जैसलमेर एक कोचिंग सेंटर के इशारे पे चलती है सरकार,फिर जनप्रतिनिधि किसलिए*
*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*
*जैसलमेर शहीद सागर मल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के दो अध्यापकों के स्थानांतरण में एक कोचिंग सेंटर खलनायक के रूप में सामने आई है। शिक्षा माफिया के रूप में इस कोचिंग सेंटर के संचालकों ने जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत कर फर्जी वीडियो बना कर निदेशक नथमल डिडेल को गुमराह कर स्थानांतरण करवा दिया वो भी झालावाड़। आखिर शिक्षा माफिया की ऐसी दादागिरी पश्चिमी राजस्थान के किसी जिले में नही देखी।कोचिंग सेंटर बाड़मेर जोधपुर पाली जैसे जिलो में भी चल रहे मगर ऐसा खिलवाड़ छात्रों के भविष्य के साथ कभी किसी ने नही किया।।अगर कोई ट्यूशन करता है तो कोचिंग सेंटर के पेट मे मरोड़ क्यों उठ रहे थे।यह जेसलमेर की जनता और अभिभावकों और जिला प्रशासन को तय करना है कि ऐसे कोचिंग सेंटर जिले में रहने चाहिए ।।जनप्रतिनिधियो को शिक्षा माफियो के इस गंदे धंधे के खिलाफ आगे आना होगा।।छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश नही करेगी जेसलमेर की जनता।।जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों का भविष्य खराब होने से बचाये।।कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये।
*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*
*जैसलमेर शहीद सागर मल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के दो अध्यापकों के स्थानांतरण में एक कोचिंग सेंटर खलनायक के रूप में सामने आई है। शिक्षा माफिया के रूप में इस कोचिंग सेंटर के संचालकों ने जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के साथ मिलीभगत कर फर्जी वीडियो बना कर निदेशक नथमल डिडेल को गुमराह कर स्थानांतरण करवा दिया वो भी झालावाड़। आखिर शिक्षा माफिया की ऐसी दादागिरी पश्चिमी राजस्थान के किसी जिले में नही देखी।कोचिंग सेंटर बाड़मेर जोधपुर पाली जैसे जिलो में भी चल रहे मगर ऐसा खिलवाड़ छात्रों के भविष्य के साथ कभी किसी ने नही किया।।अगर कोई ट्यूशन करता है तो कोचिंग सेंटर के पेट मे मरोड़ क्यों उठ रहे थे।यह जेसलमेर की जनता और अभिभावकों और जिला प्रशासन को तय करना है कि ऐसे कोचिंग सेंटर जिले में रहने चाहिए ।।जनप्रतिनिधियो को शिक्षा माफियो के इस गंदे धंधे के खिलाफ आगे आना होगा।।छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश नही करेगी जेसलमेर की जनता।।जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों का भविष्य खराब होने से बचाये।।कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें