जैसलमेर 18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम का संकल्प लेकर दिया संदेष
सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत मैराथन का आयोजन
सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत दिनांक 03 मार्च 2019 को गड़ीसर चैराहा से जिले के युवा मतदाताओं ने मैराथन के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत मैराथन को खेल अधिकारी राकेष कुमार के निर्देषन में विकास अधिकारी पंचायत जैसलमेर किषन लाल विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना
किया ।
जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के युवा मतदाताओं ने18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम थीम पर संकल्प लिया तथा वोटर लिस्ट में नाम सत्यापन का संदेष दिया। स्वीप कार्यालय के बसन्त छंगाणी ने बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के सातवें दिन जिले के पुलिस विभाग,आई टी आई,डाईट, जिला खेल अधिकारी कार्यालयो से युवा मतदाताओं ने मतोत्सव का प्रचार-प्रसार किया । स्वीप कार्यालय के मांगीलाल सोनी, जयप्रकाष सारण, राजेन्द्रसिंह भाटी, सवाईलाल व षिवलाल उपस्थित रहे।
सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत मैराथन का आयोजन
सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार के तहत दिनांक 03 मार्च 2019 को गड़ीसर चैराहा से जिले के युवा मतदाताओं ने मैराथन के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने व पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने का संकल्प लिया । सप्ताहिक कार्यक्रम ‘मतोत्सव- मत का अधिकार सप्ताह के तहत मैराथन को खेल अधिकारी राकेष कुमार के निर्देषन में विकास अधिकारी पंचायत जैसलमेर किषन लाल विष्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना
किया ।
जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन जिले के युवा मतदाताओं ने18 के हो गये हम, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएंगे हम थीम पर संकल्प लिया तथा वोटर लिस्ट में नाम सत्यापन का संदेष दिया। स्वीप कार्यालय के बसन्त छंगाणी ने बताया कि मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताहिक कार्यक्रम के सातवें दिन जिले के पुलिस विभाग,आई टी आई,डाईट, जिला खेल अधिकारी कार्यालयो से युवा मतदाताओं ने मतोत्सव का प्रचार-प्रसार किया । स्वीप कार्यालय के मांगीलाल सोनी, जयप्रकाष सारण, राजेन्द्रसिंह भाटी, सवाईलाल व षिवलाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें