रविवार, 16 दिसंबर 2018

अलवर में बदमाशों का आतंक, घर के शीशे तोड़े, दी जान से मारने की धमकी

अलवर में बदमाशों का आतंक, घर के शीशे तोड़े, दी जान से मारने की धमकी



अलवर. अलवर में बदमाशों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चोरी व लूट की घटनाओं के बाद बीती रात बदमाशों ने एक घर में लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं होने पर बदमाशों ने घर व कार में तोड़फोड़ कर दी.


शनिवार रात 9 बजे कुछ बदमाशों ने स्कीम नंबर 2, जुबली बास के पास घर के बाहर खड़ी कार को पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. और घर में लगे खिड़कियों के शीशे को भी डंडे और पत्थरों से तोड़ दिया. पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंची, बदमाश वहां से फरार हो गए.

महेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले भी राजू सैनी और मनोज सैनी नाम के युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की. इन लोगों पर पहले से केस लगे हुए हैं. यह लोग आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पीड़ित महेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है जाते वक्त हमको यह धमकी देकर गए हैं यदि तुम ने पुलिस को रिपोर्ट की तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

वसुंधरा निभाएंगी वो परम्परा जो गहलोत ने 2013 में निभाई थी...शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी

वसुंधरा निभाएंगी वो परम्परा जो गहलोत ने 2013 में निभाई थी...शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगी

जयपुर. जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सोमवार को नए मुख्ययमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगी. ऐसा कर वे वही परम्परा निभाएंगी जो अशोक गहलोत ने 2013 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने पर निभाई थी.

2013 के चुनावों में भाजपा सत्ता पर काबिज हुई थी. 13 दिसंबर 2013 को वसुंधरा राजे ने बतौर मुख्यमंत्री दूसरी बार शपथ ली थी. जनपथ पर भाजपा नेताओं का मेला लगा था. नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी.


लेकिन इस मौके पर सत्ता से बाहर हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्री की एक परम्परा का बखूबी निर्वहन किया था. वे वसुंधरा राजे के शपथ समारोह में पहुंचे थे और उन्हें बधाई ज्ञापित की थी. एक सादगी भरी तस्वीर भी शपथ समारोह में चर्चा का विषय रही थी.


विरोधी खेमे के सत्ता में आने पर गहलोत बिल्कुल भी असहज नहीं थे. उस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर विराजमान थे और उन्होंने खड़े होकर गहलोत को गले लगाया था. अब 2018 के चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर है. गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उसी परम्परा का निर्वहन करने के लिए शपथ समारोह में शिरकत करेंगी.


इस शपथ समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत गठबंधन के कई नेता मंच पर विराजेंगे. वसुंधरा राजे के अलावा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी गहलोत के शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे. 

विजय दिवस 93 हज़ार पाक सैनिकों का आत्मसमर्पण,बांग्लादेश का उदय

विजय दिवस 93 हज़ार पाक सैनिकों का आत्मसमर्पण,बांग्लादेश का उदय


साल 1971 के बाद से हर साल 16 दिसंबर को हिन्दुस्तान विजय दिवस मनाता है. बता दें कि आज ही के दिन साल 1971 में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को शर्मनाक पराजय देकर विजय प्राप्त की थी. इसी कारण विजय दिवस 16 दिसम्बर को मनाया जाता है. भारतीय सेना का सीना गर्व से उस समय और भी चौड़ा हो गया था, जब युद्ध में भारत के सामने पाकिस्तान की पूरी सेना बेबस हो गई थी. युद्ध के अंत के बाद 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हिंदुस्तान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. 
ख़ास बात यह है कि साल 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्‍तान को करारी शिकस्‍त दी थी और इसक बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया. जिसे आज दुनिया बांग्लादेश के नाम से जानती है. बता दें कि इस युद्ध की शुरुआत 25 मार्च 1971 को शुरू हुई थी और इसका समापन 16 दिसंबर 1971 को हुआ था. बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम 1971 में हुआ था, इसे 'मुक्ति संग्राम' भी कहते हैं. इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान का ही हिस्सा था.
भारत के लिए पाकिस्तान पर यह विशाल जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी. आज भी उन जीत की यादों के साथ पूरा देश गर्व से रोमांचित हो उठता है. बता दें कि बांग्लादेश अपने उदय से पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. जबकि आज के पाकिस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान कहा जाता था. पाकिस्तान की सेना लगातार बांग्लाभाषियों पर अत्याचार करती थी और धीरे-धीरे इसने एक विकराल रुप धारण किया. इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान के लोग वर्तमान पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. यहां आपस में खूब खूनी संहार हुआ. लाखों लोगों की जान गई और महिलों की इज्जत लूटी गई. इसके बाद भारत ने पड़ोसी होने के नाते अपना बड़ा दिल दिखाते हुए क्रांतिकारियों की मदद की. इसके बाद भारत और पाक में प्रत्यक्ष रूप से मुकाबला हुआ. जहां अंततः पाकिस्तान की हार, हिंदुस्तान की जीत और बांग्लादेश का उदय हुआ. 

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

नौकरी का झांसा देकर विदेशी महिला से रेप, फेसबुक से दोस्ती कर भारत बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

नौकरी का झांसा देकर विदेशी महिला से रेप, फेसबुक से दोस्ती कर भारत बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

फरीदाबाद: जिले में नौकरी का झांसा देकर विदेशी महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने भागकर गुरुग्राम के थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कराई. रेप का आरोप नाइजीरियन युवक पर लगाया गया है।

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद केन्या से नौकरी के नाम पर भारत बुलाकर महिला के साथ बलात्कार करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि वो केन्या की ही रहने वाली है और फिलहाल वह फरीदाबाद में रहती है. उस महिला से फेसबुक पर पीड़िता की दोस्ती हो गई.

पीड़िता का आरोप है कि फरीदाबाद में रहने वाली महिला ने उसे नौकरी का झांसा देकर फरीदाबाद बुला लिया और उसके बाद वीजा और पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया. आरोप है कि इस दौरान उसके साथ एक नाइजीरियन युवक ने बलात्कार किया.

पीड़िता का आरोप है कि वो 12 दिसंबर को वहां से भागकर गुरुग्राम अपनी सहेली के पास पहुंची. जहां उसने गुरुग्राम सेक्टर-51 के महिला थाने में शिकायत दी. जिसपर गुरुग्राम पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर फरीदाबाद पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया.


भाजपा की हार पर राजवी ने कहा राजपूतो की नाराजगी की वजह से हारी, राठौड़ ने कहा राजपूत भाजपा के साथ अब भी

भाजपा की हार पर राजवी ने कहा राजपूतो की नाराजगी की वजह से हारी, राठौड़ ने कहा राजपूत भाजपा के साथ अब भी




राजेंद्र राठौड़ जहां निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे से आते हैं तो वहीं, नरपत सिंह राजवी राजे विरोधी खेमे के विधायक हैं. मौजूदा विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा के हार को लेकर नरपत सिंह का कहना है कि भाजपा का राजपूत समाज से जुड़ा हुआ वोटर इस बार भाजपा से दूर हो गया. जिसके चलते भाजपा की ये स्थिति हुई. राजपूत समाज की नाराजगी को लेकर सरकार ने आंख, नाक और कान होने के बावजूद पार्टी को अंधेरे में रखा. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे से आने वाले पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ की राय इससे अलग है. राठौड़ के अनुसार राजपूत समाज पहले भी भाजपा का था और आज भी भाजपा का ही है. उनके अनुसार कुछ एक विधानसभा सीटों पर समाज की व्यक्तिगत नाराजगी के चलते जरूर इसका असर हुआ होगा लेकिन समाज भाजपा के साथ ही खड़ा है.


पायलट के चलते गुर्जर भाजपा से दूर, लेकिन राजवी और राठौड़ की राय जुदा
विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा का एक भी गुर्जर समाज का प्रत्याशी नहीं जीता लेकिन, भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ और नरपत सिंह राजवी की राय इस मामले में भी जुदा है. नरपत सिंह राजवी जहां इस बात को स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस में सचिन पायलट के कारण गुर्जर समाज के मतदाता पूरी तरीके से कांग्रेस से जुड़ गए. उसका नुकसान भाजपा को हुआ तो वहीं, राजेन्द्र राठौड़ इससे इनकार करते हैं. राजेंद्र राठौड़ का इस मामले में तर्क है कि अब कोई समाज विशेष किसी नेता के पीछे नहीं है और ना ही अब की राजनीति में भैरों सिंह शेखावत जैसे दिग्गज नेता रहे हैं. जिनके रहते राजपूत हमेशा भाजपा के साथ रहा.

राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट को हवा हवाई नेता करार दिया. वहीं इस मामले में नरपत सिंह राजवी का कहना है कि जिस तरह स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के रहते राजपूत समाज और सतीश चंद्र अग्रवाल के रहते वैश्य समाज के वोटर भाजपा से जुड़े रहे. उसी तरह सचिन पायलट के कांग्रेस में रहने के कारण गुर्जर समाज के वोटर इस चुनाव में कांग्रेस के साथ रहे, जो स्वाभाविक बात है. मतलब इस मामले में भी भाजपा के इन दोनों विधायकों के तर्क अलग अलग हैं.

राजवी की राठौड़ से इसलिए है अदावत
भाजपा के राजपूत समाज से आने वाले इन दोनों ही विधायकों के बीच अदावत आज की नहीं बल्कि, बरसों पुरानी है. वसुंधरा सरकार में भैरों सिंह शेखावत परिवार से ताल्लुक रखने वाले उनके दामाद नरपत सिंह राजवी को ठंडे बस्ते में रखा गया. राजवी को ना सरकार में और ना ही संगठन में जगह मिली. वहीं राजे के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र राठौड़ को ना केवल सरकार में कैबीनेट मंत्री बनाया गया बल्कि, हर काम में संगठन ने भी उन्हें पूरी तवज्जो दी.
प्रदेश में जब आनंदपाल मामले में राजपूत समाज भाजपा से दूर हुआ तब भी सरकार ने राजपूत समाज को खुश करने के लिए राजपाल सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह राठौड़ और पुष्पेंद्र सिंह को आगे किया. जबकि राजपूत समाज के दिग्गज स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के दामाद को तब भी दूर ही रखा गया. उस दौरान भी राजवी ने आगाह किया था कि राजपूत समाज भाजपा सरकार से बेहद नाराज है लेकिन, उनके बयान को तत्कालिक मंत्रियों ने हंसी में उड़ा दी, जिसके चलते राजेंद्र राठौड़ और नरपत सिंह राजवी के बीच लंबे समय से अदावत चल रहीं है.

जयपुर । तीन जगह बम मिलने की सूचना, पुलिस बल हुआ अलर्ट

जयपुर । तीन जगह बम मिलने की सूचना, पुलिस बल हुआ अलर्ट



जयपुर। गुलाबी नगर में आज एक फोन कॉल ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी. राजधानी के परकोटे के भीतर सांगानेरी गेट, चांदपोल के हनुमान मंदिर और एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद इलाकों को खाली करवा लिया गया।

दरअसल आज पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन के मुताबिक सांगानेरी गेट, चांदपोल के हनुमान मंदिर और एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. और तुरंत मौके पर जाकर मामले की तह तक जाना चाहा,


बताया जा रहा है कि पुलिस एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा लिया है. पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. आपकों बता दे कि 2008 में भी इसी चांदपोल के इसी हनुमान मंदिर के पास बम बिस्फोट की वारदात हो चुकी है।

राजस्थान में मंत्रियों का चयन आसान नहीं होगा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के लिए। ये हो सकते हैं संभावित मंत्री। 5 हजार लोगों से एक-एक कर मिले अशोक गहलोत


राजस्थान में मंत्रियों का चयन आसान नहीं होगा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के लिए।  ये हो सकते हैं संभावित मंत्री। 5 हजार लोगों से एक-एक कर मिले अशोक गहलोत



===========
अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन इन दोनों के लिए मंत्रियों का चयन करना आसान नहीं होगा। सीपी जोशी जैसे नेता भी राजस्थान में विधायक बन गए हैं तो केन्द्र सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हालांकि संविधान में उपमुख्यमंत्री का कोई पद सृजित नहीं है, लेकिन अब राजस्थान में माना तो यही जाएगा कि सचिन पायलट दूसरे नम्बर के मंत्री होंगे। यानि सीपी जोशी मंत्री बनते हैं तो उनकी गिनती तीसरे नम्बर पर होगी। गहलोत के लिए पायलट के साथ तालमेल बैठाना भी आसान नहीं होगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बाद सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले गृह विभाग के प्रमुख पायलट ही होंगे। छह माह बाद मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते कांग्रेस को कितनी सफलता मिलती है, यह आने वाला समय बताएगा। जानकारों की माने तो गहलोत भले ही सीएम की कुर्सी पर बैठे हों, लेकिन सरकार में दखल पायलट का ही रहेगा। जो विभाग पायलट के समर्थकों को मिलेंगे उनमें पायलट ही सीएम माने जाएंगे। देखना होगा कि इन सब परिस्थितियों से गहलोत कैसे मुकाबला करते हैं। पायलट के समर्थकों को हमेशा यही पीड़ा रहेगी कि राजनीति में जाजम हमने बिछाई थी उस पर गहलोत आकर बैठ गए।
संभावित मंत्री:
सीएम और डिप्टी सीएम तय होने के बाद अब मंत्रियों की बारी है। माना जा रहा है कि सीएम को लेकर दिल्ली में दो दिन तक जो घमासान हुआ, उसमें मोटे तौर पर मंत्री भी तय हो गए हैं। ये मंत्री गहलोत और पायलट खेमे में बंटे हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार सीपी जोशी, बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, हरीश मीणा, जीआर खटाणा, रमेशचंद मीणा, प्रमोद जैन भाया, अशोक चांदना, भरत सिंह, राजेन्द्र पारीक, गोविंद सिंह डोटासर, बृजेन्द्र ओला, डाॅ. जीतेन्द्र सिंह, कृष्णा पूनिया, मास्टर भंवरलाल शर्मा, विजयपाल मिर्धा, शकंुतला रावत, सालेह मोहम्मद, हरीश च ौधरी, हेमाराम च ौधरी, उमीन खान, जाहिदा, विश्वेन्द्र सिंह, उदयलाल आंजना, राजेन्द्र विधूड़ी  व रामलाल जाट मंत्री बनाए जा सकते हैं। जातीय समीकरण और जिलावर प्रतिनिधित्व देने के लिए सूची में बदलाव भी हो सकता है। बसपा प्रमुख मायावती ने बिना शर्त 6 विधायकों का समर्थन दिया था, इसलिए बसपा के एक या दो विधायक भी मंत्री बन सकते हैं। इसी प्रकार आरएलडी के एक मात्र विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग की लाॅटरी भी खुल सकती हैं। डाॅ. गर्ग गहलोत के पिछले कार्यकाल में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे।
5 हजार लोगों से एक-एक कर मिले अशोक गहलोतः
15 दिसम्बर को जयपुर में अपने सरकारी आवास और प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में मनोनीत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई पांच हजार लोगों से एक एक कर मुलाकात की। असल में गहलोत को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद से हजारों समर्थक गहलोत के घर के बाहर जमा थे। 15 दिसम्बर को सुबह भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए पायलट स्वयं मुख्य दरवाजे पर आए और एक-एक कर लोगों से मुलाकात की। गहलोत ने अपने समर्थकों के हाथों माला पहनी तथा मोबाइल पर सेल्फी भी खींचवाई। गहलोत ने अपने किसी भी समर्थक को निराशा नहीं किया। गहलोत तब तक लोगों से हाथ मिलाते रहे, जब तक भीड़ खत्म नहीं हुई। बिना सुरक्षा के लोगों से मिलना गहलोत की लोकप्रियता को दर्शाता है। राजनीति में ऐसा कम ही होता है, जब इतने बड़े कद का नेता इतनी बड़ी भीड़ से एक-एक कर मिले। लेकिन लगता है कि गहलोत ने लोगों की भावनाओं के अनुरूप मुलाकात की। हालांकि गहलोत 17 दिसम्बर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन 15 दिसम्बर को ही गहलोत ने अपनी जनसेवक की भूमिका का प्रदर्शन कर दिया।
एस.पी.मित्तल) (15-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

*जिला जैसलमेर की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*



*जिला जैसलमेर की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही*

*पुलिस थाना पोकरण द्वारा 3 हजार 900 किलो (39 क्विंटल)
अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त,01 गिरफतार*

*जिले की अवैध नशीलों पदार्थो की तस्करो के खिलाफ अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*

*जब्त माल की बाजार कीमत करीब 1 करोड रूपये से ज्यादा*

*उडद की दाल एवं पशु आहार के निचे छिपाकर रखा हुआ था अवैध डोडा पोस्त*

ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा एवं वृताधिकारी वृत पोकरण रामचन्द्र चौधरी के सुपरवाजरी में जिले में अवैध शराब एवं नशीलों पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 14.12.2018 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम मय टीम हैड कानि. खेतसिंह, अनोपराम, नारायणसिंह, कृष्ण कुमार, चतुराराम व कानि. सुभाष विश्नोई, मुकेश गुर्जर, अर्जूनराम, राजुराम, मुकेश कुमार, अशोक पालीवाल एवं वाहन चालक प्रेमाराम के वास्ते लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही बाबत् पुलिस थाना पोकरण में वास्ते गश्त करते हुए जोधपुर रोड पर सतासर फांटा (लवा) पर नाकाबंदी की गई।
दौराने नाकाबंदी रात्रि करिबन 8.15 बजे एक ट्रक जोधपुर से आता हुआ दिखाई दिया। जिसके चालक द्वारा पुलिस की नाकाबंदी को देख कर अपने ट्रक को वापिस घुमाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ट्रक संख्या आरजे 19 जीसी 5665 को रूकवाया कर ट्रक चालक का नाम पुछा गया तो उसने अपना नाम नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी होना बताया तथा ट्रक में उडद की दाल एवं पशु आहार भरा हुआ बताया लेकिन ट्रक द्वारा अचानक मुडने एवं ट्रक चालक की हडबडाहट को पुलिस टीम द्वारा भापा ओर उस पर विश्वास नहीं करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को चैक किया गया तो उडद की दाल के कट्टों के निचे डोडा पोस्त से भरे कट्टे मिले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त डोडा पोस्ट के वैध लाईसेंस एवं कागजात के बारे में पुछा गया तो ट्रक चालक द्वारा सही संतुष्ट जवाब नहीं देने पर डोडा पोस्त करिबन 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) मय ट्रक को बरामद कर नरेन्द्र कुमार पुत्र रणजीताराम जाति विश्नोई निवासी खेतोलाई पुलिस थाना लाठी को अवैध डोडा पोस्त का परिवहन करने के जूर्म में गिरफतार कर पुलिस थाना पोकरण लेकर आये तथा पुलिस थाना पोकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर कांतांसह ढिल्लों को सुपूर्द की गई। अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

*अवैध डोडा पोस्त की कीमत करीबन 01 करोड रूपये से ज्यादा*
195 कट्टों में 3 हजार 900 किलो (39 कि्ंवटल) अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर पुलिस थाना पोकरण लाया जाकर जमा मालखाना किया। उनकी कीमत आंकी गई तो वह बाजार कीमत करीबन 1 करोड से ज्यादा है।

*अवैध डोडा पोस्त की जिले की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना पोकरण द्वारा की गई कार्यवाही जिला जैसलमेर की आज तक की सबसे बडी कार्यवाही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा जिले में अवैध शराब एवं नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास किये जावेगे।

*कार्यवाही करने वाली टीम की हौसला अफजाई हेतु किया जावेगा पुरष्कृत*
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना पोकरण की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त की बरामदी की गई। उक्त टीम की हौसला अफजाई हेतु जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जावेगा।

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को खेल मैदान तैयार कर युवाओं एवं बच्चों के लिए वालीबाॅल, कबड्डी, रस्सी-कूद, टेनिस आदि का भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया एवं अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन में मौजूदगी में हुआ ।

  

अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि स्थानीय बच्चों व युवाओं में खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं समय के सदुपयोग को लेकर सांसियों का तला में विभिन्न खेलों का आगाज हो रहा है और जीवन में प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर करती है । ऐसे में अच्छे कार्याें की ओर प्रेरित होना चाहिए । वहीं सांसियों का तला में शीघ्र ही सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर हर घर पौधारोपण किया जायेगा ।


इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, सुनिल रामधारी, रहीम खिलजी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया सहित कई युवासाथी एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

बाड़मेर । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता- पनपालिया

बाड़मेर । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता- पनपालिया




बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता एवं कालूराम सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य में बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं को उनी रजाईयों का वितरण किया गया ।



ग्रामोदय अभियान प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई उनी रजाईयों को बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं में वितरण करते हुए उनको सम्मान किया गया । और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।


कार्यक्रम में धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया ने कहा कि सांसियों का तला का विकास करने के लिए हम सब को सजग रहते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता है । उन्होंनें कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर-परिवेश व स्वयं के स्वास्थ्य हो बुहतर बनाना है ।


प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना होगा और सबके सहयोग गांव में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है । जो स्वागत योग्य है ।


कालूराम सिसोदिया ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, रहीम खिलजी, सुनिल रामधारी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, विक्रम, सुरेश कुमार, हाथी सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

बाड़मेर। आरएएस का फ्री सेमिनार कल , एक्सपट्र्स देंगे आरएएस तैयारी के टिप्स

बाड़मेर। आरएएस का फ्री सेमिनार कल , एक्सपट्र्स देंगे आरएएस तैयारी के टिप्स


बाड़मेर। क्रिएषन एकेडमी की ओर से आरएएस (राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी को लेकर फ्री सेमिनार का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। 

एकेडमी के प्रबंध निदेषक ने बताया कि सेमिनार में जनरल साइंस और टेक्नोलाॅजी के विषेशज्ञ डाॅ. मांगीलाल चैधरी, नीतिषास्त्र और खेल व योग की विषेशज्ञ डाॅ. पुश्पा सारस्वत, आईआर और लाॅ विषेशज्ञ डाॅ. कुलदीपसिंह षेखावत, सामान्य हिन्दी के विषेशज्ञ अखिलेश शर्मा , सामान्य अंग्रेजी विषेशज्ञ सोमेंद्र अवस्थी एवं व्यवहार के विषेश डाॅ. रामराज जैमन अभ्यर्थियों को आरएएस की तैयारी के टिप्स देंगे।
news के लिए इमेज परिणाम

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग


रिपोर्ट :- सुनील दवे / सिवाना
सिवाना। पिछले दिनों जैसलमेर के पोकरण के लाठी गाँव में मतदान दिवस पर असामाजिक तत्वों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग में कई लोग चोटिल हुए तो वही एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। लाठी गाँव में हुए इस पुरे घटनाक्रम को लेकर सिवाना कस्बें में ग्रामीणो ने रोष जताया। वही लोगो ने तहसील कार्यालय में पुलिस महानिदेशक के नाम तहसीलदार कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।



गौरतलब रहे कि पोकरण के लाठी गाँव में 7 दिसम्बर को मतदान करने जा रहे मतदाताओं पर कुछ असामाजिक तत्वो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था। इस हमले में मतदान करने जा रहे कई बेकसूर आम मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसमें से एक गंभीर घायल जुगताराम सुथार ने बीते दिनों ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त प्रकरण में जाँच करवाने की मांग उपस्थित कई संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा की गयी।


इस दौरान जोगाराम सुथार, द्वारकाप्रसाद सोनी, तनसिंह देवन्दी, बबलू जांगिड़, एडवोकेट ललित जांगिड़, ललित ओझा, सुरेश जांगिड़, सुरेंद्रसिंह पादरडी, नरेंद्रसिंह, मुकेश लंगेरा, शंकर लाल, गोविंदराम, वीरमाराम, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, तेजपाल, गोविंद लखारा, नितेश शर्मा, जवेरीलाल, किशोर जांगिड़, राणाराम जांगिड़, श्रवण जांगिड़, नीरज जांगिड़, यशवंत, भोपत, ओमप्रकाश, कैलाश, माणक सहित विविध समाज के कई लोग उपस्थित रहे। 

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों की कड़े निंदा करते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जो व्यक्ति "चौकीदार चोर है" के जूठे नारे लगा लगा कर विधानसभा चुनाव का लाभ ले रहा था आज वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी गलती को स्वीकार करे। 
दिलीप पालीवाल बाड़मेर के लिए इमेज परिणामपालीवाल ने राहुल गांधी के बयानों की कडी निंदा करते हुए देश की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी माफी मांगे वह अपनी गलती स्वीकार करे, उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी मान लिया है कि प्रधानमंत्री पूर्णतः ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है एवं राफेल सौदे में किसी तरह का किसी भी व्यक्ति को लाभ दिलाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी फिर भी इन पर झूठे आरोप लगाकर बार बार प्रधानमंत्री जी को चोर कह कर गलत तरीके से बयान बाजी की गई इसके लिए कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भारत की जनता से भी माफी मांगे ।पालीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करे एवम भविष्य में इस तरह की हल्की बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास नही करे।

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

राजभवन पहुंचे गहलोत,सचिन के साथ मानवेन्द्र सिंह

राजभवन पहुंचे गहलोत,सचिन के साथ मानवेन्द्र सिंह

जेयपुर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के गठन को लेक्ट अभी अशोक गहलोत ,सचिन पायलट के साथ मानवेन्द्र सिंह राजभवन पहुंचे।।राज्यपाल से मुलाजत कर शोथ ग्रहण के सैन्य और कर्र्यक्रम पर चर्चा की।।

*बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी*

*बाड़मेर । अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों में उत्साह, पटाखे फोड़ जताई खुशी*

बाड़मेर। प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम पर ऊपर से पिछले तीन दिन की माथापच्ची के बाद अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा का गहलोत समर्थकों ने जबरदस्त स्वागत किया है । शुक्रवार शाम जैसे ही अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई बाड़मेर के कांग्रेसजनों मे खुशी की लहर छा गयी। गहलोत समर्थको ने शहर के अहिंसा चैराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी साथ ही गहलोत समर्थकों ने आतिशबाजी कर गहलोत के जयकारे भी लगाए।