मंगलवार, 4 सितंबर 2018

जोधपुर भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, *दोनो पायलट एजेक्टली सेफ*

भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, दोनो पायलट एजेक्टली से

जोधपुर

जोधपुर जिले के जालेली फौजदार और देवलिया गांव के बीच स्थित रूप सिंह की ढाणी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक मिग 27 फाइटर प्लेन क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रहीं कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में हुई तेज आवाज के साथ विमान जलता हुए नीचे खेत में आ गिरा। इससे तेज आवाज होने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां वायुसेना का एक विमान जलता हुआ दिखा। विमान गिरने से पूर्व ही पायलट ने खुद को इजेक्ट कर के जान बचा ली थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व दमकल मौके लिए रवाना हुए। हादसे में सुरक्षित बचे दो पायलट्स को एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां से ले जाया गया है

उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में भी वायुसेना का मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। रिहायशी क्षेत्र में हुए इस हादसे से एक घर की दीवार पूरी तरह से नष्ट हो गई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें