शनिवार, 15 दिसंबर 2018

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे - पालीवाल

बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों की कड़े निंदा करते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जो व्यक्ति "चौकीदार चोर है" के जूठे नारे लगा लगा कर विधानसभा चुनाव का लाभ ले रहा था आज वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी गलती को स्वीकार करे। 
दिलीप पालीवाल बाड़मेर के लिए इमेज परिणामपालीवाल ने राहुल गांधी के बयानों की कडी निंदा करते हुए देश की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी माफी मांगे वह अपनी गलती स्वीकार करे, उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी मान लिया है कि प्रधानमंत्री पूर्णतः ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है एवं राफेल सौदे में किसी तरह का किसी भी व्यक्ति को लाभ दिलाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी फिर भी इन पर झूठे आरोप लगाकर बार बार प्रधानमंत्री जी को चोर कह कर गलत तरीके से बयान बाजी की गई इसके लिए कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भारत की जनता से भी माफी मांगे ।पालीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करे एवम भविष्य में इस तरह की हल्की बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का प्रयास नही करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें