सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

बाड़मेर अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये  जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार,



ट्रक ट्रेलर पर रखे कन्टेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे 1325 कार्टन कीमतन 60 लाख रूपये की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार, 15 दिन में भारी मात्रा मंे अवैध शराब जब्त करने की तीसरी बड़ी कार्यवाही
             श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पंजाब और हरियाणा राज्यों से जिले में व जिले से होकर गुजरात राज्यों में होने वाली अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत जिले की स्पेषल टीम के सदस्य श्री भुपेन्द्रसिंह को मिली मुखबीर की सूचना पर श्री विक्रमसिह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशानुसार श्री नेमाराम उ.नि. थाानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस टीम श्री गोविन्दराम हैड कानि, अभिषेक कुमार कानि., रामकेश कानि., श्रीकिषन कानि., महिपाल कानि., अषोक कुमार कानि. व श्री मलखान कानि. द्वारा कल दिनांक 03.02.19 की रात्रि में पुलिस थाना कल्याणपुर गेट के आगे नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। दौरानें नाकाबंदी जोधपुर की तरफ से आ रहे ट्रक टैªलर नं आरजे 01 जीए 3485 को रूकवाकर चैक किया गया तो उक्त टैªलर में रखे दो कंटेनर बाॅक्स में से आगे वालें कंटेनर बाॅक्स में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी पायी जानें पर टैªलर को जब्त कर चालक बुटासिंह पुत्र गुरूदेवसिंह जाति जट सिख निवासी ढाबा पुथा सांगरिया (हनुमानगढ) व खलाषी राजु पुत्र काषीराम जाति धाणका निवासी आजमाला पुलिस थाना अबोहर जिला फिरोजपुर (पंजाब) को दस्तयाब किया गया, अवैध शराब की गिनती की गयी तो उक्त कंटैनर में दो ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 1325 कार्टन भरे हुए पाये गये। जिस पर उक्त अवैध अंगे्रजी शराब से भरे 1325 कार्टुन को जब्त किया जाकर ट्रक चालक बुटासिंह व खलाषी राजु गिरफ्तार कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर  पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार चालक व खलाषी नें उक्त अवैध शराब अम्बाला (पंजाब) के पास से प्राप्त करना तथा सांचैर के पास सप्लाई करना स्वीकार किया है। मुलजिमान से अवैध शराब तस्करी नेटवर्क के संबंध में गहनता से अन्वेषण किया जा रहा है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा शराब तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में 15 दिनो में भारी मात्रा मे अवैध शराब जब्त करने में तीसरी बड़ी सफलता प्राप्त की गई है।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें