बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

जेसलमेर स्वच्छता के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को शौचालय प्रोजेक्ट की ऊपर से 'ना'*

*जेसलमेर स्वच्छता के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को शौचालय प्रोजेक्ट की ऊपर से 'ना'*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक खास खबर*

जैसलमेर बॉलीवुड के राष्ट्रवादी अभिनेता और स्वच्छता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार ने कुछ रोज पूर्व जेसलमेर के गांवो में मॉडल शौचालय बनाने को लेकर अपने प्रयास आरम्भ किये थे उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार से भी बात करने की बात कही। तो जेसलमेर टीम आने की बात भी वायरल हुई।।सूत्रानुसार अक्षय कुमार के इस प्रस्ताव को ऊपर से ना बोल दिया गया है ।।यानी ऊपर वालो को अक्षय का प्रस्ताव पसन्द नही आया।।जेसलमेर में अक्षय कुमार के माध्यम से विकास की संभावना बनी थी उस पर विराम लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें