बाड़मेर । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता- पनपालिया
बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता एवं कालूराम सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य में बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं को उनी रजाईयों का वितरण किया गया ।
ग्रामोदय अभियान प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई उनी रजाईयों को बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं में वितरण करते हुए उनको सम्मान किया गया । और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
कार्यक्रम में धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया ने कहा कि सांसियों का तला का विकास करने के लिए हम सब को सजग रहते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता है । उन्होंनें कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर-परिवेश व स्वयं के स्वास्थ्य हो बुहतर बनाना है ।
प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना होगा और सबके सहयोग गांव में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है । जो स्वागत योग्य है ।
कालूराम सिसोदिया ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, रहीम खिलजी, सुनिल रामधारी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, विक्रम, सुरेश कुमार, हाथी सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन की अध्यक्षता एवं कालूराम सिसोदिया के विशिष्ट आतिथ्य में बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं को उनी रजाईयों का वितरण किया गया ।
ग्रामोदय अभियान प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भामाशाह परिवार की ओर से उपलब्ध करवाई गई उनी रजाईयों को बुजुर्ग व जरूरतमंद महिलाओं में वितरण करते हुए उनको सम्मान किया गया । और उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
कार्यक्रम में धारा संस्थान, बाड़मेर के निदेशक महेश पनपालिया ने कहा कि सांसियों का तला का विकास करने के लिए हम सब को सजग रहते हुए अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी होगी । विकास के लिए सजगता पहली आवश्यकता है । उन्होंनें कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर-परिवेश व स्वयं के स्वास्थ्य हो बुहतर बनाना है ।
प्रधानाध्यापक पुरूषोतम दास जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना होगा और सबके सहयोग गांव में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है । जो स्वागत योग्य है ।
कालूराम सिसोदिया ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, रहीम खिलजी, सुनिल रामधारी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, विक्रम, सुरेश कुमार, हाथी सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें