रविवार, 3 मार्च 2019

माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप
माउंट आबू स्थित राजभवन से सात एंटीक बंदूकें चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन सिरोही जिले के माउंट आबू में स्थित राजभवन से बेखौफ चोरों ने शनिवार रात को धावा बोलकर सात एंटीक बंदूकें चुरा ली. राजभवन में तीन-तीन सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. राजभवन में चोरी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.


जानकारी के अनुसार शनिवार रात को राजभवन में तीन सुरक्षा गार्ड ड्यूटी तैनात थे. उसके बावजूद चोर राजभवन में घुसपैठ कर वहां से सात एंटीक बंदूकें चुरा ले गए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी राजभवन के इंचार्ज ने पुलिस को बहुत देरी से सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा माउंट आबू पहुंचे और जिलेभर में नाकेबंदी करवाई. बाद में जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी भी राजभवन पहुंचे वहां का जायजा लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें