शनिवार, 2 मार्च 2019

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब

बाड़मेर चोरी व नकबजनी की अन्र्तराज्य गैंग का पर्दाफास चार दस्तायाब 
           

बाड़मेर श्रीमति राषी डोगरा डूडी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे चोरी व नकबजनी की बढती वारदातो के उपर अकूंष लगाने के लिए श्री रतनलाल भार्गव अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विनोद कुमार छिपा वृताधिकारी बालोतरा के निर्देषन में श्री तेजुसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व मे बलदेवराम उ0नि0, पन्नाराम एएसआई, रावताराम एएसआई, अमरसिंह हैड कानि0 606, पेमाराम कानि0 586, मेहराराम कानि0 77, निम्बसिंह कानि0 220, डूंगराराम कानि0 928, दिनेष कुमार कानि0 1142, भंवरलाल कानि0 819, चन्द्रपालसिंह कानि0 869 मुकेष कुमार 1031, सुरेन्द्र कुमार कानि0 158, पेम्पसिंह कानि0 992 व जिला उदयपुर से कानि0 नरेन्द्रसिंह 539 की अलग अलग टीमे गठीत कर आवष्यक निर्देष प्रदान दिये गये थे। उक्त टीमो द्वारा आसुचना एवं तकनिकी सहायता  के माध्यम से तलाष पतारसी व सुरागरसी कर मुस्तबा सोमा पुत्र वगता जाति गरासिया उम्र 45 साल निवासी तलाब फली देवला पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, मोहन पुत्र रामाराम जाति गरासिया उम्र 30 साल निवासी सेलथो की फली निवासी मालप पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही, शंकर पुत्र ओगाराम जाति गरासिया उम्र 32 साल निवासी बेरस फली मालेला पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही व लादूराम पुत्र मालाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी कालम्बरी वरली पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की। उक्त मुस्तबाओ से पुछताछ पर निम्न वारदाते अलग-अलग सदस्यो द्वारा मिलकर रात्री मे बन्द मकान व मन्दिरो मे वारदाते करना स्वीकार किया। इनसे कई ओर भी वारदाते खुलने की सम्भावना है। इनके द्वारा महिलावास पीएस सिवाना, माताजी का मन्दिर गूंगा पीएस षिव, गरीबनाथ मन्दिर षिव बाड़मेर, माता राणी भटीयाणी मन्दिर जोगीदास का गांव पीएस झिझनियाली, काली डूंगरी मन्दिंर पीएस कोतवाली जैसलमेर, दस दुकानो के पास माताजी का मन्दिंर जैसलमेर, जैसलमेर शहर मे मन्दिर व बन्द मकानो मे, सिरादेवी मन्दिर बावड़ी फलौदी जोधपुर ग्रामिण, चामुण्डा माता मन्दिर तखतगढ के पास पाली, बन्द मकान फालना पाली, बन्द मकान सुमेरपुर पाली, बन्द मकान पिण्डवाड़ा सिरोही, मोटरसाईकिल चोरी पिण्डवाडा सिरोही, आमली रोड बन्द मकान मे पिण्डवाड़ा सिरोही, हनुमान मन्दिरं टोल नाके पास आबूरोड़ सिरोही़़, सनावड़ा गांव मन्दिर सिरोही, जैन मन्दिर सिरोही, बालवाला जैन मन्दिर सिरोही, माताजी का मन्दिर गोगुन्दा उदयपुर, गुजरात राज्य मे डीसा के पास गांव मे, सुरत रेल्वे स्टेषन के पास जैन मन्दिर, सुरत शहर मे दो जगह चोरीया करना स्वीकार किया है। इनके विरूद्व पूर्व मे भी चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें