मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

जैसलमेर  हजूरी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सालेह मोहम्मद और रूपाराम धनदे का हजूरी समाज द्वारा किया बहुमान

प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे,खासकर बालिकाओं को: सालेह मोहम्मद




जैसलमेर श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान की और से आज हजूरी सेवा सदन प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य ,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता और प्रधान अमरदीन फकीर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा की समाज मे प्रतिभाओं की कमी नही है।।इन प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास करे। उन्होने कहा कि समाज की बालिकाए नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर रही है यह समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है।।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास में योगदान के लिए वो हमेशा तैयार रहेंगे।।उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जनहित में कई घोषणाओं के अमल पर अपनी बात रखी।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर जिले के विकास के सतत प्रयास किये जायेंगे।।इससेपहले अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।।कक्षा 10 और 12 में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।।
 इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की हजूरी समाज द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के हौसले अफजाई के लिए एक बेहतरीन कर्र्यक्रम आयोजित किया।खासकर सम्माज के बुजुर्गों का मान सम्मान कर नई और अनूठी पहल की।।उन्होंने कहा कि समाज का यह  प्रयास  अनुकरणीय है।।उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए वो सदा साथ खड़े है समाज के।समाज हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा है। यह ऋण हे मुझ  पर जिसे उतारने का पूरा प्रयास करेंगे।।

मंत्री विधायक का हुआ बहुमान

श्री हजूरी समाज सेवा संस्थान द्वारा जिले के ऑर्थम कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे का साफा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।समाज द्वारा अतिथियों को वीरता की प्रतीक तलवारे भेंट की गई।।

80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का किया सम्मान

हजूरी समाज द्वारा समाज के अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।।।समाज के 18 से अधिक बुजुर्गों का सामान कर नई पहल की गई।।

समाज के प्रथम भामाशाह परिवार को किया सम्मानित

हजूरी समाज के कार्यक्रम में समाज को प्रथम भूखंड भेंट करने वाले भामाशाह स्व दामोदर सिंह चौहान के पुत्र दलपत सिंह का शॉल साफा ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के मौजिज लोगो सहित मातृ शक्ति उपस्थित रही।इससे पहले समाज के अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि समाज मे शिक्षा क्रांति के प्रयास सराहनीय है।।उन्होंने कहा कि समाज की और से प्रतिभाओं और जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह  में आप सभी का सहयोग मिला ।।संस्था के महा सचिव अर्जुन सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया।।कार्यक्रम का संचालन मनोहर सिंह महेचा और चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर में बच्चों के साथ ये मौलवी करता था गलत काम, POCSO एक्ट में गिरफ्तार

अजमेर के ब्यावर कस्बे में नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने के आरोपी एक मौलवी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मेवाड़ी गेट पर स्थित एक मदरसे में आरोपी मौलवी बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, वहीं के कुछ बच्चों ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच के बाद मौलवी आलम को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.हालांकि कमेटी की जांच के बाद भी मौलवी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मामला जब मीडिया के जरिए सामने आया तो पुलिस ने 10 जनवरी को मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मौलवी आलम को गिरफ्तार कर उसे पोक्सो कोर्ट संख्या 2 में पेश किया. कोर्ट ने 19 फरवरी तक मौलवी को जेल भेज दिया.

अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


झुंझुनूं अजमेर डिस्कॉम का तकनीकी सहायक तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. झुंझुनूं एसीबी की टीम ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह एक नेत्रहीन बिजली उपभोक्ता से बार- बार रिश्वत की मांग कर रहा था.


बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली

बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली
बाड़मेर में BSF के जवान ने ड्यूटी विवाद में अपने दो साथी जवानों को मारी गोली

पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में तैनात एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों जवानों को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने गोली मारने के आरोपी बीएसफ के जवान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार देर रात सेड़वा थाना इलाके में स्थित दीपला चौकी पर हुई. बताया जा रहा है कि वहां ड्यूटी की बात को लेकर जवानों में आपस में विवाद हो गया था. इस पर जवान विमल कुमार ने अपनी रायफल से अपने ही दो साथी जवानों प्रकाश और पुरषोत्तम पर गोली चला दी. गोली दोनों के पेट में लगी. इससे चौकी पर अफरातफरी मच गई. घायल जवानों को तत्काल बाड़मेर लाया गया. वहां उन्हें राजकीय चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया. सूचना पर सेड़वा थाना पुलिस भी मौके पर और फिर अस्पताल पहुंची.इस संबंध में बीएसएफ इंस्पेक्टर तेनजिंग भूटिया ने मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जवान विमल कुमार को हिरासत में ले लिया है. बाद में बीएसएफ के कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST

ये हैं 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के दावेदार...वैभव, डूडी, मदेरणा, मानवेन्द्र यहां से मांग रहे टिकट, देखें पूरी LIST


जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए पैनल तैयार किये जा रहे है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों से अभी पैनल बनाये जाने का काम चल रहा है. आज हम आपकों बताते हैं कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों से कौन टिकट की दावेदारी कर रहें हैं.

हालांकी सचिन पायलट, सीपी जोशी, गिरजा व्यास वैभव गहलोत जैसे नेताओं ने खुद अपनी दावेदारी नहीं जताई है लेकिन इनके समर्थकों ने इनके नाम आगे कियें है. टिकट मांगने वालों में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं जो विधायकी का चुनाव हार चुके हैं या फिर पूर्व में सांसद-विधायक रह चुके हैं.


लोकसभा सीटें और दावेदार
1.गंगानगर- भरत मेघवाल, शंकर पन्नु , बनारसी मेघवाल
2.बीकानेर- मदन मेघवाल पूर्व आईपीएस, गोविंद मेधवाल की बेटी प्रधान, महेश मोरदिया, रेवतराम 
3.सीकर- सुभाष महरिया, पीएस जाट, आरसी चौधरी, सीताराम लाम्बा
4.झुझंनु- राजबाला ओला, श्रवण कूमार, डॉ चंद्रभान
5.चूरू- रामेश्वर डूडी, कृष्णा पुनिया, खानू खान बूधवाली, जय सिंह राठोड ,हमिदा बेगम, सुचित्रा आर्य, जयदीप डूडी, रफीक मंडेलिया, पवन गोदारा
6.बाड़मेर-जैसलमेर- मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी,
7.पाली- बद्री जाखड़, मुन्नी देवी गोदारा, लीला मदेरणा, बीना काक, भूरा राम सिरवी
8.अलवर- भंवर जितेन्द्र सिंह
9.दौसा- कमल मीणा,  नमोनाराण मीणा, सविता मीणा, महेन्द्र मीणा पूर्व विधायक
10.जोधपुर- जसवंत विश्नोई, मानवेन्द्र सिंह, वैभव गहलोत, विजय लक्ष्मी विश्नोई
11.जालोर-सिरोही- वैभव गहलोत, बालेंदू सिंह, सुपारस भण्डारी, रतन देवासी, हीरालाल विश्नोई
12.चित्तोडगढ़- गिरीजा व्यास, गोपाल ईडवा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, प्रकाश चौधरी
13.कोटा- हरीमोहन शर्मा, एकता धारीवाल, रत्ना जैन, रामनारायण मीणा, पूनम गोयल
14.नागौर- ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, राधवेन्द्र मिर्धा, सहदेव चौधरी, एचआर कुडी
15.टोंक-सवाईमाधोपुर- सचिन पायलट, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीणा, सउद सईदी
16.उदयपुर- रधुवीर मीणा, विवेक कटारा
17.बांसवाडा-डूंगरपुर- ताराचंद भगोरा
18.बारां-झालावाड़-  उर्मिला जैन भाया, मनीष शुक्ला, शैलेन्द्र यादव
19.अजमेर- रमा पायलट, रामचंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र राठौड़, गोपाल बहेती, भूपेन्द्र राठौड़, नरेश चौधरी
20.जयपुर शहर- अर्चना शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, सुनील शर्मा, रूपेश कांत व्यास, राजपाल शर्मा, राजीव अरोड़ा, मोहित जोशी, जाकिर गुडएज
21.जयपुर ग्रामीण- दिव्या सिंह, संदीप चौधरी, राजेश चौधरी, मनीष यादव, डॉ हरी सिंह, डॉ चंद्रभान, गंगासहाय शर्मा, रामचंद्र सराधना, सुरेश चौधरी, रामेश्वर डूडी
22.भरतपुर-  रतन सिहं, सुरेश यादव,डॉ अरविंद वर्मा, निर्भय जाटव
23.राजसमंद- गोपाल ईडवा, धर्मेन्द्र राठौड़, बालेंदू सिंह, देवकी नंदन काका, राजेश कुमावत
24.धौलपुर- करौली- खिलाडीलाल बैरवा, लक्खीराम बैरवा
25.भीलवाड़ा- गिरजा व्यास, सीपी जोशी, रामलाल शर्मा, धीरज गुर्जर, वंदना माथुर

*जयपुर जिले में औचक निरीक्षण में मिले 708 कार्मिक अनुपस्थित*

*जयपुर जिले में औचक निरीक्षण में मिले 708 कार्मिक अनुपस्थित*
*जिला कलक्टर के निर्देश पर *अधिकारियों के दलों ने किया करीब 250 कार्यालयों का निरीक्षण*
*अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश*

जयपुर, 04 फरवरी। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर सोमवार को अधिकारियों के दलों ने जिले के उपखण्ड एवं तहसीलों में करीब 250 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 708 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जयपुर तहसील के कार्यालयों में 87, चौमू में 41, सांभर में 16, दूदू में 59, फागी में 45, सांगानेर में 76, चाकसू में 92, बस्सी में 64, जमवारामगढ़ में 49, शाहपुरा में 50, विराटनगर में 13, कोटपूतली में 35 तथा आमेर तहसील के कार्यालयों में 81 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। तहसील चाकसू में कार्यालय सहायक अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण कार्यालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र-निवारू तथा सहायक कृषि अधिकारी-जमवारामगढ़ बंद पाये गये।
श्री यादव ने बताया कि औचक निरीक्षण मे अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों को नोटिस जारी करने के लिए उनके नियत्रण अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है। साथ ही नोटिस की प्रति और इस संबंध में की गई कार्यवाही से जिला प्रशासन कार्यालय को अवगत कराने के लिए संबंधित नियत्रण अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को जिले के सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की जांच के लिए आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश प्रदान किये गये थे, जिनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर-पूर्व ने 6, अतिरिक्त जिला कलक्टर-तृतीय ने 4 व अतिरिक्त जिला कलक्टर-दक्षिण ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी, शाहपुरा ने 18, तहसीलदार-आमेर ने 8, उपखण्ड अधिकारी-कोटपूतली ने 15, विकास अधिकारी, दूदू, चाकसू, आमेर, झोटवाड़ा, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़ व सांभरलेक और तहसीलदार, चाकसू, फागी, चौमू व किश्नगढ़ रैनवाल ने 5-5, तहसीलदार-जमवारामगढ़ ने 6, विकास अधिकारी-गोविन्दगढ़ ने 11, विकास अधिकारी-जालसू ने 6, तहसीलदार-चाकसू ने 4, उपखण्ड अधिकारी-जमवारामगढ़, तहसीलदार-कोटपूतली, तहसीलदार-जयपुर व उपखण्ड अधिकारी, जयपुर-प्रथम ने 8-8, कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी-चाकसू व उपखण्ड अधिकारी-सांभर लेक ने 6-6, उपखण्ड अधिकारी-फागी व आमेर ने 7-7, उपखण्ड अधिकारी- बस्सी ने 20, उपखण्ड अधिकारी-दूदू ने 8, उपखण्ड अधिकारी-विराटनगर ने 7 तथा उपखण्ड अधिकारी-चौमू ने 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी है।

*कोटा डबल मर्डर का खुलासा: लूट से रातोरात मालामाल होना चाहता था मस्तराम, ऐसे दिया वारदात को अंजाम*

*कोटा डबल मर्डर का खुलासा: लूट से रातोरात मालामाल होना चाहता था मस्तराम, ऐसे दिया वारदात को अंजाम* 

भीमगंजमंडी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने गुरुवार रात को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ज्वैलर के घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या उसके ही मुनीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। घटना के बाद हत्यारे एक पॉवर बाइक पर करीब साढ़े 15 किलो जेवरात व 37 लाख रुपए नकद लूट ले गए थे।

पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में चांदमल विजयवर्गीय ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी को वे रोज की तरह शाम को मंदिर दर्शन करने गए थे। जहां से वह जब करीब पौने नौ बजे वापस घर पहुंचे, तो उनकी बहू विनीता व पोती पलक लहुलुहान हाल में घर के ड्राईंग रूम में पड़े थे। कमरे में हर ओर खून फैला था। तिजोरी का सामान फैला पड़ा था। इस पर वह चिल्लाया तो मोहल्ले के लोग भागकर आए। उन्होंने उसके पुत्र राजेन्द्र को दुकान से बुलाया। तो घर से जेवरात व 37 लाख रुपए घर पर नकद गायब मिले। इस मामले मेें पुलिस ने हत्या व लूट का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम -

मस्तराम ने अपने ही गांव के लोकेश मीणा से मिलकर ज्वैलर के घर पर लूट करने की योजना बनाई। दोनों हत्यारों ने लोहे के सरिये लेकर गांव से ज्वैलर की दुकान पर पहुंचे। जहां पर ज्वैलर राजेन्द्र विजय को दुकान पर बैठा हुआ देखा उसके बाद ज्वैलर के घर के नजदीक पहुंचकर ज्वैलर के पिता चांदमल के घर से निकलने का इंतजार करने लगे। हर रोज ही भांति चांदमल करीब पौने 8 बजे घर से मंदिर दर्शन के लिए निकले।

चांदमल के घर से निकलते ही दोनों आरोपी लोहे के सरिये लेकर मकान में घुस गए एवं घुसते ही मकान के प्रथम तल पर हरने वाले ज्वैलर की पत्नी विनीता एवं पुत्री पलक पर लोहे के सरिये से ताबडतोड वार करने शुरू कर दिए और उनके दम निकलने तक बर्बरता पूपर्व वार करते रहे। हत्या के बाद दोनों की लाश को ड्राईंग रूम में घसीट कर पटक दिया। इसके बाद दोनों आरोपी ने घर की तिजोरी से करीब 37 लाख रुपए व जेवरात लूट लिए तथा वहां से फरार हो गए।

चौकीदारी का काम करता था मस्तराम -

उन्होंने बताया कि मस्तराम करीब डेढ़ वर्ष पहले ज्वैलर राजेन्द्र विजय की स्टेशन रोड स्थित दुकान विजय ज्वैलर्स पर चौकीदार का काम करता था। उसने अपनी इच्छा से वहां करीब ढाई माह नौकरी की तथा बाद में नौकरी छोड़कर चला गया। इस दौरान वह ज्वैलर के घर भी जाता था। इसके चलते वह ज्वैलर के घर की पूरी जानकारी रखता था।

आधे घंटे में एक्शन में आई पुलिस -

इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस ने कोटा शहर समेत आसपास के जिलों में नाकाबंदी शुरू करवाई। एफएसएल व डॉग स्कवाइड टीम को मौके पर बुला कर घटना का सुराग लगाने के प्रयास किए गए। साइबर टीम के साथ-साथ कोटा शहर के थाना कन्हाड़ी, रेलवे स्टेशन, बोरखेड़ा, उद्योग नगर, कैथूनीपोल व कोतवाली के थानाधिकारियों के नेतृत्व में करीब 2 सौ अनुभवी पुलिसकर्मियों की अलग-अलग 7 टीम गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।

150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले -

भीमगंजमंडी समेत 5 थाना इलाकों के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की गई। इनमें से बड़ी संख्या में कैमरे खराब मिले तो कई कैमरों के सामने खिलौने व अन्य कुछ होने से इनकी फुटेज बेकार साबित हुई। घटनास्थल से आसपास व कोटा शहर में बाहर से आकर नौकरी व मजदूरी करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों को चैक किया व 3 सौ से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।

रेलवे जंक्शन के होटल , सराय व धर्मशालाओं व डेरो की चैकिंग का सघन अभियान चलाया। पीडित परिवार के परिचित व्यक्तियों से ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा कर इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले क्रूर हत्यारों तक पहुंचने के लिए सुराग लगाए गए। आपराधिक गतिविधियों वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई व पूछताछ की गई। पुलिस के गंभीर प्रयासों व सुरागसी के बाद जितने भी संदिग्ध व्यक्ति सामने आए उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई।

पुख्ता सूचना पर इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त बूंदी जिले के केशोरायपाटन के बड़ी तीरथ गांव के हनुमान मंदिर के निकट रहने वाले मस्तराम उर्फ सल्लू मीणा (28), बड़ी तीरथ के लोकेश मीणा (20)को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मस्तराम टूट गया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 21 लाख 70 हजार रुपए, 2 किलो 26 ग्राम सोना, करीब साढ़े 13 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए।

जैसलमेर, हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली से किया 30 वॉ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

जैसलमेर, हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली से किया 30 वॉ सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

*पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा आमजन को यातायात नियमों प्रति जागरूक हेतु हनुमान चौराहा पर रखा गया कार्यक्रम*

*समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये*

*पुलिस द्वारा गडीसर चौराहा पर आमजन को जागरूक करने हेतु फुल देते हुए यातायात नियमों के बारे समझाईश की गई*

       दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 04.02.2019 से 10.02.2019 तक जिले में सडक सुरक्षा सप्ताह के संबंध में पुलिस एवं परिवहन विभाग के समन्वय से विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान की पहली कडी में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार आमजन को यातायात नियमों हेतु जागरूक करने हेतु आज दिनांक 04.02.2019 को हनुमान चौराहा पर जिला कलक्टर श्री निमित मेहता की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा सप्ताह के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रूपाराम धनदेव, विधायक जैसलमेर व विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अंजना मेघवाल, जिला प्रमुख जैसलमेर, श्री जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री प्रमोद भाटीया अध्यक्ष रोटरी क्लब जैसलमेर, महेन्द्रसिंह राजवी उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर, नेनसिंह डीटीओ जैसलमेर, कपूराराम उनि प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर एवं पुलिस विभाग व जिला परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बल्लाणी द्वारा किया गया।

*अतिथियों का किया गया स्वागत रखे गये अपने विचार*
        कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद समस्त अतिथियों द्वारा यातायात नियमों की कडाई से पालना करने की बात कही तथा अपने एवं अपने परिवार को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई। अतिथियों द्वारा कहॉ गया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा बताये जा रहे यातायात नियमों को हमेशा अपनी जिन्दगी में याद रखे तथा इस कार्यक्रम के बाद में अपनी जिन्दगी में उतारे। अतिथियों द्वारा बताया गया कि बिना हेलमेट दुपहियॉ वाहन ना चलाये, बिना सीट बेल्ट वाहन को ना चलाये, शराब पीकर वाहन ना चलाये, वाहन को चलाते वक्त मोबाईल पर बात ना करे। इसके साथ-साथ बताया गया कि यातायात नियमों को अपने बोझ ना समझे हर आम आदमी के लिए सडक पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियम नितांत आवश्यक है।

*पुलिस द्वारा मोटर साईकिल रैल का आयोजन*
        कार्यक्रम के शुरू में पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट पहन कर मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री निमित मेहता, मुख्य अतिथि श्री रूपाराम धनदेव, विशिष्ठ अतिथि श्रीमति अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर, श्री जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं श्री नेनसिंह डीटीओ जैसलमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो कि हनुमान चौराहा से ऑफिसर चौराह, एयरफोर्स चौराहा, गडीसर चौराहा, गॉधी कॉलोनी, ट्रान्सपोर्ट चौराहा होते हुए आमजन में यातायात नियमों की पालना का संदेश देते हुए हनुमान चौराहा पर समापन किया गया।

*पुलिस द्वारा गडीसर चौराहा पर फुल देखकर यातायात नियमों की समझाईश*
        इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार, प्रभारी यातयात शाखा कपूराराम राम एवं यातायात के जवानों द्वारा गडीसर चौराहा पर वाहन चालकों को फुल देते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी तथा समझाईश की गई कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन ना चलाये, वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाये, वाहन को शराब पीकर ना चलाये, वाहन निर्धारित गति में चलाये, वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग ना करे। इसी दौरान बिना हेलमेट वाहन चालक एवं बिना सीट बैल्ट वाले वाहन चालाको समझाईश करते हुए आईन्दा बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही।
जिले के पुलिस थाना पोकरण एवं अन्य थानों पर भी सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन किये गये

 *कार्यक्रमों का आयोजन, दी यातायात संबंधी जानकारी*
        जिला मुख्यालय के साथ-साथ पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सडक सुरक्षा सप्ताह के आगाज के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

*पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील*
    आज के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की गई है कि सडक सुरक्षा सप्ताह का मकसद तभी साकार हो पायेगा जब आमजन यातायात नियमों के बारे जागरूक होगा। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आमजन से अपील की जाती है आप इन कार्यक्रमों के दौरान बताये गई जानकारी को अपने जीवन में उतारे तथा स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखे। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान आमजन को यातायात नियमों की समझाईश भी दी जायेगी तथा नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इसलिए अपने-अपने जीवन को सुरक्षित बनाये रखने के लिए यातायात नियमों की पालना करे।

जैसलमेर पुलिस थाना फलसुण्‍ड द्वारा अवैध खनन खिलाफ कार्यवाही* *01 हाईवा डम्पर जब्‍त, 01 गिरफतार*

*जैसलमेर  पुलिस थाना फलसुण्‍ड द्वारा अवैध खनन खिलाफ कार्यवाही*

*01 हाईवा डम्पर जब्‍त, 01 गिरफतार*

            जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार जिले में चलाये जा रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के तहत आज दिनांक 04-02-2019 को हनुमानाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड मय जाब्‍ता द्वारा कार्यवाही व हल्का गश्त करता हुआ सरहद मानासर पहुच फलसूण्ड से हीरा की ढाणी जाने वाली डामर सडक पर नांकाबंदी शुरू की दौराने नाकाबंदी वक्त करीब 11.00 एएम पर एक हाईवा डम्पर गाडी नम्बर RJ 19 GC 5786 हीरा की ढाणी रोड़ से आता दिखाई दिया जिस पर थानाधिकारी हनुमानाराम उनि॰ मय जाब्ता को नांकाबंदी में देखकर वाहन चालक ने वाहन हाईवो डम्पर  RJ 19 GC 5786 को रोककर घुमाकर मानासर जाने वाली रोड की तरफ भगाया तो शक होने पर जाब्ता द्वारा हाईवा का पीछा कर मानासर रोड़ डम्‍पर के पास पहुॅचे तो करीब 50 मीटर दुरी पर हाईवा चालक द्वारा पुलिस की गाड़ी को पीछा करते देख हाईवा डम्पर को रोककर भरी बजरी को लिफ्ट उपर कर सड़क पर खाली कर दी। जिस पर ट्रक को घेरकर चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम बरकतखां पुत्र हासमखां जाति मुसलमान निवासी रायधन खां की ढाणी जालपुरी लालपुरा (चांदसमा) पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर होना बताया उक्त हाईवा डम्पर नम्बर RJ 19 GC 5786 मे भरी बंजरी को परिवहन करने के खनिज विभाग के सम्बध मे रोयल्टी रसीद ई रवाना इत्यादि नही होने तथा खजिन बजरी का अवैध खनन कर चुराकर हाईवा में परिवहन करना अभियुक्त बरकतखां को गिरफ्तार किया गया ट्रक को जब्‍त किया गया। मौका पर पड़े खनिज बजरी को जब्‍त कर निगरानी पुलिस में लिया गया।

* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के सुपरविजन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही*

* जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा 100 किलो अवैध डोडा पोस्ट बरामद,वाहन जब्त*

*ईतला पर टीम का गठन*
                       

 जैसलमेर कल दिनांक 03.02.19 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिह रतनू नि0पु0 को ईतला मिली की एक सफदे रंग की बोलेरो केम्पर गाडी पीटीए के आस पास नहरी क्षेत्र मे डोडा-पोस्त सप्‍लाई  का काम करती है। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व सीओ वृत नाचना सरदारदान के निर्देशानूसार शाम के समय थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह रतनू के नेतत्‍व में हैड कानि दीपसिंह,  व कानि सुरेन्‍द्रसिह,  चन्‍द्रवीरसिह, शंकरलाल, लिखमाराम, सत्यवीर सिंह , शेरमोहम्मद , देवीसिंह कानि 1053 की टीम गठित की गईा

*टीम द्वारा कार्यवाही*
            निर्देशानुसार टीम गठिन कर सरकारी वाहन के रवाना होकर सुल्ताना गांव से करीबन 06 किलोमीटर आगे एसएलडी नहर के 52 आरडी पूलिया के पास नाकाबन्दी शुरू की तथा दौराने नाकाबन्दी एक गाडी तेजगति से सुल्ताना की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे टाॅर्च की लाईट से रूकने का ईशारा किया मगर उक्त डार्क कलर की कार का चालक कार को नाकाबन्दी तोडते हुये पीटीएम चैराहे की तरफ निकल गया तथा उक्त कार के पीछे-पीछे एक सफेद रंग की बोलेरेा केम्पर गाडी सुल्ताना की तरफ से आई, जिसको भी टाॅर्च की लाईट डालकर रूकने का ईशारा किया तथा बोलेरो केम्पर गाडी चालक ने पुलिस जाब्ता को देखकर नाकाबन्दी तोडकर एसएलडी नहर के पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले दांयी साईड के पटडे की तरफ घुमा लियाा
            जिस पर टीम द्वारा गाडी का पिछा किया तो बोलेरो केम्पर चालक एसएलडी नहर की 54 आरडी के पास नहर के पटडे पर ही रोककर नीचे उतर कर  बोलेरो केम्पर गाडी को वहीं पर छोडकर अंधेरे का फायदा व घनी वनपट्टी का फायदा उठाकर भाग गया। मुखबिर की ईतला के मुताबिक गाडी के नम्बर भी आरजे 43 जीए 1057 होने पर गाडी की चेकिंग की गई तो गाडी के अन्दर बोलेरेा केम्पर नं0 आरजे 43 जीए 1057 की मूल आरसी जो भोमाराम पुत्र श्री उदाराम, निवासी 12, सारनों की ढाणी, साथरी के पास, पलीना, फलोदी, जोधपुर के नाम से है। गाडी को चैक किया गया तो बीच वाली सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुये मिलेा जिनमे प्रत्येक कट्टे में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त होना पाया।  05 कट्टों का कुल वजन 100 किलो होना पाया गया। व सुचना मिली की गाडी भोमाराम का पुत्र ओमप्रकाष चला रहा था। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

लायन्स क्लब जैसलमेर के सौजन्य से लायन बजरंग ंिसंह भाटी द्वारा देविकोट स्कूल बालिकाओं को स्वेटर वितरण

लायन्स क्लब जैसलमेर के सौजन्य से लायन बजरंग ंिसंह भाटी द्वारा देविकोट स्कूल बालिकाओं को स्वेटर वितरण 


  जैसलमर  लायन्स क्लब के सौजन्य  से देविकोट रेगिस्तानी छात्रावास एवम स्थानीय विध्यालय  की बालिकाऔं को लायन बजरंग सिंह द्वारा उनके पिता स्व.श्री गणपत सिंह भाटी की पुन्यतिथी के उपलक्षय माननीय जिला कलेक्टर एवम   मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कर कमलों से स्वेटर वितरण किए गए।जिला कलेक्टर  महोदय ने लायन्स क्लब एवं लायन बजरंग सिन्ह तथा उनके परिवार को साधुवाद  देते हुए बालिकाओं को मेहनत कर कक्ष्या में  अव्वल आने की बात कही।कार्यंक्रम का संचालन लायन एम  एल टावरी ने किया।इससे पुर्व अपर जिल सेसन
न्यायाधीस एवम सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद तंवर ने बालिकाऔं को बालविवाह  एवम दहेज प्रथा जेसी कुरितिऔं के सम्बधित विधिक जानकारी दी।समारोह स्थल पर सरपंच सुलेमान जी,रीजन चेयरपर्सन लायन अर्जनदास चन्डक , जयनारायण भाटिया  क्लब अध्यक्ष मनवन्त गहलोत, डी पी दाधीच,डा रफिक  उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त मे एम एल टावरी द्वारा स्कूल प्रशासन,छात्रावास प्रशासन ,एवम उपस्तिथ ग्रामींण  अतिथियौं को धन्यवाद प्रेषित किया।
केंसर दिवस के उपलक्ष में रीजन चेयर पर्सन अर्जुन दास चांडक ने बालिकाओ को नशा मुक्त रहने की सलाह दी।

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये  जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार,



ट्रक ट्रेलर पर रखे कन्टेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार, 15 दिन में भारी मात्रा मंे अवैध शराब जब्त करने की तीसरी बड़ी कार्यवाही
             श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पंजाब और हरियाणा राज्यों से जिले में व जिले से होकर गुजरात राज्यों में होने वाली अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत जिले की स्पेषल टीम के सदस्य श्री भुपेन्द्रसिंह को मिली मुखबीर की सूचना पर श्री विक्रमसिह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशानुसार श्री नेमाराम उ.नि. थाानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस टीम श्री गोविन्दराम हैड कानि, अभिषेक कुमार कानि., रामकेश कानि., श्रीकिषन कानि., महिपाल कानि., अषोक कुमार कानि. व श्री मलखान कानि. द्वारा कल दिनांक 03.02.19 की रात्रि में पुलिस थाना कल्याणपुर गेट के आगे नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। दौरानें नाकाबंदी जोधपुर की तरफ से आ रहे ट्रक टैªलर नं आरजे 01 जीए 3485 को रूकवाकर चैक किया गया तो उक्त टैªलर में रखे दो कंटेनर बाॅक्स में से आगे वालें कंटेनर बाॅक्स में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी पायी जानें पर टैªलर को जब्त कर चालक बुटासिंह पुत्र गुरूदेवसिंह जाति जट सिख निवासी ढाबा पुथा सांगरिया (हनुमानगढ) व खलाषी राजु पुत्र काषीराम जाति धाणका निवासी आजमाला पुलिस थाना अबोहर जिला फिरोजपुर (पंजाब) को दस्तयाब किया गया, अवैध शराब की गिनती की गयी तो उक्त कंटैनर में दो ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 1325 कार्टन भरे हुए पाये गये। जिस पर उक्त अवैध अंगे्रजी शराब से भरे 1325 कार्टुन को जब्त किया जाकर ट्रक चालक बुटासिंह व खलाषी राजु गिरफ्तार कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर  पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक व खलाषी नें उक्त अवैध शराब अम्बाला (पंजाब) के पास से प्राप्त करना तथा सांचैर के पास सप्लाई करना स्वीकार किया है। मुलजिमान से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क के संबंध में गहनता से अन्वेषण किया जा रहा है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा शराब तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में 15 दिनो में भारी मात्रा मे अवैध शराब जब्त करने में तीसरी बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
   

बाड़मेर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाड़मेर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बाड़मेर, 04 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे तीसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार को प्रारंभ हुआ। जिला मुख्यालय पर इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन को यातायात नियमांे की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आम जनता से यातायात नियमांे की पालना करने की अपील की है। उन्हांेने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभालने के बाद सबसे पहले हेलमेट की अनिवार्यता को लागू किया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। उन्हांेने जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ सुरक्षा को वाहन चालकांे की भी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि सभी हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए इस अभियान मंे भागीदारी बनें। उनकी ओर से निर्देश दिए जाएंगे कि कलेक्ट्रेट स्टाफ भी दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, थार सड़क सुरक्षा समिति के महेश पनपालिया, रामकुमार जोशी, पुरूषोतम खत्री, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जागरूकता रैली मंे शामिल दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकांे ने शहर के विभिन्न मार्गाें से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। दस फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के साथ हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन स्पीड जांच, ओवरक्राउडिंग, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग के खिलाफ कार्यवाही, लेन ड्राइविंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन डॉक्यूमेंट, वाहन फिटनेस जांच, वाहनांे मंे सुरक्षा उपायों की जांच, सड़क संकेतों को दुरुस्त करने तथा वाहन चालकांे की आंखांे की जांच जैसे कार्य संपादित किए जाएंगे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे आजः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 फरवरी को वाहनांे की चैकिंग, रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा डाक बंगला परिसर मंे प्रातः 11 बजे से चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कल

बाड़मेर, 04 फरवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 6 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान अभाव संवत 2075 के दौरान जिले मंे संचालित की जाने वाले राहत गतिविधियांे मंे पशु संरक्षण के लिए गौशालाआंे को पशु शिविर घोषित करने, असहाय एवं आवारा पशुआंे के लिए पशु शिविर खोले जाने, पशुपालकांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाने करवाने के लिए चारा डिपो खोलने, समस्त जिले मंे पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रेषित किए गए प्रस्तावांे के अनुमोदन एवं अभाव संवत 2074 मंे करवाए गए पेयजल परिवहन के विरूद्व होने वाले व्यय का अनुमोदन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे राजस्व मंत्री, सांसद, जिला प्रमुख, विधायकगण को आमंत्रित किया गया है।

सात फरवरी से आयोजित होंगे फसली ऋण माफी शिविर
-सहकारी बैंकों के पात्र किसानों को मिलेंगे ऋण माफी प्रमाण पत्र
बाड़मेर, 04 फरवरी। सहकारी बैंकांे के पात्र किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियांे मंे 7 फरवरी से फसली ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। इसके लिए मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
निर्देशांे के अनुसार 7 फरवरी से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित होने वाले फसली ऋण माफी के शिविरों में सहकारी बैंकों से जुड़े पात्र किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण किए जाएंगे। इसको राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता मानते हुए सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं सहकारिता के अधिकारियों के बीच में समन्वय सुनिश्चित करते हुए समय पर किसानांे का डेटा लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। जिला कलक्टर्स को स्वयं अपने स्तर से रेण्डमली चैक करने तथा निगरानी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए है कि संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर उपलब्धता के अनुसार अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविरों में उपस्थित रहें। ताकि पात्र किसान को मिलने वाला लाभ सुनिश्चित हो सके। पात्र किसानों को समय पर सूचना मिल जाए, इसके लिए सहकारिता विभाग सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा संबंधित जिला कलक्टर के साथ तालमेल के साथ कार्य करें।
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोकः ऋण माफी से जुड़े कोई भी अधिकारी जिला कलक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इस संबंध मंे मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया है। इसके अलावा जिस विधानसभा क्षेत्र में शिविर का आयोजन होना है वहां के जन प्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना समय पर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

झालावाड़ 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

झालावाड़ 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
अति. जिला कलक्टर ने हैलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना    



झालावाड़ 04 फरवरी। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर 4 से 10 फरवरी, 2019 तक आयोजित 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने हैलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना कर शुभारम्भ किया।
हैलमेट रैली मिनी सचिवालय से प्रारम्भ होकर मामा-भांजा चौराहा, मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, न्यू ब्लॉक, बस स्टेण्ड, निर्भय सिंह सर्किल, खण्डिया चौराहा, झालरापाटन बस स्टेण्ड, लंका गेट होते हुए पुनः खण्डिया चौराहा से जिला परिवहन कार्यालय आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचन्दानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस एवं ट्रेफिक के जवान मौजूद रहे।
आज होंगे यह कार्यक्रम
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन 5 फरवरी को सभी प्रकार के वाहनों की जांच एवं समझाइश का कार्य किया जाएगा। ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे तथा वाहनों की सघन चैंकिग अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 6 फरवरी को रोडवेज बस स्टेण्ड पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा एवं वाहनों की सघन चैकिंग की जाएगी। 7 फरवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर छात्र-छात्राओं की निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं सम्पूर्ण जिले में ओवर लोडिंग, ओवर क्राउडिंग एवं अवैध वाहनों की चैकिंग की जाकर उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं 8 फरवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 9 फरवरी को स्कूल, कॉलेजों में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा 10 फरवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---00---

बाड़मेर थारनगरी में ठाट-बाट से निकली खत्री समाज की शोभायात्रा

बाड़मेर थारनगरी में ठाट-बाट से निकली खत्री समाज की शोभायात्रा 

- हिंगलाज माताजी मंदिर के 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
- शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों समाजबंधु


बाड़मेर 03 फरवरी 2019
हिंगलाज माताजी मंदिर, शिव परिवार एवं ठाकुरजी महाराज के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज रविवार को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस धार्मिक आयोजनों में ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज के हजारों लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
समाज के मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल डलोरा ने बताया कि रविवार को 5 दिवसीय महोत्सव का आगाज करते हुए यजमानों ने प्रायश्चित संकल्प, दशविधि स्नान, गणपति पूजन करते हुए नवनिर्मित मंदिर में  प्रायश्चित संकल्प यज्ञ में आहुतियां दी। इसके बाद मंदिर परिसर से हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश व शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में हाथी-घोड़ों एवं वाहन पर हिंगलाज माता की प्रतिमा को विराजित किया गया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहां कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े और हाथी-घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीसीएन लाइव एप और चैनल पर गया, ताकि जो लोग इस आयोजन में शरीक नहीं हो पाए, वे भी डीसीएन के जरिए इस कार्यक्रम की पल-पल की अपडेट घर बैठे पा सके।
मंदिर में हुए विभिन्न आयोजन
कलश यात्रा एवं हिंगलाज माता का बन्दोला मंदिर परिसर पहुंचने के बाद शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में यजमान सपत्नीक यज्ञ, मंडप प्रवेश, गणपति पूजन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन के तहत रविवार शाम संत रामप्रसाद महाराज के श्रीमुख से नैनी बाई का मायरा का वाचन हुआ, जिसमे बड़ी संख्या में खत्री समाज की महिलाओं ने भाग लिया।
5 दिन तक होंगे कार्यक्रम:
हिंगलाज माताजी मंदिर, शिव परिवार, ठाकुरजी महाराज के मंदिर का निर्माण बाड़मेर खत्री समाज की ओर से करवाया गया है। इस नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दर्जनों धार्मिक आयोजन आगामी चार दिनों में किए जाएंगे। रविवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में शोभायात्रा के साथ धर्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष लेखराज भूत, संयोजक जगदीश भूत, सुखदेव भूत सहित सैकड़ों समाजबंधु मौजूद रहे।

 यज्ञ में दी आहुतियां, समारोह में लाभार्थियों का बहुमान 
- हिंगलाज माताजी मंदिर के 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
- नैनी बाई का मायरा कथा में उमड़े श्रद्धालु
बाड़मेर 04 फरवरी 2019
ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर नवनिर्मित श्री हिंगलाज माताजी, शिव परिवार व ठाकुरजी महाराज के मंदिर के 5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को गणपति पूजन, देवता पूजन, प्रधान होम, माताजी का बन्दोला, चढ़ावे, सम्मान समारोह एवं देव प्रतिमाओं का 108 कलशाभिषेक जलाधिवास सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन काशी से पधारे पंडितों द्वारा सम्पन्न करवाए गए। इस बीच किन्नर संगठन की मुखिया भविता बहन की ओर से मां हिंगलाज के लिए 45 ग्राम सोने के आभूषण भेंट किए गए। इस पर समाज की ओर से भविता बहन का बहुमान किया गया। इससे पहले रविवार रात नवनिर्मित हिंगलाज माता मंदिर में 3 दिवसीय नैनी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचन करते हुए कथा वाचक संत रामप्रसाद महाराज बड़ा रामद्वारा जोधपुर ने श्रद्धालुओं को नरसी मेहता के भक्ति भाव के बारे में बताया। इस दौरान समाज के नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की ओर से आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया गया। कथा वाचक के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचते-झूमते नजर आए। कथा श्रवण को लेकर हिंगलाज मंदिर में बड़ी संख्या में खत्री समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यज्ञ में सपत्नीक दी आहुतियां:
सोमवार सुबह यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में बनाए गए पांच हवन कुण्ड पर प्रेम कुमार डलोरा सहित कई यजमानों ने सपत्नीक आहुतियां दी। इससे बाद माताजी के बंदोले का आयोजन किया गया। इसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और माताजी के बंदोले की प्रसादी ग्रहण की।
लाभार्थी परिवारों का हुआ सम्मान:
सोमवार दोपहर 3 बजे चढ़ावे की बोलियां लगाने वाले लाभार्थी परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज अध्यक्ष लेखराज भूत, संयोजक जगदीश भूत एवं अन्य अतिथियों की ओर से लेखराज चिमनाराम भूत, जगदीशचंद्र वालचंद भूत, आत्माराम हेमराज भूत, अरविंद कुमार नारायणदास डलोरा, चंद्रप्रकाश जेठानंद कीरी जोधपुर, अमृतलाल गोरधनदास भूत, गुलाबचंद खूबचंद भूत, दयाराम भंवरलाल भूत, चेतनदास जेसाराम गिराछ, कुशलाराम चिमनाराम भूत, सुखदेव मघाराम भूत, डायाभाई जीवनलाल कीरी, शंकरलाल नारायणदास डलोरा, चुन्नीलाल नाथूराम वारडे, गुलाबचंद राजूराम भूत, कन्हैयालाल रामचंद्र डलोरा सहित कई लाभार्थी परिवारों का तिलक एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस दौरान कमेटी के आजीवन सदस्यों, महिला मंडल, बालिका मंडल और युवा मंडल के सदस्यों का भी बहुमान किया गया। ब्रह्मक्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का डीसीएन लाइव चैनल और एप पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।