शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”


बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों चोरी, नकबजनी की वारदातों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए कस्बा बालोतरा में सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर कस्बा बालोतरा में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेश व बिहार के घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरी रखी गई। इस दौरान दिनांक 03.01.2019 को जसोल तिराहा के पास झुग्गी झौपड़ी बनाकर रह रहे युवकों को दस्तायब कर सघन पूछताछ की गई।
वारदात स्थल कस्बा बालोतरा में स्थानीय बैंकों में लोगों द्वारा स्वयं के खाते से रकम निकालकर स्वयं के बैग में रखकर बाजार में खरीददारी में व्यस्त रहने के दौरान संदिग्धानों द्वारा बैग को पार कर लिया जाता है। उक्त चोर गिरोह पर विशेष पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तथा जसोल तिराहा से दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो कस्बा की तीन वारदातें करना स्वीकार किया।
गैंग सदस्य -
01. लोकेन पुत्र रतीष जाति पारदी उम्र 19 साल पेषा मजदूरी निवासी लखाऐडा पुलिस थाना पानबिहार जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
02. रोहिल पुत्र अभीतलाल जाति पारदी उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी मालीखेड़ी पुलिस थाना उनैल जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
वारदात करने का तरीका - 
उक्त सदस्यों द्वारा शहर की आबादी क्षेत्र से दूर खाली ईलाके में झुग्गी झौपड़ीनुमा बनाकर रहते है तथा दिन के समय कस्बा बालोतरा व बालोतरा के सरहदी बड़े कस्बों यथा समदड़ी, सिणधरी बायतु में स्थित बैंकों में जाकर ग्राहकों द्वारा रकम उठाने की रेकी करते है। इस दौरान लोगों द्वारा रकम उठाकर स्वयं के बैग में रखकर षहर में खरीददारी के दौरान नजर बचाकर बैग पार कर लेते है। बैग वाले व्यक्ति जिसके द्वारा बैंक से रकम उठाई है उसे अपना टारगेट फिक्स करते है तथा अपना टारगेट फिक्स करने के बाद वे उसी का पीछा कर व्यक्ति द्वारा बाजार में खरीददारी के दौरान बैग चुराते है। वारदात करने के बाद झुग्गी झौपड़ी की ओर चल जाते है।
स्पेशल टीम सदस्य -
श्री षैतानसिंह हैड कानि0, श्री विरेन्द्रसिंह हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतनराम कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0

अवैघ बजरी माफिया के विरूद्व कार्यवाहीः-
            बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में श्री पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो डम्पर व दो ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद कर पुलिस चैकी जसोल परिसर में खड़े करवाए गए तथा पचपदरा पुलिस थाना हल्का में थानाधिकारी श्री नेमाराम उप निरीक्षक द्वारा दो डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद किए है। उक्त के निस्तारण हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया है।
       

*जैसलमेर। युवा उम्मीद ने लगाया जनता दरबार,जनता ने अपनी पीड़ा बताई,कलेक्टर ने कहा समाधान होगा,जनता भी सहयोग करे*

*जैसलमेर। युवा उम्मीद ने लगाया जनता दरबार,जनता ने अपनी पीड़ा बताई,कलेक्टर ने कहा समाधान होगा,जनता भी सहयोग करे*

*जिला कलेक्टर नमित मेहता का सार्थक प्रयास,जनता को फिर लगे उम्मीदों के पंख*


जेसलमेर जेसलमेर के नव नियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता आज पूरे लवाजमे के साथ जनता दरबार मे हाजिर हुए।मेहता के शहर निरीक्षण के पूर्व नियोजित कर्र्यक्रम के बावजूद जनतासे दिल खोल के मिले।उनकी समस्याए सुनी।।हालांकि कलेक्टर का प्रोग्राम दो दिन पूर्व तय होने के बाद नगर परिषद सब अच्छा है बताने के भरसक प्रयास किये।मगर युवा कलेक्टर के इरादे परिषद भांप नही पाया।।करीब दो घण्टे शहर की सड़कों पर पैदल चल कर जनता की समस्याओं को नजदीक से सुना।।शहर में सबसे बड़ी समस्या यातायात को लेकर सामने आई।।शहर में जगह जगह अतिक्रमण के चलते  यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।साथ ही आर यू डी पी के खुदाई कार्यो के बाद स्थतिया और बदतर हुई ।।शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी जनता ने अपनी बात रखी।।तीतर बितर खड़े ठेलों के कारण भी यातायात प्रभावित होने सामने आया।।जिला कलेक्टर जिस मार्ग से भी गुजरे जनता ने अपनी पीड़ा बताई।।कलेक्टर के इस कदम से जनता में फिर उम्मीदों के पंख लगे।।कलेक्टर ने भी अपने इरादे साफ किये की जनता की समस्याओं का समाधान होगा मगर जनता भी सहयोग करे। कलेक्टर साथ चल रहे आयुक्त पवन कुमार सुथार को बराबर निदेश दे रहे थे।आयुक्त अपनी टीम के साथ दो दिन से शहर की सीरत बदलने में लगे थे।।मगर स्थायी समस्याए दो दिन में कहां ठीक होनी।।कलेक्टर की पारखी नजर ने सब कुछ भांप लिया।।एक परिपक्व कलेक्टर के रूप नमित मेहता नजर आए।।जिसने शहर को अंतराष्ट्रीय ख्याति अनुरूप ढालने की उम्मीद जगाई।।एक दिन में हालात नही बदलने मगर इस निरीक्षण के फॉलो अप कलेक्टर साब निरन्तर लेते रहे तो यकीनन सुधार सामने आएगा।।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

मानवेंद्र सिंह चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे झालावाड़...पिता जसवंत सिंह के जन्मदिन पर किया रक्तदान

मानवेंद्र सिंह चुनाव के बाद पहली बार पहुंचे झालावाड़...पिता जसवंत सिंह के जन्मदिन पर किया रक्तदान


झालावाड़. राजस्थान में चुनाव समाप्त होने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मानवेन्द्र सिंह पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ पहुंचे. झालावाड़ पहुंच मानवेन्द्र ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं अपने पिता जसवंत सिंह के 81 वें जन्मदिन के मौके पर करणी सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया और रक्त दान भी किया.


मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान आश्वासन दिया था कि मैं हमेशा यहां आता जाता रहूंगा. यहां के लोगों व क्षेत्र से विशेष लगाव है जो हमेशा बना रहेगा. यहां के कार्यकर्ताओं ने आज भी मेरा अच्छा स्वागत किया, जो मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा.


मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पिता के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में सबसे पहले रक्त दान भी किया है और झालावाड़ के लोगों ने जो मेरा समर्थन किया था उसके बदले में आज मैंने उनको खून दिया है. रक्तदान करने के बाद जनसुनवाई की, जहां लोगों की समस्याओं को सुना. रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया है.


गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह झालावाड़ के झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन वसुंधरा राजे के सामने चुनाव हार गए थे. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मानवेंद्र सिंह पहली बार झालावाड़ दौरे पर हैं जहां वो दो दिन तक रुकेंगे. मानवेंद्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे व बैठक करेंगे.

गहलोत के कैबिनेट मंत्री आए METoo के लपेट में...युवती CID के साथ पहुंची घर

गहलोत के कैबिनेट मंत्री आए METoo के लपेट में...युवती CID के साथ पहुंची घर


जयपुर. जिले के नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ दर्ज देहशोषण मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस गुरुवार को उनके सरकारी बंगले पर पहुंची.

आपको बता दें कि युवती ने राजकुमार शर्मा के खिलाफ बजाजनगर थाने में देहशोषण का मामला मामला दर्ज करवाया था. इसके अलावा इस मामले की जांच सीआईडीसीबी कर रही है. गुरुवार को पुलिस युवती के साथ इलाके का नक्शा बनाने पहुंची. पुलिस ने इलाके का मौका मुआयना किया.


उल्लेखनीय है कि युवती ने विधायक शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद युवती रामसा पीर नवलगढ़ परिसर में धरने पर भी बैठी थी. लोगों से महिला को समर्थन भी मिला था. पीड़िता ने कहा था कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अनशन किया जाएगा.


कई ऑडियो-वीडियो हुए थे वारयल-

नवलगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़ित युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया था. उसमें नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर कई आरोप लगाए और लोगों से न्याय दिलवाने के लिए मदद की अपील की थी.

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी* *आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी*

*आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार*

*सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस तत्पर*

             जिले  में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए  दिनांक 02.01.2019 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर किशनाराम सउनि के नेतृत्व में हैड कानि गुमानाराम व कानि कमाल खां, भीमसिंह, महेंद्र,  जोरावरसिंह एवं वाहन चालक मनोज द्वारा स्वर्ण नगरी चौराहा के पास हाकमदान पुत्र संगीदान निवासी बबर मगरा जैसलमेर को पर्यटकों को प्रलोभन देकर परेशान करते एवं लपकागिरी करते हुए गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ  पर्यटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर*पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा विण्डमिल के गार्ड को बांध कर लूट को अंजाम देने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*



जैसलमेर*पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा विण्डमिल के गार्ड को बांध कर लूट को अंजाम देने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*

*विण्डमिल के गार्ड को बांध कर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफतार*

*चोरी की गई मोबाईल सीमों को करने थे उपयोग*


        जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार  वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना सदर के क्षेत्र में विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी बाबत एक विशेष अभियान चलाया गया जा रहा था। इसी कड़ी में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु. के नेतृत्व में हैड कानि. भागीरथ, उगाराम कुमावत व कानि. जेठूसिंह, पंकज यादव, मायाराम, चरणसिंह, शारदा की एक टीम गठित कर हैड कानि. मुकेष बीरा एवं भीमरावंिसह जिला साईबर सैल के सहयोग से गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। लगातार प्रयासों की बदौलत मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 03.01.2019 को विण्डमिल के गार्ड को बांध कर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी  चेनाराम पुत्र सरदाराराम मेघवाल निवासी रतरेडी जिला बाड़मेर को आकल फांटा पर गिरफ्तार किया गया। दौरान पुछताछ बताया कि हिन्दूसिंह राजपूत मुख्य आरोपी हैं जिसने ही विण्ड मिल के गार्ड के हाथ पैर बांधे थे। फिर हमने तार चोरी की, करीब 08 लाख रूपये की कीमती तार को हिन्दूसिंह व उसके साथी श्रवणराम ने जोधपुर में एक कबाड़ी को बेच दी। मैं मेरा हिस्सा लेने देवीकोट जा रहा था। आरोपी चेनाराम ने विण्ड मिल की दूसरी वारदात भी करना स्वीकार किया हैं।

*चोरी की सीमों का वारदातों में करते थे उपयोग*
    गहन पुछताछ  में आरोपी चेनाराम ने बताया कि जैसलमेर की गफुर भट्टा पर हिन्दूसिंह व श्रवणराम का आना जाना रहता है। उस दौरान हिन्दूसिंह द्वारा गफुर भट्टा पर निवास करने वालोें के मोबाइल की सीमें चोरी कर ली हैं। जब हम लूट या चोरी करने जाते हैं तो अपने मोबाइल ने में चोरी की गई सीमों का प्रयोग करते हैं।
    जिले की विण्ड मिल संयंत्रों व अन्य कम्पनियों की हुई चोरियों की पूछताछ बाबत आरोपी चेनाराम को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। अन्य मुल्जिमों की अतिषीघ्र गिरफ्तारी होगी।

*अनुसंधान के दौरान सीम धारकों से गहन पुछताछ करने पर खुले कई राज*
    जैसलमेर के गफूर भट्टा में रहने वाले सीम धारकों से पुछताछ की गई तो उन्होने अपनी सीमे चोरी होना बताया तथा एक द्वारा बताया कि उनके रिश्तेदार की 02 सीमें हिन्दूसिंह चोरी करके ले गया। तथा दूसरे के द्वारा बताया कि श्रवणराम मेरी 03 सीमें चोरी करके ले गया हैं। दोनों के पास श्रवणराम व हिन्दूसिंह आते जाते रहते हैं तथा पास ही बस्ती में हिन्दूसिंह व श्रवणराम ने कब्जा करके एक कमरा बना रखा हैं।
        हिन्दूसिंह व श्रवणराम दोनों की वारदात करने के बाद कभी कभार इसी कमरे में आकर रूकते हैं। हिन्दूसिंह एवं श्रवणराम आले दर्जे के चोर है जिनकी तलाश जारी है।

जालोर,जिला कलक्टर ने गरीब व बेसहारा लोगांे को किया कम्बलों का वितरण

कलक्टर ने शहर की साफ-सफाई व दुर्ग पर रोप-वे के चिन्हित स्थान का किया निरीक्षण

जालोर, 3 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने गुरूवार को प्रातः जालोर दुर्ग पर रोप-वे के लिए चिन्हित स्थानों तथा जालोर शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 
कलक्टर सोनी ने जालोर दुर्ग पर रोप-वे के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया तथा जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड़ सुन्देलाव तालाब, किले की घाटी, शहर के मुख्य मार्गो एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा जालोर नगरपरिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया व सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
---000---
जालोर,जिला कलक्टर ने गरीब व बेसहारा लोगांे को किया कम्बलों का वितरण


जालोर, 3 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने जिला कलक्टर कार्यालय व जालोर शहर में विभिन्न स्थलों पर गरीब एवं बेसहारा लोगों को भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाए गए गर्म कम्बलों का वितरण किया। 
भामाशाह वन्देशाशनम् परिवार मुम्बई के चन्दन शाह जेतूवाला द्वारा मुम्बई से अत्यन्त गरीब एवं बेसहारा लोगों को भयंकर सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से गर्म कम्बल भिजवाए गए थे। जिनका जिला कलक्टर ने गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में करीब 50-60 अत्यन्त गरीब एवं बेसहारा पुरूष एवं महिलाओं का इन गर्म कम्बलों का वितरण किया। 
इसी प्रकार बुधवार को सायंकाल जिला कलक्टर ने जालोर शहर के विभिन्न स्थलों यथा रैन बसेरों, रोडवेज बस स्टेण्ड व आम सड़क पर बेसहारा लोगों का कम्बलों का वितरण किया तथा उनका हालचाल पूछा। 
इस कार्य के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के निजी सहायक सुरेश मेवाडा ने अपने मित्र दानदाता को प्रोत्साहित कर उनसे सहयोग प्राप्त कम्बलों का वितरण करवाया।
---000---
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जालोर, 3 जनवरी। जालोर विधानसभा क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केन्द्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर विधानसभा क्षेत्र में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2019 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत मतदाता सूचियों का प्रकाशन 26 दिसम्बर, 2018 को किया गया तथा अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रभावी पर्यवेक्षण, निगरानी एवं निरीक्षण, पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने, संशोधन कार्य, त्रुटियां, मृत, स्थानान्तरित मतदाताओं के सत्यापन, दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन एवं नाम जोड़ने के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केन्द्र वार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी आवंटित क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भाग लेकर कार्यक्रम सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे तथ प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित करेंगे।
---000---
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सोमवार को
जालोर, 3 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड जालोर की तिमाही बैठक जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में 7 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जी.एस.राठौड ने बताया कि बैठक में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
---000---
पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन
जालोर, 3 जनवरी। सैनिक कल्याण विभाग द्वारा कर्नल गजेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए गुरूवार को जालोर नगरपरिषद सभा भवन में शिविर आयोजित हुआ।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जी.एस.राठौड ने बताया कि शिविर में 13 पूर्व सैनिक व 4 आश्रितों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की 4 कैन्टीन कार्ड, 6 पेंशन समस्या, 3 वेलफेयर स्कीम का लाभ इत्यादि समस्याओं का समाधान किया।
शिविर में सुखराम गुर्जर, सुबेदार मेजर वीरमाराम, मेघाराम चैधरी, सुबेदार छोगसिंह सहित पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित थे।
---000---

बाडमेर,बहानेबाजी नहीं, अधिकारी अपनी कार्यशैली बदलें -जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर शहर का निरीक्षण कर समस्याएं जानी।

बाडमेर,बहानेबाजी नहीं, अधिकारी अपनी कार्यशैली बदलें
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर शहर का निरीक्षण कर समस्याएं जानी।


बाडमेर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर शहर का दौरा कर समस्याएं जानी। उन्हांेने सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिकारियांे को कार्यशैली बदलने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न स्थानांे पर लगे पोस्टर हटाने तथा संबंधित के खिलाफ संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को सिणधरी चौराहे पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने ओवरब्रिज एवं अन्य स्थानांे पर लगे पोस्टरांे को 5-5 सफाई कर्मचारियांे के 10 दल बनाकर तत्काल प्रभाव से दो दिन मंे हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क के किनारे एकत्रित कचरे को हटाने के साथ नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने आवारा पशुआंे को कांजी हाउस मंे भिजवाने एवं निर्माणाधीन नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने चामुंडा चौराहे एवं गांधी नगर रोड़ पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ नगर परिषद के आयुक्त अनिल झिगोनिया एवं अन्य तकनीकी अधिकारियांे को इसका स्थाई समाधान तलाशने के लिए कहा। आयुक्त एवं तकनीकी अधिकारियांे ने बताया कि कि इस नाले को शास्त्री नगर मंे मोड़ वाले स्थान से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नाले से जोड़ दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। स्थानीय लोगांे ने इससे समस्या बढ़ने की आशंका जताई। जिला कलक्टर ने पानी को पंपिग से सीवरेज प्लांट से जुड़े नाले तक पहुंचाने अथवा अन्य विकल्प तलाशने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने चामुंडा चौराहे से गांधी नगर रोड़ पर नाले के मोड़ तक पैदल सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने स्थानीय बाशिंदांे से सफाई व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेड के पास स्थित शौचालय मंे सफाई नहीं होने पर आयुक्त को समस्त सार्वजनिक शौचालयांे की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सफाई करवाने के साथ उसके फोटो भी भिजवाएं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अहिंसा चौराहे के पास नगर परिषद की ओर से हटाए गए अतिक्रमणांे का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद जगदीश खत्री एवं अन्य दुकानदारांे ने अतिक्रमण हटाने मंे भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने आयुक्त को पालिका बाजार मंे नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्टेशन रोड़ पर चल रहे निर्माण कार्याें मंे नगरपालिका बाइलोज की पालना करवाने तथा दुकानांे के अतिक्रमण करके रखे गए सामान हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने बाड़मेर शहर मंे सिणधरी चौराहे, चामुंडा चौराहे, नगर पालिका बाजार समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर नगर परिषद के अधिकारियांे को अपनी कार्यशैली बदलने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बहानेबाजी के बजाय समन्वित प्रयास करें, तो कई समस्याआंे का समाधान हो जाएगा।
पैदल चलकर लिया जायजाः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पैदल चलकर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानांे पर आमजन से मिलकर उनकी समस्या जानी। रेलवे स्टेशन के सामने एक महिला को उन्हांेने अन्नपूर्णा रसोई मंे रियायती दर पर भोजन मिलने के बारे मंे बताया। इसके उपरांत जिला कलक्टर अधिकारियांे के साथ पैदल ही गांधी चौक तक पहुंचे।


दिल्ली में दिखायेंगे दमखम बाड़मेर के 5 जूडो खिलाड़ी

दिल्ली में दिखायेंगे दमखम बाड़मेर के 5 जूडो खिलाड़ी

अनिता, दरिया 6वीं और 5 वीं बार वही प्रियंका, अचलाराम और उदाराम पहली बार उतरेंगे राष्ट्र स्तर के जूडो एरिना में 

बाड़मेर
64 वीं राष्ट्र स्तरीय सीनियर जूडो छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के 5 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें तीन छात्रा एवं दो छात्र शामिल है। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि केकड़ी, अजमेर में राष्ट्र स्तर से पूर्व आयोजित हुई चयन ट्रायल में बाड़मेर के इन पांचों खिलाड़ियों ने प्रतिद्वन्द्वीयों को पछाड़ते हुए राष्ट्र स्तर का सफर सुनिश्चित किया। चयन ट्रायल में कोच भगराज मायला और देवेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों को निर्देशित किया। इन खिलाड़ियों में 2-2 खिलाड़ी राउमावि सुथारों का तला और नोख  से है तथा 1 खिलाड़ी राउमावि खुडासा से है। 36 किलो भारवर्ग में प्रियंका,  44 किलो भार वर्ग में अनिता चौधरी, 52 किलो भार वर्ग में दरिया चौधरी, 45 किलो भारवर्ग में अचलाराम, 60 किलो भारवर्ग में उदाराम हिस्सा ले रहे हैं। राउमावि सुथारों का तला की अनिता चौधरी 6 वीं  बार राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी अनीता इससे पूर्व ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता भी हैं। अनीता ने 4 लगातार 61 से 64 वा स्कूल गेम्स खेला हैं।  अनिता के साथ ही सुथारों का तला की दरिया चौधरी भी 5 वीं बार राष्ट्र स्तर पर खेल रही है। दरिया ने भी 4 लगातार स्कूल प्रतियोगिता खेली हैं।  प्रियंका,अचलाराम और उदाराम को पहली बार राष्ट्र स्तर तक पहुंचने में सफलता मिली है। बाड़मेर के जूडो खिलाड़ी राज्य दल के साथ नई दिल्ली में होने वाली 64 वीं राष्ट्र स्तरीय सीनियर वर्ग की जूडो प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल छत्रचाल स्टेडियम नई दिल्ली पर पहुंचते हुए ओपनिंग सेरेमनी में अपनी उपस्थति दे दी है। बाड़मेर के पांचों खिलाड़ी प्रतियोगिता में 4 से 9 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।

राष्ट्र स्तर पर चयन और मैडल जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी - 

राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव एवं काॅमनवेल्थ के मैडलिस्ट रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, वरिष्ठ कोच खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, भागीरथ सिंवल, देवेन्द्र चौधरी, खींयाराम कुकणा, अमेदाराम भादू, जोगाराम सारण, भामाशाह जुगताराम भादू, नेनाराम गोदारा,समाजसेवी उदाराम गोदारा, रमेश कुमार सियोल, माधव चौधरी,तेजाराम हुडडा, श्रीराम बेनीवाल ने खिलाड़ियों को चयन एवं राष्ट्र स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

नितिन गडकरी राजस्थान में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में से कुछ की आधारशिला और कुछ का उद्घाटन करेंगे

 नितिन गडकरी राजस्थान में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में से कुछ की आधारशिला और कुछ का उद्घाटन करेंगे 
nitin gadkari के लिए इमेज परिणाम


 जोधपुरए 3/01/.2019
केन्द्रीय सड़क परिवहनए राजमार्गए शिपिंगए जल संसाधनए नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी इस शनिवार को जोधपुरए राजस्थान में 5379 करोड़ रुपये लागत की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में से कुछ की आधारशिला रखेंगे और कुछ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
       जिन परियोजनाओं की श्री गडकरी आधारशिला रखेंगे उनमें जोधपुर रिंगरोड के दनगियावास.केरू.नागौर खंड का पक्के ढलानों के साथ चार लेन तक चौड़ीकरणए राष्ट्रीय राजमार्ग 925 के गगरिया.बावड़ीकला.सेवड़ा.बखासर खंड का पक्के ढलानों के साथ 2ध्4 लेनों तक चौड़ीकरणए राष्ट्रीय राजमार्ग 925ए के सता.गांधव खंड का भी 2 से 4 लेन तक चौड़ीकरणए राष्ट्रीय राजमार्ग 70 के मुनाबव.सुंद्रा.म्याजलर.धनाना.असुतार.घोटारू.टनोट खंड का पक्के ढलानों के साथ दो लेन तक चौड़ीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 545ण्456 किलोमीटर और लागत 3631ण्20 करोड़ रुपये है।
      राष्ट्र को समर्पित परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के जैसलमेर.बाड़मेर खंड का पक्के ढलानों के साथ दो से चार लेनों का चौड़ीकरणए राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के बाड़मेर.संचोर.गुजरात बॉर्डर ;गांधव पुल तकद्ध खंड का पक्के ढलानों के साथ 2ध्4 लेन तक चौड़ीकरणए राष्ट्रीय राजमार्ग 15 ;नया राष्ट्रीय राजमार्ग.11द्ध के फलौदी.जैसलमेर खंड का पक्के ढलानों के साथ 2ध्4 लेनों तक चौड़ीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 398ण्71 किलोमीटर और लागत 1747ण्54 करोड़ रुपये है।
      इन परियोजनाओं से पश्चिमी राजस्थान के आर्थिक उत्थान के साथ.साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ बेहतर जुड़ाव से सुरक्षा स्थिति में सुधार और जिलोंए तहसीलों और गांवों के बीच जुड़ाव सुधारने में मदद मिलेगी।

जोधपुर प्रधानमंत्री ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित किया

जोधपुर

प्रधानमंत्री ने 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित किया 



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में उद्घाटन व्याख्यान दिया।

इस कांग्रेस की विषयवस्तु ‘भावी भारतःविज्ञान और प्रौद्योगिकी’ का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की असली ताकत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को लोगों के साथ जोड़ने में है।

प्रधानमंत्री ने अतीत के महान वैज्ञानिकों जेसी बोस, सीवी रमण, मेघनाद साहा  और एसएम बोस जैसे आचार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन लोगों ने ‘ न्यूनतम संसाधन’ और ‘अधिकतम प्रयास’ के जरिए जनता की सेवा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “सैकड़ों भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन और कार्य प्रौद्योगिकी विकास और राष्ट्र निर्माण के संबंध में उनके गहरे बुनियादी दृष्टिकोण की समग्रता का परिचायक है। हमारे विज्ञान के आधुनिक मंदिरों के माध्यम से भारत अपने वर्तमान को बदल रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित करने का काम कर रहा है।”

प्रधानमंत्री ने हमारे पूर्व प्रधानमंत्रियों श्री लाल बहादुर शास्त्री और श्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ नारा दिया, जबकि अटल जी ने इस नारे में ‘जय विज्ञान’ को जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एक कदम आगे बढ़ें और इसमें ‘जय अनुसंधान’ को संलग्न करें।

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि विज्ञान का लक्ष्य दो उद्देश्यों को प्राप्त करने से पूरा होता है-सघन ज्ञान का सृजन और इस ज्ञान को सामाजिक-आर्थिक भलाई में लगाना।

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विज्ञान ईको-प्रणाली की खोज को बढ़ावा देने के साथ हमें नवाचार और स्टार्ट-अप पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वैज्ञानिकों में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए अटल नवोन्मेष मिशन की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों की तुलना में पिछले 4 वर्षों के दौरान ज्यादा टेक्नॉलाजी बिजनेस इंक्यूबेटर्स स्थापित किये गये।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे वैज्ञानिकों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा, आवास, स्वच्छ पानी, जल एवं ऊर्जा, कृषि उत्पादकता और खाद्य प्रसंस्करण की समस्याओं को हल करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करना होगा। विज्ञान सार्वभौमिक है, इसलिए प्रौद्योगिकी को स्थानीय आवश्यकाताओं और परिस्थितियों के अनुरूप हल प्रदान करने के लिए स्थानीय नज़रिया रखना होगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिग डाटा विश्लेषण, कृत्रिम बौद्धिकता, ब्लॉक-चेन इत्यादि को कृषि सेक्टर, विशेषकर छोटी जोत वाले किसानों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से अपील की वे लोगों का जीवन सुगम बनाने के लिए काम करें। इस संदर्भ में उन्होंने कम वर्षा वाले क्षेत्रों में सूखा प्रबंधन, आपदा की पूर्व-चेतावनी प्रणाली, कुपोषण दूर करने, बच्चों में दिमागी बुखार जैसी बिमारियों से निपटने, स्वच्छ ऊर्जा, स्वच्छ पेयजल और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में अनुसंधान के जरिए समयबद्ध तरीके से समाधान निकाला जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने 2008 में भारतीय विज्ञान की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं-

विमानों में इस्तेमाल करने योग्य जैव-ईंधन का उत्पादन

दिव्य नयन – दृष्टि बाधितों के लिए मशीन

ग्रीवा का कैंसर, तपेदिक और डेंगू के निदान के लिए सस्ते उपकरण

सिक्किम-दार्जलिंग क्षेत्र में वास्तविक समय में भूस्खलन चेतावनी प्रणाली

उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादों के जरिए हमारी अनुसंधान और विकास उपलब्धियों का लाभ उठाने के लिए व्यापार और वाणिज्य की मजूबती आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसंधान को कला एवं मानविकी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ा जाना चाहिए।

      प्रधानमंत्री ने हमारी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएससी, टीआईएफआर और आईआईएसईआर पर आधारित अनुसंधान और विकास के आधार पर देश की शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में भी मजबूत अनुसंधान ई-प्रणाली विकसित की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय अंतर-विषयी साइबर भौतिक प्रणालियों को मंजूरी दे दी है, जिसमें 3600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होना है। इस मिशन के तहत अनुसंधान एवं विकास, प्रौद्योगिकी विकास, मानव संसाधन एवं कौशल, नवाचार, स्टार्टअप ईको-प्रणाली, मजबूत उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को रखा गया है।

      अंतरिक्ष में प्राप्त कि जाने वाली उपलब्धियों के बारे में प्रधानमंत्री ने कॉर्टोसेट-2 और अन्य उपग्रहों की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में गगनयान के जरिए अंतरिक्ष में तीन भारतीयों को भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सिकल सेल अनीमिया का कारगर हल खोजने के लिए अनुसंधान शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

      प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष परामर्श परिषद’ से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के समुचित उपाय करने के लिए मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने ‘प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो’ योजना शुरू की है, जिसके तहत देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से प्रतिभाशालियों को आईआईटी और आईआईएससी में पीएचडी कार्यक्रमों के लिए सीधा प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से बेहतर अनुसंधान का रास्ता खुलेगा और प्रमुख शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर होगी।

अभिलाष                               00000000                            03/01/2019

जोधपुर सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II)-2018; लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा



जोधपुर  सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II)-2018; लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा 



संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 18 नवंबर, 2018 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2018 के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 7650 उम्‍मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में जुलाई, 2019 में प्रारंभ होने वाले 147वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जुलाई, 2019 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जुलाई, 2019 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (206(एफ)पी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अक्‍तूबर, 2019 में प्रारंभ होने वाले 110वें एसएससी पाठ्यक्रम (एनटी) (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्‍नई में अक्‍तूबर, 2019 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 24वें एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्‍कार के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

2.     जिन उम्‍मीदवारों के अनुक्रमांक नि‍म्‍नलिखित सूचियों में दर्शाए गए हैं, उन सभी की उम्‍मीदवारी अनंतिम है। उक्‍त परीक्षा में प्रवेश की शर्तों के अनुसार, उन्हें आयु (जन्‍म की तारीख), शैक्षिक योग्‍यताओं, एनसीसी (सी) (सेना स्‍कंध/सीनियर डिवीजन वायु सेना/नौसेना स्‍कंध) आदि के दावे के समर्थन में अपने मूल प्रमाण पत्र, इनकी साक्ष्‍यांकित छायाप्रतियों के साथ आईएमए/एसएससी को प्रथम विकल्‍प के रूप में चुनने वाले उम्‍मीदवारों को सेना मुख्‍यालय, आईएमए/एसएससी को अपने प्रथम विकल्‍प के रूप में चुनने वाले उम्‍मीदवारों को ए.जी. की शाखा/आरटीजी/पुरुषों के लिए सीडीएसई एन्‍ट्री सेक्‍शन और महिलाओं के लिए एसएससी महिला एन्‍ट्री सेक्शन, वेस्‍ट ब्‍लॉक III, भूतल, स्‍कंध सं.I, आर.के. पुरम, नई दिल्‍ली-110066, नौसेना को अपने प्रथम विकल्‍प के रूप में चुनने वाले उम्‍मीदवारों को नौसेना मुख्‍यालय, डीएमपीआर (ओआई एंड आर अनुभाग), कमरा सं. 204, सी-स्‍कंध, सेना भवन, नई दिल्‍ली-110011 तथा वायु सेना को प्रथम विकल्प के रूप में चुनने वाले उम्मीदवारों को पीओ3 (ए) वायु सेना मुख्‍यालय, ‘जे’ ब्‍लॉक, कमरा नं. 17, वायु भवन के सामने, मोती लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्‍ली-110011 को प्रस्‍तुत करने होंगे। मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्‍कार की समाप्ति के दो सप्‍ताह के भीतर तथा वायु सेना अकादमी में प्रवेश के मामले में 13 मई, 2019 तक,भारतीय सैन्‍य अकादमी में प्रवेश के मामले में 01 जुलाई, 2019 तक तथा नौसेना अकादमी में प्रवेश के मामले में 01 जुलाई, 2019 तक (केवल एसएससी के मामले में 1 अक्‍तूबर, 2019 तक) भेजने होंगे। उम्‍मीदवार, अपने मूल प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को कदापि न भेजें।

3. लिखित परीक्षा में अर्हक हुए सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्‍ताह के भीतर भारतीय सेना की भर्ती संबंधी वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर स्‍वयं को ऑनलाइन पंजी‍कृत करें। इसके पश्‍चात्, सफल उम्‍मीदवारों को चयन केन्‍द्रों और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्‍कार हेतु तारीखों का आबंटन किया जाएगा, जिसकी सूचना उन्‍हें पंजीकृत ई-मेल के माध्‍यम से दी जाएगी। यदि किसी उम्‍मीदवार ने पहले ही स्‍वयं को वेबसाइट पर पंजीकृत कर लिया है, तो उसे ऐसा करने की आवश्‍यकता नहीं है। किसी भी स्‍पष्‍टीकरण के लिए अथवा लॉग-इन समस्‍या के संबंध में dir-recruiting6-mod@nic.inपर ई-मेल भेजे जा सकते हैं।
[[[   
4. उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में किसी प्रकार का परिवर्तन हुआ हो तो इसकी सूचना, सीधे सेना मुख्‍यालय/नौसेना मुख्‍यालय/वायु सेना मुख्‍यालय, जैसा भी मामला हो, को तुरंत दें।

5.     संघ लोक सेवा आयोग का, अपने परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्‍द्र है। उम्‍मीदवार इस सुविधा केन्द्र से इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्‍वयं आकर अथवा दूरभाष सं. 011-23385271, 011-23381125 तथा 011-23098543 से प्राप्‍त कर सकते हैं। उम्‍मीदवार, अपने परीक्षा परिणाम आदि से संबंधित जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.inसे भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

6.     जिन उम्‍मीदवारों ने अर्हता प्राप्‍त नहीं की है, उनके अंक-पत्रक,ओटीए के अंतिम परिणाम प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर (एसएसबी साक्षात्‍कारों के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे और 30 दिन की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
अभिलाष                               00000000                            03/01/2019
इंडिया फार्मा 2019 और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2019 का बेंगलूरू में 18-19 फरवरी को आयोजन
सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए सबको किफायती और अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करने और स्‍वदेशी फार्मा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत : श्री सदानंद गौड़ा सरकारी नीति तथा उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा करने के लिए श्री सदानंद गौड़ा  फार्मा और चिकित्‍सा उपकरणों के सीईओ के साथ गोलमेज वार्ता करेंगे
fnukad  3@01@-2019
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्री श्री डी.वी.सदानंद गौड़ा ने आज नई दिल्‍ली में इंडिया फार्मा 2019 और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2019 के लिए कर्टन रेजर संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के जरिए सबको किफायती और अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्‍थ्‍य  सेवाएं प्रदान करने और स्वदेशी फार्मा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। उन्‍होंने कहा कि मंत्रिमंडल चिकित्‍सा उपकरणों के निर्माण के लिए स्‍वचालित मार्ग के अंतर्गत 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे चुका है।

फार्मास्‍यूटिकल्‍स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारतीय वाणिज्‍य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्‍की) के साथ मिलकर बेंगलूरू में 18-19 फरवरी, 2019 को फार्मास्‍यूटिकल और चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्र से संबंधित चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इं‍डिया फार्मा 2019 का विषय‘गुणवत्‍तापूर्ण किफायती स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में समर्थ बनाना’ और इंडिया मेडिकल डिवाइस 2019 का विषय ‘मेड-टेक इंडिया:आयुष्‍मान भारत के लिए तैयारी’ है।
श्री गौड़ा फार्मा उद्योग तथा चिकित्‍सा उपकरणों के क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े वैश्विक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे और रसायन एवं उर्वरक तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग राज्‍य मंत्री श्री मनसुख एल.मंडाविया की मौजूदगी में उपस्थित गणमान्‍य व्‍यक्तियों को संबोधित करेंगे। यह आयोजन दो दिन तक चलेगा।
कर्टन रेजर के दौरान श्री गौड़ा ने कहा कि यह आयोजन फार्मा और चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक छत के नीचे एकत्र होने और सरकार की नीति के बारे में तथा उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र  की प्रक्रियाओं को जहां तक संभव हो सके पारदर्शी और सुगम बनाने का प्रयास कर रही है।
      श्री मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर बताया कि इस चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सत्रों में फार्मास्‍यूटिकल्‍स और चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्र के विविध पहलुओं के बारे में गहन विचार-विमर्श होगा और यह आयोजन इस क्षेत्र की प्रगति की राह में आने वाली रुकावटों को दूर करने में मदद करेगा। उन्‍होंने उद्योग जगत, मीडिया और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से सम्‍बद्ध लोगों को इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लेने के लिए आमंत्रित किया।   
       सचिव (फार्मास्‍यूटिकल्‍स) श्री जे.पी. प्रकाश ने इस वार्षिक सम्‍मेलन को आयोजित करने के औचित्‍य के बारे में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन समस्‍त हितधारकों से नए और नवोन्‍मेषी विचार प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है।  उन्‍होंने कहा कि इससे विभाग को फार्मा तथा चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्रों के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने में मदद मिलती है। सम्‍मेलन के दौरान, इस आयोजन के पिछले संस्‍करण के दौरान उठाए गए मसलों के बारे में वार्षिक कृत कार्रवाई रिपोर्ट तथा नई चिंताओं के बारे में चर्चा की जाएगी।
      बेंगलूरू में होने वाले आयोजन में ग्‍लोबल फार्मा और चिकित्‍सा उपकरणों से संबंधित उद्योगों के 150 मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इस आयोजन के लिए 15 देशों के अंतर्राष्‍ट्रीय औषधि नियंत्रकों को भारतीय औषधि नियंत्रकों तथा उद्योग नियामक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार और भाग लेने वाले उद्योगों के साथ गहन विचार-विमर्श के लिए 50 से ज्‍यादा देशों के राजदूतों और वाणिज्‍य दूतों को भी आमंत्रित किया गया है।
      फार्मास्‍यूटिकल क्षेत्र के लिए - फार्मा क्षेत्र में कृत्रिम आसूचना, आयात-निर्यात के मसलों, जैविक, जैवऔषधीय एवं नवीन रसायन इकाइयों (एनसीई) पर विषयक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। चिकित्‍सा उपकरण क्षेत्र के लिए – नैदादिक व्‍यवस्‍था, कारोबार करने में सुगमता तथा स्‍वास्‍थ्‍य प्रौद्योगिकी आकलन (एचटीए) प्रारूप पर विषयक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा आयोजित तकनी‍की कार्यशाला से उद्योग के समक्ष मौजूद चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी तथा इसमें भाग लेने वाली कंपनियों को अपार कारोबारी संपर्क प्राप्‍त होंगे। 
फार्मास्‍यूटिकल विभाग द्वारा विभिन्‍न श्रेणियों में इंडिया फार्मा लीडर अवॉर्ड, इनोवेशन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, बल्‍क ड्रग कंपनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड और मेडिकल डिवाइस कंपनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड सहित वार्षिक इंडिया फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस अवॉर्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
     आज आयोजित कर्टन रेजर के दौरान संयुक्‍त सचिव (फार्मास्‍यूटिकल्‍स) श्री नवदीप रिनवा और श्री रजनीश टिंगल, एनपीपीए की अध्‍यक्ष सुश्री शुभ्रा सिंह, डीसीजीआई डॉ. एस ईश्‍वर रेड्डी और फिक्‍की के महासचिव श्री दिलीप चिनॉय भी उपस्थित थे।
इस आयोजन के सोशल मीडिया हेंडल्‍स निम्‍नलिखित हैं:-
इंडिया फार्मा 2019:HASHTAG:#IndiaPharma2019
वेबसाइट-www.indiapharmaexpo.in
फेसबुक –https://www.facebook.com/indiapharma/
ट्वीटर –https://twitter.com/indiapharma19
इंस्‍टाग्राम –https://www.instagram.com/indiapharma19/
इंडिया मेडिकल डिवाइस 2019:HASHTAG: #IMD2019
वेबसाइट -www.indiamediexpo.in
फेसबुक –https://www.facebook.com/indiamedicaldevice/
ट्वीटर –https://twitter.com/Indiamedicaldev
इंस्‍टाग्राम –https://www.instagram.com/indiamedicaldevice/
दोनों आयोजनों हेतु मीडिया कर्मियों के लिए पंजीकरण दोनों वेबसाइट पर प्रारंभ हो चुका हैं। इस आयोजन के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्‍स पर अपडेटेड रहें:-
इंडिया फार्मा:http://www.indiapharmaexpo.in/media-registration.php
इंडिया मेडिकल डिवाइस:http://www.indiamediexpo.in/media-registration.php
अभिलाष                               00000000                            03/01/2019



जैसलमेर जिला कलक्टर मेहता ने नगरपरिषद के रैन बसेरों का किया निरीक्षण देखी व्यवस्थाएं, रैन बसेरों के स्थल के साईन चिन्ह् एवं सुविधा सहित बोर्ड डिस्प्ले के दिए निर्देष

जिला कलक्टर पैदल भ्रमण कर जानेगें शहर का हाल

जैसलमेर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार, 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे अधिकारियों के लवाजमे के साथ पैदल भ्रमण कर शहर की समस्याओं की जानकारी लेंगें तथा आम नागरिकों से रूबरू होगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मेहता प्रातः 10 से 1 बजे तक जैसलमेर शहर का पैदल भ्रमण करेगें। वे प्रथम चरण में जोधपुर रोड से मुसाफिर खाना रोड से आसनी रोड, गोपा चैक, भाटिया मार्केट से होते हुए सदर बाजार, अमरसागर गेट, पुराना बस स्टेण्ड, गीता आश्रम चैराहे तक भ्रमण करेगें। इस दौरान वे शहर की समस्याओं की जानकारी लेगें तथा आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को चिन्ह्ति किया जायेगा।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, तहसीलदार जैसलमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सचिव, नगर विकास न्यास जैसलमेर, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर मय सफाई, बिजली, पेयजल इन्चार्ज, अधीक्षण अभियंता जलदाय/जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,पी.आर.ओ. तथा पर्यटन अधिकारी रहेगें। उल्लेखनीय है कि नगर भ्रमण के समय शहर और शहरवासियों की मूलभूत आवष्यकताओं की पहचान/चिन्हित कर तदनुसार विभागवार कार्यवाही सुनिष्चित होगी।

                                    --000--

  सुपरावाईजर्स की बैठक आज दोपहर 2 बजे

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता के निर्देषों की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 के अन्तर्गत नियुक्त सभी सुपरवाईजर्स की अर्हता दिनांक 01.01.2019 के सम्बन्ध में मतदाता सूचियों से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2019 के लिए आवष्यक दिषा-निर्देष एवं पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए शुक्रवार, 04 जनवरी, 2019 को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.हाॅल में सुपरवाईजर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है। पूर्व में यह बैठक प्रातः 11 बजे निर्धारित की गई थी, जिसके स्थान में अब दोपहर 2 बजे होगी।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) जैसलमेर विकास राजपुरोहित ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे संबंधित समस्त सुपरवाईरों को निर्देषित किया जाता है कि वे इस बैठक के दौरान निर्धारित स्थल में नियत समय पर वांछित अत्यावष्यक सूचनाओं के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इस मतहत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कोई षिथिलता और लापरवाही बरते जाने वाले के विरुद्व निर्वाचन नियमों के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

---000----

ग्रामपंचायत राजमथाई में रात्रि चैपाल का आयोजन आज 

जिला कलक्टर मेहता सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 03 जनवरी। जिले की ग्रामपंचायत राजमथाई में रात्रि चैपाल का आयोजन 04 जनवरी, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनके समाधान की कार्यवाही भी करवायेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने ग्राप पंचायत राजमथाई क्षेत्र के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित होेवें। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल का संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठा सकें।

----000----

संभागीय आयुक्त ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की

जैसलमेर, 03 जनवरी। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता ने गुरूवार को जिला कलक्टर चेम्बर मंे जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर विकास राजपुरोहित के साथ ही राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर फोटो युक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली एवं इसके संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को जिले में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर जोर दिया एवं कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुडने से वंचित नहीं रहें।

संभागीय आयुक्त गुप्ता ने इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से बीएलए के जरिए नए मतदाताआंे के नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। उन्होंने मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं को सक्रिय करें, ताकि अधिकाधिक नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वा सकें। जिन मतदान केंद्रों पर पार्टी के बीएलए नियुक्त नहीं किए गए है उन पर नियुक्ति करवाएं, जिससे इस अभियान को ओर अधिक बल मिल सके। 

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की। ताकि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधित करने का कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जा सके और कोई भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहे। इस दौरान मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से संबंधित दावे एवं आपत्तियां 25 जनवरी तक मांगी गई है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 जनवरी और 20 जनवरी को निर्धारित की गई हैं। उन्हांेने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी, 2019 से पूर्व किया जाएगा तथा 22 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जुगल बोहरा एवं शंकरलाल माली ने मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदान केन्द्रो के गठन के संबंध में सारगर्भित सुझाव भी दिए।

----000----

एक जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने की जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील

जैसलमेर, 03 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने जैसलमेर जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे एक जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जैसलमेर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी 2019 के बीच बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित करवाने के लिए के संबंध में दावे-आपत्तियां प्राप्त करेंगे।

उन्होंने एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र में जाकर बीएलओ से सम्पर्क करें, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने जिले के समस्त नागरिकों,  विशेषकर एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक-युवतियों से अपील की है कि वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए नियमानुसार फार्म नंबर 6 भर कर अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ को निर्धारित तिथि 25 जनवरी 2019 के पूर्व आवश्यक रूप से दें। उन्होंने जैसलमेर जिले के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वह पात्र युवक-युवतियों को निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने से वंचित नहीं रहे।

----000----

जिला कलक्टर मेहता ने अध्यक्ष नगर विकास न्यास का चार्ज एज्युम किया

जैसलमेर, 03 जनवरी। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर के निर्देषों की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता ने अध्यक्ष नगर विकास न्यास जैसलमेर का चार्ज एज्युम कर लिया है।

----000----

जिला कलक्टर मेहता ने नगरपरिषद के रैन बसेरों का किया निरीक्षण

देखी व्यवस्थाएं, रैन बसेरों के स्थल के साईन चिन्ह् एवं

सुविधा सहित बोर्ड डिस्प्ले के दिए निर्देष

जैसलमेर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को सांय नगरपरिषद जैसलमेर में संचालित रैन बसेरांे का निरीक्षण किया एवं वहां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही आवास एवं अन्य सुविधाओं का बारिकी से अवलोकन किया। उन्होंने हनुमान चैराहा, ग्रामीण बस स्टेण्ड डेडानसर एवं रेलवे स्टेषन के पास संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया एवं वहां रह रहें लोगों से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें इन रैन बसेरों में सर्दी के सीजन में उन्हें ऊनी बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है वहीं उचित शौचालय तथा गर्म पानी की भी सुविधा उपलब्ध है।

जिला कलक्टर मेहता ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे इन रैन बसेरों में सर्दी को ध्यान में रखते हुए और अधिक बेहतर सुविधाएं पात्र लोगों को प्रदान करें एवं साथ ही सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आश्रय स्थलों के संबंध में साईन बोर्ड चिन्ह् का डिस्प्ले करावें वहीं रैन बसेरों के स्थल एवं उसमें दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में भी बोर्ड डिस्प्ले करें ताकि जरूरतमंद लोग आसानी से इन रैन बसेरों का लाभ ले सकें। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, आयुक्त नगरपरिषद पवन कुमार भी साथ में थें।

बाडमेर, विकास कार्याें का निरीक्षण,अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करें

बाडमेर, विकास कार्याें का निरीक्षण,अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करें
-जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश।


बाडमेर, 03 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र मंे विभिन्न विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने मनरेगा कार्याें पर अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गडरारोड़ पंचायत समिति की जीणे की बस्ती मंे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थी सुगणो देवी से आवास निर्माण के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने गडरारोड़ कस्बे मंे इंटरलांकिग सड़क का निरीक्षण करने के साथ परंपरागत जल स्त्रोत टांकांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से रूबरू होकर जल संरक्षण, रोजगार तथा विकास योजनाआंे की क्रियान्विति के बारे मंे पूछा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, विकास अधिकारी सुनीता परिहार, सहायक अभियंता विजय चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने गडरारोड़ पंचायत समिति के कार्मिकांे को विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने विकास अधिकारी सुनीता परिहार को प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने एवं मनरेगा मंे आगामी दिनांे मंे 8 हजार श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें से अधिकाधिक पात्र लोगांे को लाभांवित करवाने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने गडरारोड़ पंचायत समिति मंे प्रगतिरत विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि के आदेश जारी
बाड़मेर, 03 जनवरी। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। ये आदेश 01 जनवरी, 2019 से प्रभावी होंगे।
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 75 वर्ष से कम आयु के वृ़द्धावस्था पेंशनर को अब 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपए तथा 75 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धावस्था पेंशनर को 750 रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए प्रतिमाह  वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमण्डल ने अपनी पहली ही बैठक में वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का यह निर्णय किया था।

*बाड़मेर सड़को पे निकले कलेक्टर गुप्ता,शहर के बदहाल हालातों से हुए रूबरू,सुधार के प्रयास शुरू*

बाड़मेर *सड़को पे निकले कलेक्टर गुप्ता,शहर के बदहाल हालातों से हुए रूबरू,सुधार के प्रयास शुरू*


*बाडमेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज शहर के हालातों से रूबरू होने सड़को पे निकले।।उन्होंने अहिंसा सर्किल ,पालिका बाजार,विवेकानंद सर्किल,चामुंडा चौराहा ,गांधी चौक सहित प्रमुख स्थानों कनिरिक्षण किया।शहर की सीवरेज व्यवस्था,सफाई व्यवस्था,अतिक्रमण,सड़को के किनारे व्यपारियो द्वारा रखे सामान सहित छोटे छोटे मुद्दों पर निरीक्षण किया।जनता से समस्याओं को लेकर संवाद किया।।जिला कलेक्टर ने बदहाल वतावस्था पर नाराजगी जताई आयुक्त को खरी खोटी सुनाई ।शहर की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमणों को लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।।उन्होंने दुकानदारों को भी सामान बाहर न रखने की हिदायत दी। शहर की दीवारों पे लगे होर्डिंग पोस्टर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अहिंसा सर्किल से गांधी चौक पैदल चल निरीक्षण किया।।उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा,उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा,आयुक्त,यू आई टी के अधिकारी थे।।