गुरुवार, 3 जनवरी 2019

दिल्ली में दिखायेंगे दमखम बाड़मेर के 5 जूडो खिलाड़ी

दिल्ली में दिखायेंगे दमखम बाड़मेर के 5 जूडो खिलाड़ी

अनिता, दरिया 6वीं और 5 वीं बार वही प्रियंका, अचलाराम और उदाराम पहली बार उतरेंगे राष्ट्र स्तर के जूडो एरिना में 

बाड़मेर
64 वीं राष्ट्र स्तरीय सीनियर जूडो छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर के 5 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें तीन छात्रा एवं दो छात्र शामिल है। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि केकड़ी, अजमेर में राष्ट्र स्तर से पूर्व आयोजित हुई चयन ट्रायल में बाड़मेर के इन पांचों खिलाड़ियों ने प्रतिद्वन्द्वीयों को पछाड़ते हुए राष्ट्र स्तर का सफर सुनिश्चित किया। चयन ट्रायल में कोच भगराज मायला और देवेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों को निर्देशित किया। इन खिलाड़ियों में 2-2 खिलाड़ी राउमावि सुथारों का तला और नोख  से है तथा 1 खिलाड़ी राउमावि खुडासा से है। 36 किलो भारवर्ग में प्रियंका,  44 किलो भार वर्ग में अनिता चौधरी, 52 किलो भार वर्ग में दरिया चौधरी, 45 किलो भारवर्ग में अचलाराम, 60 किलो भारवर्ग में उदाराम हिस्सा ले रहे हैं। राउमावि सुथारों का तला की अनिता चौधरी 6 वीं  बार राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी अनीता इससे पूर्व ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता भी हैं। अनीता ने 4 लगातार 61 से 64 वा स्कूल गेम्स खेला हैं।  अनिता के साथ ही सुथारों का तला की दरिया चौधरी भी 5 वीं बार राष्ट्र स्तर पर खेल रही है। दरिया ने भी 4 लगातार स्कूल प्रतियोगिता खेली हैं।  प्रियंका,अचलाराम और उदाराम को पहली बार राष्ट्र स्तर तक पहुंचने में सफलता मिली है। बाड़मेर के जूडो खिलाड़ी राज्य दल के साथ नई दिल्ली में होने वाली 64 वीं राष्ट्र स्तरीय सीनियर वर्ग की जूडो प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल छत्रचाल स्टेडियम नई दिल्ली पर पहुंचते हुए ओपनिंग सेरेमनी में अपनी उपस्थति दे दी है। बाड़मेर के पांचों खिलाड़ी प्रतियोगिता में 4 से 9 जनवरी तक राष्ट्र स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।

राष्ट्र स्तर पर चयन और मैडल जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी - 

राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव एवं काॅमनवेल्थ के मैडलिस्ट रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, वरिष्ठ कोच खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, भागीरथ सिंवल, देवेन्द्र चौधरी, खींयाराम कुकणा, अमेदाराम भादू, जोगाराम सारण, भामाशाह जुगताराम भादू, नेनाराम गोदारा,समाजसेवी उदाराम गोदारा, रमेश कुमार सियोल, माधव चौधरी,तेजाराम हुडडा, श्रीराम बेनीवाल ने खिलाड़ियों को चयन एवं राष्ट्र स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें