बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

बाड़मेर बिजलीकर्मी रहे सामुहिक अवकाष पर निगम प्रषासन से वार्ता के बाद बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित


बाड़मेर बिजलीकर्मी रहे सामुहिक अवकाष पर
निगम प्रषासन से वार्ता के बाद बनी सहमति, महापड़ाव स्थगित


बाड़मेर, 03 अक्टूंबर।
विद्युत विभाग के प्रषासन द्वारा बिजलीकर्मियों की मांगों पर आष्वासन के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने के विरोध में पांचों कंपनियों के बिजलीकर्मी आज सामुहिक अवकाष पर रहे। प्रदेष भर में बड़े पैमाने पर अवकाष पर रहने एवं जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद निगम प्रषासन ने एकता मंच के पदाधिकारियों से वार्ता की एवं लंबित मांगों का आचार सहिता से पूर्व निस्तारण करने का आष्वासन दिया गया जिसके बाद गुरूवार को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया हैं।
वहीं बुधवार सुबह जिले भर से सैकड़ों अभियंता एवं तकनीकी कर्मचारियों ने अपने नियंत्रण अधिकारी को सामुहिक अवकाष के आवेदन दिए। बाड़मेर जिले से करीब 550 कर्मचारियों द्वारा सामुहिक अवकाष के आवेदन प्रषासनिक अधिकारी को दिए गए। बुधवार को कर्मचारियों के सामुहिक अवकाष पर रहने के कारण आम उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा एवं विद्युत व्यवधान आने पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं जयपुर में एकता मंच के पदाधिकारियों को महापड़ाव से पूर्व ही निगम प्रषासन ने वार्ता के लिए बुलाया और 2400 ग्रेड पे के आदेष में रही विसंगती, कनिष्ठ अभियंताओं के ग्रेड पे 4800 के आदेष सहित अन्य मांगों का निस्तारण आचार सहिता से पूर्व करने का आष्वासन दिया। साथ ही बिजलीकर्मियों से हड़ताल से आम जन को होने वाली परेषानी को देखते हुए महापड़ाव नहीं करने की अपील की। इस पर मंच के पदाधिकारियों ने निगम प्रषासन के सकारात्मक रूख को देखते हुए एवं आम जन को होने वाली परेषानियों को मद्देनजर 4 अक्टूंबर को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें