मामूली विवाद में महिला से बदसलूकी, घूंघट हटाकर मुंह पर थूका, निर्वस्त्र करने की कोशिश
गुरुवार, 8 नवंबर 2018
मामूली विवाद में महिला से बदसलूकी, घूंघट हटाकर मुंह पर थूका, निर्वस्त्र करने की कोशिश
जोधपुर: शादी के तुरंत बाद गायब हुआ पति, कागज पर लिख कर पत्नी को दिया तीन तलाक!
जोधपुर: शादी के तुरंत बाद गायब हुआ पति, कागज पर लिख कर पत्नी को दिया तीन तलाक!
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन तलाक पर अध्याधेश लाए जाने के बाद भी देशभर में तीन तलाक की घटनाओं पर रोक नहीं लगा है. हाल ही में जोधपुर के चांदना भाकर क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, चांदना भाकर क्षेत्र में देवी रोड पर रहने वाली रोहिना का निकाह 4 जुलाई को हुआ था. निकाह के दूसरे ही दिन पति अचानक घर से गायब हो गया.
घरवालों से पूछने पर उन्होंने कहा कि वो गायब हो गया है और लड़के के घरवालों की तरफ से पुलिस थाना उदयमंदिर में लड़के की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी, घटना के कुछ दिन बाद ही पीड़ित लड़की के परिवार के पास एक पेपर आया जिसमे लड़के ने अपनी पत्नी को पेपर पर तलाक तलाक तलाक लिख दिया. साथ ही उसने तीन बार तलाक तलाक लिखकर पत्नी से वैवाहिक संबंध तोड़ दिए.
अचानक इस तरह से तलाक के पेपर मिलने के बाद परिवार भी सकते में आ गया. पीड़ित परिवार को माजरा समझ मे नही आया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस थाना प्रताप नगर ने उसके पति, सास-ससुर शेर मोहम्मद शाह हुसैन बड़े ससुर और सास के खिलाफ मुस्लिम महिला अध्यादेश 2018 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
बहरहाल इस पूरे मामले पर पीड़िता ने उसके पति शहजाद को घरवालों द्वारा भगाने और गायब करने का आरोप लगाया है, लेकिन रोहिना के सपने तो शादी की सहज सजने से पहले ही चूर चूर हो गए है. अब पीड़िता और उसके परिवार को उम्मीद हैं तो कानून पर की उसे जल्द से जल्द न्याय मिले और जो भी दोषी हो उन्हें उनके गुनाहों की सजा मिले.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन तलाक पर अध्याधेश लाए जाने के बाद भी देशभर में तीन तलाक की घटनाओं पर रोक नहीं लगा है. हाल ही में जोधपुर के चांदना भाकर क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, चांदना भाकर क्षेत्र में देवी रोड पर रहने वाली रोहिना का निकाह 4 जुलाई को हुआ था. निकाह के दूसरे ही दिन पति अचानक घर से गायब हो गया.
घरवालों से पूछने पर उन्होंने कहा कि वो गायब हो गया है और लड़के के घरवालों की तरफ से पुलिस थाना उदयमंदिर में लड़के की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी, घटना के कुछ दिन बाद ही पीड़ित लड़की के परिवार के पास एक पेपर आया जिसमे लड़के ने अपनी पत्नी को पेपर पर तलाक तलाक तलाक लिख दिया. साथ ही उसने तीन बार तलाक तलाक लिखकर पत्नी से वैवाहिक संबंध तोड़ दिए.
अचानक इस तरह से तलाक के पेपर मिलने के बाद परिवार भी सकते में आ गया. पीड़ित परिवार को माजरा समझ मे नही आया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस थाना प्रताप नगर ने उसके पति, सास-ससुर शेर मोहम्मद शाह हुसैन बड़े ससुर और सास के खिलाफ मुस्लिम महिला अध्यादेश 2018 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
बहरहाल इस पूरे मामले पर पीड़िता ने उसके पति शहजाद को घरवालों द्वारा भगाने और गायब करने का आरोप लगाया है, लेकिन रोहिना के सपने तो शादी की सहज सजने से पहले ही चूर चूर हो गए है. अब पीड़िता और उसके परिवार को उम्मीद हैं तो कानून पर की उसे जल्द से जल्द न्याय मिले और जो भी दोषी हो उन्हें उनके गुनाहों की सजा मिले.
बुधवार, 7 नवंबर 2018
जानें आज कब है दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या है पूजन विधि और मंत्र
जानें आज कब है दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या है पूजन विधि और मंत्र
आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन दीप जलाकर भगवान राम के साथ ही देवी लक्ष्मी और गणेश जी की भी पूजा होती है। दिवाली पर कई लाभकारी संयोग बन रहे हैं। गुरु और शनि का दुर्लभ योग बन रहा है। दिवाली पर देव गुरु बृहस्पति, मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में रहेंगे। यहां पढ़ें दिवाली पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र आदि के बारे में-
पूजन का मुहूर्त
घर के लिए- शाम 5.27 से 8.06 तक
व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए - दोपहर 1.35 से 2.59 तक
1. प्रदोष काल का समय-
सायं 17.27 से 20.05 तक। इस मुहूर्त में एक सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्थिर लग्न वृषभ भी मिल जाएगा। वृष और प्रदोष दोनों मिल जाने से ये दीपावली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।
2. वृष लग्न
दीपावली पूजन स्थिर लग्न वृष में भी किया जाता है। व्ययसाय से जुड़े लोग अपने प्रतिष्ठान में इसी समय पूजन करवाते हैं। वृष लग्न 17.14 से 19.50 तक रहेगा।
3. निशीथ काल
20.11 से 22.51 तक लगेगा। यह काल व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है। इसमें 19.09 से 20.52 तक पूजन का विशेष शुभ मुहूर्त है।
4. महानिशीथ काल
23.14 से 24.06 तक। इसमें सिंह लग्न भी मिल जाएगा।
सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त-
1. गृहस्थ प्रदोष काल में पूजन करें।
2. व्यापारी प्रदोष और वृष लग्न में दीपावली पूजन करें तो बेहतर है।
3. छात्र प्रदोष काल में पूजन करें।
4. आई टी, मीडिया, फ़िल्म, टी वी इंडस्ट्री, मैनेजमेंट और जॉब करने वाले शुक्र प्रधान लग्न वृष में पूजन करें।
5. सरकारी सेवा के लोग अधिकारी और न्यायिक सेवा के लोग भी वृष लग्न में ही पूजन करें।
6. तांत्रिक महानिशीथ काल में पूजन करें।
पूजन पर ये करें
- सबसे पहले गणेशजी, शंकर जी, श्रीनारायण, लक्ष्मीजी, काली जी, सरस्वतीजी, कुबेर का पूजन करें।
- फिर लक्ष्मी-गणेश जी को स्नान कराएं और पूजन शुरू करें।
- पूजन से पहले पीले अक्षत लेकर पूजन का संकल्प अवश्य लें।
शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते!
नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते!
श्रीपीठ पर विराजमान, देवताओं द्वारा पूजित, हाथों में शंख चक्र गदा धारण करने वाली महालक्ष्मी को नमस्कार है।
आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन दीप जलाकर भगवान राम के साथ ही देवी लक्ष्मी और गणेश जी की भी पूजा होती है। दिवाली पर कई लाभकारी संयोग बन रहे हैं। गुरु और शनि का दुर्लभ योग बन रहा है। दिवाली पर देव गुरु बृहस्पति, मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक राशि में रहेंगे। यहां पढ़ें दिवाली पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र आदि के बारे में-
पूजन का मुहूर्त
घर के लिए- शाम 5.27 से 8.06 तक
व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए - दोपहर 1.35 से 2.59 तक
1. प्रदोष काल का समय-
सायं 17.27 से 20.05 तक। इस मुहूर्त में एक सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्थिर लग्न वृषभ भी मिल जाएगा। वृष और प्रदोष दोनों मिल जाने से ये दीपावली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।
2. वृष लग्न
दीपावली पूजन स्थिर लग्न वृष में भी किया जाता है। व्ययसाय से जुड़े लोग अपने प्रतिष्ठान में इसी समय पूजन करवाते हैं। वृष लग्न 17.14 से 19.50 तक रहेगा।
3. निशीथ काल
20.11 से 22.51 तक लगेगा। यह काल व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा है। इसमें 19.09 से 20.52 तक पूजन का विशेष शुभ मुहूर्त है।
4. महानिशीथ काल
23.14 से 24.06 तक। इसमें सिंह लग्न भी मिल जाएगा।
सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त-
1. गृहस्थ प्रदोष काल में पूजन करें।
2. व्यापारी प्रदोष और वृष लग्न में दीपावली पूजन करें तो बेहतर है।
3. छात्र प्रदोष काल में पूजन करें।
4. आई टी, मीडिया, फ़िल्म, टी वी इंडस्ट्री, मैनेजमेंट और जॉब करने वाले शुक्र प्रधान लग्न वृष में पूजन करें।
5. सरकारी सेवा के लोग अधिकारी और न्यायिक सेवा के लोग भी वृष लग्न में ही पूजन करें।
6. तांत्रिक महानिशीथ काल में पूजन करें।
पूजन पर ये करें
- सबसे पहले गणेशजी, शंकर जी, श्रीनारायण, लक्ष्मीजी, काली जी, सरस्वतीजी, कुबेर का पूजन करें।
- फिर लक्ष्मी-गणेश जी को स्नान कराएं और पूजन शुरू करें।
- पूजन से पहले पीले अक्षत लेकर पूजन का संकल्प अवश्य लें।
शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते!
नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते!
श्रीपीठ पर विराजमान, देवताओं द्वारा पूजित, हाथों में शंख चक्र गदा धारण करने वाली महालक्ष्मी को नमस्कार है।
मंगलवार, 6 नवंबर 2018
बाडमेर। हमारे परिवार की राजनीतिक छवि को कुछ लोग धूमिल करना चाहते हैं _ गफूर अहमद
बाडमेर। हमारे परिवार की राजनीतिक छवि को कुछ लोग धूमिल करना चाहते हैं _ गफूर अहमद
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रम सलाहकार बोर्ड गफूर अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया में यूट्यूब के जरिए कुछ लोग एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमारे परिवार की राजनीतिक छवि को धूमिल करना चाहते हैं उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से मेरी पत्नी शमा बानो का शिव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पैनल में नाम बताने की बात कीें निंदा करता हूं कांग्रेस पार्टी के से शिव विधानसभा क्षेत्र से टिकट जरूर मांगा था वह भी पार्टी के लोकतांत्रिक तरीके के तहत और कांग्रेस पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम उसकी तन मन धन से मदद करेंगे मैं और मेरा परिवार कांग्रेस की विचारधारा में हैं और कांग्रेस की विचारधारा में ही रहेगा
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्रम सलाहकार बोर्ड गफूर अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया में यूट्यूब के जरिए कुछ लोग एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमारे परिवार की राजनीतिक छवि को धूमिल करना चाहते हैं उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से मेरी पत्नी शमा बानो का शिव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पैनल में नाम बताने की बात कीें निंदा करता हूं कांग्रेस पार्टी के से शिव विधानसभा क्षेत्र से टिकट जरूर मांगा था वह भी पार्टी के लोकतांत्रिक तरीके के तहत और कांग्रेस पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम उसकी तन मन धन से मदद करेंगे मैं और मेरा परिवार कांग्रेस की विचारधारा में हैं और कांग्रेस की विचारधारा में ही रहेगा
जैसलमेर मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला* *देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*
जैसलमेर मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला*
*देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*
*जेसलमेर जिला प्रशाशन और निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे धनतेरस की रात को दीपमाला सजाई। ग्रुप सदस्यो ने स्वीप और मतदान करे कि खूबसूरत दीपमाला सजाई।।दीपमाला को देखने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगो के साथ देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।।उत्साहित देशी विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में सहयोग देते हुए खुद दीप जला के लोगो को 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीपमाला में अपने हाथों से दीप जला के जिले वासियो को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में आम जन को अधिकार दिया है इस अधिकार का पूर्ण उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुने।।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति ऐसे खूबसूरत कर्र्यक्रम अहम भूमिका जागरूकता में निभाते है।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने ग्रुप की पहल को सराहनीय बताते हुए आम जन और संस्थाओं को मतदान जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया।।कलेक्टर ने ग्रुप को भेजे संदेश में ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,मांगीलाल सोलंकी,डॉ अशोक तंवर,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,देशनोक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज,दिलीप सिंह राजावत,तरुण वाधवानी,सहित कई विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।
*देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*
*जेसलमेर जिला प्रशाशन और निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे धनतेरस की रात को दीपमाला सजाई। ग्रुप सदस्यो ने स्वीप और मतदान करे कि खूबसूरत दीपमाला सजाई।।दीपमाला को देखने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगो के साथ देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।।उत्साहित देशी विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में सहयोग देते हुए खुद दीप जला के लोगो को 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीपमाला में अपने हाथों से दीप जला के जिले वासियो को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में आम जन को अधिकार दिया है इस अधिकार का पूर्ण उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुने।।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति ऐसे खूबसूरत कर्र्यक्रम अहम भूमिका जागरूकता में निभाते है।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने ग्रुप की पहल को सराहनीय बताते हुए आम जन और संस्थाओं को मतदान जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया।।कलेक्टर ने ग्रुप को भेजे संदेश में ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,मांगीलाल सोलंकी,डॉ अशोक तंवर,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,देशनोक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज,दिलीप सिंह राजावत,तरुण वाधवानी,सहित कई विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।
7 नंवबर से हो रहा है मंगल का राशि परिवर्तन, इन चार राशियों की बदलने वाली है किस्मत, होगा अपार घन लाभ।
🌸🌸👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹🙏🏻🙏🏻
जानिए 7 नवम्बर 2018 को मंगल के राशि परिवर्तन का क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव --
🌸🌸👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹
7 नंवबर से हो रहा है मंगल का राशि परिवर्तन, इन चार राशियों की बदलने वाली है किस्मत, होगा अपार घन लाभ।
🌸🌸👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹
जानिए मंगल ग्रह का महत्व---
प्रिय मित्रों/पाठकों, नवग्रहों में मंगल को उच्च स्थान प्राप्त है साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी मंगल को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मंगल को लाल ग्रह के रूप में भी कहा जाता हैं।ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार वैदिक ज्योतिष में मंगल को क्रूर और ऊर्जा प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। यह जातक के मन और बुद्धि को तेज़ करने वाला ग्रह है। इसके प्रभाव से मनुष्य अपने जीवन यात्रा में साहसी कार्य को अंजाम देता है, क्योंकि मंगल ग्रह साहस का कारक है। पौराणिक ग्रंथों में मंगल को भूमि पुत्र कहा गया है, इसलिए मंगल को भौम के नाम से भी जाना जाता है।
ज्योतिष में मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है। मंगल सूर्य, चंद्रमा तथा बृहस्पति के मित्र हैं तो बुध और केतु के साथ इनका शत्रुवत संबंध है। शुक्र और शनि के साथ इनका संबंध तटस्थ है। पण्डित दयानन्द शास्त्री बताते हैं कि मंगल, मकर राशि में उच्च के होते हैं तो कर्क राशि में इन्हें नीच का माना जाता है। मंगल दोष से पीड़ित जातक को अपने वैवाहिक जीवन में कष्टों से लेकर दरिद्रता जैसे दु:ख उठाने पड़ते हैं।
मंगल एक्शन का नाम है। यह हमारा निर्णय है, यह हमारी प्रेरणा है। मंगल ग्रह सैन्य सैनिकों, योद्धाओं, अचल संपत्ति डीलरों को बनाता है। बिल्डर्स, व्यापारियों, प्रसिद्ध सर्जन और खिलाड़ियों की कुंडली में अच्छा मंगल होता है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार हमारे जीवन में मंगल ग्रह संबंधों के मामले में छोटे भाई–बहन और सभी तरह के ब्लड रिलेशन का प्रतिनिधित्व करता है। यह जुनून है, एक व्यक्ति के भीतर की कामेच्छा है। यह एक लड़की की कुंडली में एक प्रेमी है। मंगल को वैदिक ज्योतिष में सौर मंडल का रक्षा मंत्री माना जाता है। मंगल ग्रह विस्फोट और अत्यधिक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। यह दुर्घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार होता है। पृथ्वी पर यह दुर्घटनाओं और युद्धों के लिए ज़िम्मेदार है। सभी हथियार, फटाके, विस्फोटक मंगल ग्रह के अधीन आते हैं।
🌺🌺✍🏻✍🏻🌸🌸👉🏻👉🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹
जानिए मंगल ग्रह की विशेषताएं--
मंगल ग्रह को बृहस्पति, सूर्य और चंद्रमा का साथ पसंद है। लेकिन, इसे शनि, राहु और केतु के साथ रहना नापसंद है। तो क्या होता है जब यह मंगल ग्रह वक्री हो जाता है? एेसी स्थिति में मंगल बाहरी दुनिया की अपेक्षा आंतरिक दुनिया के निर्णय अधिक लेने लगता है। यह समय शरीर की इंजीनियरिंग के साथ ही आत्मा की इंजीनियरिंग का भी होता है। यही वह समय है जहां अतीत के अनुभव आपको कुछ समय बैठकर सोचने–समझने के लिए विवश करते हैं।
आप अपने कर्मों, बिजनेस और रिलेशनशिप की एनालिसिस करते हैं। यदि आप एक नए रिश्ते से शुरू करने के लिए तैयार हैं तो आप इस अवधि के दौरान नई प्रेरणा और अभिनव विचारों से युक्त नये प्रोफेशन, बिजनेस और कार्मिक पैटर्न से रूबरू होंगे।
🌺🌺✍🏻✍🏻🌷🌷👉🏻👉🏻🌸🌸🌹🌹
आने वाला समय कुछ राशियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री बताते है कि 7 नवंबर 2018 (बुधवार) को मंगल मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगल के राशि परिवर्तन से कई राशियों के लिए काफी अच्छा समय आने वाला है। पंडित दयानन्द शास्त्री जी बताते है कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है।
भूमिपुत्र मंगल का कुंभ राशि में गोचर 12 राशियों अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालेगा।
जानिए सभी राशियों पर कैसा होगा मंगल का प्रभाव....
💐💐💐💐💐💐💐
मेष राशि
पंडित दयानन्द शास्त्री जी बताते है कि मेष राशि में मंगल एकादश भाव में होगा। यहां मंगल लग्नेश व अष्टमेश होता है। ये शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का योग बनाता है। कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
वृषभ राशि
वृषभ राशि में मंगल दशम भाव में होगा। वृषभ राशि में मंगल सप्तमेश एवं व्ययेश होने के कारण द्वितीय मारकेश है। फलत: यह अशुभ फलदायी होगा। जातक को संतान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि जातक नौकरी की तलाश में है, तो यह समय शुभ होगा। उपाय हेतु मंगल चंडिका स्त्रोत पढ़ें, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मिथुन राशि
इस राशि में मंगल नवम भाव में होगा। यहां मंगल षष्ठेश व लाभेश होने के कारण अशुभ फलदायक है। इस समय जातक का स्वास्थ खराब हो सकता है लेकिन बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कर्क राशि
कर्क राशि में मंगल अष्टम भाव में रहेगा। यहां मंगल लाभ स्थान में होगा। इस समय जातक को कानूनी रुप से सफलता मिलने के संकेत मिल रहे है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
सिंह राशि
सिंह राशि में मंगल सप्तम भाव में होगा। यहां मंगल केंद्र और त्रिकोण दोनों का स्वामी है। ऐसे में जातक के विवाह जीवन में कलह हो सकती है। शांति के लिए हनुमान जी की पूजा करें।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कन्या राशि
कन्या राशि में मंगल षष्ठ भाव में होगा। यहां यह तृतीयेश एवं अष्टमेश होने से परम पापी है। कन्या राशि के जातकों के लिए यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। जातक को कोर्ट से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। इस दौरान शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
तुला राशि
तुला राशि में मंगल पंचम स्थान में होगा। तुला लग्न में मंगल द्वितीयेश एवं सप्तमेश होने से मुख्य मारक ग्रह हैं। जातक को संतान की ओर से दुःख प्राप्त होगा |
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में मंगल चतुर्थ भाव में होगा। यहां मंगल लग्नेश एवं षष्ठेश है। लेकिन लग्नेश होते हुए भी यह पापी है। यदि कुंडली में मंगल बली है, तो शुभ फल देगा अन्यथा अशुभ फल देगा। यदि इस राशि के जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह इनके लिए शुभ समय है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
धनु राशि
धनु राशि में मंगल तृतीय भाव में होगा। धनु राशि में मंगल पंचमेश व खर्चेश है। मंगल खर्चेश होते हुए भी शुभ योग प्रदाता है, क्योंकि यह गुरु का मित्र है। बच्चों से लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के द्वितीय भाव में मंगल उपस्थित होगा। मकर राशि में मंगल चतुर्थेश या लाभेश होने से अशुभ है। ऐसे में संतान की ओर से सतर्क रहें। मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए दोपहर के समय बच्चों में चना - गुड़ आदि बांटे, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों के प्रथम भाव में उपस्थित होगा। कुम्भ राशि में मंगल तृतीयेश एवं राज्येश है। कुम्भ राशि में मंगल शुभ एवं अशुभ दोनों फल देता है। विवाह में अचानक से रुकावट या विलंब होने संभावना है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मीन राशि
मीन राशि में यह मंगल द्वादश भाव में होगा। मीन राशि में मंगल धनेश एवं भावेश दोनों है। यहां मंगल शुभ फल दायी है। लेकिन जातक के विवाह में विलम्ब हो सकता है। विवाह विलम्ब की स्थिति में जातक घट विवाह करें, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
💐💐💐👍👍👍💐💐👌👌👌
यह होगा वर्ष 2019 से 2025 तक मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव--
मंगल गोचर 2019
मंगल गोचर मीन से मेष
06 फरवरी 2019 (बुध) 00:10
मंगल गोचर मेष से वृषभ
22 मार्च 2019 (शुक्र) 15:29
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
07 मई 2019 (मंगल) 07:19
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
22 जून 2019 (शनि) 23:48
मंगल गोचर कर्क से सिंह
09 अगस्त 2019 (शुक्र) 05:12
मंगल गोचर सिंह से कन्या
25 सितम्बर 2019 (बुध) 06:58
मंगल गोचर कन्या से तुला
10 नवंबर 2019 (रवि) 14:49
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
25 दिसंबर 2019 (बुध) 21:53
मंगल गोचर 2020
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
08 फरवरी 2020 (शनि) 04:14
मंगल गोचर धनु से मकर
22 मार्च 2020 (रवि) 15:03
मंगल गोचर मकर से कुंभ
04 मई 2020 (सोम) 21:04
मंगल गोचर कुंभ से मीन
18 जून 2020 (गुरु) 20:40
मंगल गोचर मीन से मेष
16 अगस्त 2020 (रवि) 19:21
मंगल गोचर मेष से मीन
04 अक्टूबर 2020 (रवि) 09:10
मंगल गोचर मीन से मेष
24 दिसंबर 2020 (गुरु) 11:00
मंगल गोचर 2021
मंगल गोचर मेष से वृषभ
22 फरवरी 2021 (सोम) 05:04
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
14 अप्रैल 2021 (बुध) 01:41
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
02 जून 2021 (बुध) 07:18
मंगल गोचर कर्क से सिंह
20 जुलाई 2021 (मंगल) 18:19
मंगल गोचर सिंह से कन्या
06 सितम्बर 2021 (सोम) 04:22
मंगल गोचर कन्या से तुला
22 अक्टूबर 2021 (शुक्र) 02:26
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
05 दिसंबर 2021 (रवि) 06:21
मंगल गोचर 2022
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
16 जनवरी 2022 (रवि) 16:51
मंगल गोचर धनु से मकर
26 फरवरी 2022 (शनि) 16:09
मंगल गोचर मकर से कुंभ
07 अप्रैल 2022 (गुरु) 15:36
मंगल गोचर कुंभ से मीन
17 मई 2022 (मंगल) 09:52
मंगल गोचर मीन से मेष
27 जून 2022 (सोम) 06:00
मंगल गोचर मेष से वृषभ
10 अगस्त 2022 (बुध) 21:33
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
16 अक्टूबर 2022 (रवि) 07:50
मंगल गोचर मिथुन से वृषभ
13 नवंबर 2022 (रवि) 19:40
मंगल गोचर 2023
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
13 मार्च 2023 (सोम) 05:33
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
10 मई 2023 (बुध) 14:13
मंगल गोचर कर्क से सिंह
01 जुलाई 2023 (शनि) 02:38
मंगल गोचर सिंह से कन्या
18 अगस्त 2023 (शुक्र) 16:13
मंगल गोचर कन्या से तुला
03 अक्टूबर 2023 (मंगल) 18:17
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
16 नवंबर 2023 (गुरु) 11:04
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
28 दिसंबर 2023 (गुरु) 00:37
मंगल गोचर 2024
मंगल गोचर धनु से मकर
05 फरवरी 2024 (सोम) 21:57
मंगल गोचर मकर से कुंभ
15 मार्च 2024 (शुक्र) 18:22
मंगल गोचर कुंभ से मीन
23 अप्रैल 2024 (मंगल) 08:53
मंगल गोचर मीन से मेष
01 जून 2024 (शनि) 15:52
मंगल गोचर मेष से वृषभ
12 जुलाई 2024 (शुक्र) 19:13
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
26 अगस्त 2024 (सोम) 15:41
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
20 अक्टूबर 2024 (रवि) 14:47
मंगल गोचर 2025
मंगल गोचर कर्क से मिथुन
21 जनवरी 2025 (मंगल) 09:38
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
03 अप्रैल 2025 (गुरु) 01:56
मंगल गोचर कर्क से सिंह
07 जून 2025 (शनि) 02:28
मंगल गोचर सिंह से कन्या
28 जुलाई 2025 (सोम) 20:12
मंगल गोचर कन्या से तुला
13 सितम्बर 2025 (शनि) 21:34
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
27 अक्टूबर 2025 (सोम) 15:54
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
07 दिसंबर 2025 (रवि) 20:27
जानिए 7 नवम्बर 2018 को मंगल के राशि परिवर्तन का क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव --
🌸🌸👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹
7 नंवबर से हो रहा है मंगल का राशि परिवर्तन, इन चार राशियों की बदलने वाली है किस्मत, होगा अपार घन लाभ।
पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री
🌸🌸👉🏻👉🏻🌷🌷✍🏻✍🏻🌹🌹
जानिए मंगल ग्रह का महत्व---
प्रिय मित्रों/पाठकों, नवग्रहों में मंगल को उच्च स्थान प्राप्त है साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी मंगल को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मंगल को लाल ग्रह के रूप में भी कहा जाता हैं।ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार वैदिक ज्योतिष में मंगल को क्रूर और ऊर्जा प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। यह जातक के मन और बुद्धि को तेज़ करने वाला ग्रह है। इसके प्रभाव से मनुष्य अपने जीवन यात्रा में साहसी कार्य को अंजाम देता है, क्योंकि मंगल ग्रह साहस का कारक है। पौराणिक ग्रंथों में मंगल को भूमि पुत्र कहा गया है, इसलिए मंगल को भौम के नाम से भी जाना जाता है।
ज्योतिष में मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी है। मंगल सूर्य, चंद्रमा तथा बृहस्पति के मित्र हैं तो बुध और केतु के साथ इनका शत्रुवत संबंध है। शुक्र और शनि के साथ इनका संबंध तटस्थ है। पण्डित दयानन्द शास्त्री बताते हैं कि मंगल, मकर राशि में उच्च के होते हैं तो कर्क राशि में इन्हें नीच का माना जाता है। मंगल दोष से पीड़ित जातक को अपने वैवाहिक जीवन में कष्टों से लेकर दरिद्रता जैसे दु:ख उठाने पड़ते हैं।
मंगल एक्शन का नाम है। यह हमारा निर्णय है, यह हमारी प्रेरणा है। मंगल ग्रह सैन्य सैनिकों, योद्धाओं, अचल संपत्ति डीलरों को बनाता है। बिल्डर्स, व्यापारियों, प्रसिद्ध सर्जन और खिलाड़ियों की कुंडली में अच्छा मंगल होता है। ज्योतिर्विद पण्डित दयानन्द शास्त्री के अनुसार हमारे जीवन में मंगल ग्रह संबंधों के मामले में छोटे भाई–बहन और सभी तरह के ब्लड रिलेशन का प्रतिनिधित्व करता है। यह जुनून है, एक व्यक्ति के भीतर की कामेच्छा है। यह एक लड़की की कुंडली में एक प्रेमी है। मंगल को वैदिक ज्योतिष में सौर मंडल का रक्षा मंत्री माना जाता है। मंगल ग्रह विस्फोट और अत्यधिक ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। यह दुर्घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार होता है। पृथ्वी पर यह दुर्घटनाओं और युद्धों के लिए ज़िम्मेदार है। सभी हथियार, फटाके, विस्फोटक मंगल ग्रह के अधीन आते हैं।
🌺🌺✍🏻✍🏻🌸🌸👉🏻👉🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹
जानिए मंगल ग्रह की विशेषताएं--
मंगल ग्रह को बृहस्पति, सूर्य और चंद्रमा का साथ पसंद है। लेकिन, इसे शनि, राहु और केतु के साथ रहना नापसंद है। तो क्या होता है जब यह मंगल ग्रह वक्री हो जाता है? एेसी स्थिति में मंगल बाहरी दुनिया की अपेक्षा आंतरिक दुनिया के निर्णय अधिक लेने लगता है। यह समय शरीर की इंजीनियरिंग के साथ ही आत्मा की इंजीनियरिंग का भी होता है। यही वह समय है जहां अतीत के अनुभव आपको कुछ समय बैठकर सोचने–समझने के लिए विवश करते हैं।
आप अपने कर्मों, बिजनेस और रिलेशनशिप की एनालिसिस करते हैं। यदि आप एक नए रिश्ते से शुरू करने के लिए तैयार हैं तो आप इस अवधि के दौरान नई प्रेरणा और अभिनव विचारों से युक्त नये प्रोफेशन, बिजनेस और कार्मिक पैटर्न से रूबरू होंगे।
🌺🌺✍🏻✍🏻🌷🌷👉🏻👉🏻🌸🌸🌹🌹
आने वाला समय कुछ राशियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री बताते है कि 7 नवंबर 2018 (बुधवार) को मंगल मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। मंगल के राशि परिवर्तन से कई राशियों के लिए काफी अच्छा समय आने वाला है। पंडित दयानन्द शास्त्री जी बताते है कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है।
भूमिपुत्र मंगल का कुंभ राशि में गोचर 12 राशियों अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालेगा।
जानिए सभी राशियों पर कैसा होगा मंगल का प्रभाव....
💐💐💐💐💐💐💐
मेष राशि
पंडित दयानन्द शास्त्री जी बताते है कि मेष राशि में मंगल एकादश भाव में होगा। यहां मंगल लग्नेश व अष्टमेश होता है। ये शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का योग बनाता है। कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
वृषभ राशि
वृषभ राशि में मंगल दशम भाव में होगा। वृषभ राशि में मंगल सप्तमेश एवं व्ययेश होने के कारण द्वितीय मारकेश है। फलत: यह अशुभ फलदायी होगा। जातक को संतान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि जातक नौकरी की तलाश में है, तो यह समय शुभ होगा। उपाय हेतु मंगल चंडिका स्त्रोत पढ़ें, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मिथुन राशि
इस राशि में मंगल नवम भाव में होगा। यहां मंगल षष्ठेश व लाभेश होने के कारण अशुभ फलदायक है। इस समय जातक का स्वास्थ खराब हो सकता है लेकिन बच्चों की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कर्क राशि
कर्क राशि में मंगल अष्टम भाव में रहेगा। यहां मंगल लाभ स्थान में होगा। इस समय जातक को कानूनी रुप से सफलता मिलने के संकेत मिल रहे है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
सिंह राशि
सिंह राशि में मंगल सप्तम भाव में होगा। यहां मंगल केंद्र और त्रिकोण दोनों का स्वामी है। ऐसे में जातक के विवाह जीवन में कलह हो सकती है। शांति के लिए हनुमान जी की पूजा करें।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कन्या राशि
कन्या राशि में मंगल षष्ठ भाव में होगा। यहां यह तृतीयेश एवं अष्टमेश होने से परम पापी है। कन्या राशि के जातकों के लिए यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। जातक को कोर्ट से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है। इस दौरान शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
तुला राशि
तुला राशि में मंगल पंचम स्थान में होगा। तुला लग्न में मंगल द्वितीयेश एवं सप्तमेश होने से मुख्य मारक ग्रह हैं। जातक को संतान की ओर से दुःख प्राप्त होगा |
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में मंगल चतुर्थ भाव में होगा। यहां मंगल लग्नेश एवं षष्ठेश है। लेकिन लग्नेश होते हुए भी यह पापी है। यदि कुंडली में मंगल बली है, तो शुभ फल देगा अन्यथा अशुभ फल देगा। यदि इस राशि के जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह इनके लिए शुभ समय है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
धनु राशि
धनु राशि में मंगल तृतीय भाव में होगा। धनु राशि में मंगल पंचमेश व खर्चेश है। मंगल खर्चेश होते हुए भी शुभ योग प्रदाता है, क्योंकि यह गुरु का मित्र है। बच्चों से लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के द्वितीय भाव में मंगल उपस्थित होगा। मकर राशि में मंगल चतुर्थेश या लाभेश होने से अशुभ है। ऐसे में संतान की ओर से सतर्क रहें। मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए दोपहर के समय बच्चों में चना - गुड़ आदि बांटे, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों के प्रथम भाव में उपस्थित होगा। कुम्भ राशि में मंगल तृतीयेश एवं राज्येश है। कुम्भ राशि में मंगल शुभ एवं अशुभ दोनों फल देता है। विवाह में अचानक से रुकावट या विलंब होने संभावना है।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
मीन राशि
मीन राशि में यह मंगल द्वादश भाव में होगा। मीन राशि में मंगल धनेश एवं भावेश दोनों है। यहां मंगल शुभ फल दायी है। लेकिन जातक के विवाह में विलम्ब हो सकता है। विवाह विलम्ब की स्थिति में जातक घट विवाह करें, लाभ होगा।
🌷🌷✍🏻✍🏻🌺🌺👉🏻👉🏻🌸🌸🙏🏻🙏🏻🌹🌹
💐💐💐👍👍👍💐💐👌👌👌
यह होगा वर्ष 2019 से 2025 तक मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव--
मंगल गोचर 2019
मंगल गोचर मीन से मेष
06 फरवरी 2019 (बुध) 00:10
मंगल गोचर मेष से वृषभ
22 मार्च 2019 (शुक्र) 15:29
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
07 मई 2019 (मंगल) 07:19
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
22 जून 2019 (शनि) 23:48
मंगल गोचर कर्क से सिंह
09 अगस्त 2019 (शुक्र) 05:12
मंगल गोचर सिंह से कन्या
25 सितम्बर 2019 (बुध) 06:58
मंगल गोचर कन्या से तुला
10 नवंबर 2019 (रवि) 14:49
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
25 दिसंबर 2019 (बुध) 21:53
मंगल गोचर 2020
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
08 फरवरी 2020 (शनि) 04:14
मंगल गोचर धनु से मकर
22 मार्च 2020 (रवि) 15:03
मंगल गोचर मकर से कुंभ
04 मई 2020 (सोम) 21:04
मंगल गोचर कुंभ से मीन
18 जून 2020 (गुरु) 20:40
मंगल गोचर मीन से मेष
16 अगस्त 2020 (रवि) 19:21
मंगल गोचर मेष से मीन
04 अक्टूबर 2020 (रवि) 09:10
मंगल गोचर मीन से मेष
24 दिसंबर 2020 (गुरु) 11:00
मंगल गोचर 2021
मंगल गोचर मेष से वृषभ
22 फरवरी 2021 (सोम) 05:04
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
14 अप्रैल 2021 (बुध) 01:41
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
02 जून 2021 (बुध) 07:18
मंगल गोचर कर्क से सिंह
20 जुलाई 2021 (मंगल) 18:19
मंगल गोचर सिंह से कन्या
06 सितम्बर 2021 (सोम) 04:22
मंगल गोचर कन्या से तुला
22 अक्टूबर 2021 (शुक्र) 02:26
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
05 दिसंबर 2021 (रवि) 06:21
मंगल गोचर 2022
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
16 जनवरी 2022 (रवि) 16:51
मंगल गोचर धनु से मकर
26 फरवरी 2022 (शनि) 16:09
मंगल गोचर मकर से कुंभ
07 अप्रैल 2022 (गुरु) 15:36
मंगल गोचर कुंभ से मीन
17 मई 2022 (मंगल) 09:52
मंगल गोचर मीन से मेष
27 जून 2022 (सोम) 06:00
मंगल गोचर मेष से वृषभ
10 अगस्त 2022 (बुध) 21:33
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
16 अक्टूबर 2022 (रवि) 07:50
मंगल गोचर मिथुन से वृषभ
13 नवंबर 2022 (रवि) 19:40
मंगल गोचर 2023
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
13 मार्च 2023 (सोम) 05:33
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
10 मई 2023 (बुध) 14:13
मंगल गोचर कर्क से सिंह
01 जुलाई 2023 (शनि) 02:38
मंगल गोचर सिंह से कन्या
18 अगस्त 2023 (शुक्र) 16:13
मंगल गोचर कन्या से तुला
03 अक्टूबर 2023 (मंगल) 18:17
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
16 नवंबर 2023 (गुरु) 11:04
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
28 दिसंबर 2023 (गुरु) 00:37
मंगल गोचर 2024
मंगल गोचर धनु से मकर
05 फरवरी 2024 (सोम) 21:57
मंगल गोचर मकर से कुंभ
15 मार्च 2024 (शुक्र) 18:22
मंगल गोचर कुंभ से मीन
23 अप्रैल 2024 (मंगल) 08:53
मंगल गोचर मीन से मेष
01 जून 2024 (शनि) 15:52
मंगल गोचर मेष से वृषभ
12 जुलाई 2024 (शुक्र) 19:13
मंगल गोचर वृषभ से मिथुन
26 अगस्त 2024 (सोम) 15:41
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
20 अक्टूबर 2024 (रवि) 14:47
मंगल गोचर 2025
मंगल गोचर कर्क से मिथुन
21 जनवरी 2025 (मंगल) 09:38
मंगल गोचर मिथुन से कर्क
03 अप्रैल 2025 (गुरु) 01:56
मंगल गोचर कर्क से सिंह
07 जून 2025 (शनि) 02:28
मंगल गोचर सिंह से कन्या
28 जुलाई 2025 (सोम) 20:12
मंगल गोचर कन्या से तुला
13 सितम्बर 2025 (शनि) 21:34
मंगल गोचर तुला से वृश्चिक
27 अक्टूबर 2025 (सोम) 15:54
मंगल गोचर वृश्चिक से धनु
07 दिसंबर 2025 (रवि) 20:27
बाड़मेर। चुनाव से पहले एसपी का नहीं हुआ तबादला तो पत्रकार और उनके परिजन करेगे मतदान का बहिष्कार , मतदान और मतगणना की कवरेज नहीं करने का ऐलान
बाड़मेर। चुनाव से पहले एसपी का नहीं हुआ तबादला तो पत्रकार और उनके परिजन करेगे मतदान का बहिष्कार , मतदान और मतगणना की कवरेज नहीं करने का ऐलान
जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर एसपी को हटाने की मांग की
बाड़मेर। सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा पर बाड़मेर पुलिस की तानाशाहीपूर्ण की गई। कार्यवाही के विरोध में पत्रकारों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है । इस मामले को लेकर पत्रकार काली पट्टी बांधकर पुलिस का विरोध कर है। वही सोमवार को पत्रकारों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर एसपी मनीष अग्रवाल को हटाने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसपी को नहीं हटाया गया तो सभी पत्रकार और उनके परिजन आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगे ओर साथ ही मतदान ओर मतगणना की कवरेज नही करने की घोषणा की ।
एसपी मनीष अग्रवाल जब से बाड़मेर आये है तब से लगातार अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाहियों को टॉरगेट कर प्रताड़ित करने के साथ उन पर द्वेष ओर तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही किये जा रहे है जिससे पत्रकार जगत में भारी रोष व्याप्त है । सत्ता और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले की कड़े शब्दों में निदा की ओर कहा कि कहा कि जनता की आवाज उठाने वाले पर दमनचक्र किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2 नवंबर को पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़े में आए ओर वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथासे उनका मोबाइल छीनकर लिया। सार्वजनिक स्थान पर जबरदस्ती पकड़कर धक्का-मुक्की कर अपहरण करने की नीयत से बिना नंबरी कार में जबरदस्ती डालकर गैरकानूनी रूप से अगवा कर सदर थाने ले गए। वहां उन्हें करीब 1 घंटा गैर कानूनी रूप से हिरासत में भी रखा जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया।
इससे पूर्व भी बाड़मेर एसपी मनीष अग्रवाल ने पटना से व्हाट्सएप पर मिले एक वारंट के आधार पर बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर पटना भेज दिया था। वहीं बाड़मेर के पप्पू बृजवाल को भी बाड़मेर पुलिस ने निशाना बनाया था। इससे एसपी की नीयत में खोट साफ नजर आता है। एसपी अग्रवाल पहले भी कई गंभीर आरोपो में विवादित रहे चुके हैं।
जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर एसपी को हटाने की मांग की
बाड़मेर। सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा पर बाड़मेर पुलिस की तानाशाहीपूर्ण की गई। कार्यवाही के विरोध में पत्रकारों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है । इस मामले को लेकर पत्रकार काली पट्टी बांधकर पुलिस का विरोध कर है। वही सोमवार को पत्रकारों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा कर एसपी मनीष अग्रवाल को हटाने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसपी को नहीं हटाया गया तो सभी पत्रकार और उनके परिजन आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगे ओर साथ ही मतदान ओर मतगणना की कवरेज नही करने की घोषणा की ।
एसपी मनीष अग्रवाल जब से बाड़मेर आये है तब से लगातार अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाहियों को टॉरगेट कर प्रताड़ित करने के साथ उन पर द्वेष ओर तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही किये जा रहे है जिससे पत्रकार जगत में भारी रोष व्याप्त है । सत्ता और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे हमले की कड़े शब्दों में निदा की ओर कहा कि कहा कि जनता की आवाज उठाने वाले पर दमनचक्र किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2 नवंबर को पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़े में आए ओर वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथासे उनका मोबाइल छीनकर लिया। सार्वजनिक स्थान पर जबरदस्ती पकड़कर धक्का-मुक्की कर अपहरण करने की नीयत से बिना नंबरी कार में जबरदस्ती डालकर गैरकानूनी रूप से अगवा कर सदर थाने ले गए। वहां उन्हें करीब 1 घंटा गैर कानूनी रूप से हिरासत में भी रखा जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया।
इससे पूर्व भी बाड़मेर एसपी मनीष अग्रवाल ने पटना से व्हाट्सएप पर मिले एक वारंट के आधार पर बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर पटना भेज दिया था। वहीं बाड़मेर के पप्पू बृजवाल को भी बाड़मेर पुलिस ने निशाना बनाया था। इससे एसपी की नीयत में खोट साफ नजर आता है। एसपी अग्रवाल पहले भी कई गंभीर आरोपो में विवादित रहे चुके हैं।
*Breaking news* *जैसलमेर* बिजली विभाग का एक्स ई एन रिश्वत लेते गिरफ्तार*
*Breaking news*
*जैसलमेर* बिजली विभाग का एक्स ई एन रिश्वत लेते गिरफ्तार*
*एसीबी जैसलमेर की ट्रेप कार्यवाही*
*जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता शकरलाल सुखाड़िया परिवादी श्री भोमसिंह से 15000 रुपये की रिश्व्त लेते हुए जैसलमेर एसीबी टीम dy sp श्री अनिल पुरोहित मय टीम जेठाराम हैं कानि, बलूदान*
*चारण,दुर्गसिंह भाटी,चंपालाल कुमावत,शिवप्रताप विश्नोई, संग्राम सिंह देवल, नरेंद्र सिंह चारण , किशना राम विश्नोई, महिला कानि0 बबरी,शेराराम, मुकेश शर्मा LDC व दो स्वतंत्र गवाह के उनके सरकारी आवास पर रंगे हाथों किया गया ट्रेप*।
*जैसलमेर* बिजली विभाग का एक्स ई एन रिश्वत लेते गिरफ्तार*
*एसीबी जैसलमेर की ट्रेप कार्यवाही*
*जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता शकरलाल सुखाड़िया परिवादी श्री भोमसिंह से 15000 रुपये की रिश्व्त लेते हुए जैसलमेर एसीबी टीम dy sp श्री अनिल पुरोहित मय टीम जेठाराम हैं कानि, बलूदान*
*चारण,दुर्गसिंह भाटी,चंपालाल कुमावत,शिवप्रताप विश्नोई, संग्राम सिंह देवल, नरेंद्र सिंह चारण , किशना राम विश्नोई, महिला कानि0 बबरी,शेराराम, मुकेश शर्मा LDC व दो स्वतंत्र गवाह के उनके सरकारी आवास पर रंगे हाथों किया गया ट्रेप*।
सोमवार, 5 नवंबर 2018
पूर्व सीएम गहलोत के लिए गृहक्षेत्र की जोधपुर शहर व सूरसागर सीट बनी चुनौती
पूर्व सीएम गहलोत के लिए गृहक्षेत्र की जोधपुर शहर व सूरसागर सीट बनी चुनौती
चुनावी रण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं. दो बार सीएम रह चुके गहलोत पर गत दो बार से उनके खुद के गृहनगर जोधपुर में बीजेपी भारी पड़ रही है. खासकर जोधपुर शहर की दो सीटें गहलोत के लिए चुनौती बनी हुई हैं.इस बार गहलोत एक बार फिर से कमर कसकर इन सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए जुटे हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत के लिए अपने गृहनगर जोधपुर शहर की दो विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना चुनौती बना हुआ है. लाख जतन करने के बावजूद गत दो बार से गहलोत जोधपुर शहर और सूरसागर विधानसभा सीट पर अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनाव से नहीं जीता पा रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद ये दोनों सीटें कांग्रेस के हाथ से फिसल गई. पिछले चुनाव में तो जोधपुर जिले की दस सीटों में से कांग्रेस महज एक सीट गहलोत के क्षेत्र सरदारपुरा से ही जीत पाई थी.गहलोत गाहे-बगाहे जोधपुर के लोगों के सामने अपनी इस टीस को कई बार जता भी चुके हैं. अब एक बार फिर चुनाव आ गए हैं और दोनों सीटों पर हमेशा की तरह प्रत्याशी का चयन गहलोत ही करेंगे. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे प्रत्याशी का चयन करने की है जो यहां से जीत हासिल कर उनकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगा सके. फिलहाल गहलोत ने अपने पत्ते खोले नहीं हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता इस बात का दावा करते नहीं थकते कि इस बार जोधपुर में कांग्रेस की ही जीत होगी.
चुनावी रण में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं. दो बार सीएम रह चुके गहलोत पर गत दो बार से उनके खुद के गृहनगर जोधपुर में बीजेपी भारी पड़ रही है. खासकर जोधपुर शहर की दो सीटें गहलोत के लिए चुनौती बनी हुई हैं.इस बार गहलोत एक बार फिर से कमर कसकर इन सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए जुटे हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत के लिए अपने गृहनगर जोधपुर शहर की दो विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना चुनौती बना हुआ है. लाख जतन करने के बावजूद गत दो बार से गहलोत जोधपुर शहर और सूरसागर विधानसभा सीट पर अपने पसंद के प्रत्याशी को चुनाव से नहीं जीता पा रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद ये दोनों सीटें कांग्रेस के हाथ से फिसल गई. पिछले चुनाव में तो जोधपुर जिले की दस सीटों में से कांग्रेस महज एक सीट गहलोत के क्षेत्र सरदारपुरा से ही जीत पाई थी.गहलोत गाहे-बगाहे जोधपुर के लोगों के सामने अपनी इस टीस को कई बार जता भी चुके हैं. अब एक बार फिर चुनाव आ गए हैं और दोनों सीटों पर हमेशा की तरह प्रत्याशी का चयन गहलोत ही करेंगे. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसे प्रत्याशी का चयन करने की है जो यहां से जीत हासिल कर उनकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगा सके. फिलहाल गहलोत ने अपने पत्ते खोले नहीं हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता इस बात का दावा करते नहीं थकते कि इस बार जोधपुर में कांग्रेस की ही जीत होगी.
कुमारी शैलजा पर लगा 3.5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप, पोस्टर वायरल
कुमारी शैलजा पर लगा 3.5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप, पोस्टर वायरल
राजस्थान विधानसभा चुनाव टिकट बंटवारे में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख कुमारी शैलजा पर 3.5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस मुख्यालय के टॉयलेट में सोमवार को चस्पा मिले एक पोस्टर में शैलजा पर फलौदी टिकट को 3.5 करोड़ में बेचने का आरोप लगाया गया है. इस पोस्टर में शैलजा के साथ एक अन्य महिला का फोटो भी छपा है. पोस्टर के अनुसार इस सीट पर विजयलक्ष्मी विश्नोई को 3.5 करोड़ में कांग्रेस का टिकट बेचा गया है.
बता दें कि कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया हुआ है. पार्टी ने जून महीने में ही विभिन्न राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन करते हुए शैलजा को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकृति के बाद राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने शैलजा की नियुक्ति की अधिकारी घोषणा की थी.कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाते हुए ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनादि को बतौर सदस्य नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी का अहम रोल रहता है और इसी लिहाज से चुनाव से छह महीने पहले ही इस कमेटी का गठन कर दिया गया था.
राजस्थान विधानसभा चुनाव टिकट बंटवारे में स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख कुमारी शैलजा पर 3.5 करोड़ रुपये में टिकट बेचने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस मुख्यालय के टॉयलेट में सोमवार को चस्पा मिले एक पोस्टर में शैलजा पर फलौदी टिकट को 3.5 करोड़ में बेचने का आरोप लगाया गया है. इस पोस्टर में शैलजा के साथ एक अन्य महिला का फोटो भी छपा है. पोस्टर के अनुसार इस सीट पर विजयलक्ष्मी विश्नोई को 3.5 करोड़ में कांग्रेस का टिकट बेचा गया है.
बता दें कि कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया हुआ है. पार्टी ने जून महीने में ही विभिन्न राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन करते हुए शैलजा को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकृति के बाद राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने शैलजा की नियुक्ति की अधिकारी घोषणा की थी.कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा को राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन बनाते हुए ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनादि को बतौर सदस्य नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी का अहम रोल रहता है और इसी लिहाज से चुनाव से छह महीने पहले ही इस कमेटी का गठन कर दिया गया था.
*सिंगल पैनल सूची पर राहुल गांधी हुए नाराज,अब युवाओ और महिलाओ को तहरीज*
*सिंगल पैनल सूची पर राहुल गांधी हुए नाराज,अब युवाओ और महिलाओ को तहरीज*
*टिकटों के वितरण पर ही कांग्रेस की जीत रहेगी निर्भर,टिकट वितरण में थोड़ी चूक भाजपा का रास्ता खोलेगी*
*अगले माह होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस अतिउत्साह में है जीत को लेकर। अतिउत्साह में टिकट वितरण में एक भूल भी भारी पड़ सकती है कांग्रेस को। कांग्रेस में टिकट फाइनल करने में मगजमारी हो रही है।।धरातल स्तर पर कांग्रेस ने जिताऊँ उम्मीदवारों का विश्लेषण किये बगैर एंटी इंकमबेसी को सर्वे सर्वा मां जीत पक्की मांन ली जबकि सामाजिक और जातिगत समीकरण यहां महत्वपूर्ण है।बाड़मेर जेसलमेर से कांग्रेस को जितना है तो टिकट वितरण में न केवल सावधानी बरतनी होगी बल्कि जातिगत समीकरण भी ध्यान में रखने होंगे
राजस्थान की प्रभारी कुमारी शैलजा पर टिकट बेचने के आरोप लगने शुरू हो गए है।वैसे में कांग्रेस को सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार पर ही दाव खेलना होगा।।।हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये मानवेन्द्र सिंह भी राजपूतो के साथ अन्य समाजो को संतुष्ट करना चाहेंगे।।बाडमेर जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र में दो राजपूतो की टिकट बनती है।।दो टिकट देने पर ही मानवेन्द्र सिंह का प्रभाव अन्य सीट पर दिखेगा।।मानवेन्द्र सिंह के आने के बाद काँग्रेस की स्थतियो में बदलाव आया है।।दोनो जिलो में टिकट वितरण में उनकी भूमिका को वजन देना होगा।।सही उम्मीदवार का चुनाव चुनोतिपुरन है।।।बाड़मेर बिधानसभा क्षेत्र से मेवाराम जैन के साथ आज़ाद सिंह राठौड़ की तगड़ी दावेदारी रही है।।।शिव में अमीन खान इस बार प्रभावी रहेंगे।।तीसरा मोर्चा यहां से उदाराम मेघवाल को उतार रहा है जो जाट दलित गठबंधन को बात कर रहे है।।।जो उम्मीदवार दलित वोट लेने की क्षमता रखेगा वही प्रभावी रहेगा । बायतु में भाजपा कैलाश चौधरी, कांग्रेस हरीश चौधरी को उतार रही है तो तीसरा मोर्चा भी यहां से उम्मीदवार उतारने में लगा है।।जाट वोट दो या तीन भागों में बंटाते है तो यहां अन्य जातियों के वोटर निर्णायक होंगे।।गुड़ामालानी में हेमाराम चौधरी पेटफेक्ट उम्मीदवार है भाजपा के पास उनका कोई तोड़ भी नही।।पचपदरा से पूर्व बिधायक मदन प्रजापत के खिलाफ कार्यकर्ता पूर्व में बगावत कर चुके है।।मदन प्रजापत का लगभग पूरे क्षेत्र में विरोध है।।उनका नाम जमीनी मामलों में भी उछला।।कॉन्ग्रेस को यहां नया चेहरा जीत दिला सकता है।।मानवेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी चित्रा सिंह पचपदरा के लिए परफेक्ट प्रत्यासी है।उन्हें स्वजातीय मतदाताओं के साथ 36 कौम का समर्थन हासिल है हालांकि मानवेन्द्र सिंह ने अपने परिवार से किसी के चुनाव में उतरने से इनकार किया है फिर भी पार्टी को चित्रा सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए मानवेन्द्र सिंह पर दबाव बनाना चाहिए।।चित्रा सिंह पचपदरा से लड़ते है तो सिवाणा, बायतु,गुडा की सीट पर प्रभाव पड़ेगा। मदन प्रजापत बीते कल की बात हो गई।।कार्यकर्ताओ की आखरी पसन्द भी नही।।इधर सिवाणा में राजपुरोहित या कलबी को टिकट दी जाकर समीकरण साध सकते है।।चौहटन विधानसभा क्षेत्र से इस बार कोई प्रभावी उम्मीदवारी सामने नही आई।।जो आई बो कांग्रेस को जीत नही दिला सकते।।यहां दलित वर्ग के प्रभावी नेता को उतारा जा सकता है। जजेसलमेर में गत बार रूपाराम धनदे को टिकट देकर मौका दिया पर वो कम अंतर से हार गए।सामान्य सीट पर अब राजपूत प्रबल दावेदारी कर रहे है।।यहां राजपूत कांग्रेस के विधायक अनेक बार रहे है।।इस बार भी सुनीता भाटी और राजपरिवार की महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी दावेदारी जता रही है।।महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने तो सपना चुनाव प्रचार भी आरम्भ कर कर दिया।।ग्रामीण क्षेत्रो में युवराज चैतन्यराज सिंह को राजपूत समाज हाथों हाथ ले रहे है।।यह संकेत है कांग्रेस के लिए। कांग्रेस भाजपा के खिलजी बने माहौल को अगर जीत समझ रही है तो यह उनकी भूल है।।माहौल के अलावा कांग्रेस को जिताऊ और भरोसे के उम्मीदवार भी उतारने होंगे।।एक टिकट भी गलत गई तो कम से कम तीन से चार सीट से हाथ धो बैठेंगे।।आज ही हुई बैठक में प्रभारी सचिवों को वापस बुला दिया।कमिटी में नाराजगी जताई गई थी ये सूची पूर्व में भेजी थी उसी में रद्दोबदल कर वापस भेज दिया।चूंकि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर है मगर वो अपने विश्वस्नीयो के सतत संपर्क में है बात उन तक पहुंची तो हड़कम्प मच गया।।एक बार फिर नए सिरे से उम्मीदवारी पर चर्चा होगी।मानवेन्द्र सिंह के आने के बाद बदली परिस्थति पर चर्चा के बाद टिकट फाइनल होंगे।।चूरू में सचिन पायलट ने राजेन्द्र राठौड़ का तोड़ बिक्रम सिंह शेखवत के रूप में निकाला पर हुई गड़बड़ के चलते एक माह पूर्व पार्टी में आये पुलिस अधिकारी का पैनल में नाम देख चोंक गए।।ऐसी गड़बड़ियां और जगह भी हुई।।शेखावत का नाम आने के बाद ही राजेन्द्र राठौड़ सीट बदलने का मानस बनाया।।कांग्रेस आलाकमान की हिदायत के बाद फिर मगजमारी होगी ।।
उतार-चढ़ाव भरे जीवन में लिख दी सफलता की कहानी विनोद सिंघवी ने*
*उतार-चढ़ाव भरे जीवन में लिख दी सफलता की कहानी विनोद सिंघवी ने*
जोधपुर. कहते हैं कि सपनों पर किसी का अधिकार नहीं होता। हर आदमी अपने घर-परिवार से लेकर देश-दुनिया के तमाम सपने देखता है। कुछ सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आदमी कोशिश करता है, वहीं कुछ सपने महज ख्वाब बनकर ही रह जाते है। ऐसे ही सपनों के टूटने और उन्हें वापस बुनने के उतार-चढ़ाव भरे जीवन में सफलता की मिसाल पेश की है उद्यमी विनोद सिंघवी ने। शहर के इस युवा उद्यमी ने अपने सपनों को मेहनत व समर्पण की भावना से हकीकत में बदल दिया। विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के चेयरमैन विनोद सिंघवी का सफ़र 1992 में सड़क पर लोटरी काउंटर से आरम्भ हुआ और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनी लोटरी के व्यवसाय में सन 1995-2000 तक में राजस्थान में अग्रिम श्रेणी पर रहाl इसके पश्चात् सरकार द्वारा लोटरी पर पाबन्दी लगाने पर सन 2000 से 2004 तक विनोद ग्रुप द्वारा कई प्रकार के व्यवसाय किये जैसे कि इलेक्ट्रोनिक्स, फाइनेंस, गिफ्ट शॉप, सुपारी आदि, लेकिन सभी में असफलता मिली, इन सब के बावजूद भी विनोद सिंघवी ने हिम्मत नहीं हारी और 2004 में उन्होंने स्माल ब्रोकिंग व्यवसाय के साथ वापस शुरुआत की, देखते ही देखते विनोद ग्रुप ऑफ़ कंपनी कमोडिटी व्यवसाय में 2007 से 2012 तक राजस्थान के अग्रणी श्रेणी में रहाl इसी दौरान विनोद ग्रुप ने इक्विटी एक्सचेंज की भी सदस्यता प्राप्त कीl अब वर्तमान में विनोद ग्रुप मुख्यत: कमोडिटी, इक्विटी, रियल-स्टेट और होटल्स में सुचारू रूप से कार्य कर रहा हैl जिसके अंतर्गत 144 तथा 40 फ्लैट की आवासीय योजना पूर्ण हो चुकी है, तथा दो होटल्स जोधपूर एव पाली में सिद्धार्थ इंटरनेशनल के नाम से चल रही है, एवं शीघ्र ही एम्स हॉस्पिटल के सामने सिद्धार्थ मॉल का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, तथा अभी वर्तमान में चौखा, जैसलमेर बाईपास पर स्थित 2 लाख Sq.Ft. क्षेत्र में सभी पांच सितारा सुविधायुक्त प्राइवेट क्लब का कार्य भी तेजी से प्रगति पर चल रहा है, विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज द्वारा अपनी सामाजिक सहभागिता निभाने हेतु सन 2013 में सिद्धार्थ सोशल सर्विस की स्थापना की!
11 नवंबर के बाद ही आएगी भाजपा की सूचि सभी विधानसभा में पुन आवेदन का कार्य पूर्ण ,जावड़ेकर सौंपेंगे रिपोर्ट ९ को
11 नवंबर के बाद ही आएगी भाजपा की सूचि
सभी विधानसभा में पुन आवेदन का कार्य पूर्ण ,जावड़ेकर सौंपेंगे रिपोर्ट ९ को
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा 11 नवंबर से पहले मुमकिन नहीं है। दरअसल, पार्टी के 15 वरिष्ठ नेताओं को संभावित उम्मीदवारों के बारे में जिला मुख्यालय पर फीडबैक लेने का काम सौंपा गया है। साथ ही इसे पार्टी के राज्य इलेक्शन इनचार्ज प्रकाश जावड़ेकर को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है जो बाद में नई दिल्ली में 11 नवंबर को होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (सीईसी) की बैठक में अमित शाह को फीडबैक सौंपेंगे।
एक बीजेपी नेता ने बताया, 'जावड़ेकर और सीएम वसुंधरा राजे सहित पार्टी की राज्य कोर कमिटी अमित शाह के साथ सीईसी मीटिंग में शामिल होगी।' बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं, 2 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी।
राजस्थान में बीजेपी के इलेक्शन इनचार्ज प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस साल नामांकन प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है। हमारे पास अपने उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के लिए काफी कम समय बचा है। इसलिए पार्टी जितना जल्दी हो सकेगा सूची फाइनल करेगी।' इससे पहले बुधवार को राज्य की कोर कमिटी ने 96 निर्विरोध उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी लेकिन पार्टी मुखिया अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं को प्रत्येक सीट पर कम से कम 3 संभावितों के नाम देने के लिए कहा है।
एक बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, 'अमित शाह पैनल में 2 से 3 नाम चाहते हैं क्योंकि राज्य पैनल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए नाम शाह के अपने आंतरिक सर्वे के साथ मेल नहीं खाते हैं।'
सभी विधानसभा में पुन आवेदन का कार्य पूर्ण ,जावड़ेकर सौंपेंगे रिपोर्ट ९ को
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा 11 नवंबर से पहले मुमकिन नहीं है। दरअसल, पार्टी के 15 वरिष्ठ नेताओं को संभावित उम्मीदवारों के बारे में जिला मुख्यालय पर फीडबैक लेने का काम सौंपा गया है। साथ ही इसे पार्टी के राज्य इलेक्शन इनचार्ज प्रकाश जावड़ेकर को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है जो बाद में नई दिल्ली में 11 नवंबर को होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (सीईसी) की बैठक में अमित शाह को फीडबैक सौंपेंगे।
एक बीजेपी नेता ने बताया, 'जावड़ेकर और सीएम वसुंधरा राजे सहित पार्टी की राज्य कोर कमिटी अमित शाह के साथ सीईसी मीटिंग में शामिल होगी।' बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं, 2 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी।
राजस्थान में बीजेपी के इलेक्शन इनचार्ज प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'इस साल नामांकन प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है। हमारे पास अपने उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने के लिए काफी कम समय बचा है। इसलिए पार्टी जितना जल्दी हो सकेगा सूची फाइनल करेगी।' इससे पहले बुधवार को राज्य की कोर कमिटी ने 96 निर्विरोध उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी लेकिन पार्टी मुखिया अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं को प्रत्येक सीट पर कम से कम 3 संभावितों के नाम देने के लिए कहा है।
एक बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, 'अमित शाह पैनल में 2 से 3 नाम चाहते हैं क्योंकि राज्य पैनल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए नाम शाह के अपने आंतरिक सर्वे के साथ मेल नहीं खाते हैं।'
रविवार, 4 नवंबर 2018
*होटल में प्रेमी युगल ने आत्महत्या की*
*होटल में प्रेमी युगल ने आत्महत्या की*
उदयपुर /उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में रविवार को होटल में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.जानकारी के अनुसार सुखेर थाने के सामने होटल मोनिका पैलेस में गत 29 अक्टुबर से युवक-युवती रुके हुए थे. रविवार को उनको होटल का कमरा खाली करना था. दोपहर तक कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे. इस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीएसपी स्वाति शर्मा सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी होटल पहुंचे और मौका मुआयना कर दोनों शवों को एमबी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.
कमरे में मिली शराब की बोतल व विषाक्त पदार्थ का पैकेट
पुलिस ने दोनों मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र और फोन से उनके परिजनों को सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि युवक पाली का रहने वाला था और युवती उदयपुर के सायरा इलाके की रहने वाली थी. दोनों ही पिछले 20 दिनों से घर से गायब थे. पुलिस को होटल के कमरे से शराब की बोतल के साथ ही विषाक्त पदार्थ का पैकेट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
उदयपुर /उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में रविवार को होटल में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.जानकारी के अनुसार सुखेर थाने के सामने होटल मोनिका पैलेस में गत 29 अक्टुबर से युवक-युवती रुके हुए थे. रविवार को उनको होटल का कमरा खाली करना था. दोपहर तक कमरे में कोई हलचल नहीं होने पर जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों मृत पड़े हुए थे. इस पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीएसपी स्वाति शर्मा सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी होटल पहुंचे और मौका मुआयना कर दोनों शवों को एमबी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया.
कमरे में मिली शराब की बोतल व विषाक्त पदार्थ का पैकेट
पुलिस ने दोनों मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र और फोन से उनके परिजनों को सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि युवक पाली का रहने वाला था और युवती उदयपुर के सायरा इलाके की रहने वाली थी. दोनों ही पिछले 20 दिनों से घर से गायब थे. पुलिस को होटल के कमरे से शराब की बोतल के साथ ही विषाक्त पदार्थ का पैकेट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
संवंत 2075 बहीखाता एवम् लक्ष्मी पूजन के श्रेष्ठ मुहूर्त :-*
*संवंत 2075 बहीखाता एवम् लक्ष्मी पूजन के श्रेष्ठ मुहूर्त :-*
*धनत्रयोदशी :- सोमवार 05/11/2018*
*सुबह :- 6:36 से 8:00 (अमृत) / 09:24 से 10:47 (शुभ)*
*दोपहर :- 02:59 से 05:46 (लाभ-अमृत)*
*लक्ष्मीपूजन / दीपावली :-*
*बुधवार 07/11/2018*
*सुबह :-06:37 से 09:24* *(लाभ-अमृत) / 10:48 से 12:11(शुभ)*
*दोपहर :- 04:22 से 05:46(लाभ)*
*श्याम:- 07:22 से 10:35(शुभ-अमृत)*
*बलि प्रतिपदा / पाडवा :-*
*गुरुवार 08/11/2018*
*सुबह:- 06:38 से* *08:01(शुभ)*
*दोपहर:- 12:11 से* *02:58(लाभ-अमृत)*
*श्याम:- 04:22 से* *07:22(शुभ-अमृत)*
*आप सभी को दीपावली एवम् नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं .......*
*धनत्रयोदशी :- सोमवार 05/11/2018*
*सुबह :- 6:36 से 8:00 (अमृत) / 09:24 से 10:47 (शुभ)*
*दोपहर :- 02:59 से 05:46 (लाभ-अमृत)*
*लक्ष्मीपूजन / दीपावली :-*
*बुधवार 07/11/2018*
*सुबह :-06:37 से 09:24* *(लाभ-अमृत) / 10:48 से 12:11(शुभ)*
*दोपहर :- 04:22 से 05:46(लाभ)*
*श्याम:- 07:22 से 10:35(शुभ-अमृत)*
*बलि प्रतिपदा / पाडवा :-*
*गुरुवार 08/11/2018*
*सुबह:- 06:38 से* *08:01(शुभ)*
*दोपहर:- 12:11 से* *02:58(लाभ-अमृत)*
*श्याम:- 04:22 से* *07:22(शुभ-अमृत)*
*आप सभी को दीपावली एवम् नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं .......*
सदस्यता लें
संदेश (Atom)