही, मोटरसाईकिल चोरी पिण्डवाडा सिरोही, आमली रोड बन्द मकान मे पिण्डवाड़ा सिरोही, हनुमान मन्दिरं टोल नाके पास आबूरोड़ सिरोही़़, सनावड़ा गांव मन्दिर सिरोही, जैन मन्दिर सिरोही, बालवाला जैन मन्दिर सिरोही, माताजी का मन्दिर गोगुन्दा उदयपुर, गुजरात राज्य मे डीसा के पास गांव मे, सुरत रेल्वे स्टेषन के पास जैन मन्दिर, सुरत शहर मे दो जगह चोरीया करना स्वीकार किया है। इनके विरूद्व पूर्व मे भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।