बाड़मेर। आवैध खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही*
मनीश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन मे थानाधिकारी श्री नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता श्री सांगसिंह सउनि, कानि प्रेम कुमार 1392, कानि दुर्गाराम 1504, दुलाराम 1126 एंव डाईवर कानि पवन कुमार तथा श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय जाब्ता कानि. श्री विष्वेन्द्रसिंह 879 एवं हुकमसिंह 1090 की दो अलग अलग टीम गठित कर मुखबीर ईतला एंव नाकाबन्दी के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय टीम द्वारा मुलजिम रूपाराम को बजरी का अवैध खनन कर डम्पर नम्बर आरजै 39-जीए-7041 में परिवहन करते एवं मुलजिम रेवंताराम उर्फ मुनिया को लूणी नदी में से बिना नम्बरी जै.सी.बी. से बजरी का अवैध रूप से खनन करते हुए को गिरफ्तार किया गया।
इसी कडी में नाकाबन्दी के दौरान रिफाईनरी फांटा सरहद पचपदरा में श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर आरजे 19-जीई-2293 में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए को रूकवाकर मुलजिम सलीम खां को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर भादंस व एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
ग्राम खेड में हो रहे मुरड के अवैध खनन की ईत्त्ला पर थानाधिकारी नेमाराम उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा सरहद ग्राम खेड मे मूरड के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 04 डम्पर व 02 जै.सी.बी. को दस्तयाब कर थाना परिसर में खडे करवाये गये तथा कार्यवाही हेतु खनीज विभाग को सूचित किया गया।
मनीश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन मे थानाधिकारी श्री नेमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता श्री सांगसिंह सउनि, कानि प्रेम कुमार 1392, कानि दुर्गाराम 1504, दुलाराम 1126 एंव डाईवर कानि पवन कुमार तथा श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय जाब्ता कानि. श्री विष्वेन्द्रसिंह 879 एवं हुकमसिंह 1090 की दो अलग अलग टीम गठित कर मुखबीर ईतला एंव नाकाबन्दी के दौरान आज दिनांक 17.09.2018 को श्री चैलाराम हैड कानि. 621 मय टीम द्वारा मुलजिम रूपाराम को बजरी का अवैध खनन कर डम्पर नम्बर आरजै 39-जीए-7041 में परिवहन करते एवं मुलजिम रेवंताराम उर्फ मुनिया को लूणी नदी में से बिना नम्बरी जै.सी.बी. से बजरी का अवैध रूप से खनन करते हुए को गिरफ्तार किया गया।
इसी कडी में नाकाबन्दी के दौरान रिफाईनरी फांटा सरहद पचपदरा में श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर आरजे 19-जीई-2293 में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए को रूकवाकर मुलजिम सलीम खां को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर भादंस व एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
ग्राम खेड में हो रहे मुरड के अवैध खनन की ईत्त्ला पर थानाधिकारी नेमाराम उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा सरहद ग्राम खेड मे मूरड के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 04 डम्पर व 02 जै.सी.बी. को दस्तयाब कर थाना परिसर में खडे करवाये गये तथा कार्यवाही हेतु खनीज विभाग को सूचित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें