गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

*8 घंटे बाद मरी महिला हुई ज़िंदा, किया दूसरी दुनिया का खुलासा और कहा- मेरी जगह अब...*

*8 घंटे बाद मरी महिला हुई ज़िंदा, किया दूसरी दुनिया का खुलासा और कहा- मेरी जगह अब...*

नई दिल्ली / पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पंजाब के इस्लामाबाद मोहल्ले की रहने वाली महिला मरने के 8 घंटे बाद ज़िंदा हो गई। इस बात हो जिसने सुना उसके होश ही उड़ गए। महिला का नाम बीरो देवी बता जा रहा है बीमार चल रही बीरो देवी की सांसें सोमवार रात को अचानक रुक गईं। परिजन उन्हें सिविल अस्‍पताल ले गए। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद स्पष्ट शब्‍दों में कह दिया कि बीरो देवी का देहांत हो चुका है। यह सुनते ही सब शोक में डूब गए और उनकी मौत का गम में इतना खो गए कि उन्होंने डॉक्टरों की बात पर यकीन कर लिया। परिजनों ने उन्हें मरा हुआ मानकर उनके अंतिम की तयारी शुरू कर दी। 8 घंटे बाद विलाप करते हुई एक महिला का हाथ बीरो देवी के शव पर पड़ा और वह उठ खड़ी हुईं। यह देख सभी चौंक गए, उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि बीरो देवी ने उठते ही कहा कि वह स्‍वर्ग से लौटकर आई है।
बता दें कि, बीरो देवी का कहना था कि, वो स्वर्ग के चक्कर लगाकर वापस लौट आईं, बीरो देवी ने कहा, ‘मुझे गलती से ले गए थे। दूसरे मोहल्ले की महिला को लेकर जाना था। डॉक्टरों से पूछताछ पर पता चला कि, का शुगर लेवल बहुत कम हो गया हो और वह सोमवार रात बेसुध हो गई हों। बहरहाल जहां एक ओर इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है, वहीं यह अस्‍पताल की चिकित्‍सा सेवा पर भी सवाल खड़े करना वाला मामला है। किसी की मौत की पुष्टि करना दूसरों पर गहरा असर डालता है। ऐसे में डॉक्टरों की ये नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो मौत का डायगनोसिस सही तरीके से करें। ज्ञान और अनुभव की कमी, समय की कमी, थकावट, सहकर्मचारियों का दबाव ...ये सब बातें किसी डॉक्टर के आकलन को प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जांच सही से न की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें