सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

झालावाड़ 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

झालावाड़ 30वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
अति. जिला कलक्टर ने हैलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना    



झालावाड़ 04 फरवरी। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर 4 से 10 फरवरी, 2019 तक आयोजित 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने हैलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय से रवाना कर शुभारम्भ किया।
हैलमेट रैली मिनी सचिवालय से प्रारम्भ होकर मामा-भांजा चौराहा, मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, न्यू ब्लॉक, बस स्टेण्ड, निर्भय सिंह सर्किल, खण्डिया चौराहा, झालरापाटन बस स्टेण्ड, लंका गेट होते हुए पुनः खण्डिया चौराहा से जिला परिवहन कार्यालय आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचन्दानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस एवं ट्रेफिक के जवान मौजूद रहे।
आज होंगे यह कार्यक्रम
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन 5 फरवरी को सभी प्रकार के वाहनों की जांच एवं समझाइश का कार्य किया जाएगा। ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे तथा वाहनों की सघन चैंकिग अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 6 फरवरी को रोडवेज बस स्टेण्ड पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा एवं वाहनों की सघन चैकिंग की जाएगी। 7 फरवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर छात्र-छात्राओं की निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं सम्पूर्ण जिले में ओवर लोडिंग, ओवर क्राउडिंग एवं अवैध वाहनों की चैकिंग की जाकर उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं 8 फरवरी को ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम पर छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 9 फरवरी को स्कूल, कॉलेजों में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा 10 फरवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें