मंगलवार, 18 सितंबर 2018

जैसलमेर करनी सेना ने पीले चावल बांट दिया स्वाभिमान रैली का न्योता,गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचे सैनिक


जैसलमेर करनी सेना ने पीले चावल बांट दिया स्वाभिमान रैली का न्योता,गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचे सैनिक



जैसलमेर ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम आज
जैसलमेर की प्रत्येक गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी जाकर पीळे चावल व पेम्पलेट बाँटकर स्वाभिमान सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया*


राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह बैरसियाला, जिला संरक्षक पूनमसिंह कीता, भोमसिंह झिनझिनयाली,
दशरथ सिंह भाटी कुण्डा,
 हङवन्तसिंह सिहङार, सरदारसिंह दव,लूणसिंह कनोई ने।
स्वाभिमान सभा को सफल बनाने के लिए आज सोढाण व बसिया के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा
मूलसागर होकर दामोदरा व खाभा व कनोई गांव और सम गांव के लोगो और दुकानदारों को पीले चावल व पेम्पलेट देकर स्वाभिमानी लोंगो को सभा आने का न्यौता दिया
कनोई गांव व सम गांव में जिला अध्यक्ष गणपतसिंह जी ने लोगो को बताया कि,जब हम अपनी ताकत दिखाएंगे,तो ऊपर बैठे नेताओ की कुर्शी हिल जाएगी,और बताया कि ताकत दिखाने के लिए जरूरी है कि सारे स्वाभिमानी लोग अधिक से अधिक संख्या में 22 तारीख को पचपदरा पहुचे।
पूनमसिंह कीता ने कहा कि हमे इस बात की खुशी है कि मरु भूमि में स्वाभिमान आज भी जिंदा है चाहे वो बुड्ढा हो या जवान ।

          #स्वाभिमान_अमर_रहे...

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग, आरोपी फरार

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग, आरोपी फरार


राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के काफिले पर फायरिंग, आरोपी फरार
जयपुर। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा के काफिले पर सपोटरा में फायरिंग की खबर है। जानकारी अनुसार कार सवार 4 बदमाशों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी। हादसे में किरोड़ी मीणा बाल-बाल बच गए। किरोड़ी समर्थकों ने कार सवार बदमाशों का पीछा भी किया गया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस गांवों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव में दबिश दे रही है। किरोड़ी लाल मीणा गांव में पीले चावल बांटकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिएनिमंत्रण दे रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मानवेन्द्र सिंह के शेरगढ़ पहुंचने पर युवाओ द्वारा जोरदार स्वागत* *युवाओ ने कंधों पे बिठाकर सभास्थल तक ले गए* *स्वाभिमान रैली की भोळावन दी मानवेन्द्र सिंह ने*

*मानवेन्द्र सिंह के शेरगढ़ पहुंचने पर युवाओ द्वारा जोरदार स्वागत*
*युवाओ ने कंधों पे बिठाकर सभास्थल तक ले गए*

*स्वाभिमान रैली की भोळावन दी मानवेन्द्र सिंह ने*

*22 सिंतम्बर को बाड़मेर जिले के पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली की तैयारी बैठक लेने शेरगढ़ पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया।।युवाओ ने मानवेन्द्र सिंह को कंधों पे बिठाकर सभा स्थल पर पहुंच उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।।सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आपको स्वाभिमान रैली की भोळावन है।।आप सभी का प्यार और सम्मान देख में अभिभूत हूँ।।आप खुद स्वाभिमान रैली के लिए लोगो को निमन्त्रण दे रहे है तो में तो आपको भोळावन ही दूंगा।।उन्होंने कहा कि 2014 में शुरू की स्वाभिमान की इस जंग को इस बार आरपार की लड़ाई में खत्म करनी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से छतीस कौम दुखी है।।युवाओ पे झूठे मुखड़े कर फंसाया जा रहा है।।विभिन समाजों के साथ भेदभाव किया जा रहा।विकास के काम ठप्प पड़े है।।उन्होंने कहा को सत्ता में बैठे अपने ही लोग भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रह।।मानवेन्द्र ने कहा कि यह छतीस कौम की जंग हैं जो हर हाल में जितनी है इसमे आप सभी का सहयोग मिलेगा।।

जैसलमेर एक कोचिंग सेंटर के इशारे पे चलती है सरकार,फिर जनप्रतिनिधि किसलिए*

जैसलमेर एक कोचिंग सेंटर के इशारे पे चलती है सरकार,फिर जनप्रतिनिधि किसलिए*


*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर शहीद सागर मल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के दो अध्यापकों के स्थानांतरण में एक कोचिंग सेंटर खलनायक के रूप में सामने आई है। शिक्षा माफिया के रूप में इस कोचिंग सेंटर के संचालकों ने जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत कर फर्जी वीडियो बना कर निदेशक नथमल डिडेल को गुमराह कर स्थानांतरण करवा दिया वो भी झालावाड़। आखिर शिक्षा माफिया की ऐसी दादागिरी पश्चिमी राजस्थान के किसी जिले में नही देखी।कोचिंग सेंटर बाड़मेर जोधपुर पाली जैसे जिलो में भी चल रहे मगर ऐसा खिलवाड़ छात्रों के भविष्य के साथ कभी किसी ने नही किया।।अगर कोई ट्यूशन करता है तो कोचिंग सेंटर के पेट मे मरोड़ क्यों उठ रहे थे।यह जेसलमेर की जनता और अभिभावकों और जिला प्रशासन को तय करना है कि ऐसे कोचिंग सेंटर जिले में रहने चाहिए ।।जनप्रतिनिधियो को शिक्षा माफियो के इस गंदे धंधे के खिलाफ आगे आना होगा।।छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश नही करेगी जेसलमेर की जनता।।जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों का भविष्य खराब होने से बचाये।।कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये।

राजस्थान चुनाव 2018 तो अमित शाह का विश्वास खो चुकी वसुंधरा राजे,अमित शाह के दौरों से यही लगता है*

राजस्थान चुनाव 2018

तो अमित शाह का विश्वास खो चुकी वसुंधरा राजे,अमित शाह के दौरों से यही लगता है*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

*राजस्थान की भाजपा की राजनीति में खलबली मची हुई है।।वसुंधरा राजे के प्रभाव के आगे नतमस्तक हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने राजस्थान के दौरों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से दूरी बना के रखी है जो सत्ता के गलियारों में चर्चा बनी वही।राजनीति के धुरंधर कयास लगा रहे है। संघ और खुफिया एजेंसियों के रिपोर्टों ने केंद्रीय नेतृत्व की नींद उड़ा दी है।।संघ और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा पर विपरीत टिपणियां की रिपोर्ट पेश की जिसमे बताया कि वसुंधरा राजे यात्रा के दौरान प्रदेश संगठन के नेताओ को कोई तवज्जो नही दे रही।संगठन के समानांतर संगठन बना गौरव यात्रा निकाल रही जिससे भाजपा का कार्यकर्ता कन्फ्यूज हो रहा।।साथ ही राजस्थान गौरव यात्रा के विरोध,वसुंधरा राजे की खिलाफत विभिन वर्गों और समाजो द्वारा करने का उल्लेख भी इन रिपोर्ट में किया गया है।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने इसी पटल पर पूर्व में संकेत दिए थे कि राजस्थान की बागडौर खुद अमित शाह और नरेंद्र मोदी खुद संभालेंगे।।केंद्रीय नेतृत्व जान गया कि वसुंधरा राजे राजस्थान जीत नही सकती।।अमित शाह के दौरे उसी अनुरूप  बनाये गए।पूर्व में जोधपुर प्रवास के दौरान अमित शाह और वसुंधरा राजे का संयुक्त रोड शो का प्रस्ताव भेजा गया था।।मगर वसुंधरा राजे की यात्रा का जोधपुर संभाग में हुए विरोध को देखते हुए अमित शाह ने एकल कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर वसुंधरा राजे को झटका दे दिया। एक और जंहा वसुंधरा राजे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान ,सुमन शर्मा की टीम के साथ अपनी यात्रा में लगी है तो अमित शाह ने भाजपा संगठन को तवज्जो देकर प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी,संगठन महामंत्री चंद्र शेखर,भूपेंद्र यादव,ओमप्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखवत के साथ अपने दौरे पूरे कर भाजपा कार्यकर्ताओ को संकेत दे रहे है कि उनके लिए भाजपा और कमल निशान महत्वपूर्ण है व्यक्ति विशेष नही। चुनाव में कमल को ध्यान में रखे। अलबत्ता सूत्रों की माने तो अमित शाह जोधपुर में कार्यकर्ताओं की कम उपस्थिति को भी अमित शाह ने गम्भीरत से लिया। आने वाले दिनों में भाजपा की अंदरूनी राजनीति में उठापटक की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता। यह स्पष्ठ हो गया कि राजस्थान में भाजपा को ध्रुवों में बंट कर काम कर रही है।जो शुभ संकेत नही है।।*

बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*

*बाबा रामदेव का मेला परवान पर, 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन*



रामदेवरा बाबा रामदेव के मेले में बाबा की  समाधि के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के आने का क्रम अनवरत रूप से जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। देश के अलग-अलग शहरों व गांवों से श्रद्धालु नाचते गाते बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए यहां पहुंचे। इन दिनों गांव से जुडऩे वाली सभी सडक़ों पर पदयात्रियों की रेलमपेल देखने को मिल रही है। अलसुबह तीन बजे बाद मंदिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम समाधि के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ता है तथा दिनभर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रहती है। इन दिनों नोखा धर्मशाला तक दिनभर लम्बी कतारें नजर आ रही है। बाबा रामदेव के जयकारों से वातावरण पूर्णतया धर्ममय नजर आ रहा है। भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है तथा यहां सशस्त्र पुलिस बल की कई टुकडिय़ां तैनात की गई है।

रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर:-
लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में दिनभर भीड़ व गहमा गहमी देखने को मिली। चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालुओं का उत्साह व श्रद्धा का माहौल चरम सीमा पर था। मेला चौक, मंदिर के मुख्य द्वार, मंदिर परिसर, स्टेशन रोड़, पोकरण रोड़ सभी मार्गों पर देश के कोने-कोने से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे थे। चारों तरफ बाबा के जयकारे लगाते पदयात्रियों के जत्थे व अन्य श्रद्धालु देखे जा सकते है। मंगलवार को बाबा रामदेव मेला शुभारंभ के बाद गुरुवार को ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा हिन्दुस्तान ही रामदेवरा पहुंच गया हो। यहां आए हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन की शाम पहुंचे रहे अधिकांश श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार से नोखा धर्मशाला तक कतारों में खड़े रहे तथा रात्रि एक बजे मंदिर बंद होने पर जो दर्शनार्थी कतार में जहां खड़ा था, वहीं सो गया तथा अलसुबह तीन बजे जैसे ही मंदिर के द्वार खुले तो श्रद्धालु वहीं से उठकर बाबा के जयकारे लगाते हुए कतारों में लग गए। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते दर्शनार्थियों को बाबा की समाधि तक पहुंचने में बुधवार को 2 से 3 घंटे लग गए, लेकिन दर्शनार्थियों ने बिना हार माने बाबा की समाधि के देर रात तक भी दर्शन किए।

लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालु:-
रामदेवरा आने वाले अधिकांश श्रद्धालु बाबा रामदेव की प्रिय ध्वजा लेकर रामदेवरा पहुंचे। जिससे गुरुवार को चारों तरफ छोटी बड़ी रंग बिरंगी ध्वजाएं ही ध्वजाएं दिखाई दे रही थी। यहां आए कई श्रद्धालु 60 फीट तक लम्बी तथा कई श्रद्धालु 30 फीट तक लम्बी ध्वजाएं लेकर पहुंचे। उन्होंने बाबा रामदेव के मंदिर में ध्वजाएं चढाकर अपनी आस्था का इजहार किया। कई श्रद्धालु मंदिर में ध्वजा लेकर नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने रामसरोवर के किनारे पेड़ों व यहां तालाब के घाटों पर लगी बेरीकेडिंग पर भी ध्वजाएं बांध दी। जिसके चलते रामसरोवर के घाटों पर चारों तरफ रंग बिरंगी ध्वजाएं लहरा रही थी।

सोमवार, 17 सितंबर 2018

बाड़मेर 18सितम्बर शाम 8:00 बजे गांधी चोक बाड़मेर में आम सभा चित्रासिंह जी जसोल

स्वाभिमानअमर रहे ....
बाड़मेर 18सितम्बर शाम 8:00 बजे गांधी चोक बाड़मेर में आम सभा   चित्रासिंह जी जसोल


ईशर धोड़ा झोकिया भव सागर रे माय ,तारण वालों तारशि साइयों पकड़सी बाँय..... इस दोहे के साथ बाड़मेर जेसलमेर लोकसभा चुनाव के मेदान में उतरे  बाड़मेर धरा के सपूत श्री जसवंत सिंह जी जसोल आज भी लड़ रहे हे  हमारे दिलो में ओर बाड़मेर जेसलमेर  की 36  क़ोम के ज़हन में एक ही पछतावा  खटकता हे की हम हमारे मिट्टी के लाल को भी न्याय नही दिला पाए ... पर आज वो मोका वापस आने जा  रहा हे जब जसवंत हमारे दिल में बोलने लगेगा ..हमारे मन में एक लड़ाईं  अभी से पनपने लगी हे ..क्या इस बार भी हमारा जसवंत निराश रह जाएगा ...? नही भाइयों। अब बाड़मेर जेसलमेर  की आवम उस महारानी की सत्ता से टकराने को फिर उठ खड़ी होगी ... ओर जो इस बार भी रह जाएँगे वो ज़िंदगी भर पछतावा करते ही रह जाएँगे ..... आओ आज हम सब मिल कर जसवंत की लड़ाई लड़ कर दुनिया को बता दे ...आज भी मारवाड़ रो मिनख पेसे लारे कोनी पत लारे बे..  इन बीते सालों में जो भी जसवंत के साथी थे उन्हें किस तरह परेशान किया गया वो हम सब जानते हे ... पण लड़शी बा ही पूजीजशी ...  ( जो  रण में काम आता हे वही पूजनिय होता हे )एक बात ओर कहना  चाहूँगा उन स्वाभिमानी भाइयों को जो इस लड़ाई को हर दिल में ज़िंदारख कर  बेठे हे  .... साँच प्यारों साइँया ... साइयों साँच सहाय, साँचा अग्न ना बालशी.. साँचा सर्प ना खाए ।    (सच की सहायता ईश्वर करता पर सत्य उसे प्रिय हे )
  कल शाम 18-09- 2018 शाम 8:00 बजे गांधी चोक बाड़मेर में श्री जसवंत सिंह जी की पुत्रवधू  हमारे हारे मन को सम्बल देने की क्षमता रखने वाली श्री चित्रा सिंह जसोल आम सभा करेंगी जिसे सफल बनाना इस धरा के हर जाति वर्ग का कर्तव्य हे   ... इसलिए आप सभी 36 क़ोम से अपील हे की कल शाम 8:00 बजे गांधी चोक में होने वाली आम सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस न्याय की लड़ाईं में जसवंत का साथ  दे 🙏स्वाभिमान अमर रहे पचपदरा चलो 22 .9. 2018

मानवेन्द्र सिंह की बालोतरा पचपदरा क्षेत्रो में स्वाभिमान तैयारी बैठके आयोजित,सुथार समाज के साथ अहम बैठक*

*मानवेन्द्र सिंह की बालोतरा पचपदरा क्षेत्रो में स्वाभिमान तैयारी बैठके आयोजित,सुथार समाज के साथ अहम बैठक*

*बालोतरा 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वली स्वाभिमान रैली के लिए मानवेन्द्र सिंह ने आज बालोतरा में सुथार समेज,पचपदरा,कल्याणपुर आदि इलाको में अहम बैठक को। सुथार समेज ने मानवेन्द्र सिंह का अभिनन्दन किया तथा रैली को समर्थन की बात कही।तो बालोतरा,पचपदरा ,कल्याणपुर में बड़ी बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को स्वाभिमान रैली के लिए आमंत्रित किया।।मानवेन्द्र सिंहः ने कहा कि स्वाभिमान रैली को मिल रहे अपार सनार्थं से सत्ता में बैठे लोग अबभ्रम फैला रहे है मगर में साफ कहता हूं कि न झुकेंगे न बिकेंगे।।रैली होकर रहेगी।हनरे अपने स्वाभिमान को रक्षा खुद करनी है।।उन्होंने कहा कि पचपदरा,सिवाना और बालोतरा पर रैली का बहुत बड़ा योगदान देने की जिम्मेदारी है।।उन्होंने कहा कि आप सब सरकार के हालात जानते है।।इस सरकार से सब परेशान है।।इसका अंत निश्चित है। माँ भगवती की कृपा से हमारा स्वाभिमान इस बार टूटेगा नही।।इन क्षत्रो मे मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह जोरदार स्वागत किया।*

*बाड़मेर फरार हिस्ट्रीषीट अपराधी* *जबरदान को गिरफ्तार करने में सफलता*


*बाड़मेर फरार हिस्ट्रीषीट अपराधी*

*जबरदान को गिरफ्तार करने में सफलता*

   
पुलिस थाना बाखासर का हिस्ट्रीषीट जबरदान पुत्र केसुदान जाति चारण उम्र 33 साल निवासी साता पुलिस थाना बाखासर जो मुकदमा नम्बर 33 दिनांक 25.06.2018 धारा 458, 327, 323 भादसं में बाद वाका पिछले करीब ढाई माह से फरार चल रहा था जिसका वारन्ट गिरफ्तारी जारी करवाया जाकर तलाश की जा रही थी जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा तलाश के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को एचएस जबरदान को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया, जहां से न्यायालय आदेषानुसार अपराधी को जेसी करवाया गया है।

*स्थाई वांरटी गिरफतार करने मे सफलता*

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 16.09.2018 को वक्त 10.45 पी एम पर श्रीमती सुमन कुमारी उ नि मय जाब्ता द्वारा सरकार बनाम रावताराम कोर्ट केष नम्बर 753/09 मे लम्बे समय से फरार स्थाई वांरटी रावताराम पुत्र ताजाराम जाति जाट निवासी रोहिली पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर। आवैध खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही*

बाड़मेर। आवैध खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही*


मनीश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन मे थानाधिकारी श्री नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता श्री सांगसिंह सउनि, कानि प्रेम कुमार 1392, कानि दुर्गाराम 1504, दुलाराम 1126 एंव डाईवर कानि पवन कुमार तथा श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय जाब्ता कानि. श्री विष्वेन्द्रसिंह 879 एवं हुकमसिंह 1090 की दो अलग अलग टीम गठित कर मुखबीर ईतला एंव नाकाबन्दी के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय टीम द्वारा मुलजिम रूपाराम को बजरी का अवैध खनन कर डम्पर नम्बर आरजै 39-जीए-7041 में परिवहन करते एवं मुलजिम रेवंताराम उर्फ मुनिया को लूणी नदी में से बिना नम्बरी जै.सी.बी. से बजरी का अवैध रूप से खनन करते हुए को गिरफ्तार किया गया।
          इसी कडी में नाकाबन्दी के दौरान रिफाईनरी फांटा सरहद पचपदरा में श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर आरजे 19-जीई-2293 में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए को रूकवाकर मुलजिम सलीम खां को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर भादंस व एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
                ग्राम खेड में हो रहे मुरड के अवैध खनन की ईत्त्ला पर थानाधिकारी नेमाराम उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा सरहद ग्राम खेड मे मूरड के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 04 डम्पर व 02 जै.सी.बी. को दस्तयाब कर थाना परिसर में खडे करवाये गये तथा कार्यवाही हेतु खनीज विभाग को सूचित किया गया।


*बाड़मेर 3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

*बाड़मेर 3 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार*


बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 16.09.2018 को श्री रमेष ढाका नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस जाब्ता श्री कानि दुर्गाराम 1001, डामरिंसह कानि 1406, अशोककुमार कानि 1496, जरिये सरकारी गाड़ी चालक हरिओम कानि ड्रा नं 1173 के धर्मासर से बाड़मेर जाने वाली रोड़ पर गस्त, लोकल एवं स्पेषल एक्ट कार्यवाही के दौरान भोमासर फांटा पर पुलिस गाडी को देखकर भागने का प्रयास करते बांकाराम पुत्र रूखमणाराम जाति जाट उम्र 40 साल पेषा मजदुरी निवासी भोमासर तारातरा थाना चौहटन को दस्तयाब कर हाथ में पकडी कपडे की थैली को चैक किया तो उसमें 3 किलो डोडा पोस्त पाया गया जिसे जब्त किये जाकर मुलजिम बांकाराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर छकचे ।बज के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी गिराब द्वारा किया जा रहा है।


*

बाड़मेर 17 कार्यक्रम अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस


बाड़मेर  17 कार्यक्रम अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस 


बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य मंे शून्य अनियमितताएं पाए जाने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 17 पंचायत समितियांे के कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार मनरेगा की वर्ष 2017-18 की द्वितीय छह माही मंे संपन्न कराए गए कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। स्पष्ट एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे के बावजूद सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिले की समस्त पंचायत समितियांे मंे अनियमितताआंे की शून्य सूचना प्राप्त हुई। इससे प्रतीत होता है कि सामाजिक अंकेक्षण को गंभीरता से नहीं करते हुए केवल औपचारिकता मात्र की गई है। जो सामाजिक अंकेक्षण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है। इसको ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने भी गंभीरता से लिया है। इस संबंध मंे जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिनांे मंे स्पष्टीकरण भिजवाने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सर्वाधिक व्यय वाली पंचायतांे मंे जांच के पुनः परीक्षण के लिए दल गठित
बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही सामाजिक अंकेक्षण मंे शून्य अनियमितताआंे को गंभीरता से लेने के बाद शून्य अनियमितताआंे की अक्रमत आधार पर पुनः परीक्षण करने के लिए सर्वाधिक व्यय वाली ग्राम पंचायतांे मंे जांच के लिए दल गठित किए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच एवं परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन को बालोतरा पंचायत समिति की आकड़ली बक्शीराम एवं किटनोद, जिला परिषद के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं कनिष्ठ लेखाकार खेताराम को बायतू पंचायत समिति की नया सोमेसरा, सिगोडि़या,कल्याणपुर की कांकरला, भांडियावास, पाटोदी की केसरपुरा एवं नवातला ग्राम पंचायत की जांच के पुनः परीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह जिला परिषद के सहायक अभियंता जुल्फिकार एवं कनिष्ठ लेखाकार गजेन्द्रसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति की कुड़ला एवं मारूड़ी, सेड़वा की भंवरिया एवं सारला, धनाउ की ईशरोल एवं पोकरासर, जिला परिषद जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा एवं सहायक लेखाधिकारी प्रथम गोवर्धनराम को रामसर पंचायत समिति की पांधी का पार, सज्जन का पार, शिव की पोषाल एवं भीयाड़, गडरारोड़ की तामलोर एवं रोहिड़ी, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई एवं सहायक लेखाधिकारी गिरधारीलाल खत्री को सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुसीप एवं गोलिया, सिणधरी की निंबलकोट एवं पायला कल्ला, गुड़ामालानी की राणासर खुर्द एवं सिंधासवा हरनियान,चौहटन की आकोड़ा एवं कापराउ ग्राम पंचायत आवंटित कर द्वितीय छह माही मंे संचालित कार्याें के लिए अपनाई गई सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया एवं सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा निदेशालय सामाजिक अंकेक्षण की ओर से जारी विस्तृत दिशा-निर्देश के अनुरूप पुनः परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 17 सितंबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने पर उसके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्य सहायता कोष से दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर बागडि़यो की ढाणी निवासी पिंकीदेवी पत्नी ओमाराम, कालमा भीलो की ढाणी निवासी अनिल कुमार पुत्र विरजीलाल, गेहूं निवासी रामनाथ पुत्र शंभूनाथ की सड़क हादसे एवं सांजटा निवासी धनाराम पुत्र खेमाराम की रेत मंे दबने से मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 को
बाड़मेर, 17 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मनरेगा की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिला आयोजना समिति की बैठक 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान आपणी योजना-आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना, प्लान वर्ष 2018-19 का अनुमोदन किया जाएगा।

खरी_खरी* *जेसलमेर की शिक्षा और शिक्षक राजनीति के शिकार,शिक्षा का भट्टा बिठा रहे स्वार्थी जनप्रतिनिधि,कलेक्टर हस्तक्षेप करे*

*खरी_खरी*
*जेसलमेर की शिक्षा और शिक्षक राजनीति के शिकार,शिक्षा का भट्टा बिठा रहे स्वार्थी जनप्रतिनिधि,कलेक्टर हस्तक्षेप करे*

*जेसलमेर जेसलमेर में शिक्षा के गिरते स्तर से हर कोई चिंतित है।मगर जन प्रतिनिधि स्वार्थ परख राजनीति से बाज़ नही आ रहे।।चाहे छात्रों का भविष्य क्यों न खराब हो।।क्षेत्रीय विधायक शायद खुद शिक्षा का महत्व नही समझते।।जेसलमेर जैसे जिले से पूर्व में भी बड़ी तादाद में शिक्षक स्थानांतरण करवा के अपने गृह जिलो में चले गए।विधायक कुछ न बोले।।फिर टारगेट करके शिक्षा से जुड़े लोगों को ट्रांसफर करवाना शर्म की बात है।एक तो कोई इस जिले में आना नही चाहते।जो स्थानीय शिक्षक लगे है उन्हें चैन से अपना कर्तव्य पालन करने नही देते।तुच्छ राजनीति के लिए अन्य क्षेत्र खाली पड़े है।शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र को छोड़ दे।।जिला मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय से भौतिक और गणित के विषय अध्यापकों को मुख्यमंत्री के जिले में स्थानांतरण करना क्या साबित करता है।कियस झालावाड़ में ही शिक्षा की जरूरत है इस पिछड़े जिले के बच्चों को आगे बढ़ने का अधिकार नही है शायद। विधायक को इसमे हस्तक्षेप करने के साथ शिक्षकों के स्थानांतरण तुरन्त बहाल करना होगा।।साथ ही जिला कलेक्टर ओमकसेरा से आग्रह है बच्चो के भविष्य को देखते हुए आप भी प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप करे।।वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में हम फिसड्डी है।।अध्यापक लाने की बजाय जिले से बाहर जा रहे है हम कपूतो की तरह देख रहे है।।जेसलमेर की जनता को भी इस मुद्दे पर आगे आना होगा आखिर आपके हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है। कब तक जन प्रतिनिधियों के अत्याचार सहते रहेंगे।।इनकी मन  मर्जी कब तक चलेगी।बात खरी कह रहा हूँ बुरी भी लगेगी ।मगर सवाल छात्रों के भविष्य का है।।आज छात्राएं सड़को पे बैठी है ।।इनकी सुनो।।नही तो जनता सुनाएगी।*


रविवार, 16 सितंबर 2018

जेसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी छतीस कौम पैदल यात्री संघ से मिलने पहुंचे*

*जेसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी छतीस कौम पैदल यात्री संघ से मिलने पहुंचे*

*दो रोज पूर्व जेसलमेर के हजूरी सेवा सदन से रवाना हुए छतीस कौम पैदल संघ यात्रियों के दूसरे पड़ाव के दौरान क्षेत्रीय विधायक छोटू सिंह भाटी,हिम्मताराम चौधरी,महेंद्र सिंह तंवर के साथ पहुंचे।उन्होंने पैदल संघ यात्रियों के सुख दुख पूछे।।संघ यात्रियों ने विधायक का सम्मान किया।विधायक ने बाबा रामदेव के दर्शन किये।इस दौरान मोती सिंह तंवर,शिव नारायण सिंह भाटी,अर्जुन सिंह राठौड़,सुनील भाटी,मदन भाटी ,जितेंद्र सिसोदिया,हुकुम सिंह भाटी सहित सेकड़ो पैदल यात्री उपस्थित थे।

बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


हर बरस बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले पशु मेले में बिकने गए पशुओं के भी हर रोज अलग अलग भाव चर्चा का विषय बनते है। तिलवाड़ा पशु मेले में गया एक घोड़ा देश भर चर्चा का विषय बना था। वही घोड़ा रविवार की रोज रेडाणा में आयोजित घुड़दौड में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। दिन भर इस घोङे को देखने के भारी भीड़ उमड़ती नजर आई। सैकड़ो लोगो ने ना केवल इस घोड़े की तारीफ की बल्कि इसके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालो को बकायदा कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा।लोगो के आकर्षण का केंद्र बिंदू बना यह वही घोड़ा है जिसकी कीमत 3 करोड़ है।इसी घोड़े को खरीदने की इच्छा फिल्म अभिनेता सलमान खान ने ज़ाहिर की थी। सलमान खान ने इस घोड़े की बोली दो करोड़ बोली थी। सलमान खान द्वारा 2 करोड़ रुपये बोली बोलने के बाद भी इसके मालिक ने अपने इस घोड़े को नही बेचा था।तब से विश्व भर में यह घोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ हैं वही बाड़मेर के विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले में यह घोड़ा आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इस घोड़े मे खासियत यह है कि इसकी एक आख सफेद तो दूसरी आंख काली है। इस घोड़े की पीठ पर  दिल का निशान कुदरती बना हुआ है। रविवार की रोज रेडाणा में घुड़दौड में जो भी गया वह इस घोड़े को देखने से खुद को रोक नही पाया।