रविवार, 9 सितंबर 2018

जेसलमेर 634 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार बाबा की बीज से

जेसलमेर 634 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार बाबा की बीज से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज

जैसलमेर, 09 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 634 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 11 सितम्बर , मंगलवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। मंगलवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 634 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 27 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियां के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चौकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की बाईस घण्टे निज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए नये ट्रांसफॉर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफॉर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए बडे डोम भी लगाए गए है जिसमें वे आसानी से विश्राम कर रहें है।

उपअधीक्षक पुलिस रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को  दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 53 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 53 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है - जिला कलक्टर

राष्ट्रभक्ति का भाव युवाओं को सदैव अपने दिल में रखना है -विधायक भाटी

     जैसलमेर ,09 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती हैं एवं उनकी शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी ने पुलिस प्रहरी के रुप में देष की रक्षा के लिये सीमा पर पाक दुष्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शहादत दी, यह पुलिस विभाग का गौरव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी देष के शहीदों एवं सीमाओ की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देने एवं उनको सदैव याद करने के लिए 14 अगस्त को ’’ शहादत को सलाम ’ -मानव श्रृंखला का आयोजन कर एक अनूठी शुरुआत की है।

       जिला कलक्टर कसेरा रविवार को शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस समिति के तत्वावधान में आयोजित शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस श्रृंद्वाजलि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने की एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ,पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा , पूर्व विधायक षिव डॉ. जालमसिंह रावलोत ,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर ,सुमारखां ,इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा ,समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ,स्वरुपसिंह हमीरा ,जनकसिंह भाटी ,खेमेन्द्रसिंह जाम विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

       जिला कलक्टर एवं विधायक के साथ ही अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद पूनमसिंह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र एवं माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। जिला कलक्टर ने इस दैरान सीमा पर रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के साथ जीवन में आने वाले उत्सव मनाने की सीख दी। उन्होंने शहीदों की शहादत को विद्यालय की प्रार्थना सभा में भी याद करने का संदेष दिया ताकि युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी मिलें।

       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जो शहादत देष के लिये दी वह हमारे लिये गौरवाषाली है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहे साथ ही राष्ट्र के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।

       जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने शहीद भाटी की शहादत को शत्-षत् नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व एवं गौरव का दिवस है। उन्होंने हर विद्यालय में शहीदों की शहादत के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहीद को सच्ची श्रृद्धाजलि तब होगी जब हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगें। नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री ने भी शहीद को श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारा मानव धर्म है। उन्होंने इस अवसर पर शहीद पूनमसिंह चौराहा के विकास के लिए नगरपरिषद की ओर से दस लाख रुपये की घोषणा की।

       पूर्व विधायक डॉ. रावलोत ने भी कहा कि शहीद पूनमसिंह ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर पुलिस बेड़े का नाम ही नहीं पूरे जैसलमेर जिले के नाम देष में रौषन किया है। उन्होंने  ऐसे वीर शहीदों की प्रेरणा को युवाओं को अपने जीवन में संचारित करने की आवष्यकता जताई । पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर एवं सुमारखां ने भी शहीद के जीवन पर प्रकाष डाला एवं कहा कि सीमावासी होने के नाते हमें जिले के आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा के प्रति सजग रहना है। समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां के शाके व जौहर गौरवषाली इतिहास को दर्षाता है। उन्होंने कहा कि यहां के वीर सपूतों ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर किया वह हमारे लिये वंदनीय है।

       इतिहासविद् नन्दकिषोर शर्मा ने यहां के गौरवषाली इतिहास का वृतांत सुनाया एवं कहा कि जैसलमेर की धरा सदैव ही वीर सपूतों की रही है। उन्होंने उनके द्वारा रचित शहीदों को समर्पित वीर गाथा की कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के पदेन सचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान व समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शहीद के नाम से पाठ्यक्रम में पाठ को शामिल करने की आवष्यकता जताई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ने शहीद पूनमसिंह को श्रृद्धासहित याद करते हुए कहा कि पुलिस बेड़े के लिए गौरव की बात है कि पुलिस सैनिक पूनमसिंह ने देष की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने अतिथियों एवं आगन्तुकों का हार्दिक आभार जताया।

       कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा शहीद पूनमसिंह की जीवनी पर फिल्म बनाने वाने निर्देषक सवाई सत्यनारायण बिस्सा एवं अन्य सभी पात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन षिक्षाविद् दलपतसिंह भाटी ने अपनी औजस्वी वाणी में किया। इस अवसर पर समाजसेवी नखतसिंह भाटी ,राणसिंह चौधरी ,सवाईसिंह देवड़ा ,तनेराव सिंह भाटी ,पार्षद हरिसिंह भाटी सहित नगर के गणमान्य नागरिक ,पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

       इस दौरान स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक होने का संदेष दिया। वहीं ईवीएम तथा वीवीपीएटी मषीन द्वारा किस प्रकार से मतदान किया जाता है उसका भी प्रदर्षन किया गया।



--000--


*बाड़मेर ट्रक मे छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा मे 1200 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल, दो आरोपी गिरफतार

*बाड़मेर ट्रक मे छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा मे 1200 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता हासिल, दो आरोपी गिरफतार*


            बाड़मेर मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब रोकथाम व शराब तस्करो की धड़पकड़ अभियान के दौरान श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री प्यारेलाल वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निकट सुपरिवजन मे श्री गोपाल विष्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के निर्देषन मे श्री रावताराम सउनि मय पुनमचन्द कानि 863, वीरमखां कानि 473 कानि डालूराम 1407, महिराम कानि 1081, देवाराम कानि 1322, द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही  करते हुए सरहद सिणधरी मे मेगाहाईवे पर एक ट्रक टै्रलर नम्बर त्श्र 19 ळठ 2339 आता दिखाई दिया। जिसमे चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। जिनको बावर्दी रूकवाने का ईषारा किया तो मगर ट्रक ट्रेलर के चालक ने ट्रक को नही रोककर भगाने लगा। जिस पर पिछा कर करीब एक किलोमीटर की दुरी पर जाकर ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर का नाम पता पुछा तो ड्राईवर ने अपना नाम सुरेष विष्नोई पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई उम्र 25 साल निवासी वायद पुलिस थाना रोहट जिला पाली बताया। व ड्राईवर के पास बेठा व्यक्ति ने अपना नाम दिनेष पुत्र हरचन्द जाति विष्नोई उम्र 24 साल निवासी नेहड़ा पुलिस थाना रोहिट जिला पाली होना बताया। ड्राईवर सुरेष ने को उक्त ट्रक मे भरा माल के बारे मे पुछने पर ट्रक मे गेहू भरा हुआ होना बताया उक्त ट्रक को चारो तरफ चैक करने पर ट्रक के अन्दर से शराब की सुंगध आ रही थी। जिस पर ट्रक के अन्दर शराब भरा होने की पुर्ण सम्भावना होने से रोड़ पर ट्रक को चैक करना सम्भव नही होने से ट्रक मय चालक सुरेष व अन्य व्यक्ति दिनेष को लेकर पुलिस चौकी पायला कला पहूचे। ट्रक का तिरपाल हटाकर चैक किया तो ट्रक मे 1200 कार्टुन अवैध अग्रेजी शराब फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेष के बरामद कर मुलजिमानो को गिरफतार किया गया। उक्त शराब नारनाले हरीयाणा से भरकर लाना व सांचोर के पास सप्लाई देना बताया गया है। पुलिस थाना सिणधरी मे आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर श्री गोपाल विष्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 50 लाख रूपये आंकी गई है।

- बाड़मेर के मगरा गांव के लाल ने जीता है एशियाड ओलंपिक में घुड़सवारी में मेडल,बाड़मेर पहुंचे भव्य स्वागत

- बाड़मेर के मगरा गांव के लाल ने जीता है एशियाड ओलंपिक में घुड़सवारी में मेडल,बाड़मेर पहुंचे भव्य स्वागत

बाड़मेर. जिले के मगरा गांव ही नहीं एशियाड ओलंपिक जकार्ता में रजत पदक के साथ देश का दिल जीतकर पहली बार जितेन्द्रसिंह रविवार को बाड़मेर पहुंचा। यहां रेल्वे स्टेशन पर स्थानीय युवाओं व नेताओं ने स्वागत किया। जितेन्द्र के स्वागत को लेकर परिवार ही नहीं पूरा थार पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। बाड़मेर पहुंचने पर जितेन्द्र के स्वागत के लिए शहर में वाहन रैली निकाली गई। यहां शहरवासियों ने जमकर स्वागत किया।

जितेन्द्रसिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है। यह कामयाबी इसी मिट्टी से शुरू हुई है। परिवार में घोड़े थे और बचपन से घुड़सवारी का शौक था। मामा गुलाबसिंह ने मुझे तराशा। आठवीं में मैरठ चला गया और वहां पढ़ाई के साथ घुड़सवारी का अभ्यास जारी रहा। फिर आर्मी ज्वाइन कर ली। यहां प्रशिक्षण से खुद को बेहतर बनाता रहा। जूनियर स्तर पर कई अवार्ड जीते। सीनियर वर्ग में पिछले ओलंपिक में रिजर्व में था। इस बार मैदान में उतरने का अवसर मिला और देश के लिए मेडल जीत आए, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।


मजबूत है थार के लोग
जितेन्द्र का मानना है कि थार के लोग विपरित परिस्थितियों में जीते हैं। इनके जीवन में संघर्ष और मेहनत बहुत ज्यादा है। इसी कारण थार के लोगों का खेलों में भविष्य उज्ज्वल है। अनुशासन के साथ खेल प्रशिक्षण दिया जाए तो यहां की प्रतिभाएं काफी आगे बढ़ सकती है।

परिवार में खुशी का माहौल
जितेन्द्रसिंह के परिवार में खुशी का माहौल है। मां नजरकंवर और पिता पहाड़सिंह सहित पूरा परिवार उनके आने के इंतजार में है। गांव में उत्साह का माहौल है कि देश में गांव का नाम रोशनकर जितेन्द्र लौट रहा है। जितेन्द्र के पिता पहाड़सिंह बताते है कि घर में जितेन्द्र के आने की खुशी है। इस बार एक साल बाद आ रहा है और देश का नाम रोशन करके तो खुशी है। जितेन्द्र चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है। बड़े भाई मनोहरसिंह दुबई में घुड़सवारी करते है। दो छोटे भाइयों में एक होमगार्ड और एक आर्मी में नर्सिंग सर्विस में है।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

*बाड़मेर स्वाभिमान रैली ने भाजपा कांग्रेस दोनो में हड़कम्प मचा दिया,विरोध में आये हरीश चौधरी*


*बाड़मेर स्वाभिमान रैली ने भाजपा कांग्रेस दोनो में हड़कम्प मचा दिया,विरोध में आये हरीश चौधरी*


*मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस में आएंगे तो स्थानीय नेताओं को पूछ के आएंगे?*


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*
*

बाड़मेर 22 सितम्बर को पचपदरा में होने वाली स्वाभिमान रैली ने दोनों दलों में हड़कम्प मचा दिया है एक तरफ भाजपा है जिसने पहली बार सांसद जाने का खाता मानवेन्द्र सिंह के माध्यम से खोला था।दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसमे मानवेन्द्र सिंह के जाने की अटकलें लगाई जा रही है।।मात्र अटकलों से कांग्रेस के स्थापित नेता कांग्रेस में मानवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में अपने वजूद खोने के डर से भी हिल गए।।
कोई ज्यादा पुरानी बात नह है जब पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने मीडिया को बयां दिया था कि कांग्रेस विशाल समुंदर है जिसमे मानवेन्द्र सिंह ,कर्नल सोनाराम आते है तो स्वागत है। चार महीने बाद ही पूर्व सांसद ने अपना बयान पचपदरा रैली में बदला मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने पर सवाल खड़े किए।।
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पड़ताल में जो सामने आया वो यह कि अशोक गहलोत के पिछले पांच साल का राज याद हो किसी को तो गौर फरमाएं।।किस तरह जाट नेताओं को किनारे लगाया ।।कांग्रेस में गहलोत राष्ट्रीय स्तर पर दमदार बन के उभरे है।हरीश चौधरी को बनाने वाले अशोक गहलोत थे,उन्होंने उन्हें राजनीति में मुकाम दिलाया।।।
गहलोत काँग्रेज़ को जिंदा रखने के लिए नए फॉर्मूले और समीकरण तलाश रहे है।।
बात मानवेन्द्र सिंह की।।मानवेन्द्र सिंह ने अभी तक ऐसा कोई अधिकृत बयान नही दिया कि वो कांग्रेस में आ रहे। फिर भी वो अगर आना भी चाहेंगे तो कांग्रेस के हाई कमान के माध्यम से आएंगे और दमदार तरीके से आएंगे।।जसवंत सिंह जी का चुनाव आपको याद है न। श्रीमती सोनिया गांधी ने जसवंत सिंह के समर्थन में अपना अधिकृत उम्मीदवार हटाने का  फैसला किया था मगर जसवंत सिंह ने विनम्रता पूर्वक कांग्रेस का समर्थन लेने से मना किया था।।मानवेन्द्र सिंह अगर कांग्रेस में आते है तो वो अपनी शर्तों पर दमदार भूमिका में आएंगे इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर बात करके आएंगे।।मानवेन्द्र के आने के बाद कांग्रेस में कईयों की राजनीति चूले हिलेगी जो जातिवाद पर राजनीति करते है।।ऐसे में मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस में आने का विरोध समझ आता है।।मानवेन्द्र सिंह भाजपा से निकलते है तो भाजपा को बड़ा नुकसान सम्भव है।स्वाभिमान रैली को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय हो गया है।।कुछ बाते यहां अभी  लिखने लायक नही है ।वक़्त पे खुलासा करेंगे।।स्वाभिमान रैली को लेकर साफ है इसमें बड़े नाम जुड़े है।कई ऐसे नाम चोंकाने वाले भी होंगे।।भाजपा को पहली बार मुस्लिम वोट बैंक मानवेन्द्र सिंह ने दिया।।वसुंधरा राजे ने गत चार सालों में मुस्लिम समाज के लिए नेता भी तैयार किये वो नेता आज कहाँ है उनका पार्टी में क्या वजूद है ये पब्लिक है सब जानती है। स्वाभिमान रैली में 36 कौम है।।कल स्वाभिमान रैली की मीटिंग में छतीस कौम के मौजिज लोगो की उपस्थिति ने इसकी सार्थकता पर मोहर लगा दी।।कांग्रेस में परंपरागत समीकरण बदलने की कवायद चल रही है।।जसवंत सिंह भले बिस्तर पर है मगर उनके एक सन्देश पर स्वाभिमान दल जाग उठा।।22  सितम्बर  का इंतज़ार भाजपा और कांग्रेस दोनो कर रहे है।।सबकी उत्सुकता भी बनी है ।इस रैली में नई राजनीतिक इबारत लिखी जाएगी।।यह भी तय है।।मानवेन्द्र सिंह उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ है उन पर टिक्का टिपणी कर स्थानीय नेता नायक बनने की नाकाम कोशिश कर रहे।मानवेन्द्र सिंह के पास जनाधार है। बाकी अपना विश्लेषण खुद ही कर ले।।खैर स्वाभिमान रैली के जरिये इस सरहदी जिलो को महिलाओ का भी नेतृत्व मिलने की संभावना है।।बाड़मेर जैसलमेर सहित पाली ,जोधपुर,सिरोही,जालोर सहित बाहरी जिलो से लोग स्वाभिमान रैली में आ रहे है।।रैली की निरन्तर तैयारियां ,संपर्क जारी है।।36 कौम की इस स्वाभिमान रैली को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है ।इधर राष्ट्रीय करणी सेना ने सभी जिलो में मोर्चा सम्भाल दिया। हर घर मे पीले चावल के साथ निमन्त्रण दे रहे है ।।इस रेलिको ऐतिहासिक बनाने के तमाम प्रयास हो रहे।।

जैसलमेर'राजपरिवार का राजनीति में आने का ऐलान' : जैसलमेर की राजनीति में आया भूचाल, रोकने के हो रहे हैं तुच्छ प्रयास*

*जैसलमेर'राजपरिवार का राजनीति में आने का ऐलान' : जैसलमेर की राजनीति में आया भूचाल, रोकने के हो रहे हैं तुच्छ प्रयास*

*महलों में रहने वाले पीढ़ियों से कर रहे हैं जनसेवा, कई कार्य बिना प्रशासनिक सहयोग से नहीं होते*

*'महारानी राशेश्वरी राज्य लक्ष्मी' चुनाव लड़ जैसलमेर को विकसित जिलों में सुमार करने को दृढ़ निश्चित*

जैसलमेर । जब से राजपरिवार ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की जैसलमेर की राजनीति में भूचाल आ गया । पूर्व में बिछी राजनीतिक शतरंज के मोहरे हिलने लग गए तो, कईयों को राजनीति जमीन खिसकने का डर सताने लगा। सोशल मीडिया पर, पर्दे के पीछे, राजपरिवार के राजनीति में उतरने का तर्क कुतर्को से विरोध करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है जिसका असर ये हुआ कि राजपरिवार का चुनाव लड़ने का इरादा और मजबूत हो गया ।

*आखिर क्यों आना चाहता है राजपरिवार राजनीति में ? कुछ बेबाक सवालों के जवाब के साथ 'बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक' का बिश्लेशन राजपरिवार के सदस्य के साथ ।*

*राजनीति में आने का उद्देश्य ?*

राजनीति परिवार के खून में है । जनसेवा पीढ़ी दर पीढ़ी हमारा परिवार करता आ रहा  है । राजपरिवार के दरवाजे हमेशा अपनों के लिए खुले रहे है और रहेंगे । जैसलमेर की जनता मेरा परिवार है । इसलिए मेरा फर्ज है कि जैसलमेर विकसित जिलों में सुमार हो । लेकिन मेरा सबसे बड़ा कारण राजनीति में आने का यही  होगा की जब हम जैसलमेर की बुनियादी कारकों की तुलना देश और विदेश के अन्य क्षेत्रों से करते हैं, तब हम इस सचाई से अवगत होते है कि, 'प्राचीन सिल्क रूट' का जाना माने 'योद्धाओं का गढ' जिनका योगदान सिर्फ प्राचीन और मध्यकालीन में ही नहीं बल्कि समकालीन में भी पर्याप्त से अधिक रहा है, वह गढ  आज पिछड़ा कहलाया जाता है | यह सच मेरे  हृदय में  एक ऐसा भाव उत्पन करता है जिससे मैं आज की यह स्थिति नज़रअंदाज़ नहीं कर पाती |

*बिना राजनीति में आये भी आप सेवा कर सकते है*

बिल्कुल सही कहा । अब तक हम यही समझते और करते आये । परन्तु कई कार्य जनहित मे ऐसे करने पड़ते है जिसके लिए आपको प्रशासनिक अधिकार की आवश्यकता  पड़ती  है। विकास कार्यो के लिए सार्वजनिक मानसिकता में, सकारात्मक परिवर्तन की जरूरत होती है और कोई जैसलमेर के राजपरिवार पर यह नहीं थोप सकता कि हमने लोकतंत्र में दूसरे नेताओं को मौका नहीं दिया है । परन्तु अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है की हमारा यह दायित्व बनता है की हम अब राजनितिक मैदान पर उतरे और अपने पूर्वजो  की तरह जैसलमेर का नाम रोशन करे |

*आपके क्या मुद्दे रहेंगे जैसलमेर के विकास के लिए ?*

सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा का होगा । हालात सबके सामने है । विद्यालय खुले हैं मगर अध्यापक नही है । जब विद्यालय में अध्यापक नहीं है तो विद्यालय का कोई अस्तित्व नही रह जाता । आजकल तो ऐसा देखने मे आता है कि जैसलमेर समय की नीति में उल्टा चल रहा है | पूरे विश्व में यह कहा जाता है कि जैसे—जैसे एक लोकतंत्र देश समय के साथ परिपक्व होता है, तो उसकी नीतियां भी समग्र रूप से सफल होती दिखाई पड़ती है | परन्तु जो कानून और विधियाँ हमने 15 साल पहले बनाई थी, इन विधियों को आज हम ठुकरा रहे हैं | मैं तो इस बात पर आश्चर्यचकित हूँ कि कैसे, किसी भी दल के नेता ने अभी तक, हाल ही में हुए लगभग 600 अध्यापकों के स्थानांतरण पर वोट बैंक के कारण चुपी साध रखी है | आज जैसलमेर शिक्षा, विज्ञानिक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा है । सभी विद्यालयों में शिक्षक लगे यह पहला प्रयास होगा, फिर शिक्षा के सुदृढीकरण पर काम करेंगे । जैसलमेर में कला, विज्ञान और वाणिज्य के सभी विषयों को शामिल कराएंगे । जिले में अधिक से अधिक बालिका स्कूल खुलवाने के प्रयास होंगे । जैसलमेर में कृषि विद्यालय, पशुपालन, नर्सिंग डिप्लोमा, विधि महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और रोजगारोपयोग प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना प्राथमिकता होगी ।

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता

कई शासनों के बाद भी जैसलमेर आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पानी की समस्या आज भी हर गांव और ढाणी में है । पेयजल की नई परियोजनाओं को चिन्हित कर उसे स्वीकृत करने का काम होगा । हर घर मे नियमित पानी पहुंचे । जिले के कई गांव आज भी बिजली और सड़कों से वंचित है । सड़कें और बिजली विकास का मार्ग है, इसमें सुधार करना ।

गांवों के लोग छोटी से छोटी बीमारी में इलाज के लिए शहर आते है । शहर से उन्हें बाहरी जिलों में रेफर कर दिया जाता है । यह गम्भीर स्थति है । जिला मुख्यालय के एक मात्र राजकीय चिकित्सालय, जो कि हमारे पूर्वज महाराज जवाहरसिंह के नाम पर है, के हालात हम देख रहे है । जिला मुख्यालय के अस्पताल में पूरे चिकित्सक, आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर इसे आदर्श अस्पताल बनाना तथा स्वास्थ्य केंद्रों के ढांचों में बदलाव कर ग्रामीणों को वही मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो इसका दृढ संकल्प लिय है ।

*जिले के लिए आपकी क्या योजना रहेगी ?*

जैसलमेर जिला किसान और पशुपालन आधारित है । किसानों की समस्याएं, नहरों में पानी की उपलब्धता, नहरी जमीन का आवंटन, भूमिहीन और शहरी मध्यम वर्ग को नहरी क्षेत्र में आवंटन, कई स्थानों पर आबादी विस्तार के काम बकाया है । शहरी क्षेत्र में स्टेट ग्रांट और कच्ची बस्ती आबादी भूमि के पट्टों का वितरण करवाना मेरी योजना में शामिला ।

जिले में सबसे बड़ा मुद्दा डीएनपी क्षेत्र में आये गांवो का अवरुद्ध पड़ा विकास है । इन गांवों में सतत विकास शुरू करने के साथ डीएनपी का क्षेत्रफल कम करवाना। अकाल के समय ग्रामीण काफी दिक्कत में होते है । जिस प्रकार 'गाय को फेमिन कोड' में शामिल किया उसी तर्ज पर 'भेड़ बकरियों को फेमिना कोड में' शामिल कराना प्राथमिकता रहेगी । जिले में गौशालाओं का निर्माण भी जरूरी है। स्थानीय युवाओं को यहां काम करने वाली कम्पनियां प्राथमिकता से योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराए, सामुदायिक संगठन मद बजट का सदुपयोग हो । इस वर्ष भी आकाल की स्थिति में जैसलमेर के निवासियों का हाल बेहाल होता दिख रहा है परन्तु प्रशासन की विधि में तिलमात्र फरक नहीं पड़ा है |

जैसलमेर के पर्यटन उद्योग को पुनः स्थापित करने के लिए खास योजना बनाई जाएगी ।

जेसलमेर का हस्तशल्प उच्च कोटि का है जो एक्पोर्ट होता है।मगर उसकी कीमत बनाने वालों को पूरी नही मिलती।जेसलमेर में ही हसशिल्प बिक्री केंद्र खुलवाने के प्रयास होगा ताकि हस्तशिल्पियों को पूरी कीमत मिले।।

जैसलमेर में रेल सेवाओं के विस्तार, रोडवेज डिपो विधिवत रूप से शुरू करवाना, ग्रामीण बसों का संचालन, सरकारी सेवाओं में नॉन ट्रांफेरेबल नियुक्ति हो, जैसलमेर में उद्योग स्थापित करने के प्रयास होंगे । जैसलमेर सुंदर, स्वच्छ और हरा भरा हो इसके लिए प्राथमिकता से प्रयास होंगे । जैसलमेर की शिक्षा प्रणाली के कारण अन्य क्षेत्रों के नागरिक जैसलमेर का रोज़गार छीन रहे है |

*जनता से अपनी बात*

कुछ लोग भ्रामक बातें फैला रहे हैं कि राजपरिवार और जनता के बीच दूरियां है तो मैं यह आश्वस्त करना चाहती हूूं कि राजपरिवार और जैसलमेर की जनता के बीच कभी दूरियां नहीं रही और न ही कभी रहेगी । मेरी पीड़ा है कि जैसलमेर का जिस तरह विकास होना चाहिए वैसा नहीं हुआ । मेरा उद्देश्य जनता की सेवा का है।

जैसलमेर का विकास करना है, इस ​लक्ष्य के लेकर हमें साथ चलना है । इसलिए आओ, 'नया जैसलमेर बनाएं' । इसे खुशहाल बनाएं । आप सभी का मान सम्मान और स्नेह हमेशा हमारे परिवार को मिलता रहा है आगे भी मिलता रहे ।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

हार्दिक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, पाटीदार इलाकों में पुलिस बल तैनात

हार्दिक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, पाटीदार इलाकों में पुलिस बल तैनात
अहमदाबाद। उपवास के 14 वें दिन हार्दिक पटेल की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे सोला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी उसे एमआईसीयू में रखा गया है। हार्दिक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के दौरान किया ट्वीट…
Hardik patels indefinite fast day 14 police activity start beside his residency


इलाज के दौरान हार्दिक ने ट्वीट कर बताया कि अनिश्चितकालीन उपवास आंदोलन के चौदवें दिन आज मेरी तबीयत बिगड़ने की वजह से मुझे अहमदाबाद की सोला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है।सांस लेने में तकलीफ हो रही है और किडनी पर नुकसान बता रहे हैं।अभी तक सरकार किसान और समाज की माँगों को पूरी करने तैयार नहीं हैं।

पाटीदार इलाकों में पुलिस बल तैनात

हार्दिक के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर पाटीदार इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 
Uproar in Rajasthan Assembly over petrol-diesel price hike
जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। चौदहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। तीसरे दिन हंगामे के बीच छह विधेयक पारित हुए। तीन दिन के इस अंतिम सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत शुक्रवार को हंगामे से हुई। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ जब नंदकिशोर महरिया ने प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं से वंचित गांव से जुड़ा सवाल पूछा तो नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई, यूथ कांग्रेस प्रदर्शन में लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया जिस पर हंगामा शुरू हो गया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए और आखिरकार बढ़ते हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया। साथ ही यूथ कांग्रेस पर कल हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान जब चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ जवाब देने लगे तो कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने चुटकी ली कि आपने 5 वर्षों में विवेक से काम लिया है। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करते रहे।

राठौड़ बोले, हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सदन नियमों से चलता है और कांग्रेस नियमों में आए तो मंत्री हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी चर्चा नहीं चाहते बल्कि अपनी झेंप मिटाना चाहते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि प्रश्न लगे हुए हैं और मंत्री जवाब देना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस सदस्य हो-हल्ला करके सदन का अमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए। हंगामा करके वे जनता का अपमान कर रहे हैं।



सदन की गरिमा गिरा रहे

उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सदस्य कल से प्रश्न स्थगित करने को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जबकि इनके समय 1836 प्रश्न स्थगित हुए हैं और आज हो-हल्ला करके सदन की गरिमा गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल से सदन की कार्यवाही बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए इन कांग्रेस सदस्यों को बाहर निकाल देना चाहिए। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य महंगाई कम करो की नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और कुल 16 मिनट के बाद आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्गित

कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा नहीं थमा तो




विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बाड़मेर: एक साथ जान देने को फंदे पर झूला प्रेमी युगल, धोखा दे गई रस्सी, बच गई युवती की जान

बाड़मेर: एक साथ जान देने को फंदे पर झूला प्रेमी युगल, धोखा दे गई रस्सी, बच गई युवती की जानboy and girl hang themself, but rope broken, girl fall down
बाड़मेर। धोरीमन्ना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की एक साथ जान देने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। प्रेमी युगल ने एक पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण युवती बच गई, जबकि युवक की मौत हो गई। गंभीर अ‌स्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टूट गई रस्सी, बच गई युवती: धोरीमन्ना क्षेत्र के लूखु गांव से एक युवती कल दोपहर से लापता थी। स्कूल में पढ़ने वाली इस युवती ने तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना कर घर जाने के लिए छुट्‌टी ली और निकल गई। शाम तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आज सुबह क्षेत्र में एक खेत के निकट युवती बेसुध अ‌स्था में एक पेड़ के नीचे मिली। जबकि पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी से बंधा लटक रहा था। युवक की पहचान क्षेत्र के ही गिरधारी के रूप में हुई।

युवती के गले में रस्सी बंधी थी। उसका एक सिरा पेड़ पर बंधा हुआ था। उसी से पता चला कि दोनों ने एक साथ जान देने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी कमजोर निकली और युवती का भार सहन नहीं कर पाई। रस्सी टूट जाने के कारण युवती नीचे गिर पड़ी। गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।







बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार

बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार 



बाड़मेर में मादक पदार्थ तस्करों के बीच पनप रही गैंगवार पुलिस के लिए गले की फांस बनती जा रही है. जिले में गुरुवार रात को मादक पदार्थ तस्करों की दो गैंगों में हुई फायरिंग में एक डोडा तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस इस मामले से जूझ ही रही थी कि शुक्रवार सुबह गुढ़ामालानी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. दोनों घायलों को गुजरात रेफर किया गया है.शुक्रावर को गुडामालानी कस्बे में दिन दहाड़े तस्करों ने फायरिंग कर दहशत फेला दी,पुलिस मौके पे पहुंची टो भाग गए.पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों के बीच फायरिंग की वारदात धोरीमन्ना इलाके में हुई. वहां तस्करों के दो गैंग आमने सामने हो गए. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. फायरिंग में तस्कर स्वरूपाराम जाट ने दूसरी गैंग के तस्कर पूनमचंद जाट को गोली मार दी. गोली पूनम के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली
यह मामला निपटा भी नहीं था कि शुक्रवार को सुबह गुढ़ामालानी थाना इलाके में रामजी की गोल पर मामूली बात पर दो युवक आपस में भिड़ पड़े. वहां मामला बढ़ने पर मोहनलाल ने गाधेरी निवासी किशनाराम को गोली मार दी. गोली किशनाराम के सीने में लगी. उसे घायलवस्था में तत्काल सांचौर ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया. दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बुधवार, 5 सितंबर 2018

बाड़मेर ज़िद के आगे मोदी कुर्बान करेगी वसुंधरा राजे

बाड़मेर ज़िद के आगे मोदी कुर्बान करेगी वसुंधरा राजे

*बाड़मेर स्वाभिमान रैली से डरी हुई है वसुंधरा राजे,बाड़मेर दौरे के बाद छोड़े अपने विश्वशनीय धरातल रिपोर्ट के लिए*

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर दौरे को अपनी इज्जत के साथ जोड़ अपने खास नेताओ को जिम्मा सौंपा था कि किसी भी तरह मीटिंगों में भीड़ कम नही हो।इसके लिए भाजपा संगठन की टीम नही अपनी व्यक्तिगत टीम को लगया।चाहे वो राजेन्द्र सिंह राठौड़ हो या पुष्वेन्द्र सिंह या सुमन शर्मा या अशोक परनामी ।।बाकी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयपुर की हवा खा रहे ।महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष भी इग्नोर।।वसुंधरा राजे जानती है कि उनका सर्वाधिक विरोध बाड़मेर में होना है।।सभाओं में भीड़ को लेकर भी वो आश्वसत नही थी। इसलिए किसी भी स्थानोय नेता पर भरोसा करने की बजाय अपनी टीम को जिम्मा सौंपा। वसुंधरा राजे के नजदीकी लोगो की माने तो मेडम बहुत डरी हुई है।।हर मीटिंग में यह बयान डित की में किसी से डरती नही।।जो यह साबित करता है कि वास्तव में स्वाभिमान रैली को लेकर काफी डरी हुई है। वसुंधरा राजे ने अपने दौरे के बाद अपने खास लोग धरातल रिपोर्ट लेने के लिए बाड़मेर की सभी विधानसभाओं में छोड़ रखा था।ये खास लोग 6 सितम्बर को वसुंधरा राजे को रिपोर्ट करेंगे।।बाड़मेर में मतदाताओं का वास्तविक रुख की रिपोर्ट होगी।।सूत्रों ने बताया कि सबसे खराब हालत में पचपदरा के अमराराम की है।।ये फौरी रिपोर्ट है।।सूत्रों ने बताया कि मेडम ज़िद्दी है।ज़िद के आगे नरेंद्र मोदी को भी कुर्बान कर देगी।।मेडम जानती है जो भीड़ जुटी वो मैनेज थी।।मर्जी से आई भीड़ नही थी। उनके ख़ौफ़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान गौरव यात्रा की मीटिंग करने बिना रथ के आई।।सिवाय छह मिटिंगोंके बड़े कस्बो या गांवो में कोई स्वागत के कार्यक्रम नही रखे।।मेडम को उनकी टीम ने सलाह दी थी कि मानवेन्द्र सिंह को कमजोर करना है तो स्वरूप सिंह राठौड़ और गिरधर सिंह का निष्काशन रद्द करें।वसुंधरा राजे ने तुरंत निरस्त के आदेश मंगवा दिए।ये दांव भी उल्टा पड़ गया।।जिस टीम को वसुंधरा राजे छोड़ गई उनमे कुछ अभी भी बाड़मेर है।तो कुछ आज चले गए। यह स्थानीय संगठन भी नही जानता। वसुंधरा राजे के बारे में उनके ही खास लोगो ने बताया कि कानो की कच्ची है।कुछ मंत्री अपने स्वार्थ के लिए उनसे झूठ बोल नुकसान करवा रहे।।छह को ये विशेष टीम की सदस्य वसुंधरा राजे को गोपनीय रिपोर्ट देगे।।मानवेन्द्र सिंह और उनकी स्वाभिमान रैली को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है जो वसुंधरा राजे को चिंता में डाल देगी। इस टीम में कुछ वो लोग भी थे जो मानवेन्द्र सिंह के कभी खास थे।।वसुंधरा राजे ने राजपूत ,राणा राजपूत, राजपुरोहित,ब्राह्मणों के रुख पर खास तौर से रिपोर्ट लाने को बोला है।।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

जोधपुर भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, *दोनो पायलट एजेक्टली सेफ*

भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, दोनो पायलट एजेक्टली से

जोधपुर

जोधपुर जिले के जालेली फौजदार और देवलिया गांव के बीच स्थित रूप सिंह की ढाणी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक मिग 27 फाइटर प्लेन क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रहीं कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में हुई तेज आवाज के साथ विमान जलता हुए नीचे खेत में आ गिरा। इससे तेज आवाज होने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां वायुसेना का एक विमान जलता हुआ दिखा। विमान गिरने से पूर्व ही पायलट ने खुद को इजेक्ट कर के जान बचा ली थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व दमकल मौके लिए रवाना हुए। हादसे में सुरक्षित बचे दो पायलट्स को एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां से ले जाया गया है

उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में भी वायुसेना का मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। रिहायशी क्षेत्र में हुए इस हादसे से एक घर की दीवार पूरी तरह से नष्ट हो गई थी

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार ने भाटी को किया सम्मानित


जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार ने भाटी को किया सम्मानित

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी को जैसलमेर के 863 वें स्थापना दिवस पर आयोजित राजपरिवार के भव्य कार्यक्रम हज़ारो लोगो की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। जैसलमेर के मूल निवासी चन्दन सिंह भाटी को उनके द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को ध्यान में रख विशेष रूप से राजपरिवार द्वारा जेसलमेर स्थापना दिवस पर अखेप्रोल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महारावल बृजराज सिंह एमहारानी सा राशेश्वरी राज लक्ष्मीएयुवराज चैतन्यराज सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मेजर जनरल ओ पी गुलिया द्वारा सम्मान किया । भाटी को 1986 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में दे रहे योगदान के लिए जेसलमेर मूल निवासी होने पर शॉल ओढ़ाकर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।




ये सम्मान बहुत खास है- भाटी
भाटी ने हिंदी साप्ताहिक ब्लिट्ज से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले भाटी ब्लिट्जएदैनिक हिंदुस्तानएदैनिक नवज्योतिएसहित दर्जनों समाचार पत्रों के लिए काम किया। अभी यूनीवार्ता के संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे है। भाटी ने बताया कि 28 साल की पत्रकारिता में कई मर्तबा सम्मानित होने का सौभाग्य मिला। मगर जो सम्मान अपने घर मे हमारी आस्था और निष्ठा के प्रतीक राजपरिवार जैसलमेर की और से मिला यह सम्मान उनके लिए उनके लिए बहुत खास है।

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को मिली जमानत, पत्रकारों में ख़ुशी की लहर

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को मिली जमानत, पत्रकारों में ख़ुशी की लहर

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह पुरोहित को जमानत मिल गई है। शुक्रवार को पटना के एससी-एसटी कोर्ट वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं, जिसके बाद 3 बजे कोर्ट के प्रभारी न्यायधीश मनोज कुमार सिन्हा ने पांच पांच हजार के दो मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। ये खबर मिलते ही पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। यही नहीं पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की जमानत बाड़मेर के पत्रकारों ने शहर के ह्दय स्थल अहिंसा सर्किल पर खुशी में पटाखे फोड़कर ओर मिठाई खिलाकर एक दूसरे को को बधाई दी।



इस दौरान पत्रकार कन्हैयालाल डलोरा, लाखाराम जाखड़, मुकेश मथरानी, प्रह्लाद प्रजापत, सुशीला दईया, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह चौहान, अक्षयदान भादरेश, आनंद आचार्य, सुरेश जाटोल, हरीश चंडक, चंदनसिंह चंदन, प्रेम परिहार भैराराम जाट जसराज दईया, बाबू शेख, शाहिद हुसैन,छगनसिंह चौहान , राजेन्द्र लहुआ, मनमोहन सेजू, रितेश लखारा, कालू माली , अशोक दईया,ठाकराराम मेघवाल सहित कई पत्रकार के साथ अन्य लोगो भी सेकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।




गौरतलब है की दुर्गसिंह राजपुरोहित के खिलाफ पटना के एससी-एसटी कोर्ट में 31 मई को पटना कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था। चूंकि मामला एससी-एसटी एक्ट के तहत कराया गया है, इसलिए इसमें छानबीन की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई और पुलिस को अरेस्ट वारंट मिलते ही सीधे पत्रकार दुर्गसिह को पुलिस ने 19 अगस्त को गिरफ्तार कर पटना भेजा गया. आज पटना के एससी-एसटी कोर्ट के प्रभारी न्यायधीश मनोज कुमार सिन्हा ने पांच पांच हजार के दो मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.




पटना जोन के आईजी करेंगे मामले की जाँच
पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित के खिलाफ पटना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा और गिरफ्तारी के मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. नीतीश कुमार ने पटना जोन के आईजी नैय्यर हसनैन खान को पूरे मामले की तह तक जाकर रिपोर्ट देने को कहा है.

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

आदिशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं वरिष्ठ पत्रकार को किया गया सम्मानित

आदिशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं वरिष्ठ पत्रकार को किया गया सम्मानित


लखनऊ में संम्पन हुए लोकगीत,शास्त्रीय नृत्य एवं सम्मान समारोह में आदिशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्रीमती सुषमा सिंह पंवार को जीवन जाग्रति जन कल्याण समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण व जनकल्याण जैसे कार्य किये जा रहें हैं। तकरीबन छः हज़ार महिलाओं को अपने साथ लेकर चलने वाले इस फाउंडेशन के कार्य सराहनीय हैं। सम्मान समारोह के चयनित नामों में आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय महा-सचिव श्रीमती रागिनी पांडेय जी और फाउंडर श्री हरि प्रकाश पांडेय जी के नाम भी शामिल रहे जिन्हें मंच पर स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ से सम्मनित किया गया।