गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

*शिव विधानसभा क्षेत्र 2018* *ओबीसी की उम्मीदवारी की बात पहुंची हाई कमान तक,मौसेरी को जल्द बुलावा

*शिव विधानसभा क्षेत्र 2018*

*ओबीसी की उम्मीदवारी की बात पहुंची हाई कमान तक,मौसेरी को जल्द बुलावा*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाड़मेर जिले की सबसे हॉट सीट बनी शिव विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी उम्मीदवार मैदान में उतारने की गूंज भाजपा हाई कमान तक पहुंच गई है।।सूत्रानुसाए विकल्प के तौर पर शिव में ओबीसी उम्मीदवार उतारने और उसके फायदे नुकसान पर चर्चा हुई।।धन सिंह मौसेरी मजबूत सम्भावित बन कर उभरे।।आलाकमान अभी मानवेन्द्र सिंह के भाजपा छोड़ने की अधिकृत घोषणा नही करने पर संशय में है।।सूत्रानुसाए जल्द धन सिंह मौसेरी को जीत फेक्टर के आंकड़ो के साथ तलब किया जाना है।।भाजपा हर सीट पर हर जीत की संभावना और दमदार प्रत्यासी को सूचीबद्ध कर रहे है।शिव से धन सिंह मौसेरी संघ और भाजपा के विभिन दायित्व  निर्वहन करने पर मजबूत होकर उभरे वही शिव विधानसभा के निवासी होने का फायदा उन्हें मिल रहा।।सूत्रानुसार प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ धन सिंह में रूचि दिखा रहा है जिसका कारण उनकी शिव क्षेत्र में शानदार पकड़ है ।।दुसरो के मुकाबले उनकी क्षेत्र मे अच्छी पकड़ और ओबीसी जातियों का सीधा सहयोग माना जा रहा है। धन सिंह को लेकर रावणा राजपूत समाज भी सक्रिय हो गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें