मंगलवार, 18 सितंबर 2018

जैसलमेर करनी सेना ने पीले चावल बांट दिया स्वाभिमान रैली का न्योता,गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचे सैनिक


जैसलमेर करनी सेना ने पीले चावल बांट दिया स्वाभिमान रैली का न्योता,गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचे सैनिक



जैसलमेर ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम आज
जैसलमेर की प्रत्येक गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी जाकर पीळे चावल व पेम्पलेट बाँटकर स्वाभिमान सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया*


राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष गणपतसिंह बैरसियाला, जिला संरक्षक पूनमसिंह कीता, भोमसिंह झिनझिनयाली,
दशरथ सिंह भाटी कुण्डा,
 हङवन्तसिंह सिहङार, सरदारसिंह दव,लूणसिंह कनोई ने।
स्वाभिमान सभा को सफल बनाने के लिए आज सोढाण व बसिया के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा
मूलसागर होकर दामोदरा व खाभा व कनोई गांव और सम गांव के लोगो और दुकानदारों को पीले चावल व पेम्पलेट देकर स्वाभिमानी लोंगो को सभा आने का न्यौता दिया
कनोई गांव व सम गांव में जिला अध्यक्ष गणपतसिंह जी ने लोगो को बताया कि,जब हम अपनी ताकत दिखाएंगे,तो ऊपर बैठे नेताओ की कुर्शी हिल जाएगी,और बताया कि ताकत दिखाने के लिए जरूरी है कि सारे स्वाभिमानी लोग अधिक से अधिक संख्या में 22 तारीख को पचपदरा पहुचे।
पूनमसिंह कीता ने कहा कि हमे इस बात की खुशी है कि मरु भूमि में स्वाभिमान आज भी जिंदा है चाहे वो बुड्ढा हो या जवान ।

          #स्वाभिमान_अमर_रहे...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें