शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार

बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार 



बाड़मेर में मादक पदार्थ तस्करों के बीच पनप रही गैंगवार पुलिस के लिए गले की फांस बनती जा रही है. जिले में गुरुवार रात को मादक पदार्थ तस्करों की दो गैंगों में हुई फायरिंग में एक डोडा तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस इस मामले से जूझ ही रही थी कि शुक्रवार सुबह गुढ़ामालानी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. दोनों घायलों को गुजरात रेफर किया गया है.शुक्रावर को गुडामालानी कस्बे में दिन दहाड़े तस्करों ने फायरिंग कर दहशत फेला दी,पुलिस मौके पे पहुंची टो भाग गए.पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों के बीच फायरिंग की वारदात धोरीमन्ना इलाके में हुई. वहां तस्करों के दो गैंग आमने सामने हो गए. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. फायरिंग में तस्कर स्वरूपाराम जाट ने दूसरी गैंग के तस्कर पूनमचंद जाट को गोली मार दी. गोली पूनम के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली
यह मामला निपटा भी नहीं था कि शुक्रवार को सुबह गुढ़ामालानी थाना इलाके में रामजी की गोल पर मामूली बात पर दो युवक आपस में भिड़ पड़े. वहां मामला बढ़ने पर मोहनलाल ने गाधेरी निवासी किशनाराम को गोली मार दी. गोली किशनाराम के सीने में लगी. उसे घायलवस्था में तत्काल सांचौर ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया. दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें