रविवार, 3 मार्च 2019

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश


पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए लगातार देशवासी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मूलतया कोटा निवासी एवं मुबंई प्रवासी मुर्तजा अली ने शहीदों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है. मुर्तजा ने पीएमओ में मेल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.
पुलवामा अटैक: कोटा के मुर्तजा ने की शहीदों के लिए 110 करोड़ की सहायोग राशि की पेशकश

जानकारी के अनुसार साइंटिस्ट मुर्तजा के मेल के जवाब में पीएमओ ने उन्हें दो तीन दिन में मिटिंग फिक्स करने का जवाब भेजा है. मुर्तजा यह राशि शहीदों परिवारों की मदद के लिए अपनी टैक्सेबल आय से देंगे. मूर्तजा दिव्यांग हैं. वे जन्म से नेत्रहीन हैं. उन्होंने कोटा के कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनका ऑटो मोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है. वे कोटा में स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें