पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर द्वारा दुकानदार के मारपीट करने वालो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही
जैसलमेर कस्बा फलसूण्ड मुख्य बाजार में कपडा व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर दिनांक 28-02-2019 को कस्बा फलसण्ड के मुख्य बाजार में स्थित दुकान बीआर कलोथ स्टोर में घुसकर कपडा व्यापारी भोमाराम पुत्र बाबुराम दर्जी निवासी हेमसागर व बिच बचाव करने आये करनाराम पुत्र सांंगाराम दर्जी निवासी हेमसागर के साथ भूरदान चारण निवासी कजोई व दो अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिस फलसूण्ड बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों में भारी आक्रोश था दुकानदारों ने मुल्जिमानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड वगतसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा मुल्जिमानों की तलाश शुरु की तथा जिला साईबर टीम से सहयोग प्राप्त कर उक्त मुल्जिमानों को तकनिकी आधार पर ट्रेस कर तीनों मुल्जिमान भूरदान पुत्र सूरजमल दान चारण निवासी कजोई , रवि पुत्र मोहनदान चारण निवासी उंजला थाना पोकरण, नवीन चारण पुत्र कुमेरदान चारण निवासी भीखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड को घटना कारित करने के मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर दुकान में घुसकर मारपीट करने के संबंध में अनुसंधान शुरु किया गया। तथा मुल्जिानों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। फलसूण्ड बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा मुल्जिमानों की तुरंत गिरफ्तारी करने पर फलसूण्ड पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जैसलमेर कस्बा फलसूण्ड मुख्य बाजार में कपडा व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्जिम गिरफ्तार
जैसलमेर दिनांक 28-02-2019 को कस्बा फलसण्ड के मुख्य बाजार में स्थित दुकान बीआर कलोथ स्टोर में घुसकर कपडा व्यापारी भोमाराम पुत्र बाबुराम दर्जी निवासी हेमसागर व बिच बचाव करने आये करनाराम पुत्र सांंगाराम दर्जी निवासी हेमसागर के साथ भूरदान चारण निवासी कजोई व दो अन्य ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिस फलसूण्ड बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों में भारी आक्रोश था दुकानदारों ने मुल्जिमानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड वगतसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा मुल्जिमानों की तलाश शुरु की तथा जिला साईबर टीम से सहयोग प्राप्त कर उक्त मुल्जिमानों को तकनिकी आधार पर ट्रेस कर तीनों मुल्जिमान भूरदान पुत्र सूरजमल दान चारण निवासी कजोई , रवि पुत्र मोहनदान चारण निवासी उंजला थाना पोकरण, नवीन चारण पुत्र कुमेरदान चारण निवासी भीखोडाई पुलिस थाना फलसूण्ड को घटना कारित करने के मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर दुकान में घुसकर मारपीट करने के संबंध में अनुसंधान शुरु किया गया। तथा मुल्जिानों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। फलसूण्ड बाजार के व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा मुल्जिमानों की तुरंत गिरफ्तारी करने पर फलसूण्ड पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें