बाड़मेर 17 कार्यक्रम अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस
बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य मंे शून्य अनियमितताएं पाए जाने पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 17 पंचायत समितियांे के कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार मनरेगा की वर्ष 2017-18 की द्वितीय छह माही मंे संपन्न कराए गए कार्याें का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। स्पष्ट एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे के बावजूद सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिले की समस्त पंचायत समितियांे मंे अनियमितताआंे की शून्य सूचना प्राप्त हुई। इससे प्रतीत होता है कि सामाजिक अंकेक्षण को गंभीरता से नहीं करते हुए केवल औपचारिकता मात्र की गई है। जो सामाजिक अंकेक्षण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है। इसको ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने भी गंभीरता से लिया है। इस संबंध मंे जिला कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिनांे मंे स्पष्टीकरण भिजवाने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सर्वाधिक व्यय वाली पंचायतांे मंे जांच के पुनः परीक्षण के लिए दल गठित
बाड़मेर, 17 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय छह माही सामाजिक अंकेक्षण मंे शून्य अनियमितताआंे को गंभीरता से लेने के बाद शून्य अनियमितताआंे की अक्रमत आधार पर पुनः परीक्षण करने के लिए सर्वाधिक व्यय वाली ग्राम पंचायतांे मंे जांच के लिए दल गठित किए गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच एवं परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन को बालोतरा पंचायत समिति की आकड़ली बक्शीराम एवं किटनोद, जिला परिषद के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं कनिष्ठ लेखाकार खेताराम को बायतू पंचायत समिति की नया सोमेसरा, सिगोडि़या,कल्याणपुर की कांकरला, भांडियावास, पाटोदी की केसरपुरा एवं नवातला ग्राम पंचायत की जांच के पुनः परीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह जिला परिषद के सहायक अभियंता जुल्फिकार एवं कनिष्ठ लेखाकार गजेन्द्रसिंह को बाड़मेर पंचायत समिति की कुड़ला एवं मारूड़ी, सेड़वा की भंवरिया एवं सारला, धनाउ की ईशरोल एवं पोकरासर, जिला परिषद जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहनलाल मीणा एवं सहायक लेखाधिकारी प्रथम गोवर्धनराम को रामसर पंचायत समिति की पांधी का पार, सज्जन का पार, शिव की पोषाल एवं भीयाड़, गडरारोड़ की तामलोर एवं रोहिड़ी, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई एवं सहायक लेखाधिकारी गिरधारीलाल खत्री को सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुसीप एवं गोलिया, सिणधरी की निंबलकोट एवं पायला कल्ला, गुड़ामालानी की राणासर खुर्द एवं सिंधासवा हरनियान,चौहटन की आकोड़ा एवं कापराउ ग्राम पंचायत आवंटित कर द्वितीय छह माही मंे संचालित कार्याें के लिए अपनाई गई सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया एवं सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा निदेशालय सामाजिक अंकेक्षण की ओर से जारी विस्तृत दिशा-निर्देश के अनुरूप पुनः परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
विभिन्न हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 17 सितंबर। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने पर उसके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्य सहायता कोष से दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर बागडि़यो की ढाणी निवासी पिंकीदेवी पत्नी ओमाराम, कालमा भीलो की ढाणी निवासी अनिल कुमार पुत्र विरजीलाल, गेहूं निवासी रामनाथ पुत्र शंभूनाथ की सड़क हादसे एवं सांजटा निवासी धनाराम पुत्र खेमाराम की रेत मंे दबने से मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 को
बाड़मेर, 17 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मनरेगा की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिला आयोजना समिति की बैठक 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान आपणी योजना-आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना, प्लान वर्ष 2018-19 का अनुमोदन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें