शनिवार, 10 नवंबर 2018

समदडी। बेकाबू निजी बस पलटी , 17 यात्री हुए घायल

समदडी। बेकाबू निजी बस पलटी , 17 यात्री हुए घायल

समदड़ी। समदडी - सिवाना के बीच चलने वाली निजी बस शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार से बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से करीब 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर समदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार समदड़ी से सिवाना की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। हादसें में 2 यात्री गंभीर घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

बाड़मेर जालोर बॉर्डर पर सड़क हादसा,सात की मौत


बाड़मेर जालोर बॉर्डर पर सड़क हादसा,सात की मौत



बाडमेर नेशनल हाइवे 68 पर हुआ हादसा
हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत
हादसे में 1 गंभीर घायल
गांधव बस स्टेशन पर हुआ हादसा
सभी बाड़मेर जिले के गिड़ा गांव के निवासी
टेम्पों में सवार थे सभी, टैंकर ने टेम्पों को मारी टक्कर
टक्कर से टैम्पों के उड़ गए परखच्चे

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज ने संभाली कमान महारानी सा के चुनाव प्रचार की 

दर्जन भर गाँवो का दौरा ,लोगो में राजपरिवार को लेकर उत्साह चरम पर 

 जैसलमेर राजपरिवार के चुनाव में उतरने की आहट के साथ युवराज चैतन्यराज सिंह ने महारानी सा रासेश्वरी राजयलक्ष्मी की चुनावी बागडौर संभल चुनावी राण में उत्तर गए ,पिछले कई दिनों से युवराज दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क बैठके कर समर्थनजुटा चुके हैं,ग्रामीण अंचलो में राजपरिवार के चुनाव में उतरने को लेकर खासा उत्साह हे,युवराज को राजपूत गाँवो में भरी समर्थन मिल रहा हैं,महारानी सा टिकट के साथ पूर्ण तयारी से मैदान में उतरे उससे पहले युवराज जाजम बिछा रहे हैं,अकेले युवराज ने कमान संभल सबको चौंका दिया,भाईदूज के दिन युवराज ने कोई  गाँवो का दौरा कर  लोगो से समर्थन माँगा ,राजपरिवार के प्रति लोगो में आज भी आस्था और विश्वास दिखाई दे रहा ,युवराज का गाँवो में पहली बार पहुंचने पर भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया ,आज युवराज ने युवराज चैतन्यराज सिंह ने जगत जी के दर्शन कर किया जनसम्पर्क।

उन्होंने बड़ाबाग, लानेला, भादासर, मोकला, बटिये की ढाणी, तेजुआ, दामोदरा, दुजासर, सलखा, कनोई, मसुरडी, मूलसागर का किया दौरा।जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह जी ने विभिन्न गांवों का दौरा किया और राजपरिवार के लिए समर्थन की अपील की। जैसलमेर युवराज के साथ सुल्तान सिंह, पदम सिंह,मेघराज सिंह, भरत सिंह, जितेन्द्र सिंह, खीम सिंह, गणेश सिंह ने राजपरिवार के लिए सभी गांवों में दौरा कर समर्थन मांगा।

जैसलमेर भाजपा जिला महामंत्री रणवीर गोदारा कांग्रेस में शामिल

जैसलमेर भाजपा जिला महामंत्री रणवीर गोदारा कांग्रेस में शामिल 

जैसलमेर बाड़मेर जैसलमेर संसद कर्नल सोनाराम चौधरी के नजदीकी किसान नेता रणवीर सिंह गोदारा ने आज भाजपा को अलविदा कह पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के समक्ष कांग्रेस में शामिल  हो गए,गोदारा भाजपा जैसलमेर के महामंत्री हैं ,नहरी क्षेत्र में उनकी जाट मतदाताओं पर अच्छी पकड़ हैं,भजसपा के लिए बड़ा झटका हैं 

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार

जैसलमेर लपकों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही तेज
सैलानियों की सुरक्षा के जिला पुलिस तत्पर 
आॅपरेशन वेलकम के तहत 01 लपका गिरफतार
       

जैसलमेर  जिले पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनंाक 09.11.2018 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल शर्मा के सुरपविजन में किशनाराम सउनि के नेतृत्व में पर्यटक सुरक्षा दल की टीम कानि. कमालखान, महेन्द्र कुमार, भीमसिंह, जितेन्द्र एवं जोरावरसिंह व वाहन चालक मनोज द्वारा शिव रोड जैसलमेर पर  पर्यटको को प्रलोभन देकर परेशान करते हुए रहीस खाॅ पुत्र हुसैनखाॅ उम्र 22 पैशा कनवेसिंग करना निवासी धनुवाणी बिजवास भाहदाद का पार बाडमेर    को दस्तयाब कर पर्यटन एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.11.2018 को श्री केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर किर्ती मोटर के सामने चैहटन रोड़ पर मुलजिम मोहनसिंह पुत्र लखसिंह जाति राजपूत निवासी मिठड़ा के कब्जा से 54 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:- दिनांक 09.11.18 को श्री वीरसिंह हैड कानि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा कोर्ट केष नम्बर 06/12 धारा 379 भादस मे फरार स्थाई वारटी पदमसिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति राजपुत निवासी सिणेर पुलिस थाना सिवाना को गिरफतार कर श्रीमान अपर सेषन न्यायधिष बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।

दलित सेना ने दिवाली बम फोड़ा बाड़मेर विधानसभा से डॉ राहुल बामणिया SC ST एकता मंच के उम्मीदवार होंगे


 दलित सेना ने दिवाली बम फोड़ा 
बाड़मेर विधानसभा से  डॉ राहुल बामणिया SC ST एकता मंच के उम्मीदवार होंगे 


SC ST एकता मंच बाड़मेर की रिको एरिया स्थित मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान मैं हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डॉ राहुल बामणिया को बाड़मेर विधानसभा से एकता मंच के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बाड़मेर विधानसभा के सदस्यों ने शोध संस्थान में एकत्रित होकर यह निर्णय  एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल कि अध्यक्षता में आज की बैठक में लिया गया साथ में यह भी निर्णय लिया कि डॉक्टर राहुल बामणिया के चुनाव में प्रत्येक अनुसूचित जाति  व जनजाति वर्ग का व्यक्ति व मतदाता एक वोट 10 ₹ का नोट  का सहयोग डॉ राहुल बामणिया को करेगे  बडेरा ने  बताया कि इस अवसर पर एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने डॉक्टर राहुल बामणिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज पूरा मजदूर और किसान आपके साथ हैं और आप इस के बल पर विजय होंगे एकता मंच के महामंत्री भूरा राम भील ने कहा कि राहुल बामणिया हमारे अच्छे उम्मीदवार हैं और दलित समाज की सेवा करेंगे उपाध्यक्ष श्रवण चंदेल ने डॉ राहुल बामणिया की प्रशंसा करते हुए कहा सेवाभावी व निर्भीक व ईमानदार उम्मीदवार है जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवरिया ने कहा कि हमारे समाज का पूरा साथ डॉक्टर राहुल बामणिया के साथ रहेगा मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मन्सुरिया  ने डॉ राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर खुशी जाहिर की गुलाबाराम बोसिया महाबार टाऊराम  ने राहुल बामणिया को उम्मीदवार बनाने पर पूरा सहयोग देने की बात कही मूलाराम पूनड ने  राहुल बामनिया के उम्मीदवार बनने पर खुशी जाहिर की वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष गोपाल दास ने वाल्मीकि समाज की तरफ से पूरा सहयोग देने के तथा खटीक समाज के पदाधिकारियों ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया भील समाज के श्री राजू दास ने राहुल बामणिया को सहयोग देने का भरोसा दिलाया सवाईराम मेघवाल उपाध्यक्ष मेघवाल समाज शैक्षणिक शोध संस्थान ने डॉक्टर राहुल बामणिया को समर्थन देने की घोषणा की कैप्टन नखता राम जसाई  ने समर्थन देने की घोषणा की आटी  के सरपंच रणजीत जयपाल ने पूरा समर्थन देने की  घोषणा की दरुडा के हजारीमल नरेश ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की ढूंढा के रूपा राम नामा व पूर्व सरपंच बांका राम टीकमा राम जी मंसूरिया ने भी पूरा समर्थन देने की घोषणा की बाबूलाल जी पूनड   से रूपा राम जी मेघवाल और भादरेस  से वीरा राम जी और भंवरा राम ने भी पूरा भरोसा भरोसा दिलाया खुडासा से मानाराम मेघवाल ने भी भरोसा दिलाया डॉ राहुल बामनिया कि घोषणा पर युवाओं ने ख़ुशी से डॉ बामणिया को कंधो पर उठा कर ख़ुशी जाहिर करते हुए जय भीम जय भारत अबकी बार भीम सरकार के नारे लगाये 

जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*

मतदान जागरूकता की हुंकार*
*जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से  दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर 
सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*




















*जेसलमेर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गड़ीसर तालाब पर इक्कीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इक्कीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार बस देखते बनते थे।।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसंचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर कुमार वर्मा ,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,युवराज चैतन्य राज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,कर्र्यक्रम के प्रभारी पार्षद पर्वत सिंह भाटी और जाकिर हुसैन,दीनमोहम्मद रंगरेज,अभिमन्यु सिंह तंवर,श्यामलाल,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।में यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला में सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा की मतदान भी हमारा धर्म हे,लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमे अपना धर्म वोट देकर पूरा करना हे ,उन्होंने खूबसूरत दीपमाला की तारीफ करते हुए कहा की मतदान जागरूकता इ जुडी इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,अतिरिक्त जिला जलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज ने कहा की लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरुरी हे,उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल मतदाता जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

थार चुनावी रणभेरी 2018 पचपदरा विधानसभा क्षेत्र चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी

थार चुनावी रणभेरी 2018 

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र  चित्रा मानवेन्द्र सिंह हो सकती हे दमदार प्रत्यासी ,

रिफायनरी का  फायदा दोनों दलों को नहीं भाजपा के पास उम्मीदवारों का टोटा

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की पचपदरा सीट पर सबकी निगाहें 2013 के चुनावो में भी लगी थी इस बार भी सबकी निगाहें लगी हे क्यूंकि गत चुनावो से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने रिफायनरी का शिलान्यास किया था तो इस बार चुनावो से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफायनरी का शिलान्यास कर गए ,गत बार सोनिया गाँधी के द्वारा रिफायनरी का शिलान्यास के बावजूद कांग्रेस प्रत्यासी मदन प्रजापत चुनाव हार गए ,इस बार नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास के बावजूद वर्तमान विधायक अमराराम चौधरी बुरे दौर में हे ,

भाजपा के पास अमराराम के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं हे,पांच सालो में कोई नेता भाजपा तैयार ही नहीं कर पाई आज अमराराम का भाजपा के पास कोई विकल्प नहीं हे ,अमराराम की कार्यशैली इस बार बेहद्द निराशाजनक रही ,राजस्व मंत्री जैसी धाकड़ पद पर रहते हुए अमराराम की गिनती बेचारे मंत्री के रूप में होती रही ,जमीन विवादों से लेकर छोटे स्तर के स्थानांतरण में उनका नासम आया ,लोगो के काम नहीं करवा पाए ,रिफायनरी जैसा बड़ा काम भी उनकी लोकप्रियता बरकरार नहीं रख सका ,आज अमराराम की स्थति सबसे बुरी हे ,भाजपा के सर्वे में जिले की सात सीटों में सबसे कमजोर पचपदरा को ाँकि गयी हैं ,इसके बावजूद अमराराम भाजपा की मजबूरी हैं ,हालाँकि अमराराम ने अपने पुत्र अरुण की दावेदारी देकर उसको टिकट देने की मांग राखी हे मगर अरुण राजनीती में हे न ही आमजन में लोकप्रिय ,अमराराम के पुत्र होने की पहचान ,पचपदरा में दूसरे उम्मीदवारों में भगवत सिंह जसोल,गणपत बांठिया हे ,जो ज्यादा दमदार नहीं हे ,भाजपा के पास नए चेहरों का टोटा  हैं ,किसको उतरे समस्या बनी हुई हैं

कांग्रेस  में २००८ में मदन प्रजापत जीते ,फिर 2013 में चुनाव हार गए ,मदन प्रजापत कांग्रेस की नैया पार करवाने वाले उम्मीदवार नहीं रहे ,कांग्रेस में ही उनका जोरदार विरोध हैं,मदन प्रजापत सर्व मान्य नहीं होने के साथ कई समाज उनके खिलाफ उत्तर आये हैं ,मदन प्रजापत पहले अशोक गहलोत के फिओर हरीश चौधरी के नजदीक माने जाते हैं ,मगर प्रजापत जनता की छवि बनाने में नाकाम रहे ,माली ,कुम्हार ,राजपूत ,रावणा राजपूत ,जैन ,मुसलमान और दलित मतदाताओं का दबदबा हे ,गत माह यहाँ मानवेन्द्र सिंह जसोल ने स्वाभिमान रैली कर पुरे प्रदेश को हिल्ला दिया ,जसोल के कांग्रेस ज्वाइन के बाद पचपदरा क्षेत्र में विशेष फॉक्स रखा गया,मानवेन्द्र सिंह को क्षेत्र के लोगो ने हाथो हाथ लिया ,उनकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊँचा हे साथ ही उनके साथ विभिन्न समाज सीधे तौर से जुड़े हे ,हालाँकि मानवेन्द्र सिंह सांसद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हे ऐसे में पार्टी किसको उम्मीदवार बनाएगी यह भविष्य के गर्भ में हे ,कांग्रेस के लिए यह सीट जसोल परिवार आसानी से निकाल सकता हे ,पचपदरा के साथ पड़ौसी विधानसभा सिवाना में इसका प्रभाव रहेगा ,पार्टी को दमदार उम्मीदवार के रूप में श्रीमती चित्रा मानवेन्द्र सिंह को मैदान में लाना चाहिए ,मदन प्रजापत या अन्य से कई गुना ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ उनका गत बीस वर्षो से मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हे ,चित्रा सिंह का सससुराल जसोल इसी विधानसभा क्षेत्र में आता हे जिसका फायदा मिलना तय हैं ,

जसवंत सिंह का इस क्षेत्र में बड़ा आदर मान हैं ,मानवेन्द्र सिंह यहाँ काम कर चुके हे। लोगो के साथ सीधा जुड़ाव होने के साथ ही जातिगत समीकरण भी जसोल के पक्ष में हैं,मदन प्रजापत लगातार विवादों में रहने के कारन भी पिछड़े हैं,कांग्रेस में और कोई दमदार उम्मीदवार नहीं हैं

आंकड़े इस प्रकार हे

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख बाईस हजार नो सौ छियालीस मतदाता हे जिसमे एक लाख सत्रह हजार डॉ सौ छपन पुरुष मतदाता और एक लाख पांच हजार छह सौ नबे महिला मतदाता हैं ,जबकि यहाँ की कुल आबादी तीन लाख चौरानवे हजार हैं ,पचपदरा आने वाले समय में जिला मुख्यालय बनने की क्षमता रखता हैं ,औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पचपदरा रिफायनरी के साथ ही विकसित होने की सम्भावना हैं ,

बहरहाल पचपदरा पर सबकी निगाहें हे ,मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच तय हैं ,बदलती परिस्थतियो में भाजपा कमज़ोर पड़ी हे ,सत्ता विरोधी लहर का यहाँ भी प्रभाव देखने को मिल रहा हैं ,कांग्रेस यहाँ दिग्गजों के साथ संकल्प रैली कर चुकी हे जिसमे लाखो लोगो की भीड़ ने बदलाव के संकेत दिए थे ,सूरज यात्रा में वसुंधराराजे की भी यहाँ सभा हुई मगर उसमे भीड़  नहीं जुट पाई ,तीसरी सभा मानवेन्द्र सिंह की स्वाभिमान रैली हुई जिसमे में भी लाखो लोगो ने शिरकत की थी ,

बाड़मेर। दीपोत्सव उत्सव के तीसरे दिन भी उल्लास व उमंग का माहौल

बाड़मेर। दीपोत्सव उत्सव के तीसरे दिन भी उल्लास व उमंग का माहौल


बाड़मेर। जिलेभर में बुधवार को दीपोत्सव का पर्व पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर परस्पर खुशियां मनायी तथा पटाखे चलाए। वही लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजाया। दीपावली पर बेटियों ने खूब रंगोली सजाई गई। दोपहर से शाम तक अलग-अलग जगहों पर घर के आंगन में काफी सुंदर रंगोली सजाई और शाम के वक्त उस रंगोली में दीप जला कर उसका रोशन किया गया। दिवाली के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां गए और त्योहार की शुभकामनाएं दीं, वहीं सोसियल साइड फेसबुक और ट्विटर ,वॉट्सऐप, इंस्ट्राग्राम पर दिवाली की शुभकामनाओं के संदेश प्रेषित किये।

गुरुवार के दिन घर-घर गोवर्धन की पूजा की गई। सुबह जल्दी उठकर महिलाओं ने घरों के आगे गोबर से गोवर्धन बनाकर विधि विधान से पूजा खुशहाली व अच्छे जमाने की प्रार्थना की। लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर बधाइयां देकर खुशियां बांटी। दिनभर मोबाइल के जरिए भी बधाइयों का दौर चला। दिनभर लोगों ने एक दूसरे के घरों पर पहुंचकर रामा-सामा किया। लोगों ने एक दूसरे को राम-राम कहकर दीपावली की बधाई दी और खुशियां बांटी। आज शुक्रवार को भाई दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। बहिनों ने भाई के तिलक लगाकर, आरती उतार कर मुंह मीठा करवाया। भगवान से दीर्घायु की कामना की। उल्लास व उमंग के पर्व दीपोत्सव पर तीन दिन तक यह माहौल नजर आया।








टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता ने खाया ज़हर, पार्टी पर लगाए ये आरोप

 टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता ने खाया ज़हर, पार्टी पर लगाए ये आरोप
VIDEO : टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता ने खाया ज़हर, पार्टी पर लगाए ये आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कई उम्मीदवार आहत हैं। पार्टी के फैसले के खिलाफ कोई निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की बात कर रहा है, तो किसी ने पार्टी ही बदल ली, लेकिन ग्वालियर में तो कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री प्रेम सिंह कुश्वाह टिकट नहीं मिलने से इतना आहत हुए कि चूहे मारने की दवा ही खा ली। उन्होंने कांग्रेस नेता माधराव सिंधिया की प्रतिमा के पास जहर खाया। आनन-फानन में उन्हें जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।दरअसल प्रेम सिंह कुश्वाह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार मौका नहीं दिया। इससे आहत प्रेम सिंह ने नदी गेट के पास चूहे मारने की दवा खा ली। पूर्व महामंत्री कुश्वाह ने पार्टी पर आरोप लगाया कि वो बाहरी नेताओं को टिकट दे रही है।

पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति..

अबुजा:पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति..पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति...
अबुजा: पतियों द्वारा पत्नियों को बेवफाई की सज़ा देने के नाम पर उन्हें मारने-पीटने के किस्से आम सुनाई देते हैं, लेकिन नाइजीरिया में एक बेहद दुर्लभ किस्म का मामला सामने आया है, जहां एक करोड़पति व्यक्ति के साथ उसकी छह में से पांच बीवियों ने लगातार बलात्कार किया, और तब तक करती रहीं, जब तक उसके प्राण न निकल गए। इन पांच बीवियों का आरोप था कि वह अपनी छठी और युवा बीवी को अधिक तव्वजो देता है।


नाइजीरिया के समाचारपत्र 'डेली पोस्ट' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह बिनेयू प्रांत में करोड़पति कारोबारी यूरोको ओनोजा अपनी छठी और सबसे युवा बीवी के साथ संसर्ग कर रहा था कि उसी वक्त उसकी बाकी पांचों बीवियां छुरे और लट्ठ लेकर उसके कक्ष में आ धमकीं।

टिप्पणियां इन पांचों पत्नियों ने ओनोजा को जान से मार डालने की धमकी देकर तुरंत उन पांचों के साथ भी यौनसंबंध स्थापित करने का आदेश दिया। बीवियों के इस हमले का ओनोजा ने विरोध किया, लेकिन बीवियों ने उस पर काबू पा लिया और आदेश दिया कि सबसे युवा बीवी के साथ शुरू हुआ यौन संसर्ग का सिलसिला इसी प्रकार उल्टे वरिष्ठता क्रम में अंजाम दिया जाए। 'डेली पोस्ट' में बताया गया है कि जब ओनोजा इस उल्टे वरिष्ठता क्रम में पांचवीं बीवी के साथ यौन संसर्ग कर रहा था तो उसने दम तोड़ दिया।



ओनोजा की छठा और सबसे युवा पत्नी के अनुसार, ओनोजा को मरा हुआ देखकर उसकी पांचों बीवियां जंगल में भाग गईं। गांव के प्रमुख ओकेपे ओदोह ने बताया कि मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई थी, जिन्होंने दो बीवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों को शर्मसार कर दिया है. बड़वानी के सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के सुरानी गांव में पुलिस ने 45 वर्षीय महिला से कथित दुष्कर्म के आरोप में उसके 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है. यह मामला दो सितंबर का है.

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप


बताया जा रहा है कि महिला अपने घर पर सो रही थी और उसका विकलांग पति घर से बाहर गया हुआ था. महिला का बड़ा बेटा कालू अपने तीन बच्चों के साथ उनके साथ ही रहता था. कालू रविवार रात को अपनी मां के पास आया और उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. जब महिला ने उसे रोका तो उसने महिला के गले पर दराता रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसे कथित रूप से हवस का शिकार बनाया.




सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान ने बताया कि सुरानी गांव की 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर कथित रूप से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महिला के बड़े बेटे को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि घटना रविवार रात की है. उन्‍होंने बताया कि आरोपी के सात साल का बेटा इस मामले का चश्‍मदीद गवाह है लेकिन उसने डर की वजह से कुछ नहीं कहा है. इस मामले में जब महिला आरोपी के चंगुल से भागने के बाद उसने अपने रिश्‍तेदारों से संपर्क किया और उसने पूरा मामला उन्‍हें बताया जिसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया.




उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया.

अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या

अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या
अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या
गोपालगंज / फुलवरिया : सिरफिरे देवर ने प्रेम-प्रसंग में अपनी भाभी की हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा गांव की है. पुलिस ने आरोपित देवर और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला आफताब आलम की पत्नी 32 वर्षीया शाहिना खातून थी. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वारदात के बाद परिवार में मातम पसरा है. मृतका के पति आफताब आलम दोहा कतर में रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही शाहीना का अपने देवर मोहम्मद मोबिन शेख से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. देवर और भाभी में दो-तीन दिनों से अनबन चल रहा था. इसी बीच, गुरुवार को दोनों के बीच अनबन के बाद नोकझोंक हुई. इसके बाद देवर ने वारदात को अंजाम दिया.

देवर और ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वारदात के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने कमरे से रस्सी और कपड़े को बरामद करने के बाद आरोपित देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मोबिन शेख और उसके पिता कलीम मियां से श्रीपुर ओपी की पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपित देवर ने हत्या करने की बात स्वीकार की है.

बेटी ने कहा, चाचा ने कमरा बंद कर की अम्मी की हत्या

अम्मी को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. चाचा ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. अम्मी चिल्ला भी नहीं पा रही थी. उसके हाथ-पैर को बांध दिया गया था और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. शाहिना खातून की हत्या के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की है. मृतक महिला की आठ वर्षीया पुत्री रहिना खातून ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा ने कमरे में बंद कर हत्या कर दी. वहीं, पांच साल के समीर अली ने भी घटना जानकारी दी. शाहिना खातून के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. सबसे छोटा लड़का एक साल का है. पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसकी जांच चल रही है.

पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

रांची: झारखंड के जामताड़ा जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर कुछ आरोपियों ने एक महिला के साथ पहले कथित गैंगरेप किया और उसके बाद महिला के गुप्तांग में डंडा तक डाल दिया. इस वजह से महिला की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि यह घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर में हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी पूर्व पति उदय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.


पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

सिंह ने बताया कि महिला पबिया में आयोजित काली पूजा के अवसर पर आयोजित संथाली यात्रा देखने के लिए गई हुई थी. जहां उसका पूर्व पति भी आया हुआ था. वह अपने दोस्तों के साथ जबरन महिला को उठाकर पास के खेत में ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके गुप्तांग में डंडे से चोट पहुंचायी. महिला बेहोश हो गई. सुबह लोगों ने उसके कराहने की आवाज सुनकर उसे इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर में दाखिल कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने मौत से पूर्व स्थानीय लोगों को बताया कि उसके पूर्व पति ने ही उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और उसी ने दो अन्य दोस्तों के शामिल होने के बारे में जानकारी दी. इस संबंध में एसडीपीओ जामताड़ा बीएन सिंह ने अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जब्त किया.  उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी.