शनिवार, 15 दिसंबर 2018

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग

सिवाना। लाठी प्रकरण पर ग्रामीणों ने जताया रोष, निष्पक्ष जाँच - मुआवजे की मांग


रिपोर्ट :- सुनील दवे / सिवाना
सिवाना। पिछले दिनों जैसलमेर के पोकरण के लाठी गाँव में मतदान दिवस पर असामाजिक तत्वों के बीच हुई लाठी-भाटा जंग में कई लोग चोटिल हुए तो वही एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। लाठी गाँव में हुए इस पुरे घटनाक्रम को लेकर सिवाना कस्बें में ग्रामीणो ने रोष जताया। वही लोगो ने तहसील कार्यालय में पुलिस महानिदेशक के नाम तहसीलदार कालूराम कुम्हार को ज्ञापन सौंपकर दोषी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए मामले की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।



गौरतलब रहे कि पोकरण के लाठी गाँव में 7 दिसम्बर को मतदान करने जा रहे मतदाताओं पर कुछ असामाजिक तत्वो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था। इस हमले में मतदान करने जा रहे कई बेकसूर आम मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसमें से एक गंभीर घायल जुगताराम सुथार ने बीते दिनों ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त प्रकरण में जाँच करवाने की मांग उपस्थित कई संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा की गयी।


इस दौरान जोगाराम सुथार, द्वारकाप्रसाद सोनी, तनसिंह देवन्दी, बबलू जांगिड़, एडवोकेट ललित जांगिड़, ललित ओझा, सुरेश जांगिड़, सुरेंद्रसिंह पादरडी, नरेंद्रसिंह, मुकेश लंगेरा, शंकर लाल, गोविंदराम, वीरमाराम, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित, तेजपाल, गोविंद लखारा, नितेश शर्मा, जवेरीलाल, किशोर जांगिड़, राणाराम जांगिड़, श्रवण जांगिड़, नीरज जांगिड़, यशवंत, भोपत, ओमप्रकाश, कैलाश, माणक सहित विविध समाज के कई लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें