रविवार, 16 सितंबर 2018

बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


बाड़मेर दो करोड़ का मालाणी नस्ल के घोड़ा,घुड़सवारी विजेता


हर बरस बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले पशु मेले में बिकने गए पशुओं के भी हर रोज अलग अलग भाव चर्चा का विषय बनते है। तिलवाड़ा पशु मेले में गया एक घोड़ा देश भर चर्चा का विषय बना था। वही घोड़ा रविवार की रोज रेडाणा में आयोजित घुड़दौड में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। दिन भर इस घोङे को देखने के भारी भीड़ उमड़ती नजर आई। सैकड़ो लोगो ने ना केवल इस घोड़े की तारीफ की बल्कि इसके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने वालो को बकायदा कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा।लोगो के आकर्षण का केंद्र बिंदू बना यह वही घोड़ा है जिसकी कीमत 3 करोड़ है।इसी घोड़े को खरीदने की इच्छा फिल्म अभिनेता सलमान खान ने ज़ाहिर की थी। सलमान खान ने इस घोड़े की बोली दो करोड़ बोली थी। सलमान खान द्वारा 2 करोड़ रुपये बोली बोलने के बाद भी इसके मालिक ने अपने इस घोड़े को नही बेचा था।तब से विश्व भर में यह घोड़ा चर्चा का विषय बना हुआ हैं वही बाड़मेर के विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले में यह घोड़ा आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इस घोड़े मे खासियत यह है कि इसकी एक आख सफेद तो दूसरी आंख काली है। इस घोड़े की पीठ पर  दिल का निशान कुदरती बना हुआ है। रविवार की रोज रेडाणा में घुड़दौड में जो भी गया वह इस घोड़े को देखने से खुद को रोक नही पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें