झालावाड़,विश्व वन्यजीव दिवस पर विद्यार्थियों ने ली वन्यजीव बचाने की शपथ
झालावाड़, 3 मार्च । विश्व वन्यजीव दिवस पर संकल्प अकेडमी झालावाड़ में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि आने वाली पीढ़ी वन्यजीव संरक्षण की मुख्य सूत्रधार है अतः इन्हे जागरूक करना अतिआवश्यक है, मानव आबादी बढ़ने के साथ वन्यजीवों के प्राकृतिक स्थान ख्त्म होते जा रहे है हैं । साथ ही अवैध शिकार व पेडांे की कटाई एंव अवैध वन्यजीवों के व्यापार नें इनको खात्मे केे कगार पर ला दिया है । संकल्प अकेडमी के संचालक उदय भान सिंह ने कहा कि वन्यजीवांे के संरक्षण के लिए जो योगदान जिले के लिए अनिल रोजर्स ने दिया वो अभूतपूर्व है इन्होंनंे जिले को वन्यजीव संरक्षण के लिए देश प्रमुख स्थानों पर ला दिया है । इस दौरान अनिल रोजर्स व उदय भान सिंह ने बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई ।
झालावाड़, 3 मार्च । विश्व वन्यजीव दिवस पर संकल्प अकेडमी झालावाड़ में सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वन्यजीव विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि आने वाली पीढ़ी वन्यजीव संरक्षण की मुख्य सूत्रधार है अतः इन्हे जागरूक करना अतिआवश्यक है, मानव आबादी बढ़ने के साथ वन्यजीवों के प्राकृतिक स्थान ख्त्म होते जा रहे है हैं । साथ ही अवैध शिकार व पेडांे की कटाई एंव अवैध वन्यजीवों के व्यापार नें इनको खात्मे केे कगार पर ला दिया है । संकल्प अकेडमी के संचालक उदय भान सिंह ने कहा कि वन्यजीवांे के संरक्षण के लिए जो योगदान जिले के लिए अनिल रोजर्स ने दिया वो अभूतपूर्व है इन्होंनंे जिले को वन्यजीव संरक्षण के लिए देश प्रमुख स्थानों पर ला दिया है । इस दौरान अनिल रोजर्स व उदय भान सिंह ने बच्चों को वन्यजीव संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें