शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार

बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार
           

परिवादी श्री चन्द्रभानसिंह बांकावत पुत्र श्री मोहनसिंह बांकावत जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी मोहम्मदपुरा पीएस रामगढ पंचवारा जिला दौसा ने दिनांक 26.09.2018 को पुलिस थाना समदड़ी मे प्रकरण दर्ज करवाया कि वह जयपुर शहर में अपनी गाडी नम्बर त्श्र 29 ज्। 2315 को ओला एवं उबेर कम्पनी में चलाता है। दिनांक 26.9.2018 को दो शक्सो द्वारा गाडी को जयपुर से जोधपुर के लिये किराये पर बुक किया था तथा पाली से आगे जोधपुर हाईवे से समदडी की तरफ जाने वाले सिंगल रोड पर पेशाब करने का बहाना करके उक्त दो शक्सो द्वारा निचे उतर कर परिवादी को गोली से जान से मारने की धमकी देकर गाडी के पिछे की सीट पर बिठाया तथा वहां से गाडी को लेकर गांव पारलू से आगे आकर फिर उक्त दोनो शक्सो द्वारा जान से मारने की धमकी देकर गाडी से निचे धक्का देकर गाडी को लूटकर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जिले में नाकाबंदी करवाई जाकर अज्ञात मुलजिमानो की तलाष शुरू की गई।
             ताबाद उक्त दोनो शक्सो द्वारा दिनांक 27.09.2018 पुलिस नाकाबन्दी के डर से उक्त गाडी को बालोतरा से सांचैर जाने वाले मेगा हाईवे पर कालूडी गांव से आगे मरुधर गार्डन रेस्टोरेन्ट पर लूटी गई कार को छोडकर भागने पर गाडी नम्बर आरजे 29 टीए 2315 को प्रकरण में जब्त किया गया। उक्त दोनो शक्सान खेताराम पुत्र लालाराम जाति प्रजापत (कुम्हार ) उम्र 26 साल निवासी नोखडा पुलिस थाना रागेश्वरी जिला बाडमेर एवं मनोहरलाल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल पैशा पढाई निवासी साकड पुलिस थाना सांचैर जिला जालोर को पचपदरा पुलिस द्वारा प्रकरण संख्या 164/2018 धारा 379 भादंस पुलिस थाना पचपदरा में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। दौराने तफतीश प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी की घटना कबूल करने पर मुलजिम खेताराम एवं मनोहरलाल को उप कारागृह बालोतरा से पुलिस थाना समदड़ी द्वारा प्रोडेक्सन वारन्ट से प्राप्त कर बापर्दा गिरफतार किये गये। गहनता से पूछताछ की जाकर वाहन की चाबी, मुस्तगिस का मोबाईल फोन एवं वाहन के कागजात की फाईल बरामद की गई है। मुलजिमान द्वारा पुलिस थाना सदर जिला बाडमेर हल्का में भी इसी प्रकार की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिनसे गहन पुछताछ की जा रही है।
  

बाड़मेर ट्रक में छुपाकर ले जा रहे अवैध शराब व बीयर से भरे 675 कार्टून जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर ट्रक में छुपाकर ले जा रहे अवैध शराब व बीयर से भरे 675 कार्टून जब्त करने में सफलता,     एक मुलजिम गिरफ्तार
 

   बाड़मेर  मनिष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.10.2018 को श्री सुमेरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही से मिली मुखबीर ईतला पर श्री् हरचंद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय जाब्ता द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी के दौरान वाहन त्श्र 19 2ळ 0562 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो गाडी के अन्दर अरण्डी के चारे की बोरिया के नीचे छुपाकर रखी अवैध हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब डब्क्व्ॅम्स्स्ै छव् 01 ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 175 कार्टुन, त्व्ल्।स् ।त्डै त्म्।स् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 250 कार्टुन, म्टम्त्ल्क्।ल् ळव्स्क् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 150 कार्टुन, त्व्ल्।स् ब्भ्।स्स्म्छळम् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 50 कार्टुन, भ्।ल्ॅ।त्क्ै 5000 ैज्त्व्छळ ठम्म्त् के कैन से भरे कुल 45 कार्टुन,  तथा भ्।ल्ॅ।त्क्ै 5000 ैज्त्व्छळ ठम्म्त् के कैन के 05 कार्टुन इस प्रकार कुल 675 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर वाहन चालक लाधुराम पुत्र खियाराम जाति विष्नोई निवासी सियागो की बेरी आलेटी पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर  आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु द्वारा किया जा रहा है।
विशेष टीम के सदस्य
01. श्री हरचन्दराम उनि श्री रामचन्द्र हैड कानि.709
02. श्री रमेष कुमार कानि. 594
03. श्री मनोहर लाल कानि. 1022
04. श्री देवाराम कानि. 487
05. श्री सीयाराम कानि.1334
06. श्री विक्रमसिंह कानि.1330
07. श्री प्रेमाराम कानि 861




चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज जमीन विवाद को लेकर दो गुट भिड़े,एक सर कुल्हाड़ी से फोड़ा

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज जमीन विवाद को लेकर दो गुट भिड़े,एक सर कुल्हाड़ी से फोड़ा


भूखंड विवाद को लेकर एक गुट ने किया सामूहिक हमला
कुल्हाड़ी के वार एक व्यक्ति का फोड़ा सिर
पांच जनों ने भूखण्ड पर अवैध रूप से कब्जा करने का किया प्रयास
जबरन कब्जा करने के दौरान कुल्हाड़ी से की मारपीट
कायम खां पुत्र सुमार खां के सिर पर लगी कुल्हाड़ी की चोट
पीड़ित कायम खां ने पुलिस को दी सुचना
पुलिस ने कायम खां का इलाज करवाया शुरू
चौहटन सीएचसी में कायम खां का चल रहा है इलाज
ईटादा गांव में एक चौराहे पर प्लांट को लेकर उपजा विवाद
चौहटन थाना के ईटादा सरहद का मामला

*पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे टीवी एंकर सुहैब इलियासी बरी*

*पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे टीवी एंकर सुहैब इलियासी बरी*



पत्नी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व टीवी एंकर और प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है.
   
पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व टीवी एंकर और प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. दिसंबर 2017 में एक स्थानीय अदालत ने सुहैब को पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी

*एक हजार की रिश्वत राशि लेते परिचारिका रंगे हाथों गिरफ्तार*

*एक हजार की रिश्वत राशि लेते परिचारिका रंगे हाथों गिरफ्तार*

*भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू ने एक परिचारिका को प्रसव करने और जच्चा बच्चा कार्ड जारी करने की एवज में एक हजार की राशि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बी एन टी को बताया कि परिवादी रामनिवासनिवासी सोनापलसर सरदार शहर के पुत्री द्वारिका के सोनापलसर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने और जच्चा बच्चा कार्ड के लिए परिचारिक निर्मला देवी ने एक हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जूस पर परिवादी की शिकायत पर आज परिवादी परिचारिका को एक हजार रुपये की राशि दे रहा था टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।।उसके दोनों हाथ धुलाई तो गुलाबी हो गए।रिश्वत राशि भी बरामद कर ली।।

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

जैसलमेर। एसीएसटी कानून के प्रावधान के अंतर्गत 3 व्यक्तियों की गिरफ्तारीयां

जैसलमेर। एसीएसटी कानून के प्रावधान के अंतर्गत 3 व्यक्तियों की गिरफ्तारीयां


जैसलमेर एसीएसटी प्रभारी डिप्टी महेंद्र सिंह ने बताया कि जैसलमेर पुलिस के द्वारा एसीएसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2 अलग अलग मामलों में 3 व्यक्तियो  को गिरफ्तार किया गया है

थाना सदर जैसलमेर के अन्तर्गत आने वाले पिथौडाई गांव के साला राम पुत्र त्रिलोका राम  मेघवाल निवासी भोपा थाना खुहड़ी ने गत 9 जुलाई को सदर थाना प्रभारी सीआई कांता सिंह के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें लिखा था कि बहादुर खान निवासी पिथौडाई ने उसके खेत में आने वाले पानी के मार्ग को रोका है उस पर एतराज जताया तो जाति सूचक गालियां दी
इस पर मामले को मुकदमा नम्बर 78 पर दर्ज कर के अनुसंधान किया और प्रचलित कानून के अनुसार कार्यवाही करते हुए बहादुर खान को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया
इसी प्रकार रामगढ थाना में दर्ज प्रकरण मुकदमा नम्बर 55
दिनाँक 30।8।18 को मुस्तगीस मदन राम मेघवाल निवासी कुछड़ी के आरोपी रब्बू खान औऱ अब्दुल खान निवासी कुछड़ी को थाना रामगढ द्वारा गिरफ्तार किया गया है
जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जायेगा

बाड़मेर बोलेरो में परिवहन करते अवैध देषी शराब के 58 कार्टून बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार

बाड़मेर बोलेरो में परिवहन करते अवैध देषी शराब के 58 कार्टून बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
             


 मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की ईत्तला पर दिनांक 03, 04.10.2018 की रात्रि में श्री वीरसिंह हैड कानि0 प्रभारी, पुलिस चैकी पादरू पुलिस थाना सिवाना मय कानि0 शेरसिंह 492, कानि0 राजराकेष 1257 के द्वारा मिठौड़ा चैराहे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो गाडी नम्बर        त्श्र 22 न्। 0261 को दस्तयाब कर गाड़ी मे भरे अवैध व बिना लाईसेन्स के 58 कार्टून में भरे 2784 पव्वे घूमर देषी शराब के बरामद कर मुलजिम केहरसिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपुत निवासी साजियाली पुलिस थाना पचपदरा व गिरधारी पुत्र पताराम जाति मीणा निवासी वायद पुलिस थाना रोहिट जिला पाली को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता हासिल की गई।
20 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता
            श्री दीपसिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय हैड कानि0 पुरखाराम 190, कानि0 चन्द्रपालसिह, कानि0 सदींप कुमार सरकारी वाहन चालक मलखान के रात्री गस्त के दौरान कस्बा सिवाना मे एक व्यक्ति सांकलचन्द पुत्र मांगीलाल जाति माली निवासी सिवाना के कब्जा से 20 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
श्री मोटाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मौजा आदर्ष ढूंढा में मुलजिम तनसिंह पुत्र गेमरसिंह जाति राजपूत निवासी आदर्ष ढूढा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर म्गबपेम ।बज के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर। दुपहिया वाहन चोरी का पॉइंट बनता जा रहा पार्क , बंद पड़े है सीसीटीवी

बाड़मेर। दुपहिया वाहन चोरी का पॉइंट बनता जा रहा पार्क , बंद पड़े है सीसीटीवी



बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रर कार्यलय के पास स्थित महावीर पार्क इन दिनों दुपहिया वाहन चोरी का केंद्र बना हुआ है। चोरों के हौसले काफी बड़े हुए हैं की यहां से आए दिन दुपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर देते हैं। संध्या के समय पार्क आने वाले लोगो के दुपहिया वाहनो पर चोरों की पैनी नजर रहती है जिस तेजी से दुपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं, पार्क के पास से चोरियों का ये ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऐसी वारदातें अधिकांश बार होने के चलते लोगों का पुलिस की कार्यशैली के प्रति मोहभंग हो रहा है। संध्या के समय पार्क के बाहर वाहनों को खड़ा करना खतरे से खाली नहीं है। यहां पर वाहन चोर गिरोह का आंतक इस कदर है कि पलक झपकते ही ये लोग वाहन को गायब कर देते हैं। अगर समय रहते जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों मे यह दुपहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। वही पुलिस रिकॉड में वाहन चोरियों का ग्राफ नहीं बढे इसलिये पुलिस तुरंत रिपोर्ट दर्ज तक नहीं करती है। सूत्र बताते है कि पुलिस एक -दो दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है टालमटोल जवाब देकर पीड़ितों को वापस भेज देती है। पुलिस अधीक्षक साहब इस विषय पर संज्ञान ले ताकि पीड़ितों को थानों से निराश होकर नहीं लौटना पड़े।


सीसीटीवी बन्द
नगर परिषद ने कुछ समय पहले ही महावीर पार्क के गेट के पास एक सीसीटीवी कैमरा लगाया था ताकि कोई भी बड़ी वारदात होने पर अपराधी का चेहरा इस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो लेकिन यह सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है । मगर सम्बंधित विभाग इसे ठीक नहीं करवा रहा है समय पर सीसीटीवी कैमरो को ठीक नहीं करवाया गया तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।



कोई कुछ नहीं करता 
जब हमने संध्या के समय महावीर पार्क आने वाले कुछ लोगो से बात की उन्होंने बताया कि ये बात सही है की शाम के समय यहाँ आने वाले लोगो की गाड़ी अक्सर चोरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पार्क के बाहर गेट पर अपना वाहन खड़ा कर पार्क में धूमकर कर जब वापस जाते है तब तक गाड़ी गायब हो जाती है। उन्होंने बताया की कुछ समय पहले यहाँ गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन वो बंद पड़ा है अगर शुरू हो तो कम से कम चोरो के फोटू तो आये जिससे उनकी पहचान हो लेकिन कोई कुछ नहीं करता ......


नाम मात्र का पार्क 
जिला मुख्यालय पर एक मात्र सार्वजनिक पार्क है जो प्रशासनिक उपेक्षा के कारण अपना स्वरूप खोता जा रहे हैं। लोगो का कहना है कि सुबह और शाम के समय लोग शारीरिक व्यायाम या घूमने फिरने के लिए इस पार्क में आते हैं। बच्चों को घुमाने और मनोरंजन के लिए शहर का एक मात्र महावीर पार्क ही विकल्प है। हालांकि इस पार्क में कई प्रकार की कमियां हैं इस पार्क में थोड़ी बहुत घास बची है । यदि नगर परिषद ध्यान दे तो यह पार्क फिर से बेहतर डेवलप हो सकता है फिलहाल तो ये पार्क नाम मात्र का पार्क है।

*शिव विधानसभा क्षेत्र 2018* *ओबीसी की उम्मीदवारी की बात पहुंची हाई कमान तक,मौसेरी को जल्द बुलावा

*शिव विधानसभा क्षेत्र 2018*

*ओबीसी की उम्मीदवारी की बात पहुंची हाई कमान तक,मौसेरी को जल्द बुलावा*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर जिले की सबसे हॉट सीट बनी शिव विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी उम्मीदवार मैदान में उतारने की गूंज भाजपा हाई कमान तक पहुंच गई है।।सूत्रानुसाए विकल्प के तौर पर शिव में ओबीसी उम्मीदवार उतारने और उसके फायदे नुकसान पर चर्चा हुई।।धन सिंह मौसेरी मजबूत सम्भावित बन कर उभरे।।आलाकमान अभी मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने की अधिकृत घोषणा नही करने पर संशय में है।।सूत्रानुसाए जल्द धन सिंह मौसेरी को जीत फेक्टर के आंकड़ो के साथ तलब किया जाना है।।भाजपा हर सीट पर हर जीत की संभावना और दमदार प्रत्यासी को सूचीबद्ध कर रहे है।शिव से धन सिंह मौसेरी संघ और भाजपा के विभिन दायित्व  निर्वहन करने पर मजबूत होकर उभरे वही शिव विधानसभा के निवासी होने का फायदा उन्हें मिल रहा।।सूत्रानुसार प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ धन सिंह में रूचि दिखा रहा है जिसका कारण उनकी शिव क्षेत्र में शानदार पकड़ है ।।दुसरो के मुकाबले उनकी क्षेत्र मे अच्छी पकड़ और ओबीसी जातियों का सीधा सहयोग माना जा रहा है। धन सिंह को लेकर रावणा राजपूत समाज भी सक्रिय हो गया।।

*8 घंटे बाद मरी महिला हुई ज़िंदा, किया दूसरी दुनिया का खुलासा और कहा- मेरी जगह अब...*

*8 घंटे बाद मरी महिला हुई ज़िंदा, किया दूसरी दुनिया का खुलासा और कहा- मेरी जगह अब...*

नई दिल्ली / पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब के इस्लामाबाद मोहल्ले की रहने वाली महिला मरने के 8 घंटे बाद ज़िंदा हो गई। इस बात हो जिसने सुना उसके होश ही उड़ गए। महिला का नाम बीरो देवी बता जा रहा है बीमार चल रही बीरो देवी की सांसें सोमवार रात को अचानक रुक गईं। परिजन उन्हें सिविल अस्‍पताल ले गए। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद स्पष्ट शब्‍दों में कह दिया कि बीरो देवी का देहांत हो चुका है। यह सुनते ही सब शोक में डूब गए और उनकी मौत का गम में इतना खो गए कि उन्होंने डॉक्टरों की बात पर यकीन कर लिया। परिजनों ने उन्हें मरा हुआ मानकर उनके अंतिम की तयारी शुरू कर दी। 8 घंटे बाद विलाप करते हुई एक महिला का हाथ बीरो देवी के शव पर पड़ा और वह उठ खड़ी हुईं। यह देख सभी चौंक गए, उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि बीरो देवी ने उठते ही कहा कि वह स्‍वर्ग से लौटकर आई है।
बता दें कि, बीरो देवी का कहना था कि, वो स्वर्ग के चक्कर लगाकर वापस लौट आईं, बीरो देवी ने कहा, ‘मुझे गलती से ले गए थे। दूसरे मोहल्ले की महिला को लेकर जाना था। डॉक्टरों से पूछताछ पर पता चला कि, का शुगर लेवल बहुत कम हो गया हो और वह सोमवार रात बेसुध हो गई हों। बहरहाल जहां एक ओर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है, वहीं यह अस्‍पताल की चिकित्‍सा सेवा पर भी सवाल खड़े करना वाला मामला है। किसी की मौत की पुष्टि करना दूसरों पर गहरा असर डालता है। ऐसे में डॉक्टरों की ये नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो मौत का डायगनोसिस सही तरीके से करें। ज्ञान और अनुभव की कमी, समय की कमी, थकावट, सहकर्मचारियों का दबाव ...ये सब बातें किसी डॉक्टर के आकलन को प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जांच सही से न की जाए।

*पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को मिली जमानत, चाची के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल*

*पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को मिली जमानत, चाची के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल*


जोधपुर./ पिछले सात वर्षों से चल रहे बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण एवं हत्याकांड मामले में गुरुवार को मुख्य आरोपी एवं पूर्व जलदाय मंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता महिपाल मदेरणा को न्यायालय ने एक दिन की अंतरिम जमानत के साथ उनकी चाची के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दे दी। गौरतलब है कि भंवरीदेवी अपहरण एवं हत्याकांड मामला अनुसूचित जाति जनजाति की विशेष न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिमा दाधीच के अवकाश पर रहने के चलते गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने अतिरिक्त सेशन न्यायालय संख्या छः के न्यायाधीश बन्नालाल जाट की अदालत में चाची के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत का निवेदन किया। न्यायाधीश ने मदेरणा को शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम छः बजे तक पुलिस की सुरक्षा तथा निगरानी में उनके पैतृक गांव चाडी जाने की स्वीकृति दे दी।

पाकिस्तान को उसकी भाषा मे जवाब मोदी ने ही दिया।।अमित शाह

पाकिस्तान को उसकी भाषा मे जवाब मोदी ने ही दिया।।अमित शाह



सीकर:भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि वह सत्ता पाने के लिए देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक विरासत के साथ खिलवाड़ कर रही है।
     श्री शाह ने आज यहां आयोजित पार्टी के शक्ति सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी के राज में देश हित को सर्वोपरी की मानते हुये देश की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी। जबकि कांग्रेस देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक विरासत के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर सरकार का विरोध करना इस बात को साबित करता है। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुये कहा कि कांग्रेस के जमाने में पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब नहीं दिया जाता था जिसके चलते आतंकवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते थे। लेकिन उरी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया और सर्जिकल स्ट्राइक कर उरी हमले का बदला लिया गया। आज भारत ,अमेरिका और इजरायल जैसे देशों की कतार में शामिल हो गया जो दुश्मन को उसके घर में घुस कर जवाब देने की क्षमता रखते है।
       सीकर ,चूरु और झुंझुनूं जिलों से हजारों की संख्या में जुटे बूथ स्तर के कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुये श्री शाह ने कहा कि भाजपा नेताओं की पार्टी न होकर कार्यकर्ताओं की पार्टी है और दो से 330 तक सासंदों की पार्टी बनाने में जमीन से जुड़े कार्यकताओं का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन के चलते आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसकी 19 राज्यों में सरकार है और 1800 विधायक है।

     उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुये कहा कि कांग्रेस कितने भी जतन कर ले वह भाजपा के जनाधार को बढ़ने से नहीं रोक सकती है। कांग्रेस ने अपने 55 सालों के राज में जो काम नहीं किये भाजपा ने वह काम गत साढ़े चार सालों के शासन में कर दिखायें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन , 7 करोड़ शौचालय बनवाने के साथ हाल ही किसानों के हित में रबी की फसल के दाम बढ़ाने का काम किया है।
     इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर , महामंत्री मुरलीधर राव ,वी सतीश ,अविनाश खन्ना के साथ सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और राज्य सरकार में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ,राजकुमार रिणवां तीनों जिलों के सासंदों और विधायकों सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

     पूर्व सैनिकों सम्मेलन के एक अन्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार सैनिकों , पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के हितों के कृत संकल्पित है और हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। इस समारोह को राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेम सिंह बाजौर ने भी सम्बोधित किया। श्री बाजाैर सैनिकों हितों के लिए पूरे प्रदेश में जनता को जागरूक करने लिए गत दिनों सैनिक कल्याण यात्रा भी निकाली थी जिसका आज समापन हुआ। 

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

जेसलमेर स्वच्छता के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को शौचालय प्रोजेक्ट की ऊपर से 'ना'*

*जेसलमेर स्वच्छता के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को शौचालय प्रोजेक्ट की ऊपर से 'ना'*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक खास खबर*

जैसलमेर बॉलीवुड के राष्ट्रवादी अभिनेता और स्वच्छता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार ने कुछ रोज पूर्व जेसलमेर के गांवो में मॉडल शौचालय बनाने को लेकर अपने प्रयास आरम्भ किये थे उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार से भी बात करने की बात कही। तो जेसलमेर टीम आने की बात भी वायरल हुई।।सूत्रानुसार अक्षय कुमार के इस प्रस्ताव को ऊपर से ना बोल दिया गया है ।।यानी ऊपर वालो को अक्षय का प्रस्ताव पसन्द नही आया।।जेसलमेर में अक्षय कुमार के माध्यम से विकास की संभावना बनी थी उस पर विराम लग गया।

बाड़मेर पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 7 अक्टूबर को

बाड़मेर पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 7 अक्टूबर को



बाड़मेर, 03 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2018 रविवार को जिला मुख्यालय पर दो सत्रांे मंे प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए उप समन्वयक एवं सतर्कता दल नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके दूरभाष क्रमशः 02982-220007, 02982-230228 एवं मोबाइल नंबर क्रमशः 9660173799 एवं 9414514577 है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम करने के लिए जिला रसद अधिकारी कंवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को नियुक्त किया गया है। यह जांच दल अनुचित साधनांे एवं गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानांे एवं साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत हांेगे। जहां कहीं पर अवांछनीय सामग्री अथवा गतिविधियां पाई जाएगी, इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित अधिकारियांे को देंगे। साथ ही संबंधित फर्म अथवा व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करवाएंगे। समन्वयक अधिकारी परीक्षा एवं उप जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डा.नारायणसिंह, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी तरह पांच सतर्कता दल गठित किए गए है। प्रश्न पत्रांे के संधारण एवं गोपनीय सामग्री कोषालय मंे रखने एवं निकालने के लिए कोषाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रहेगीः जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय पर समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रखने के आदेश जारी किए है।  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 7 अक्टूबर को परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर की परिधि मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानंे तथा साइबर कैफे प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक बंद रहेंगे। 
समीक्षा बैठक 5 कोः उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए 5 अक्टूबर को सांय 4 बजे बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर बिजलीकर्मी रहे सामुहिक अवकाष पर निगम प्रषासन से वार्ता के बाद बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित


बाड़मेर बिजलीकर्मी रहे सामुहिक अवकाष पर
निगम प्रषासन से वार्ता के बाद बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित


बाड़मेर, 03 अक्टूंबर।
विद्युत विभाग के प्रषासन द्वारा बिजलीकर्मियों की मांगों पर आष्वासन के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध में पांचों कंपनियों के बिजलीकर्मी आज सामुहिक अवकाष पर रहे। प्रदेष भर में बड़े पैमाने पर अवकाष पर रहने एवं जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद निगम प्रषासन ने एकता मंच के पदाधिकारियों से वार्ता की एवं लंबित मांगों का आचार सहिता से पूर्व निस्तारण करने का आष्वासन दिया गया जिसके बाद गुरूवार को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया हैं।
वहीं बुधवार सुबह जिले भर से सैकड़ों अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों ने अपने नियंत्रण अधिकारी को सामुहिक अवकाष के आवेदन दिए। बाड़मेर जिले से करीब 550 कर्मचारियों द्वारा सामुहिक अवकाष के आवेदन प्रषासनिक अधिकारी को दिए गए। बुधवार को कर्मचारियों के सामुहिक अवकाष पर रहने के कारण आम उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा एवं विद्युत व्यवधान आने पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं जयपुर में एकता मंच के पदाधिकारियों को महापड़ाव से पूर्व ही निगम प्रषासन ने वार्ता के लिए बुलाया और 2400 ग्रेड पे के आदेष में रही विसंगती, कनिष्ठ अभियंताओं के ग्रेड पे 4800 के आदेष सहित अन्य मांगों का निस्तारण आचार सहिता से पूर्व करने का आष्वासन दिया। साथ ही बिजलीकर्मियों से हड़ताल से आम जन को होने वाली परेषानी को देखते हुए महापड़ाव नहीं करने की अपील की। इस पर मंच के पदाधिकारियों ने निगम प्रषासन के सकारात्मक रूख को देखते हुए एवं आम जन को होने वाली परेषानियों को मद्देनजर 4 अक्टूंबर को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया हैं।