*उतार-चढ़ाव भरे जीवन में लिख दी सफलता की कहानी विनोद सिंघवी ने*
जोधपुर. कहते हैं कि सपनों पर किसी का अधिकार नहीं होता। हर आदमी अपने घर-परिवार से लेकर देश-दुनिया के तमाम सपने देखता है। कुछ सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आदमी कोशिश करता है, वहीं कुछ सपने महज ख्वाब बनकर ही रह जाते है। ऐसे ही सपनों के टूटने और उन्हें वापस बुनने के उतार-चढ़ाव भरे जीवन में सफलता की मिसाल पेश की है उद्यमी विनोद सिंघवी ने। शहर के इस युवा उद्यमी ने अपने सपनों को मेहनत व समर्पण की भावना से हकीकत में बदल दिया। विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के चेयरमैन विनोद सिंघवी का सफ़र 1992 में सड़क पर लोटरी काउंटर से आरम्भ हुआ और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनी लोटरी के व्यवसाय में सन 1995-2000 तक में राजस्थान में अग्रिम श्रेणी पर रहाl इसके पश्चात् सरकार द्वारा लोटरी पर पाबन्दी लगाने पर सन 2000 से 2004 तक विनोद ग्रुप द्वारा कई प्रकार के व्यवसाय किये जैसे कि इलेक्ट्रोनिक्स, फाइनेंस, गिफ्ट शॉप, सुपारी आदि, लेकिन सभी में असफलता मिली, इन सब के बावजूद भी विनोद सिंघवी ने हिम्मत नहीं हारी और 2004 में उन्होंने स्माल ब्रोकिंग व्यवसाय के साथ वापस शुरुआत की, देखते ही देखते विनोद ग्रुप ऑफ़ कंपनी कमोडिटी व्यवसाय में 2007 से 2012 तक राजस्थान के अग्रणी श्रेणी में रहाl इसी दौरान विनोद ग्रुप ने इक्विटी एक्सचेंज की भी सदस्यता प्राप्त कीl अब वर्तमान में विनोद ग्रुप मुख्यत: कमोडिटी, इक्विटी, रियल-स्टेट और होटल्स में सुचारू रूप से कार्य कर रहा हैl जिसके अंतर्गत 144 तथा 40 फ्लैट की आवासीय योजना पूर्ण हो चुकी है, तथा दो होटल्स जोधपूर एव पाली में सिद्धार्थ इंटरनेशनल के नाम से चल रही है, एवं शीघ्र ही एम्स हॉस्पिटल के सामने सिद्धार्थ मॉल का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, तथा अभी वर्तमान में चौखा, जैसलमेर बाईपास पर स्थित 2 लाख Sq.Ft. क्षेत्र में सभी पांच सितारा सुविधायुक्त प्राइवेट क्लब का कार्य भी तेजी से प्रगति पर चल रहा है, विनोद ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज द्वारा अपनी सामाजिक सहभागिता निभाने हेतु सन 2013 में सिद्धार्थ सोशल सर्विस की स्थापना की!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें