जैसलमेर जैसलमेर में फिर पकड़ा एक संदिग्ध, पांच मोबाइल, कई सिम और कम्पास बरामद
जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में रविवार को फिर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. उसके पास पांच मोबाइल और कई सिम समेत एक कम्पास भी बरामद हुआ है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के बाद उसे जेआईसी के सुपुर्द किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जैसलमेर जिले में हाई अलर्ट जारी है. इसी के चलते गत एक सप्ताह के भीतर जिले में कई संदिग्ध दबोचे जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध अमजद अली पुत्र अमीर हुसैन उत्तर प्रदेश के गालिबपुर के राजापुरा का रहने वाला है. उसे एक ट्रेवल बस से पकड़ा गया है. अमजद ट्रेवल्स बस में सफर करने के दौरान रास्ते में जगह-जगह बस को रुकवा रहा था. बस में मौजूद लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो वह उनके सही जवाब नहीं दे रहा था. इससे उस पर बस चालक और लोगों का शक गहरा गया. बाद में उसे लाठी पुलिस के हवाले कर दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें