टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता ने खाया ज़हर, पार्टी पर लगाए ये आरोप
ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर कई उम्मीदवार आहत हैं। पार्टी के फैसले के खिलाफ कोई निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोंकने की बात कर रहा है, तो किसी ने पार्टी ही बदल ली, लेकिन ग्वालियर में तो कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री प्रेम सिंह कुश्वाह टिकट नहीं मिलने से इतना आहत हुए कि चूहे मारने की दवा ही खा ली। उन्होंने कांग्रेस नेता माधराव सिंधिया की प्रतिमा के पास जहर खाया। आनन-फानन में उन्हें जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।दरअसल प्रेम सिंह कुश्वाह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें इस बार मौका नहीं दिया। इससे आहत प्रेम सिंह ने नदी गेट के पास चूहे मारने की दवा खा ली। पूर्व महामंत्री कुश्वाह ने पार्टी पर आरोप लगाया कि वो बाहरी नेताओं को टिकट दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें