रविवार, 3 मार्च 2019

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

झालावाड मैराथॉन निकाल मतदाताओं को किया जागरूक 


झालावाड 3 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की सुविधा से आम मतदाता को अवगत कराने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा ‘‘मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत अनूठी पहल करते हुए 25 फरवरी से 3 मार्च तक जिले में ‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह का आयोजन किया गया। 
‘‘मतोत्सव-मत का अधिकार’’ सप्ताह के तहत आयोजित मतोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिन जिला खेल अधिकारी द्वारा ‘‘18 के हो गए हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम’’ थीम पर मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक मैराथॉन का आयोजन किया गया। मैरॉथान को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा एवं न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय पारस कुमार जैन ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना किया। मैराथॉन मामा-भांजा, मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, निर्भय सिंह सर्किल से होते हुए राजकीय खेल संकुल जाकर सम्पन्न हुई।
मैराथॉन में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, पीटीएस के हैड कान्स्टेबल लालचन्द दांगी तथा पीटीएस के प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें