शनिवार, 15 दिसंबर 2018

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जीवन की प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर - बोहरा

बाड़मेर । जिला मुख्यालय से महज् 6 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् शनिवार को खेल मैदान तैयार कर युवाओं एवं बच्चों के लिए वालीबाॅल, कबड्डी, रस्सी-कूद, टेनिस आदि का भारतीय सेना के जवान दीपक कुमार, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालिया एवं अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन में मौजूदगी में हुआ ।

  

अभियान प्ररेक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि स्थानीय बच्चों व युवाओं में खेल प्रतिभाओं को तराशने एवं समय के सदुपयोग को लेकर सांसियों का तला में विभिन्न खेलों का आगाज हो रहा है और जीवन में प्रगति समय के सदुपयोग पर निर्भर करती है । ऐसे में अच्छे कार्याें की ओर प्रेरित होना चाहिए । वहीं सांसियों का तला में शीघ्र ही सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर हर घर पौधारोपण किया जायेगा ।


इस दौरान सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, कालूराम सिसोदिया, होप फाउण्डेशन के विपुल बोथरा, सुनिल रामधारी, रहीम खिलजी, मदन, कालाराम, बलमाराम, मुकेश सिसोदिया सहित कई युवासाथी एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें